शुक्रवार, 5 अगस्त 2016

बाड़मेर बाड़मेर पुलिस थाना पचपदरा - लुटे गये डम्पर की 5 घण्टे में बरामदगी



बाड़मेर पुलिस थाना पचपदरा - लुटे गये डम्पर की 5 घण्टे में बरामदगी 


बाड़मेर बालोतरा बाई पास मेघा हाईवे के समीप आये हुये जसनाथ फिलींग स्टेशन पेट्रोल पम्प के समीप श्री तुलछाराम पुत्र चैलाराम जाति जाट निवासी चैहटन आगोर पुलिस थाना चैहटन के कब्जे से दो अज्ञात व्यक्ति उसका बीना नम्बरी 10 चक्का डम्पर मारपीट कर लूट कर ले गये है। ईतला पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा , वृताधिकारी बालोतरा , थानाधिकारी बालोतरा , थानाधिकारी पचपदरा मय जाब्ता के मौका पर पहुंच प्रार्थी श्री तुलछाराम से घटना सम्बन्धी पूर्ण जानकारी प्राप्त की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा जोधपुर रेन्ज में नाकाबन्दी करवाई गई । दौराने नाकाबन्दी मुखबीर से सूचना मिली की पचपदरा थाना हल्का क्षै़त्र में लूटा गया डम्पर देचु से फलोदी की ओर जा रहा है। जिस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थानाधिकारी पचपदरा व बालोतरा की अलग अलग टीमों का गठन कर फलोदी की तरफ रवाना किया गया । जिस पर पचपदरा ,बालोतरा व फलोदी पुलिस की टीमों द्वारा संघन प्रयास किया जाकर मात्र 05 घण्टों में ही प्रार्थी की लूटी हुई डम्पर कीमत करीबन 30 लाख रूपये की बरामद करने में कामयाबी हासिल की गई । उक्त थाना की संयुक्त घेराबन्दी के कारण अज्ञात मुलजिमान अपने इरादों में सफल नही हो सके तथा लूटे हुये वाहन को छोड़ कर भाग गये। इसके सम्बन्ध में पुलिस थाना पचपदरा पर प्रकरण संख्या 159 धारा 394 भादस में दर्ज किया जाकर अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा द्वारा किया जा रहा है। जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने विभिन्न पुलिस थाना की टीमों के संयुक्त समन्वित रूप से किये गये प्रयासों की सराहना की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें