सोशल मीडिया पर छाई हुई है ये गहने वाली बिल्ली!
बुधवार, 3 अगस्त 2016
सोशल मीडिया पर छाई हुई है ये गहने वाली बिल्ली!
रामदेवरा। बारिश से रामसरोवर में हुई पानी की आवक
रामदेवरा। गत दिनों मानसून की हल्की बारिश में ही दो-तीन फीट पानी की रामसरोवर में आवक हुई है। ऐसे में यहां आने वाले श्रद्धालु डुबकी लगा रहे है। एक पखवाड़े में मानसून की दो-तीन बार हल्की बारिश हुई है। जिसके चलते रामसरोवर के पायतन में दो-तीन फीट पानी भराव हुआ है। इन दिनों गुजरात, मध्यप्रदेश, पंजाब व राजस्थान के कई जिलों से प्रतिदिन सैंकड़ों श्रद्धालु यहां पहुंच रहे है, जो रामसरोवर में डुबकी लगा रहे है। पानी की आवक के बाद रामसरोवर पर चहल पहल बढ गई है।
बाड़मेर। गड़बड़झाला, प्राचार्य ने ही हड़प लिया कॉलेज, खोल दिया नया महाविद्यालय!
बाड़मेर। गड़बड़झाला, प्राचार्य ने ही हड़प लिया कॉलेज, खोल दिया नया महाविद्यालय!
बाड़मेर.सरहदी जिले बाड़मेर के उपखण्ड मुख्यालय गुड़ामालानी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां करीब 11 वर्ष से संचालित निजी कॉलेज केडी महाविद्यालय की जगह अब लवकुश कॉलेज संचालित हो रहा है। केडी महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य अचलाराम पर आरोप है कि वह कूटरचित दस्तावेजों से महाविद्यालय विकास एवं प्रबंध समिति का सचिव बन गया और किसी अन्य को अध्यक्ष बना दिया। सुनियोजित तरीके से फर्जीवाड़ा कर उसने केडी कॉलेज की जगह अपना नया कॉलेज लवकुश आदर्श महाविद्यालय खोल दिया। बाड़मेर की गुडामालानी व जयपुर की बजाज नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बेच दी कॉलेज की जमीन भी
केडी महाविद्यालय संचालित करने वाली संस्था मालाणी विकास सेवा संस्थान के अध्यक्ष किशोर डी जैन ने इस मामले में सनसनीखेज खुलासे किए हैं। जैन का आरोप है कि अचलाराम ने महाविद्यालय की जमीन की पांच बीघा जमीन का बेचान एक अन्य संस्था को कर दिया, जिसका अध्यक्ष वह स्वयं है।
निरीक्षण करवाया केडी का, खोल दी लवकुश कॉलेज
कूटरचित दस्तावेजों के जरिए उसने मान्यता की पत्रावली कॉलेज आयुक्तालय जयपुर को भेज दी। आयुक्तालय के निरीक्षण पैनल को के डी महाविद्यालय के भवन का निरीक्षण करवाया और लव कुश महाविद्यालय की मान्यता प्राप्त कर ली। नए शैक्षणिक सत्र में शुरू हुए इस महाविद्यालय को के डी महाविद्यालय के भवन में शुरू कर दिया गया है।
लीज केडी कॉलेज के नाम
केडी महाविद्यालय रामबाग मंदिर परिसर में किराए के भवन में वर्ष 2006 से संचालित हो रहा है। आरोप है कि इस भवन से पूर्व प्राचार्य व अन्य ने मिलकर के डी महाविद्यालय को बेदखल कर दिया है। किराए के इस भवन पर इन्होंने कब्जा जमा लिया है। जबकि इस भवन की लीज डीड वर्ष 2022 तक केडी महाविद्यालय के नाम से हैं।
सहायक रजिस्ट्रार ने नहीं किया अनुमोदन
कागजों में के डी महाविद्यालय विकास एवं प्रबंध समिति गुड़ामालानी की नई कार्यकारिणी का अनुमोदन सहायक रजिस्ट्रार सहकारी संस्थाएं बाड़मेर से 12 फरवरी 2012 को होना बताया गया है। इस संबंध में सहायक रजिस्ट्रार ने परिवादी किशोर डी जैन को दी लिखित सूचना में बताया कि ऐसी किसी कार्यकारिणी का अनुमोदन उनके यहां से नहीं हुआ है। इस आधार पर जैन ने बजाज नगर थाना जयपुर में 7 जुलाई को के डी महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य व कथित सचिव व अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज करवाया, जिसकी जांच जारी है। इस संबंध में गुड़ामालानी थाने में भी दो मामले दर्ज हुए हैं। इनकी जांच भी चल रही है।
जांच अंतिम चरण में
गुडामालानी थाने में किशोर जैन की ओर से दर्ज करवाए गए दो मामलों में से एक मामले में फाइल हाईकोर्ट में है। आरोपी अचलाराम ने अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल कर रखी है। दूसरे मामले में राजस्व विभाग व सहकारी विभाग से दस्तावेज मांगे गए हैं। वहां से दस्तावेज आने के बाद जांच पूरी कर जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
- देवेंद्र सिंह, थानाधिकारी, गुडामालानी
बाड़मेर.सरहदी जिले बाड़मेर के उपखण्ड मुख्यालय गुड़ामालानी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां करीब 11 वर्ष से संचालित निजी कॉलेज केडी महाविद्यालय की जगह अब लवकुश कॉलेज संचालित हो रहा है। केडी महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य अचलाराम पर आरोप है कि वह कूटरचित दस्तावेजों से महाविद्यालय विकास एवं प्रबंध समिति का सचिव बन गया और किसी अन्य को अध्यक्ष बना दिया। सुनियोजित तरीके से फर्जीवाड़ा कर उसने केडी कॉलेज की जगह अपना नया कॉलेज लवकुश आदर्श महाविद्यालय खोल दिया। बाड़मेर की गुडामालानी व जयपुर की बजाज नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बेच दी कॉलेज की जमीन भी
केडी महाविद्यालय संचालित करने वाली संस्था मालाणी विकास सेवा संस्थान के अध्यक्ष किशोर डी जैन ने इस मामले में सनसनीखेज खुलासे किए हैं। जैन का आरोप है कि अचलाराम ने महाविद्यालय की जमीन की पांच बीघा जमीन का बेचान एक अन्य संस्था को कर दिया, जिसका अध्यक्ष वह स्वयं है।
निरीक्षण करवाया केडी का, खोल दी लवकुश कॉलेज
कूटरचित दस्तावेजों के जरिए उसने मान्यता की पत्रावली कॉलेज आयुक्तालय जयपुर को भेज दी। आयुक्तालय के निरीक्षण पैनल को के डी महाविद्यालय के भवन का निरीक्षण करवाया और लव कुश महाविद्यालय की मान्यता प्राप्त कर ली। नए शैक्षणिक सत्र में शुरू हुए इस महाविद्यालय को के डी महाविद्यालय के भवन में शुरू कर दिया गया है।
लीज केडी कॉलेज के नाम
केडी महाविद्यालय रामबाग मंदिर परिसर में किराए के भवन में वर्ष 2006 से संचालित हो रहा है। आरोप है कि इस भवन से पूर्व प्राचार्य व अन्य ने मिलकर के डी महाविद्यालय को बेदखल कर दिया है। किराए के इस भवन पर इन्होंने कब्जा जमा लिया है। जबकि इस भवन की लीज डीड वर्ष 2022 तक केडी महाविद्यालय के नाम से हैं।
सहायक रजिस्ट्रार ने नहीं किया अनुमोदन
कागजों में के डी महाविद्यालय विकास एवं प्रबंध समिति गुड़ामालानी की नई कार्यकारिणी का अनुमोदन सहायक रजिस्ट्रार सहकारी संस्थाएं बाड़मेर से 12 फरवरी 2012 को होना बताया गया है। इस संबंध में सहायक रजिस्ट्रार ने परिवादी किशोर डी जैन को दी लिखित सूचना में बताया कि ऐसी किसी कार्यकारिणी का अनुमोदन उनके यहां से नहीं हुआ है। इस आधार पर जैन ने बजाज नगर थाना जयपुर में 7 जुलाई को के डी महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य व कथित सचिव व अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज करवाया, जिसकी जांच जारी है। इस संबंध में गुड़ामालानी थाने में भी दो मामले दर्ज हुए हैं। इनकी जांच भी चल रही है।
जांच अंतिम चरण में
गुडामालानी थाने में किशोर जैन की ओर से दर्ज करवाए गए दो मामलों में से एक मामले में फाइल हाईकोर्ट में है। आरोपी अचलाराम ने अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल कर रखी है। दूसरे मामले में राजस्व विभाग व सहकारी विभाग से दस्तावेज मांगे गए हैं। वहां से दस्तावेज आने के बाद जांच पूरी कर जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
- देवेंद्र सिंह, थानाधिकारी, गुडामालानी
बाड़मेर। परिजनों का आरोप- डॉक्टर नहीं आए, प्रसूता कराहती रही
बाड़मेर। परिजनों का आरोप- डॉक्टर नहीं आए, प्रसूता कराहती रही
बाड़मेर.राजकीय चिकित्सालय में मंगलवार सुबह जननी केन्द्र में भर्ती हुई एक महिला को 7 घंटे बाद भी चिकित्सकीय उपचार नहीं मिला। उसका निजी चिकित्सालय में प्रसव करवाने के लिए चिकित्सक पर दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। इधर, संबंधित डॉक्टर का कहना है कि सुबह जांच कर ली थी। परिजनों को कहा था कि मैं आ रहा हूं, लेकिन वो कब निजी अस्पताल ले गए, पता नहीं।
जिला कलक्टर को सौंपे ज्ञापन में परिजनों ने उल्लेख किया कि लीलसर निवासी इमियों पत्नी बांकाराम को प्रसव पीड़ा होने पर मंगलवार सुबह जननी केन्द्र में भर्ती करवाया गया। यहां कार्यरत स्टाफ ने कहा कि प्रसव में देरी है। सुबह आठ बजे चिकित्सकों के राउण्ड पर आने पर जांच होगी। आउटडोर समय में किसी भी स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक ने गर्भवती की जांच नहींं की।
गर्भवती महिला की सुबह 12 बजे दर्द के मारे हालत खराब होने पर स्टाफ ने चिकित्सक को कॉल किया, लेकिन डॉ. जगराम मीणा के नहीं पहुंचने पर महिला के परिजन उसे निजी वाहन से चिकित्सक के घर पर ले गए। जहां पर चिकित्सक ने पीडि़ता की जांच कर दो घंटे बाद ऑपरेशन की बात कही। इस पर परिजन गर्भवती को लेकर चिकित्सालय पहुंच गए। इसके बाद महिला की हालत बिगडऩे पर परिजन उसे आनन-फानन में निजी चिकित्सालय ले गए। वहां एडमिट करने के 10 मिनट बाद ही प्रसव हो गया।
कार्रवाई की मांग
इस संबंध में पार्षद बांकाराम सियाग के नेतृत्व में मरीज के परिजनों ने मंगलवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर चिकित्सक व ड्यूटी स्टाफ के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।
आरोप : 5 हजार रुपए में ऑपरेशन
सुबह 5 बजे भर्ती होने के बावजूद दोपहर तक पीडि़ता को चिकित्सक ने देखा तक नहीं। परिजनों ने आउटडोर समय पूरा होने के बाद घर पर चिकित्सक की ओर से 5 हजार रुपए में ऑपरेशन से प्रसव करवाने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है।
नगाराम, पीडि़ता का जेठ
जिम्मेदारों का बयान : जांच करेंगे
यह मामला मेरे ध्यान में नहीं है। यदि शिकायत मिलती है तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. देवेन्द्र भाटिया, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी
डॉक्टर का कहना : मैंने जांच की थी
सुबह 8:30 बजे जांच की थी। बताया था कि यह साधारण प्रसव है और समय लगेगा। दोपहर 12 बजे मरीज के परिजन आए थे। मैं खाना खा रहा था। उन्हें मैंने अस्पताल के लेबर रूम में चलने को कहा था। उसके बाद कोई कॉल नहीं आया।
- डॉ. जगराम मीणा, प्रभारी, जननी केन्द्र
बाड़मेर.राजकीय चिकित्सालय में मंगलवार सुबह जननी केन्द्र में भर्ती हुई एक महिला को 7 घंटे बाद भी चिकित्सकीय उपचार नहीं मिला। उसका निजी चिकित्सालय में प्रसव करवाने के लिए चिकित्सक पर दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। इधर, संबंधित डॉक्टर का कहना है कि सुबह जांच कर ली थी। परिजनों को कहा था कि मैं आ रहा हूं, लेकिन वो कब निजी अस्पताल ले गए, पता नहीं।
जिला कलक्टर को सौंपे ज्ञापन में परिजनों ने उल्लेख किया कि लीलसर निवासी इमियों पत्नी बांकाराम को प्रसव पीड़ा होने पर मंगलवार सुबह जननी केन्द्र में भर्ती करवाया गया। यहां कार्यरत स्टाफ ने कहा कि प्रसव में देरी है। सुबह आठ बजे चिकित्सकों के राउण्ड पर आने पर जांच होगी। आउटडोर समय में किसी भी स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक ने गर्भवती की जांच नहींं की।
गर्भवती महिला की सुबह 12 बजे दर्द के मारे हालत खराब होने पर स्टाफ ने चिकित्सक को कॉल किया, लेकिन डॉ. जगराम मीणा के नहीं पहुंचने पर महिला के परिजन उसे निजी वाहन से चिकित्सक के घर पर ले गए। जहां पर चिकित्सक ने पीडि़ता की जांच कर दो घंटे बाद ऑपरेशन की बात कही। इस पर परिजन गर्भवती को लेकर चिकित्सालय पहुंच गए। इसके बाद महिला की हालत बिगडऩे पर परिजन उसे आनन-फानन में निजी चिकित्सालय ले गए। वहां एडमिट करने के 10 मिनट बाद ही प्रसव हो गया।
कार्रवाई की मांग
इस संबंध में पार्षद बांकाराम सियाग के नेतृत्व में मरीज के परिजनों ने मंगलवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर चिकित्सक व ड्यूटी स्टाफ के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।
आरोप : 5 हजार रुपए में ऑपरेशन
सुबह 5 बजे भर्ती होने के बावजूद दोपहर तक पीडि़ता को चिकित्सक ने देखा तक नहीं। परिजनों ने आउटडोर समय पूरा होने के बाद घर पर चिकित्सक की ओर से 5 हजार रुपए में ऑपरेशन से प्रसव करवाने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है।
नगाराम, पीडि़ता का जेठ
जिम्मेदारों का बयान : जांच करेंगे
यह मामला मेरे ध्यान में नहीं है। यदि शिकायत मिलती है तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. देवेन्द्र भाटिया, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी
डॉक्टर का कहना : मैंने जांच की थी
सुबह 8:30 बजे जांच की थी। बताया था कि यह साधारण प्रसव है और समय लगेगा। दोपहर 12 बजे मरीज के परिजन आए थे। मैं खाना खा रहा था। उन्हें मैंने अस्पताल के लेबर रूम में चलने को कहा था। उसके बाद कोई कॉल नहीं आया।
- डॉ. जगराम मीणा, प्रभारी, जननी केन्द्र
स्टेट ओपन ने पूछा- कैसे दिए नंबर हमें भी तो बताओ?
स्टेट ओपन ने पूछा- कैसे दिए नंबर हमें भी तो बताओ?
बाड़मेर.जनप्रतिनिधि बनने की चाह में बालोतरा के एक स्कूल से बड़ी संख्या में क्षेत्र के नेताओं और रिश्तेदारों ने जिस परीक्षा केन्द्र से बड़ी संख्या में परीक्षा दी थी, वहां गंभीर अनियमितताएं सामने आने पर सचिव राजस्थान स्टेट ओपन ने विद्यालय के केन्द्राधीक्षक को नोटिस जारी किया है। यहां 11 लोगों के हस्ताक्षर और प्राप्तांक तो स्टेट ओपन को पहुंच गए, लेकिन उनकी उत्तर पुस्तिकाएं मिली ही नहीं। इस तरह के करीब 11 आरोपों का उल्लेख करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है।
जनप्रतिनिधियों के लिए 10वीं उत्तीर्ण की अनिवार्यता के बाद बालोतरा के जैसमल भीमराज राउमावि से इस वर्ष ओपन स्टेट के तहत 10वीं की परीक्षा दी थी। इसके बाद प्रैक्टिकल की उत्तर पुस्तिकाएं और ओएमआर शीट स्टेट ओपन स्कूल को पहुंची तो इसमें कई गंभीर स्थितियां सामने आई।
ओएमआर शीट और उत्तर पुस्तिका के नंबरों में मिलान नहीं हो रहा था। प्रश्न के अनुसार उत्तर पुस्तिका में नंबर देने थे, लेकिन केवल ऊपरी पृष्ठ पर कुल प्राप्तांक लिख दिए गए। काफी परीक्षार्थियों की जांच की हुई उत्तरपुस्तिकाएं उपलब्ध ही नहीं थी, लेकिन ओएमआर शीट्स व उपस्थिति पत्रक में अनुपस्थित बताया गया। कई तो एेसे परीक्षार्थी हैं, जिनकी उत्तरपुस्किाएं नहीं है और उपस्थिति पत्रक में भी उनके हस्ताक्षर नहीं है, फिर भी ओएमआर शीट्स में प्राप्तांक दर्शाए गए हैं।
कॉपियां ही नहीं मिली
बोर्ड को 11 परीक्षार्थियों की तो बण्डल में कॉपियां ही नहीं मिली। इसके बावजूद ओएमआर शीट में उनको प्राप्तांक दे दिए गए हैं। अब स्टेट ओपन के पास सबूत ही नहीं है कि इन्होंने प्रश्न का उत्तर क्या लिखा और किस प्रकार इनको अंक दिए गए हैं।
कई बार हुई कांट-छांट
कई उपस्थिति पत्रकों में परीक्षार्थियों के हस्ताक्षर में कांट-छांट व केन्द्राधीक्षक की ओर से भी लगभग सभी उपस्थिति पत्रकों में उपस्थिति प्रमाणित किए जाने की संख्या में कई बार कांट-छांट की गई है। इस कांट-छांट का कारण बताने का स्टेट ओपन ने लिखा है।
चर्चित रहा केन्द्र
इस केन्द्र से शहर में राजनीति से जुड़े कई लोगों ने परीक्षा दी थी। राजनीतिक पदों पर रहे कई जनप्रतिनिधियों ने अपनी श्रीमती को यहां से परीक्षा दिलवाई, ताकि भविष्य में वे अपनी श्रीमती को भी राजनीति में ला सके। अब इस केन्द्र की जांच ने सभी की चिंता बढ़ा दी है।
परीक्षक थे, नंबर मैंने नहीं दिए
चार परीक्षक लगाए गए थे जिन्होंने प्रैक्टिकल में नंबर दिए। नोटिस आया है, उसका जवाब दे दिया गया है। सभी ने अपना-अपना जवाब दिया है। मेरी जिम्मेदारी नहीं थी। परीक्षकों से भी जवाब भेजा गया है। मेरी नजर में तो कोई अनियमितता नहीं हुई है।
- दूदाराम, केन्द्राधीक्षक राजस्थान स्टेट ओपन केंद्र, जैसमल भीमराज विद्यालय बालोतरा
बाड़मेर में मारवाड़ी महासभा के राष्ट्रव्यापी नीम महोत्सव का हुआ लंगेरा में आगाज़। ग्रुप फॉर पीपुल्स ने 101 पौधे रोपे सामूहिक रूप से
बाड़मेर में मारवाड़ी महासभा के राष्ट्रव्यापी नीम महोत्सव का हुआ लंगेरा में आगाज़। ग्रुप फॉर पीपुल्स ने 101 पौधे रोपे सामूहिक रूप से
बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर जैसलमेर ने मारवाड़ी महासभा के साथ सरहदी जिले बाड़मेर के लंगेरा गाँव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नीम महोत्सव का शानदार आगाज किया ,छात्र छात्राओ ,ग्रामवासियो ,शिक्षको ,शिक्षिकाओ और ग्रुप सदस्यो ने मिल कर एक सौ एक नीम के पौधे उत्साह के साथ लगाए ,बाड़मेर के युवा के आतिथ्य में शुरू किये नीम महोत्सव का विधिवत रोपण मंत्रोचार से किया ,
नीम महोत्सव के आगाज समारोह को संबोधित करते हुए युवा उद्द्यमी आज़ाद सिंह राठौड़ ने कहा की ग्रुप फॉर पीपुल्स और मारवाड़ी महासभा ने बाड़मेर जिले को औसधिय हरा भरा बनाने का जो संकल्प लिया उसकी जितनी सराहना की जाए कम हैं ,नीम महोत्सव अभियान की तारीफ़ करते हुए कहा की इससे बड़ा सामाजिक सरोकार क्या हो सकता हैं ,इस अवसर पर डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी ,ने कहा की नीम महोत्सव में लगे पोधो के सरंक्षण के लिए कक्षावार कमेटियां बना उनकी देखरेख की जिम्मेदारी दी जायेगी ताकि सौ फीसदी पौधे जिन्दा रहे और पेड़ बने ,उंन्होने अभियान की विस्तृत जानकारी दी ,समारोह को ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य संजय शर्मा ,अमित बोहरा ,जोगेंद्र सिंह चौहान ने भी संबोधित किया ,कार्यक्रम का सञ्चालन चन्दन सिंह भाटी ने किया आभार व्यक्त रमेश सिंह इंदा ने किया ,
अतिथियों ने किया नीम महोत्सव का आगाज़
विद्यालय परिसर में ठीक ग्यारह बजे समारोह में आये युवा अतिथियों उद्द्यमी आज़ाद सिंह राठौड़ ,जोगेंद्र सिंह चौहान ,पवन जोशी ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,दुर्जन सिंह गुडिसर ,संजय शर्मा ,लंगेरा सरपंच रंजीत राम ,एस डी एम सी अध्यक्ष हरी सिंह राजपुरोहित ,महेश पनपालिया ,आदिल भाई ,अमित बोहरा ,रमेश सिंह इंदा ,रमेश कड़वासरा ,स्वरुप सिंह भाटी ,अशोक राजपुरोहित ,जगदीश राजपुरोहित ,ललित छाजेड़ ,हितेश मूंदड़ा ,लूणकरण नाहटा ,छगन सिंह चौहान ,हाकम सिंह भाटी ,जसपाल सिंह डाभी ,नरेन्द्र कुमार खत्री ,भोम सिंह बलाई ,सहित ग्रुप सदस्यो ने मिल कर नीम लगाए ,
यहाँ हुआ नीम रोपण
एक सौ विद्यालय केम्पस में समारोह के साथ व्यवस्थित रूप से रोपित किये ,विद्यालय की छात्राओ ,छात्र समूहों ,शिक्षक समूहों ,ग्रामीण समूहों ,ग्रुप समूहों द्वारा अपने अपने जॉन में नीम के पौधे रोपित कर राष्ट्रव्यापी नीम महोत्सव के अभियान को गति दी ,इस विद्यालय में पूर्व में भी ग्रुप द्वारा सात साल पहले नीम के पौधे लगाए गए थे जो अब बड़े पेड़ बन चुके हैं ,करीब बीस नीम के पेड़ विद्यालय परिसर का रूप निखार रहे हैं ,
लंगेरा के ग्रामीणों की सौ फीसदी भागीदारी ,गंवई नाड़ी में नीम लगाने की की मांग
नीम महोत्सव सर्वाधिक उत्साह लंगेरा के ग्रामीणों में देखा गया ,पुरे गांव के लोग पौधे लगाने विद्यालय परिसर में सुबह से इंतज़ार कर रहे थे ,ग्रामीणों ने नीम महोत्सव को संस्कृति से जुड़ा बता कर इसकी ना केवल सराहना की अपितु ग्रामीणों ने नीम के फायदे गिनाने शुरू कर दिए ,ग्रामीणों का उत्साह देखते बन रहा था ,ग्रामीण नीम महोत्सव से प्रभावित होकर गांव के ऐतिहासिक तालाब पे सामूहिक नीम के पौधे लगाने की मांग राखी ,ग्रामीणों ने कहा की आप नीम लगाओ हम उसकी सुरक्षा अपने बच्चो की तरह करेंगे ,
शिक्षको और बच्चो ने पौधे रूप नीम का महत्त्व समझा
करीब चार सौ छात्र छात्राओ ने सामूहिक रूप से नीम के पौधे अपने हाथो से लगा कर काफी खुश नज़र आ रहे थे ,नीम के गुणों का बखान करना भी नही भूल रहे थे। व्यवस्थित रूप से एक ही लाइन में मिल कर पौधे रोपित किये। विद्यालय के समस्त गुरुजनो ने प्रधानाचार्य डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी के नेतृत्व में नीम के पौधे रोपित किये ,तो महिला शिक्षिकाओ ने भी नीम रोपित कर अपना दायित्व निभाया
मंगलवार, 2 अगस्त 2016
अजीतगढ़.सीकर में मर्डर : ये महिला-पुरुष रात को दबे पांव आए और कर गए वृद्ध की हत्या
अजीतगढ़.सीकर में मर्डर : ये महिला-पुरुष रात को दबे पांव आए और कर गए वृद्ध की हत्या
सीकर जिले के गांव दिवराला की ढाणी दीपारामवाली में एक वृद्ध की हत्या कर दी गई। हत्या की वजह जमीन को लेकर चल रहा विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने मंगलवार सुबह मृतक के बेटे की रिपोर्ट पर परिवार के ही एक दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मृतक के परिजनों ने हत्या के आरोपितों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग को लेकर चार घंटे तक शव का पोस्टमार्टम नहीं होने दिया। बाद में पुलिस की समझाइश पर वे मान गए।
थाना प्रभारी ओला ने बताया कि विजय कुमार यादव ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पिता जगदीश (53) का जमीन को लेकर परिवार के लोगों के साथ विवाद चल रहा था।
परिवार के मूलचंद, बिरदी चंद, कानाराम, महेश, सुनिता, पूनम, बाबू लाल मालीराम, मिश्री, सजना, प्रेम आदि मारपीट व मानसिक परेशान कर रहे थे। सोमवार शाम को इन्होंने जगदीश के साथ गंभीर मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर चले गए।
बाद में मेरे पिताजी रात को सो गए। रात को ये लोग दुबारा आए जगदीश को मार दिया। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
बाड़मेर शिव.जमीन विवाद : पहले पिता को पीटा, फिर ढाई माह के मासूम को ले भागे
बाड़मेर शिव.जमीन विवाद : पहले पिता को पीटा, फिर ढाई माह के मासूम को ले भागे
उपखंड क्षेत्र के अलसाणियों की ढाणी (भिंयाड़) निवासी दो सगे भाईयों में जमीन का विवाद इतना बढ़ गया कि एक भाई ने पहले पिता की पिटाई कर दी और उसके बाद भतीज को उठाकर ले गए। इस संबंध में एक भाई ने दूसरे भाई के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार मालाराम पुत्र पन्नाराम जाट निवासी अलसाणियों की ढाणी भिंयाड़ ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि 27 जुलाई प्रात: 8 बजे उसके खेत की सीमा पर की गई तारबंदी को उसके भाई सांगाराम पुत्र पन्नाराम, उसकी पत्नी धापूदेवी, लड़के हरूराम व गोरखाराम एवं गुड्डी देवी पत्नी गोरखाराम जाट ने तोड़कर लोहे की जाली व छीणों के टुकड़े जबरन अपने घर ले गए।
उसके बाद शनिवार को सभी आरोपित सवाऊ पदमसिंह निवासी हड़ूमानराम पुत्र गुणेशाराम व गांव के ही शेराराम पुत्र नखताराम के साथ मिलकर फि र उसके खेत में अनधिकृत रूप से घुसे और उसके नलकूप की केबल काटने लगे। यह देख खेत में खड़े उसके पिता पन्नाराम व माता खेतू देवी ने उन्हें ऐसा करने से रोकना चाहा तो गुस्से में आकर धापूदेवी व गोरखाराम ने उसकी माता का हाथ पकड़कर खींचा, जिससे उसकी माता के हाथ की अगुुलियां लहूलुहान हो गई। शेष आरोपितों ने उसके पिता के साथ लातों व थापों से मारपीट शुरू कर दी, जिससे उसके पिता के हाथ में चोट लगी और खून बहने लगा।
आरोपित यहीं नहीं रूके, इसके बाद आरोपितों ने पास ही एक कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखे जीरे व खाद-बीज को बिखेर दिया। इतने में वह अपने लड़के कानाराम के साथ मौके पर पहुंचा और आरोपितों से माता-पिता को छुड़ाया। इसी बीच धापूदेवी उसकी माता के पास से ढाई साल की मासूम बच्ची को छीनकर वहां से भाग गई। उसके व उसके बेटे कानाराम के पीछा करने के बावजूद उसने मासूम बच्ची को लौटाने से इनकार कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
बाड़मेर.'मेरे साथ दुष्कर्म किया, पिता को मार डाला, नहीं रखना चाहती उसकी औलाद'
बाड़मेर.'मेरे साथ दुष्कर्म किया, पिता को मार डाला, नहीं रखना चाहती उसकी औलाद'
उसने मेरा कर मेरे साथ दुष्कर्म किया। बाद में मेरे ताऊ की पुत्री का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे बेच डाला। फिर उसने मेरे पिता की हत्या कर दी। दुष्कर्म के कारण मैं गर्भवती हो गई। मैं नाबालिग थी, मुझे समझ में ही नहीं आया कि क्या करूं? दुष्कर्म के दर्द व पिता की मौत के गम से उबर ही नहीं पाई थी कि मुझे एक बच्ची हो गई। अब बच्ची 11 महीने की हो गई है। मैं उसे नहीं रखना चाहती।
मेरे खुद के मां-बाप नहीं है। भाई छोटे हैं, मैं खुद ही पेट नहीं पाल सकती तो इस बच्ची का भरण-पोषण कैसे करूं? मेरे साथ दुष्कर्म करने वाले व मेरे पिता को मारने वाले की औलाद मैं नहीं रखना चाहती। मेरी सरकार से गुजारिश है कि वह इस बच्ची को अनाथ आश्रम अथवा शिशु गृह में अपने संरक्षण में ले और उसका लालन-पालन करे। यह कहना है बाड़मेर जिले की एक नाबालिग दुष्कर्म पीडि़ता का, जो अब बालिग तो हो गई है, लेकिन सब कुछ गंवाने के बाद।
पशु चराते वक्त किया अपहरण
नाबालिग पीडि़ता की ओर से पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 18 अक्टूबर 2013 को वह अपने घर से कुछ दूर पशु चरा रही थी कि एक वाहन में सवार होकर आए विजयसिंह निवासी अर्थण्डी व उसके साथियों ने उसका अपहरण कर लिया। वह उसे जयपुर ले गए, वहां उसके साथ दुष्कर्म करते रहे। 5 नवम्बर 2015 को उसे वहां से निकलने का अवसर मिला तो वह वापस अपने गांव चली आई। पुलिस ने अपहरण व दुष्कर्म की धाराओं व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। मामले की जांच के बाद विजयसिंह के खिलाफ न्यायालय में चालान पेश किया, जो विचाराधीन है।
अपहरण व वापसी के बीच दो वारदातें
दुष्कर्म पीडि़ता के अपहरण व वापसी के बीच विजयसिंह ने इसी परिवार के साथ दो वारदातों को अंजाम दिया। दो मई 2015 को उसने पीडि़ता के ताऊ की पुत्री का अपहरण किया और उसे बेच दिया। इस पर उसके खिलाफ अपहरण व दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ। इस मामले में भी विजयसिंह के खिलाफ चालान हुआ। 12 जुलाई 2015 की रात विजयसिंह व उसके साथियों ने पीडि़ता के पिता का अपहरण कर उसकी हत्या कर शव गाड़ दिया। कुछ समय बीतने पर वारदात का खुलासा हुआ। पुलिस ने विजयसिंह को गिरफ्तार कर लिया, जो अभी तक जेल में ही है।
माता-पिता दोनों जिंदा, फिर भी अनाथ
दुष्कर्म पीडि़ता व दुष्कर्मी दोनों ही जिंदा है, जो 11 माह की मासूम बच्ची के जैविक माता-पिता हैं। पिता दुष्कर्म व हत्या के जुर्म में जेल में है तो इस मासूम की मां अब इसे अपने पास रखना नहीं चाहती। एेसे में इस अजीबोगरीब मामले में माता-पिता के जीवित होते हुए भी मासूम बच्ची अनाथ होने वाली है। हालांकि अनाथालय में उन्हीं बच्चों को लिया जाता है जिनके माता-पिता जीवित न हो।
पालन-पोषण की जिम्मेदारी सरकार की
पीडि़ता नाबालिग थी, उसका अपहरण व दुष्कर्म हुआ। नाबालिग अवस्था में अनचाहे गर्भ के लिए वह जिम्मेदार नहीं है। लिहाजा इस बच्चे के पालन-पोषण की जिम्मेदारी सरकार की बनती है। इस मामले में बच्ची को सरकार अपने संरक्षण में लें और किसी केयर होम में उसका पालन-पोषण करवाए।
-राजेश विश्नोई, अधिवक्ता
इस मामले का परीक्षण करवाएंगे
हम इस मामले का परीक्षण करवाएंगे। जिस पर दुष्कर्म का आरोप है, वह इस महिला का पति है। आरोपित की पहली पत्नी के बच्चों ने भी परिवाद दे रखे हैं। महिला आयोग में यह मामला है। अभी तो परीक्षण ही करवा रहे हैं।
- सुधीर कुमार शर्मा, जिला कलक्टर, बाड़मेर
जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपुल्स ने नीम महोत्सव का आगाज़ किया गफ्फूर भट्टा में
जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपुल्स ने नीम महोत्सव का आगाज़ किया गफ्फूर भट्टा में
हर घर के आगे होगा नीम लिया संकल्प ,महिलाओ ने निभाई भागीदारी
जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपुल्स ने हरियाली अमावश्य पर गफ्फूर भट्टा को हरा भरा करने के संकल्प के साथ पार्षद पर्वत सिंह भाटी के नेतृत्व में नीम महोत्सव का आगाज़ किया ,बड़ी संख्या में महिलाओ ने नीम के पौधे लगाकर अपनी भागीदारी , आज प्रथम दिन 51 नीम के पौधे सामूहिक रूप से लगाए गए ,
ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य पार्षद पर्वत सिंह भाटी के नेतृत्व में जाकिर हुसैन ,अशोक भार्गव ,मंगत गिरी ,नटवर माली ,सिकंदर खान ,श्रीमती भंवरी देवी ,अरुणा बानो ,मीना बानो ,रफीक भाई सहित समस्त वार्ड वासियो ने नीम कर अभियान का आगाज़ किया ,पार्षद पर्वत सिंह भाटी ने बताया की ग्रुप गफ्फूर भट्टा कच्ची बस्ती में दो हज़ार नीम के पौधे अभियान के तहत लगाएंगे ,हर घर के आगे नीम का पौधा लगेगा ,
हर घर के आगे होगा नीम लिया संकल्प ,महिलाओ ने निभाई भागीदारी
जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपुल्स ने हरियाली अमावश्य पर गफ्फूर भट्टा को हरा भरा करने के संकल्प के साथ पार्षद पर्वत सिंह भाटी के नेतृत्व में नीम महोत्सव का आगाज़ किया ,बड़ी संख्या में महिलाओ ने नीम के पौधे लगाकर अपनी भागीदारी , आज प्रथम दिन 51 नीम के पौधे सामूहिक रूप से लगाए गए ,
ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य पार्षद पर्वत सिंह भाटी के नेतृत्व में जाकिर हुसैन ,अशोक भार्गव ,मंगत गिरी ,नटवर माली ,सिकंदर खान ,श्रीमती भंवरी देवी ,अरुणा बानो ,मीना बानो ,रफीक भाई सहित समस्त वार्ड वासियो ने नीम कर अभियान का आगाज़ किया ,पार्षद पर्वत सिंह भाटी ने बताया की ग्रुप गफ्फूर भट्टा कच्ची बस्ती में दो हज़ार नीम के पौधे अभियान के तहत लगाएंगे ,हर घर के आगे नीम का पौधा लगेगा ,
सोमवार, 1 अगस्त 2016
बाड़मेर, चिन्हित गांवांे मंे सामुदायिक रैलियां आयोजित करने के निर्देश
बाड़मेर, चिन्हित गांवांे मंे सामुदायिक रैलियां आयोजित करने के निर्देश
बाड़मेर,1 अगस्त। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण मंे चिन्हित गांवांे मंे 3 से 6 अगस्त के मध्य सामुदायिक रैलियां आयोजित करने के निर्देश दिए गए है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण मंे चिन्हित गांवांे मंे 8 अगस्त से संबंधित विभागीय अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे का कार्य योजना तैयार करने के लिए भ्रमण प्रस्तावित है। ऐसे मंे समस्त विकास अधिकारियांे को द्वितीय चरण मंे चिन्हित गांवांे मंे 3 से 6 अगस्त के मध्य सामुदायिक रैली आयोजित करने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि सामुदायिक रैली मंे ग्राम पंचायत सदस्यांे, स्थानीय समुदायांे, विभिन्न विभागांे के ग्राम पंचायत स्तर के कार्मिकांे, गैर सरकारी संगठनांे, सामाजिक कार्यकर्ताआंे, स्थानीय प्रभावशाली व्यक्तियांे को शामिल करते हुए अभियान से संबंधित गतिविधियांे एवं इसके लाभ को प्रदर्शित करने वाले बैनर तथा तख्तियांे के साथ गांव के प्रमुख स्थानांे से सामुदायिक रैली निकालने के निर्देश दिए गए है। इस रैली का समापन जन प्रतिनिधि अथवा अन्य प्रभावशाली व्यक्ति के उदबोधन से करने तथा इस दौरान अभियान के लिए तैयार किए गए जिंगल तथा राज्य स्तर से तैयार किए गए पोस्टर्स मंे प्रदर्शित नारांे का भी उपयोग करने के लिए निर्देशित किया गया है।
जिला कलक्टर ने की पौधारोपण अभियान मंे
आमजन से भागीदारी की अपील
बाड़मेर,1 अगस्त। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने पौधारोपण अभियान मंे आमजन से भागीदारी की अपील की है। उन्हांेने जिला मुख्यालय पर सोमवार को सहायक निदेशक सांख्यिकी एवं आर्थिक विभाग कार्यालय के सामने पौधारोपण करते हुए कहा कि सरकारी कार्यालयांे एवं सार्वजनिक स्थानांे पर अधिकाधिक पौधारोपण किया जाए।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने इस दौरान उपस्थित अधिकारियांे एवं कार्मिकांे से कहा कि वे कार्यालयांे के साथ अपने घरांे मंे भी पौधे लगाए। उन्हांेने पौधांे को प्रकृति की अनुपम देन बताते हुए कहा कि पौधारोपण करके आमजन पर्यावरण संरक्षण मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, बाड़मेर उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चैधरी, जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी, सहायक निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग हीरालाल मालू, अधीक्षण अभियंता हीरालाल अहीर, समाजसेवी कैलाश कोटड़िया, जसवंत गौड़, सुमेरसिंह शेखावत समेत विभिन्न विभागीय अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे ने पौधारोपण किया।
भामाशाह शिविरांे मंे समस्याआंे का समाधान करवाएंःशर्मा
बाड़मेर,1 अगस्त। पंचायत समिति मुख्यालयांे पर भामाशाह सुविधा शिविरांे का आयोजन किया जा रहा है। इसमंे आमजन अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करते हुए अपनी समस्याआंे का समाधान करवाएं। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर बाड़मेर पंचायत समिति परिसर मंे आयोजित भामाशाह सुविधा शिविर के अवलोकन के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि भामाशाह शिविर मंे निष्पादित किए जाने वाले कार्याें के बारे मंे अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्हांेने उन्हांेने ग्रामीणांे से भी शिविर मंे हुए कार्याें के बारे मंे जानकारी लेने के साथ उनसे कहा कि आसपास की ग्राम पंचायत के ग्रामीणांे को शिविर के बारे मंे अवगत कराए। इस शिविर मंे एक ही स्थान पर विभिन्न प्रकारांे की समस्याआंे का निस्तारण किया जा रहा है। इस दौरान बाड़मेर उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा एवं विकास अधिकारी नवलाराम चैधरी ने जिला कलक्टर को शिविर मंे संपादित किए गए कार्याें के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने भी इस शिविर मंे पहुंचकर व्यवस्थाआंे का जायजा लिया। उन्हांेने संबंधित अधिकारियांे को ग्रामीणांे की समस्याआंे का त्वरित गति से निस्तारण करने के निर्देश दिए। बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चैधरी ने बताया कि मंगलवार को बाड़मेर पंचायत समिति परिसर मंे भाड़खा, खारिया तला, कपूरड़ी, रोहिली, मूढो की ढाणी, बांदरा, कवास,आदर्श ढूढ़ा, भूरटिया एवं जालीपा तथा बुधवार 3 अगस्त को बालेरा,राणीगांव,मीठड़ा,गरल, खुडासा, कगाउ, हाथीतला,सनावड़ा, जाखड़ो की ढाणी,उडंखा,बलाउ ग्राम पंचायत से संबंधित समस्याआंे एवं शंका समाधान किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि शिविर में भामाशाह योजना से संबंधित प्रदर्शन एवं लाईव ट्रंाजेक्शन-बैंकिग लेन-देन राशि आहरण, बायोमेट्रिक सत्यापन से राशन वितरण, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं सामाजिक सुरक्षा के लाभार्थियों से प्राप्त आपत्तियों एवं समस्याओं का निराकरण करने, भामाशाह योजना के विभिन्न पहलुओं पर जागरूकता के लिए आवश्यक प्रचार प्रसार आदि कार्य संपादित करने के लिए विभिन्न कार्यो के लिए पृथक-पृथक काउन्टर स्थापित किए गए है। उन्हांेने बताया कि ग्रामीणांे को भामाशाह योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के निराकरण राशन वितरण, पेंशन, भामाशाह सीडिंग एवं कार्ड वितरण के लिए शिविर में संबंधित समस्त दस्तावेजोेें यथा आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, बैंक खाते की पासबुक, राशन कार्ड, पीपीओ नंबर, नरेगा जाॅब कार्ड आदि के साथ शिविर में संबंधित समस्त दस्तावेजोेें के साथ उपस्थित होना होगा।
अल्पसंख्यक छात्रा -छात्राओं के आवेदन 31 अगस्त तक
बाड़मेर, 01 अगस्त। अल्पसंख्यक छात्रा -छात्राओं को छात्रावृति हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि बढाकर 31 अगस्त 2016 कर दी गई हैं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि पूर्व में आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई थी। प्री मैट्रिक व पोस्ट मैट्रिक छात्रा अब 31 अगस्त 2016 तक अपने आवेदन आॅन लाईन भर सकेंगे।
आधार नंबर से बैंक खाता संख्या का
पंजीयन कराया जाना अनिवार्य
बाड़मेर, 01 अगस्त। निदेशालय अल्पसंख्यक मामलात विभाग राजस्थान जयपुर के आदेशों की पालना में जिले में स्कूल शिक्षा विभाग एवं हायर एज्यूकेशन विभाग से संबंधित सभी शिक्षण संस्थाओं को निर्देश दिए गए है कि वर्ष 2016-17 में अल्पसंख्यक विद्यार्थियों हेतु संचालित प्री मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक मैरिट कम मिन्स आन लाईन छात्रावृति योजनाओं के आवेदन पत्रों को आधार नम्बर से बैंक खाता संख्या का पंजीयन कराया जाना अनिवार्य हैं। इनके बिना विद्यार्थियों द्वारा छात्रावृति का आवेदन नहीं किया जा सकेगा। आधार कार्ड पंजियन कराने की अंतिम तिथि स्कूल शिक्षा विभाग की अगस्त 2016 एवं हायर ऐज्यूकेशन विभाग की अक्टूबर 2016 होगी।
-बाड़मेर के 12 साल के जस्सू का चयन,सुरो के आसमान में चमका नया सितारा
-बाड़मेर के 12 साल के जस्सू का चयन,सुरो के आसमान में चमका नया सितारा
-बाड़मेर के 12 साल के जस्सू का चयन
-एन्ड टीवी के शो में दो राउंड किये पार
बाड़मेर
सुरो की खान कहे जाने वाले थार के नन्हे उस्ताद ने इन दिनों देश भर में धूम मचा रखी है। इंडियन आईडल और इंडियन आईडल जूनियर के जरिये बाड़मेर-जैसलमेर की लोक गायकी को देश भर में रखने वाले स्वरूप खान और मोती खान के बाद एक और नन्हे गायक ने अपनी सुरमई आवाज से बाड़मेर का नाम देश भर में ऊँचा किया है।देश के जाने माने चैनल एन्ड टीवी में प्रसारित हो रहे शो वॉइस इण्डिया किड्स शो में बाड़मेर के 12 साल के जस्सू खान की गायकी हर किसी को कायल किये हुए है।बाड़मेर के कलाकार कॉलोनी में रहने वाला जस्सू मूलतः बिस्सू -बलाई गाव से है और यह बाड़मेर के गोल्फ एकेडमी स्कुल में कक्षा 5 का विद्यार्थी है। वॉइस इण्डिया किड्स शो के लिए मुंबई में अपने पिता सतार खान के साथ ऑडिशन देने गये जस्सू को तीन निर्णायको ने पहले तराने में ही चुन लिया। शो के फॉर्मेट के अनुसार जस्सू को मसहूर गायक और शो के जज शेखर रावजियानी,नीति मोहन और शान में से किसी एक को अपना कोच चुनना था जिसमे जस्सू ने शान को अपना कोच चुना है।इस शो का प्रसारण शनिवार और रविवार को होता है और जस्सू अब तक दो राउंड पार कर चुका है। जस्सू ने ख्वाजा शरीफ की कव्वाली,माई तेरी चुनरिया और झीणी झीणी उड़े गुलाल गानों को शो में अपनी आवाज दी है जिससे उसके सुरो का जादू हर किसी के सर चढ़कर बोल रहा है।तीन भाइयो में सबसे छोटे जस्सू के बड़े भाई पेपा खान और मंजूर खान गायकी में ही अपना भविष्य बना रहे है जस्सू के पिता सतार खान भी कई देशों की यात्राएं कर चुके है।
खड़ताल के जादूगर सदीकखान आदर्श
जस्सू खान अपनी गायकी के लिए खड़ताल के जादूगर मरहूम सदीक खान को अपना आदर्श मानते है।खेलने कूदने की उम्र में समंदर खान मग्निहार झाफली से गायकी सीख रहे जस्सू के प्रदर्शन से ना केवल थार के बाशिंदों को बल्कि पूरे राजस्थान को बहुत उम्मीदे है।थार ने गायकी में ना केवल कर फनकार दिए है वही स्वरूप खान और मोती खान ने रियल्टी शो के प्लेटफॉर्म पर बाड़मेर का नाम देश भर में किया है।
अंतिम दौर में जाने की पूरी संभावना
एन्ड टीवी के रियल्टी सिंगिग शो वॉइस इण्डिया किड्स के फॉर्मेट और कोच चयन के बाद जस्सू के अंतिम दौर तक जाने की पूरी संभावना है।पहले राउंड में हर कोच द्वारा अपने दल के लिए 12 गायको को लिया था जिनकी संख्या दो राउंड के बाद 6 रह गई है जिसमे शान की टीम में जस्सू खान ने अपनी जगह बना ली है।अब तक सफर में राजस्थानी,सूफी और हिंदी गीतों पर मजबूत पकड़ वाले जस्सू की हो रही तारीफों और बेहतरीन प्रस्तुति से साफ़ लग रहा है थार का यह होनहार फनकार शो के अंतिम पांच गायको में अपनी जगह बनायेगा।
जालोर जनप्रतिनिधि ग्राम विकास में भागीदार बनें- जिला प्रमुख
जालोर जनप्रतिनिधि ग्राम विकास में भागीदार बनें- जिला प्रमुख
मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की आमुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न
जालोर 1 अगस्त -जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल ने कहा कि मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण के तहत चयनित ग्राम पंचायतों के जन प्रतिनिधि आमुखीकरण कार्यशाला में कार्यो की संरचना एवं उनकी कार्य विधि की पूर्ण जानकारी से आत्मसात होकर अपने-अपने ग्रामों में इन महत्ती कार्यो को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवा कर ग्राम विकास में भागीदार बनें।
जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल सोमवार को जालोर स्टेडियम में स्थित बहुउद्देशीय सभा भवन में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण के तहत चयनित 30 ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों की एक दिवसीय तहत आमुखीकरण कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थें। उन्होनें इस अवसर पर कहा कि जिले में मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के प्रथम चरण में उल्लेखनीय कार्य सम्पन्न हुए है इसलिए इन सम्पन्न कार्यो को पूर्ण रूप से ध्यान में रखते हुए इससे भी बेहत्तर कार्य सम्पन्न करें। उन्होनें कहा कि किसी भी कार्य की सफलता तभी मिलती है जब उसको अपना समझ कर उसकी पूर्ण रूप से प्रभावी माॅनिटरिंग कर उसको सम्पन्न किया जाये। किसी कार्य के प्रति पूर्ण रूप से जुडाव ही उसकी सफलता है इसलिए मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के लिए आयोजित इस कार्यशाला में बताये गये कार्यो एवं कार्यविधि से जुडते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यो को सम्पन्न कर इस महत्ती कार्य में भागीदार बनें।
कार्यशाला में वाटरशेड के अधीक्षण अभियन्ता रामचन्द्र चैटरानी ने पाॅवर पोईन्ट प्रजेटेशन के माध्यम से द्वितीय चरण में करवाये जाने वाले कार्यो की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि 30 ग्राम पंचायतों के 68 ग्रामों में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के कार्य सम्पन्न किये जायेगे जिसमें प्रमुख रूप से सिंचाई विभाग, जलदाय विभाग, कृषि विभाग एवं भूजल विभाग से सम्बन्धित कार्य सम्पन्न होगें। उन्होनें कार्यो की प्राथमिकताएॅ, उद्देश्य, कार्यो के सम्पादन की प्रक्रियाओं, जीओ टेगिंग, निरीक्षण की पद्धति, फोटो अपलोड की प्रक्रिया एवं विभागवार दायित्व आदि के सम्बन्ध में प्रकाश डाला वही वाटर शेड भीनमाल के अधिशाषी अभियन्ता दिलीप वर्मा ने प्रथम चरण में आयोजित किए गये कार्यो के सम्बन्ध में जानकारी दी। कार्यक्रम में पाथेडी के सरपंच विरसिंह एवं बिजरोल खेडा के सरपंच मंगलसिंह ने अपने-अपने ग्रामों सम्पन्न हुए विकास कार्यो के सम्बन्ध में विचार व्यक्त किए । कार्यशाला में आमन्त्रिात 30 ग्राम पंचायतों में से 29 ग्रामों के सरपंचों सहित क्षेत्रा के विभिन्न अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी आदि उपस्थित थें।
----000---
जिला स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक मंगलवार को
जालोर 1 अगस्त - राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद के अन्तर्गत संचालित होने वाली विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में जिला स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में 2 अगस्त मंगलवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी।
अति. परियोजना समन्वयक प्रकाशचन्द्र चैधरी ने बताया कि बैठक में वित्तीय वर्ष 2015-16 की बजट घोषणा के अनुसार ग्राम पंचायत स्तर पर आदर्श विद्यालयों की योजनाओं के क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण, शारदे बालिका छात्रावास, स्वामी विवेकानन्द माॅडल विद्यालय, निर्माण कार्य आदि विषयों पर चर्चा की जायेगी।
---000---
प्रधानमंत्राी फसल बीमा योजना के सम्बन्ध में कार्यशाला मंगलवार को
जालोर 1 अगस्त - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में 2 अगस्त को कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा जिससे प्रधानमंत्राी फसल बीमा योजना पर विचार विमर्श होगा।
युनाइटेड इंडिया इन्श्योरेन्स कम्पनी के शाखा पं्रबघक रवि मेहता ने बताया कि 2 अगस्त मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में सांयकाल 4.00 बजे आयोजित कार्यशाला में प्रधान मंत्राी फसल बीमा योजना के सम्बन्ध में आवश्यक चर्चा की जायेगी।
---000---
दवे/010816
जोधपुर,कटे हुए विद्युत कनेक्शन पुःन जुड़वाने की एमनेस्टी स्कीम 30 सितम्बर तक
जोधपुर,कटे हुए विद्युत कनेक्शन पुःन जुड़वाने की एमनेस्टी स्कीम 30 सितम्बर तक
जोधपुर, 1 अगस्त। जोधपुर डिस्काॅम के ऐसे उपभोक्ता जिनके बिजली कनेक्षन 31 मार्च 2015 से पहले कटे हुए है, उन्हें पुनः जुडवाने के लिए रियायत प्रदान करते हुए एमनेस्टी स्कीम लागू की है जो 30 सितम्बर तक लागू रहेगी।
प्रबंध निदेशक आरती डोगरा ने बताया कि योजना सभी श्रेणी के उपभोक्ता के लिए है जिसके तहत वे बकाया राशि जमा करवा कर कटे हुए कनेक्षन को पुनः जुड़वा भी सकते है। योजना का लाभ ऐसे उपभोक्ताओं को ही मिलेगा, जिनके बिजली कनेक्षन बकाया राषि नही जमा कराने के कारण 31 मार्च, 2015 तक या उससे पूर्व कट गए थे और उन्होंने गत 5 वर्षो में इस तरह की योजनाओं का लाभ नही लिया है।
पांच लाख तक की पूरा बकाया राशि एक मुश्त जमा कराने पर ब्याज व पेनल्टी में पूरी छूट-
उन्होंने बताया कि 5 लाख रुपए तक की सम्पूर्ण बकाया राषि एकमुष्त जमा कराने पर ब्याज एवं पेनल्टी में षत-प्रतिषत छूट मिलेगी। इसके अतिरिक्त यदि बकाया राषि 5 लाख रुपए से अधिक है तो 5 लाख रुपए या मूल बकाया राषि का 25 प्रतिषत जो भी अधिक हो जमा कराने पर ब्याज व पेनल्टी में षत-प्रतिषत छूट व षेष राषि आसान किष्तों में 5 माह में वसूली के लिए सहायक अभियन्ता/लेखाधिकारी-एचटीबी को मासिक किष्त करने के लिए अधिकृत किया गया है। निर्धारित किष्त की राषि जमा नही कराने वाले उपभोक्ताओं को एमनेस्टी योजना का लाभ देय नही होगा एवं उनसे ब्याज एवं पेनल्टी की सम्पूर्ण राषि की वसूली की जाएगी।
बिजली चोरी एवं दुरूपयोग मामले में छूट नहीं:-
उन्होंने बताया कि एमनेस्टी योजना के प्रावधानों के अनुसार बिजली चोरी एवं दुरुपयोग से सम्बन्धित बकाया राषि पर इस योजना के तहत छूट नही मिलेगी और कृषि श्रेणी में कटे कनेक्षन कृषि नीति के प्रावधानों के अनुसार ही पुनः जोड़े जा सकेगें। कटे कनेक्षन को सम्पूर्ण मूल बकाया राषि, रि-कनेक्षन षुल्क, सिक्यूरिटी चार्जेज एवं आवष्यक होने पर कनेक्षन के लिए अतिरिक्त लाईन की लागत राषि जमा कराने पर ही पुनः जोड़े जाएंगे।
न्यायालय में लंबित प्रकरणों में छूट नहीं:-ऐसे उपभोक्ता जिनके बकाया राषि से सम्बन्धित प्रकरण न्यायालय में लम्बित है और वे इस एमनेस्टी योजना का लाभ लेना चाहते है तों उनको सम्पूर्ण मूल राषि जमा कराने और एक माह में प्रकरण को वापस लेने की अण्डरटेकिंग प्रस्तुत करनी होगी। इसके साथ ही योजना अवधि में उपभोक्ता षिकायत निवारण एवं सेटलमेन्ट फोरम की बैठक साप्ताहिक आयोजित होगी एवं यदि किसी उपभोक्ता का मूल राषि का विवाद है तो ऐसे उपभोक्ता सम्बन्धित फोरम में जाकर प्रकरण का निस्तारण करवाने के बाद इस योजना का लाभ ले सकते है। योजना अवधि में सम्बन्धित फोरम षिकायतों के समयबद्ध निस्तारण को सुनिष्चित करेगें।
प्रबंध निदेशक ने अपील की है कि सामान्य उपभोक्ता सम्बन्धित सहायक अभियन्ता एवं एचटी कंज्यूमर-लेखाधिकारी (एचटीबी) को निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कर इस योजना का लाभ उठावें।
-------
जैसलमेर , शहर के तीन नालों को रुडीप की सीवरेज लाईन से शीघ्र जोडने की कार्यवाही करें-जिला कलक्टर
जैसलमेर , शहर के तीन नालों को रुडीप की सीवरेज लाईन से शीघ्र जोडने की कार्यवाही करें-जिला कलक्टर
जिले में पेयजल आपूर्ति को सुचारु रुप से बनाए रखने के आदेष
जैसलमेर , 1 अगस्त। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने नगर परिषद के अभियंता को निर्देष दिए कि वे हनुमान चैराहा,पूनम स्टेडियम एवं पेट्रोल पंप पर बने नालों को रुडीप की सीवरेज लाईन से शीघ्र जोडने की कार्यवाही गंभीरता से जोडने के निर्देष दिए ताकि ओवरफ्लों की समस्या का समाधान हो। उन्होंने इसके लिए रुडीप व नगर परिषद के अधिकारियों को संयुक्त रुप से कार्यवाही करने के निर्देष दिए। उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार लानें,पाॅलिथीन उपयोग से कडाई से रोकथाम लगाने के निर्देष दिए।
जिला कलक्टर शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पानी,बिजली एवं समसामयिक गतिविधियों की साप्ताहिक बैठक में यह निर्देष दिए । बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ के साथ ही विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने रुडीप के अभियंता को निर्देष दिए कि वे दुर्ग में किए गये सीवरेज कार्य की जांच करें एवं पुरानी पाइपलाईन से पानी रिसाव हो तो उसका समाधान करें इस संबंध में अधिषाषी अभियंता रुडीप ने बताया कि दुर्ग में नई पाइपलाईन बिछाने का कार्य शीघ्र पूरा कर दिया जाएगा उसके बाद पानी रिसाव की समस्या नहीं रहेगी।
जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे जिले में पेयजल आपूर्ति को सुचारु रुप से बनाए रखें एवं जहां से भी पानी की समस्या की सूचना मिलें वहां समय पर पानी आपूर्ति की व्यवस्था कर लोगों को पीने का पानी उपलब्ध करावें। अतिरिक्त जिला कलक्टर बारठ ने पन्नासर एवं उसके आस - पास के गांव में जहां पानी की समस्या की सूचना मिली है वहां पर पानी आपूर्ति कराने के निर्देष दिए। उन्हांेने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देष दिए कि वे ढीले तारों को सही करवा दें वहीं विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुचारु रुप से बनाए रखें।
उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी श्रीजवाहिर चिकित्सालय को निर्देष दिए कि वे चिकित्सालय की सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनावें समय पर मरीजों का उपचार सूनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय समय में ओपीडी में डाक्टर कार्यरत रहकर मरीजों की जांच करें इस व्यवस्था को अच्छी तरह से बनाएं रखें।
उन्हांेने अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देष दिए कि वे रामदेवरा भादवा मेले से पूर्व पैदल यात्रियों के पथ निर्माण का कार्य पूरा करवा लें इसमें किसी प्रकार की देरी नहीं करें । उन्होंने शेष रहें गोैरव पथ के साथ नाली का निर्माण करानें के निर्देष दिए।
उन्होंने संयुक्त निदेषक पषुपालन को निर्देष दिए कि वे कर्रारोग के उपचार के संबंध मंे जयपुर से आई विषेषज्ञ पषुचिकित्सा टीम ने जो दवाईयां बताई है उसकी पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता रखें एवं काठोडी में इस रोग से पीडित पषुओं का समुचित उपचार करावें।
बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत एम.एल.जाट,पीडब्ल्यूडी सुनील कालानी, अधिषाषी अभियंता जलदाय ए.के.पाण्डे,रुडीप डी.के. मित्तल,प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. जे.आर.पंवार,संयुक्त निदेषक पषुपालन डाॅ.मलखान मीणा, जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ.गजेन्द्र शर्मा उपलब्ध थे एवं विभागीय गतिविधियों की जानकारी दीं।
गुरुवार को सांकडा में श्रमिकों का षिविर
जैसलमेर , 1 अगस्त। श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने बताया कि 4 जुलाई, गुरुवार को ग्राम पंचायत सांकडा के अटल सेवा केन्द्र भवन में निर्माण श्रमिकों का पंजीयन किया जायेगा। जो पात्र श्रमिक जिसने नरेगा मे कार्य किया हो या कमठा मजदुरी का कार्य किया हो या मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन में कार्य कर रहा हो वे श्रमिक निर्धारित निथि को ग्राम पंचायत भवन में आकर अपना पंजीयन करावें। श्रमिक अपने साथ मतदाता परिचय-पत्र,भामाषाह कार्ड,आधार कार्ड,राषन कार्ड व अपनी तीन फोटो साथ लेकर अपना शीघ्र पंजीयन करावें ताकि भवन एवं अन्य संनिर्माण कल्याण मण्डल के निर्देषानुसार श्रमिकों को लाभान्वित किया जा सके। चारण ने संबंधित विकास अधिकारी व ग्राम सेवक से अपील की है। कि वे पात्र श्रमिकों का पंजीयन कर हिताधिकारी बनाने में सहयोग करावें।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)