शुक्रवार, 5 अगस्त 2016

जालोर जिला कलक्टर अगस्त माह में 3 स्थानों पर करेंगे रात्रि चैपाल


जालोर नगरपरिषद के वार्ड संख्या 2 में 61.99 एवं मोरसीम में 74.08 प्रतिशत मतदान

जालोर 5 अगस्त - जालोर नगरपरिषद के वार्ड संख्या 2 में 61.99 प्रतिशत तथा भीनमाल पंचायत समिति के मोरसीम ग्राम के वार्ड संख्या 3 में 74.08 प्रतिशत मतदान हुआ जहां पर मतगणना में चन्दनसिंह विजयी घोषित किये गये।

जालोर नगर परिषद के रिटर्निग आफिसर हरफूल पंकज ने बताया कि जालोर नगर परिषद के वार्ड संख्या 2 (अनुसूचित जाति महिला) में शुक्रवार को हुए उप चुनाव के तहत 61.99 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें प्रातः 8 बजे तक 20 प्रतिशत, 10 बजे तक 25 प्रतिशत, दोपहर 1 बजे तक 39.29 प्रतिशत, दोपहर 3 बजे तक 53 प्रतिशत एवं सांयकाल 5.00 बजे तक 61.99 मतदान हुआ। उन्होनें बताया कि वार्ड संख्या 2 में 683 स्त्राी एवं 793 पुरूष मतदाताओं सहित कुल 1476 मतदाता थे जिनमें से 915 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें 455 महिलाओं एवं 460 पुरूष मतदाताओं ने मतदान किया।

इसी प्रकार भीनमाल उप चुनाव के जोनल मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार जवाहर चैधरी ने बताया कि मोरसीम ग्राम के वार्ड संख्या 3 में वार्ड पंच के उप चुनाव में प्रातः 8 बजे तक 13 प्रतिशत, प्रातः 10 बजे तक 15 प्रतिशत, दोपहर 1 बजे तक 46.12 प्रतिशत, दोपहर 3 बजे तक 56 प्रतिशत तथा मतदान समाप्ति तक 64.08 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया। उन्होनें बताया कि मतदान तुरन्त पश्चात् मतगणना की गई जिसमें 182 कुल मतो में से चन्दन सिंह को 114 एवं करमीराम को 56 मत मिले। चन्दन सिंह 58 मतो के अन्तर से विजयी घोषित किए गये।

----000---

जिला कलक्टर अगस्त माह में 3 स्थानों पर करेंगे रात्रि चैपाल
जालोर 5 अगस्त -जिला कलक्टर अनिल गुप्ता अगस्त माह में 3 स्थानों पर रात्रि चैपाल कार्यक्रम करेंगे।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता अगस्त माह मंे 12 अगस्त को रानीवाडा उपखण्ड के जाखडी ग्राम में, 19 अगस्त को सांचैर उपखण्ड के गुन्दाऊ ग्राम में तथा 26 अगस्त को चितलवाना उपखण्ड के सुराचंद ग्राम में रात्रि चैपाल करेंगे।

---000---

प्रधानमंत्राी फसल बीमा योजना के तहत 10 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन
जालोर 5 अगस्त - राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्राी फसल बीमा योजना के तहत आवेदन की अन्तिम तिथि को 10 अगस्त तक बढाया गया हैं।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा खरीफ 2016 प्रधानमंत्राी फसल बीमा योजना की संशोधित अधिसूचना के तहत पूर्व में ऋणी एवं अऋणी कृषकों से फसल बीमा प्रस्ताव व आवेदन प्राप्त करने की पूर्व में तिथि 2 अगस्त व 5 अगस्त निर्धारित थी जिसमें अब ऋणी व अऋणी दोनों प्रकार के कृषक 10 अगस्त तक प्रधानमंत्राी फसल बीमा योजना के तहत आवेदन कर सकेंगे।

प्रधानमंत्राी फसल बीमा योजना के तहत अधिसूचित फसले

जिला कलक्टर ने बताया कि प्रधानमंत्राी फसल बीमा योजना के तहत बाजरा, ज्वार, मक्का, मूंग, मोंठ, ग्वार, चैला, उडद, सोयाबीन, तिल, धान, कपास व मूंगफली की फसल को अधिसूचित किया गया हैं। इन अधिसूचित फसलों का कृषक योजना के तहत 10 अगस्त,16 तक बीमा करवा सकेंगे।

---000---

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 7 से
जालोर 5 अगस्त - जिले में 61 वीं जिला स्तरीय छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता 2016-17 का आयोजन 7 अगस्त से 10 अगस्त तक शाह पुंजाजी गेनाजी स्टेडियम प्रांगण जालोर में किया जायेगा।

प्रतियोगिता की सचिव व राबाउमावि शिवाजी नगर जालोर की प्रधानाचार्य श्रीमती पद्मा नागर ने बताया कि 61 वीं जिला स्तरीय छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता 2016-17 (प्रथम समूह मा./उच्च मा. छात्रा 17 व 19 वर्ष वाॅलीबाल, कबड्डी, एथेलैटिक्स) प्रतियोगिता का आयोजन 7 अगस्त से 10 अगस्त तक स्टेडियम प्रांगण में किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि 7 अगस्त को प्रातः 8.30 बजे प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल, अध्यक्ष श्रीमती सुषमा गोयल व विशिष्ट अतिथि श्रीमती किरण चैधरी, श्रीमती सपना बजाज व श्रीमती कमला सोलंकी होगी। इसी प्रकार 10 अगस्त को प्रातः 11 बजे समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल, अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी मीणा, विशिष्ट अतिथि श्रीमती मधुबाला भाटी, श्रीमती कान्ता टांक व श्रीमती लीला सोलंकी होंगी।

---000----

जालोर पंचायत समिति के संस्था प्रधानों की बैठक 8 को

जालोर 5 अगस्त - जालोर पंचायत समिति के राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों की बैठक 8 अगस्त को जालोर पंचायत समिति सभागार में आयोजित की जायेगी।

जालोर ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी किशनाराम विश्नोई ने बताया कि बैठक में एजेण्डावार, नामांकन लक्ष्य, स्काउट गतिविधि, वृक्षारोपण, पुस्तकालय, स्वच्छता अभियान, खेलकूद गतिविधि, छात्रावृति, स्टाफिंग पैटर्न एवं शालादर्शन, एमडीएम, निःशुल्क पाठ्य पुस्तक मांग तथा लेखा सम्बन्धी विचार-विमर्श कर नवीन निर्देश प्रदान किये जायेंगे।

उन्होंने समस्त संस्था प्रधानों को निर्देशित किया हैं कि वे बैठक में जातिवार व कक्षावार नामांकन, एसएमसी बैठक प्रतिवेदन, सीसीई सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन के आधार रेखा, पदस्थापन के मूल्यांकन प्रपत्रा अ, शिक्षकों की मासिक उपस्थिति तथा बकाया यूसी अनिवार्य रूप से साथ लेकर आना सुनिश्चित करें। उन्होंने नोडल संस्था प्रधानों को अपने नोडल परिक्षेत्रा के राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों का नामांकन साथ में लेकर उपस्थित होने के निर्देश दिये हैं।

---000---

एम.ए.पूर्वार्द्ध में रिक्त रही सीटों के लिए आॅनलाईन आवेदन 11 तक
जालोर 5 अगस्त - श्री राजेन्द्र सूरि कुन्दन जैन राजकीय महिला महाविद्यालय जालोर में सत्रा 2016-17 के लिए एम.ए.पूर्वार्द्ध हिन्दी में रिक्त स्थानों पर आॅनलाईन प्रवेश आवेदन पत्रा 11 अगस्त तक भरे जायेंगे।

कार्यवाहक प्राचार्य बाबूलाल कुम्हार ने बताया कि काॅलेज शिक्षा आयुक्तालय राजस्थान के निर्देशानुसार एवं प्रवेश नीति के नियमों के अनुरूप काॅलेज में रिक्त रहे स्थानों के लिए एम.ए.पूर्वार्द्ध हिन्दी में सामान्य, अन्य पिछड वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं विशेष पिछडा वर्ग की छात्राएं 11 अगस्त तक आॅनलाईन आवेदन कर सकेगी। आॅनलाईन आवेदन करते समय छात्राएं पूर्ण सावधानी के साथ सम्बन्धित सूचनाएं तथा मूल प्रमाण पत्रों में अंकित प्रविष्ठियांे को देखकर भरे।

उन्होंने बताया कि स्नातक पार्ट द्वितीय व तृतीय तथा स्नातकोत्तर उत्तरार्द्ध के विद्यार्थियो द्वारा फीस जमा करवाने की अन्तिम तिथि बढाकर 10 अगस्त की गई है इसलिए छात्राएं निर्धारित तिथि तक प्रवेश शुल्क जमा करवा दे। जिनका 2016 का परीक्षा परिणाम घोषित किया जा चुका हैं वे छात्राएं इन्टरनेट द्वारा निकाली गई अंकतालिका की प्रति प्रस्तुत कर सकती हैं।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें