अजमेर, 4 अगस्त। जिले के प्रभारी एवं खाद्य व आपू£त मंत्राी श्री हेम सिंह भडाणा 6 अगस्त क¨ मध्याह्न 12 बजे जवाजा पंचायत समिति मुख्यालय पर बैठक लगे। वे जिला स्तरीय अधिकारिय¨ं के साथ विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा के साथ कामकाज की समीक्षा करगे। श्री भडाणा इस बैठक म जनसुनवाई भी करगे। जिला कलक्टर श्री ग©रव ग¨यल ने सभी अधिकारिय¨ं क¨ वांछित सूचनाओं और प्रगति रिपोर्ट के साथ बैठक म उपस्थित ह¨ने के निर्देश दिए ह®। पीसांगन म ह¨ंगे 86 लाख के श्मशान व कब्रिस्तान विकास कार्य
जिला कलक्टर श्री ग©रव ग¨यल ने जारी किए निर्देश
अजमेर, 4 अगस्त। जिला कलक्टर गौरव गोयल ने महात्मा गांधी नरेगा य¨जना के तहत पीसांगन पंचायत समिति क्षेत्रा के विभिन्न गांव¨ं म श्मशान व कब्रिस्तान विकास कार्यों के लिए 86 लाख रुपए की स्वीकृतियां जारी की हंै।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री कमल राम मीणा ने बताया कि भगवानपुरा ग्राम पंचायत के गांव सूरजकुंड म श्मशान विकास के लिए 14.76, नांदला म 8.58, ग¨ला के नयागांव म 8, ग¨ला म 14.98, लामाना म कब्रस्तिान के लिए 7.5 लामाना म श्मशान विकास के लिए 14.87, भवानीखेड़ा म श्मशान विकास के लिए 8.47 तथा नांद म श्मशान विकास के लिए 9.29 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की गई है।
मसूदा म बनगे 2.7 कर¨ड़ लागत के ग्रामीण ग©रव पथ
जिला कलक्टर श्री ग©रव ग¨यल ने जारी की स्वीकृति
अजमेर, 4 अगस्त। जिला कलक्टर श्री ग©रव ग¨यल ने महात्मा गांधी नरेगा य¨जना मसूदा पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायत¨ं म ग्रामीण ग©रव पथ निर्माण के लिए 2 कर¨ड़ 7 लाख 95 हजार रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधकिारी श्री कमल राम मीणा ने बताया कि मसूदा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बाडी म 41.59 लाख की लागत से ग्रामीण ग©रव पथ का निर्माण कराया जाएगा। इसी तरह अमरपुरा रीछमाल म 41.59, देवपुरा म 41.59, हरराज पुरा म 41.59 तथा बेगलयिावास म भी 41.59 लाख रुपए की लागत से ग्रामीण ग©रव पथ का निर्माण कराया जाएगा।
मुहामी व गगवाना म बनगे 88.13 लाख के ग्रामीण ग©रव पथ
जिला कलक्टर श्री ग©रव ग¨यल ने जारी की स्वीकृति
अजमेर, 4 अगस्त। जिला कलक्टर श्री ग©रव ग¨यल ने महात्मा गांधी नरेगा य¨जना के तहत श्रीनगर पंचायत समिति के मुहामी व गगवाना गांव¨ं म ग्रामीण ग©रव पथ निर्माण के लिए 88.13 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री कमल राम मीणा ने बताया कि गगवाना म मालिय¨ं की ढाणी से भैरूंजी के मंिदर तक 8.44 लाख की लागत से ग©रव पथ सड़क बनेगी। इसी तरह मुहामी म पांचू भगत के मकान से जेठा धूकल के मकान तक 6.39 लाख, ह¨लीदड़ा से बेरी तक 8.44 लाख, बबलू की दुकान से काकाजी के घर तक 4.32 लाख, अस्मात से खट¨ड़ तक 12.56 लाख, भीमसिंह के घर से खत¨ड़ तक 8.44 लाख, ह¨लीदड़ा से पनघट तक 18.74 लाख तथा भागचंद की दुकान से छ¨टू के मकान तक 20.80 लाख रुपए की लागत से ग्रामीण ग©रव पथ का निर्माण किया जाएगा।
उपचुनाव के निर्वाचन क्षेत्रा¨ं म रहेगा अवकाश
जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य व सरपंच पद¨ं के लिए ह¨ना है उपचुनाव
अजमेर, 4 अगस्त। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ग©रव ग¨यल ने आगामी 5 अगस्त क¨ जिले म विभिन्न स्थान¨ं पर ह¨ने वाले पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव से संबंधित निर्वाचन क्षेत्रा¨ं म मतदान वाले दिन सार्वजनिक अवकाश घ¨षित किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर श्री ग©रव ग¨यल ने बताया कि आगामी 5 अगस्त क¨ पीसांगन पंचायत समिति म जिला परिषद के वार्ड संख्या 5 के तहत आने वाली ग्राम पंचायत बिड़किच्यावास, लामाना, लीडी, मांगलियावास, बिठूर, बाघसूरी, न्यारा, भटियानी एवं झड़वासा म सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इसी तरह पीसांगन पंचायत समिति के वार्ड संख्या 26 के हटूंडी एवं तबीजी, किशनगढ़ पंचायत समिति के वार्ड 7 म काढ़ा एवं टिकावड़ा म अवकाश रहेगा। इसी तरह डिडवाड़ा एवं कनईकलां ग्राम पंचायत¨ं म सरपंच एवं अन्य ग्राम पंचायत¨ं म वार्ड पंच चुनाव के द©रान संबंधित निर्वाचन क्षेत्रा म अवकाश रहेगा।
स्थानीय निकाय विभाग की समीक्षा बैठक 9 अगस्त क¨
अजमेर, 4 अगस्त। स्थानीय निकाय विभाग से संबंधित विभिन्न य¨जनाओं की समीक्षा बैठक आगामी 9 अगस्त क¨ प्रात 11 बजे संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता म उनके कार्यालय म आय¨जित की जाएगी। बैठक म स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, अमृत य¨जना. मुख्यमंत्राी आवासीय य¨जना एवं राजस्थान सम्पर्क पोर्टल से संबंधित कामकाज की समीक्षा की जाएगी।
बांधों में पानी की स्थितिअजमेर 4 अगस्त। जल संसाधन विभाग के अनुसार अजमेर के आनासागर में 12.10, फाॅयसागर में 7.8, रामसर में 3.6, शिवसागर न्यारा में 7.5, पुष्कर में 5.9, अजगरा में 2.6, ताज सरोवर में 6.6, मदन सरोवर में 5.3, मुण्डोती में 1.40, पारा प्रथम में 3.1, लसाड़िया में 1.45, वसुन्दनी में 3.28, नाहर सागर पीपलाज में 2.60, देह सागर बड़ली में 9.6 तथा न्यू बरोल में 3.5 फीट पानी है।
अजमेर जिले में वर्षाअजमेर 4 अगस्त। जल संसाधन विभाग के अनुसार एक जून से अब तक अजमेर में 256, श्रीनगर में 174, गेगल में 125, पुष्कर में 206, गोविन्दगढ़ मे 151, बूढ़ा पुष्कर 294, नसीराबाद में 435, पीसांगन में 220, मांगलियावास में 470, किशनगढ़ में 273, बांदरसिदरी में 290, रूपनगढ़ में 353.3, अरांई में 429, ब्यावर में 314, जवाजा में 125, टाडगढ़ में 361, सरवाड़ में 446, सरवाड़ पुलिस थाना में 458, केकड़ी में 327.5, सांवर में 270, भिनाय में 433, मसूदा में 209, विजयनगर में 438 तथा नारायणसागर में 295 एम.एम. वर्षा रिकार्ड की गई है। एक जून से अब तक जिले में औसत 306.15 प्रतिशत वर्षा रिकाॅर्ड हुई है।