शुक्रवार, 5 अगस्त 2016

अजमेर संभाग में कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक 8 को



अजमेर संभाग में कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक 8 को
अजमेर, 5 अगस्त। अजमेर संभाग में कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक 8 अगस्त को संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीणा की अध्यक्षता मेें आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के.शर्मा ने बताया कि बैठक 2 सत्रों में होगी। प्रथम सत्रा प्रातः 11.30 से 1.30 बजे तक चलेगा। इसमें संभाग की कानून व्यवस्था की समीक्षा होगी। इसके पश्चात द्वितीय सत्रा दोपहर 3 से शाम 5.30 बजे तक चलेगा। इसमें संभाग स्तरीय विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक, चारों जिलों के कलक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारी भाग लेंगे।




प्रभारी मंत्राी श्री भडाणा कल जवाजा म­ कर­गे जनसुनवाई
अजमेर, 5 अगस्त। जिले के प्रभारी एवं खाद्य व आपू£त मंत्राी श्री हेम सिंह भडाणा कल शनिवार 6 अगस्त क¨ मध्याह्न 12 बजे जवाजा पंचायत समिति मुख्यालय पर बैठक ल­गे। वे जिला स्तरीय अधिकारिय¨ं के साथ विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा के साथ कामकाज की समीक्षा कर­गे। श्री भडाणा इस बैठक म­ जनसुनवाई भी कर­गे। जिला कलक्टर श्री ग©रव ग¨यल ने सभी अधिकारिय¨ं क¨ वांछित सूचनाओं और प्रगति रिपोर्ट के साथ बैठक म­ उपस्थित ह¨ने के निर्देश दिए ह®।




राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह से संबंधित नियंत्राण कक्ष स्थािपत
अजमेर, 5 अगस्त। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने आगामी 15 अगस्त को अजमेर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह से संबंधित कामकाज के लिए नियंत्राण कक्ष स्थािपत किया है। यह नियंत्राण कक्ष 24 घण्टे कार्यरत रहेगा। नियंत्राण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0145-2628932 हैं। यह नियंत्राण कक्ष राजकीय अवकाश के दिनों में भी कार्यरत रहेगा।




मानसिक विमंदित आवासीय विद्यालय संचालन के प्रस्ताव दे सकेंगे 20 अगस्त तक
अजमेर, 5 अगस्त। अजमेर जिले में मानसिक विमंदित आवासीय विद्यालय के संचालन के लिए स्वयं सेवी संस्थाए अपने प्रस्ताव 20 अगस्त तक दे सकेंगे।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक जयप्रकाश ने बताया कि अजमेर जिला मुख्यालय पर 50 बच्चों की क्षमता के मानसिक विमंदित आवासीय विद्यालय का संचालन स्वयं सेवी संस्था के माध्यम से किया जाएगा। निशक्त व्यक्ति अधिनियम एवं किशोर न्याय अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत स्वयं सेवी संस्था कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से निःशुल्क निर्धारित प्रारूप प्राप्त कर 20 अगस्त तक आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा करवा सकते है।




जिला परिषद सदस्य उप चुनाव की मतगणना उच्च अध्ययन शिक्षा संस्थान में
अजमेर,5 अगस्त। अजमेर जिला परिषद के रिक्त निर्वाचन क्षेत्रा संख्या 5 में उपचुनाव के मतों की गणना 7 अगस्त को प्रातः 8 बजे राजकीय उच्च अध्ययन शिक्षा संस्थान जयपुर रोड अजमेर में की जाएगी।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) श्री किशोर कुमार ने बताया कि जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्रा संख्या 05 में 5 अगस्त को उप चुनाव के मतदान के पश्चात सील्ड ईवीएम राजकीय उच्च अध्ययन शिक्षा संस्थान के स्ट्रांग रूम में रखा जाएगी। जहां 7 अगस्त को मतगणना की जाएगी। मतगणना के समय अभ्यर्थी 4 गणना टेबलों के लिए एक-एक गणना अभिकर्ता तथा रिटर्निंग आॅफिसर की टेबल पर एक गणन अभिकर्ता नियुक्त कर सकते है। मतगणना स्थल पर फोटोयुक्त प्रवेश पत्रा के अभाव में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।




स्थानीय निकाय विभाग की समीक्षा बैठक 9 अगस्त क¨
अजमेर, 5 अगस्त। स्थानीय निकाय विभाग से संबंधित विभिन्न य¨जनाओं की समीक्षा बैठक आगामी 9 अगस्त क¨ प्रात 11 बजे संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता म­ उनके कार्यालय म­ आय¨जित की जाएगी। बैठक म­ स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, अमृत य¨जना. मुख्यमंत्राी आवासीय य¨जना एवं राजस्थान सम्पर्क पोर्टल से संबंधित कामकाज की समीक्षा की जाएगी।




बांधों में पानी की स्थिति
अजमेर 5 अगस्त। जल संसाधन विभाग के अनुसार अजमेर के आनासागर में 12.10, फाॅयसागर में 7.8, रामसर में 3.10, शिवसागर न्यारा में 7.5, पुष्कर में 5.9, अजगरा में 2.6, ताज सरोवर में 7, मदन सरोवर में 5.6, मुण्डोती में 1.50, पारा प्रथम में 3.5, लसाड़िया में 1.60, वसुन्दनी में 3.27, नाहर सागर पीपलाज में 2.75, देह सागर बड़ली में 9.6 तथा न्यू बरोल में 3.5 फीट पानी है।




अजमेर जिले में वर्षा
अजमेर 5 अगस्त। जल संसाधन विभाग के अनुसार एक जून से अब तक अजमेर में 264, श्रीनगर में 192, गेगल में 133, पुष्कर में 206, गोविन्दगढ़ मे 159, बूढ़ा पुष्कर 295, नसीराबाद में 501, पीसांगन में 281, मांगलियावास में 475, किशनगढ़ में 283, बांदरसिदरी में 303, रूपनगढ़ में 359.3, अरांई में 457, ब्यावर में 314, जवाजा में 133, टाडगढ़ में 367, सरवाड़ में 477, सरवाड़ पुलिस थाना में 488, केकड़ी में 331.5, सांवर में 272, भिनाय में 459, मसूदा में 215, विजयनगर में 448 तथा नारायणसागर में 316 एम.एम. वर्षा रिकार्ड की गई है। एक जून से अब तक जिले में औसत 321.39 प्रतिशत वर्षा रिकाॅर्ड हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें