शुक्रवार, 5 अगस्त 2016

दौसा: खिलौना समझ विस्फोटक को दबाया, बच्ची के हाथ का पंचा उड़ा, 3 घायल


दौसा: खिलौना समझ विस्फोटक को दबाया, बच्ची के हाथ का पंचा उड़ा, 3 घायल

दौसा: खिलौना समझ विस्फोटक को दबाया, बच्ची के हाथ का पंचा उड़ा, 3 घायल
बसवा थाना इलाके के मुही गांव में शुक्रवार सुबह गैंदनुमा विस्फोटक फटने से तीन बच्चे व उनकी चाची घायल हो गए। हादसे में आठ वर्षीय बालिका के हाथ के पंजे के चिथड़े-चिथड़े हो गए। दरअसल, सुबह यह गैंदनुमा विस्फोटक आठ वर्षीय बालिका भारती को एक बाड़े में पड़ा मिला था। बालिका के साथ उसका छोटा भाई नीतेश व चचेरा भाई मोहित भी खेलने लग गया। बालिका ने विस्फोटक को गैंद या खिलौना समझ कर हाथ से दबा दिया, इससे वह हाथ में ही फट गया।




हादसे में वे तीनों बालक व उनकी चाची ननगो भी घायल हो गई। बालकों के परिजनों ने बताया कि वे बाहर काम पर गए थे, घर आकर देखा तो बालकों की हालत खराब थी। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी। विस्फोट में घायल बालकों को कुण्डल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हेे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। यहां से गम्भीरवस्था में बालिका को जयपुर रैफर कर दिया गया। इधर इस हादसे के बाद पुलिस-प्रशासन में हड़कम्प मच गया।




इधर, विस्फोटक की घटना की जानकारी मिलते ही बसवा थाना प्रभारी निरंजन लाल, बांदीकुई पुलिस उपाधीक्षक प्रकाश चंद एवं चौकी प्रभारी इन्द्राज सिंह ने घटना का जायजा लिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम बुलाकर साक्ष्य जुटाए। थाना प्रभारी ने बताया कि मौके से मिले गन्धक एवं अन्य पदार्थ के आधार पर इसे रासायनिक विधि से विस्फोट होना मान रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि ऐसे विस्फोटक से सूअर आदि मारने के लिए बम बनाए जाते हैं। शायद यह भी वही हैण्ड बम था। हालांकि इस बारे में पुलिस एवं एफएसएल टीम ने बताया कि जांच के बाद ही कुछ बताया जा सकता है।




नहीं गई स्कूल

परिजनों ने बताया कि उनकी बच्ची भारती तीज पर झूला झूलने के कारण स्कूल नहीं गई थी। हालांकि पहले यह अफवाह थी कि वह स्कूल से घर आ रही थी तो रास्ते में उसको विस्फोट मिला था।




आखिर कहां से आया विस्फोटक

मुही में अब से पहले भी कई बार विस्फोटक मिले हंै। उन मामलों की भी पुलिस में जांच चल रही है। अब पुलिस इस तलाश में है कि आखिर विस्फोटक कहां से आया। मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक व थानाधिकारी ने लोगों एवं आस पास सर्च अभियान चलाकर विस्फोटक की खोज की, लेकिन पुलिस के हाथों मौके से कुछ भी नहीं मिला।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें