जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 11 के उप चुनाव के मतदान शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न
जैसलमेर ,50.44 प्रतिषत हुआ मतदान,मतदाताओं ने मतदान के प्रति दिखाई उत्साह
जैसलमेर , 5 अगस्त। जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 11 के उप चुनाव के लिए शुक्रवार,5 अगस्त को हुए मतदान में मतदाताओं के प्रति काफी उत्साह देखा गया। मतदाता सुबह-सुबह ही मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर अपने मत डालने शुरु कर दिए। मतदान में पुरुषों के साथ ही महिलाओं, युवाओं एवं वृद्वजनों में भी उत्साह दिखाया एवं अपने मताधिकार का प्रयोग किया। महिलाएं सज-धज कर मतदान केन्द्र पर पहुंची एवं अपने मत डालें। जिला निर्वाचन अधिकारी(कलक्टर)मातादीन शर्मा ने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र संख्या 11 का मतदान शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया है। उन्होंने बताया कि उप चुनाव में 50.44 प्रतिषत मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने बताया कि मतदान के दिवस ग्राम पंचायत भीखोडाई जूनी, स्वामीजी की ढाणी, दांतल, रातडिया, पन्नासर व बलाड के 20 मतदान केन्द्रों पर मतदान निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया है। मतदान के दिवस प्रातः 10 बजे 12.23 प्रतिषत, दोपहर 1 बजे तक 32.56 प्रतिषत , सांय 5 बजे तक कुल 50.44 प्रतिषत मतदान हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें