फसलों में पीला विषाणु रोग होने पर करें यह उपाय
झालावाड़ 4 अगस्त। सोयाबीन, उड़द एवं मूंग की फसलों में पीला विषाणु रोग का प्रकोप होने पर इसकी रोकथाम हेतु उपनिदेशक कृषि कैलाश चन्द मीणा ने बताया कि सोयाबीन की फसल में रोग के कारण पत्तियां पीली पड़ने के लक्षण दिखायी दे तो रोगी पौधों को उखाड़ कर जला देवें तथा विषाणु रोगों का संक्रमण कीटों के द्वारा होता है इनकी रोकथाम हेतु डाईमिथोएट 30 प्रति. इसी. या मिथाईल डेमेटोन 25 ईसी प्रति. 500-600 मिली. दवा को 500-600 लीटर पानी में घोलकर प्रति हैक्टर की दर से छिड़काव करें एवं आवश्यकतानुसार 15 दिन बाद पुनः छिड़काव करें।
इसी प्रकार उड़द एवं मूंग की फसलों में पीत शिरा मोजक (विषाणु) रोग दिखाई देने पर रोकथाम हेतु डायमिथोएट 30 ईसी एक लीटर प्रति हैक्टर की दर से 500 से 600 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें।
---00---
पेपरलेस उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनाओं में प्राप्त आवेदन पत्रों को स्वीकृतकर्ता अधिकारियों को ऑनलाईन फारवर्ड करने की अंतिम तिथि आज
झालावाड़ 4 अगस्त। पेपरलेस उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनाओं में प्राप्त आवेदन पत्रों को स्वीकृतकर्ता अधिकारियों को ऑनलाईन फारवर्ड करने की अंतिम तिथि 5 अगस्त है।
सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग डॉ. अजीत शर्मा ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित पेपरलेस उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनाओं जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, विशेष पिछड़ा वर्ग, डॉ अम्बेडकर आर्थिक पिछड़ा वर्ग, अम्बेडकर घुमन्तु एवं विमुक्त जाति, मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा छात्रवृति में वर्ष 2015-16 में शिक्षण संस्थाओं को प्राप्त आवेदन पत्रों को जांच उपरान्त स्वीकृति योग्य आवेदन पत्रों को डिजिटल सिग्नेचर के स्थान पर शिक्षण संस्था की यूजर आई.डी. एवं पासवर्ड द्वारा स्वीकृतकर्ता अधिकारियों को ऑनलाईन फारवर्ड करने की अंतिम तिथि 5 अगस्त निर्धारित की गई है। निर्धारित अंतिम तिथि तक शिक्षण संस्थान द्वारा स्वीकृतकर्ता अधिकारी को आवेदन पत्र ऑनलाईन फारवर्ड नही किये जाने पर छात्रवृति स्वीकृत नही की जा सकेगी जिसके लिए संबंधित शिक्षण संस्थाऐं उत्तरदायी होंगी।
निर्धारित समयावधि में संबंधित शिक्षण संस्था द्वारा स्वीकृत अधिकारी को आवेदन पत्र ऑनलाईन फारवर्ड नही करने की करने की स्थिति में संबंधित शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों छात्रवृति नही मिल सकेगी तथा ऐसे शिक्षण संस्थान को छात्रवृति से ;क्मइंततमकद्ध कर ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही की जायेगी।
आवेदन पत्र ऑनलाईन फारवर्ड करने की विस्तृत जानकारी विभागीय बेवसाइट तंरचउेण्दपबण्पद पर उपलब्ध है।
---00---
यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक में लिये कई निर्णय
झालावाड़ 4 अगस्त। अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत की अध्यक्षता में आज मिनी सचिवालय के सभागार में यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सर्वप्रथम जिला परिवहन अधिकारी दिनेश सिंह सागर ने गत बैठक में लिये गये निर्णयों की पालना से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि झिरनिया व देवरीघटा क्षेत्र नेशनल हाईवे - 12 पर चिन्हित वृक्षों को हटाने व काटने, एंबूलेंस किराया निर्धारण के सम्बन्ध में उपस्थित सभी सदस्यों निजी एंबूलेंस संचालकों, सीएमएचओ आदि द्वारा दिये गये सुझावों के अनुसार एंबूलेंस का किराया निर्धारण करने सहित कई निर्णय लिये गये। वन वे व्यवस्था, फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने, प्राइवेट टेक्सी, बस स्टेण्ड निर्घारण करने एवं पार्किंग क्षेत्र बनाये जाने पर चर्चा की गई तथा आवारा पशुओं को रोड़ पर से हटाने हेतु आयुक्त नगर परिषद झालावाड़ को निर्देश दिये गये। यातायात व्यवस्था को सुरक्षित एवं सुगम बनाये जाने हेतु उपस्थित सदस्यों से सुझाव आंमत्रित किये गये। बैठक में उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा सहित पुलिस, परिवहन, नगर परिषद, रोडवेज, विद्युत, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।