शुक्रवार, 5 अगस्त 2016

अजमेर,81 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी



अजमेर,81 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी

अजमेर, 5 अगस्त। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री डी.के. शर्मा के निर्देशानुसार सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत विभिन्न वृत्तों में छापामार कार्यवाही की जाकर कुल 81 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर कुल 12 लाख 30 हजार 104 रूपये की वसूली का निर्धारण किया गया है।

निगम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई कार्यवाही के तहत अधिशाषी अभियंता (सीवी) अजमेर श्री एस.सी. मीरल द्वारा 8 स्थानों पर जांच कर सभी जगह पर बिजली चोरी पकड़ते हुए दो लाख 50 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया हैं। इसी प्रकार सहायक अभियंता (सीवी) अजमेर श्री बी.बी. जैन द्वारा 12 स्थानों पर जांच कर सभी जगह पर बिजली चोरी पकड़ते हुए एक लाख 7 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया हैं। अधिशाषी अभियंता (सतर्कता) नागौर श्री एस.एस. यादव द्वारा 17 स्थानों पर जांच कर सभी जगह पर बिजली चोरी पकड़ते हुए 3 लाख 40 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया हैं। सहायक अभियंता (सतर्कता) नागौर श्री एल.ए. रंगवाला द्वारा 4 स्थानों पर जांच कर सभी जगह पर बिजली चोरी पकड़ते हुए 50 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया हैं। अधिशाषी अभियंता (सतर्कता) मकराना श्री वाई.पी. सिंह द्वारा 7 स्थानों पर जांच कर सभी जगह पर बिजली चोरी पकड़ते हुए 60 हजार 104 रूपए का राजस्व निर्धारण किया हैं। सहायक अभियंता (सतर्कता) मकराना श्री राजकुमार द्वारा 20 स्थानों पर जांच कर सभी जगह पर बिजली चोरी पकड़ते हुए 2 लाख 93 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया हैं। इसी प्रकार सहायक अभियंता (सतर्कता) कुचामन श्री पी.डी. अग्रवाल द्वारा 13 स्थानों पर जांच कर सभी जगह पर बिजली चोरी पकड़ते हुए एक लाख 30 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया हैं।




कचहरी रोड के सेक्शन में शनिवार को ट्रेफिक की आवाजाही संपूर्ण रूप से बंद रहेगी
अजमेर, 5 अगस्त। अजमेर शहर के कचहरी रोड पर शनिवार 6 अगस्त को तोपदडा मोड से गांधी भवन तक आर.ए.पी.डी.आर.पी.-बी. योजना के तहत विद्युत तार तथा पोल क्रेन की सहायता से उतारने का कार्य होगा इस कारण सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक कचहरी रोड के इस सेक्शन में ट्रेफिक की आवाजाही संपूर्ण रूप से बंद रखी जायेगी।

अधीक्षण अभियंता (शहर ) श्री जे.आर. छाबा ने शहरवासियों से अपील है कि दिनांक 6.8.2016 को प्रातः व्यवस्था बनाये रखने में मदद करे क्योकि विद्युत पोल व तार उतारने के इस कार्य में तार/खम्भा उतारते समय नजदीक ट्रेफिक होने पर दुर्घटना की संभावना रहती है।


बाॅक्स/डिस्ट्रीब्यूशन बाॅक्स से किसी तरह का करन्ट नहीं फैलेगा
अजमेर, 5 अगस्त। अजमेर शहर में ज्यादा बारिश में एल.टी. पिलर बाॅक्स/डिस्ट्रीब्यूशन बाॅक्स से किसी तरह का करन्ट नहीं फैलेगा। इस प्रकार से पानी में करन्ट फैलने की बात मात्रा भ्रांति है।

अधीक्षण अभियंता (शहर ) श्री जे.आर. छाबा ने बताया कि अजमेर शहर की प्रमुख 18 सडकों पर आर.ए.पी.डी.आर.पी.-बी. योजना के तहत कराये जा रहे भूमिगत केबल सिस्टम बनाया जा रहा है। स्कीम के तहत पहली बार स्थापित किये जा रहे 11 केवी रिंग मैन यूनिट (आर.एम.यू.) में विद्युत कनेक्शन पाइंट भूमितल से लगभग 4 फुट ऊंचा रहता है इसी प्रकार एल.टी. पिलर बाॅक्स, डिस्ट्रीब्यूशन बाॅक्स में विद्युत कनेक्शन पाइंट लगभग सवा दो फीट ऊंचा रहता है। इस प्रकार के एल.टी. पिलर बाॅक्स वर्षों से अजमेर शहर में लगे हुये है जिनमें वर्षा के मौसम में कभी दो फुट से ऊपर पानी भरने की घटना देखने को नहीं मिली।


दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना  47 स्थानों पर लगेेंगे 7 अगस्त को शिविर
अजमेर 5 अगस्त। दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (12वी योजना) के अन्तर्गत आगामी 7 अगस्त को अजमेर विद्युत वितरण निगम क्षेत्रा के 8 सर्किल में कुल 47 शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

निगम के प्रबंध निदेशक श्री डी.के.शर्मा ने बताया कि योजना के अन्तर्गत ऐसे घरेलू आवास जो कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतिकरण के बाद भी विद्युत कनेक्शन से वंचित है उन सभी को भी विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए ए.पी.एल व बी.पी.एल. परिवारों को मौके पर ही कनेक्शन दिए जाएंगे। यह शिविर 7 अगस्त को चितौड़गढ़ में 15, सीकर में 9, भीलवाड़ा में 7, प्रतापगढ़ में 6, अजमेर में 5, झुझुनूं में 3 तथा डूंगरपुर एवं उदयपुर में 1-1 स्थानों पर लगाए जाएंगे। यह शिविर प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक आयोजित होंगे।

उन्होंने बताया कि चितौड़गढ़ में गोसुण्डा, गिलूण्ड, पारसोली, बोरड़ा, सामरियाकलां, एकलिंगपुरा, कपासन, रूड, कांकरवा, बडोली घाटा, जावदा, खेरोंदा, नापावली, मोरवन तथा किरतपुरा में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार सीकर में सुलियावास, जेडती, डिस्नाऊ, रामपुरा, कच्वा, गोविन्दपुरा, चिपलता, कोलिडा एवं भरनी में , भीलवाड़ा में बामनिया, लसाड़िया, बागोलिया, चांद जी की खेड़ी, छापरेल, नांदसा एवं बदनोर मंे, प्रतापगढ़ में मोहेदा, अम्बावाली, कुनी, बाड़ीलंक, सुहागपुरा एवं नालवा में , अजमेर में मियान, पडलिया, नहरूकला, रूपनगढ़ एवं केसरपुरा में , झंुझुनूं में माखड, खिडवाना एवं पाबना में , डूंगरपुर में गदापट्टे पीठ तथा उदयपुर में सुलाव में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें