सोमवार, 1 अगस्त 2016

बाड़मेर, चिन्हित गांवांे मंे सामुदायिक रैलियां आयोजित करने के निर्देश



बाड़मेर, चिन्हित गांवांे मंे सामुदायिक रैलियां आयोजित करने के निर्देश

बाड़मेर,1 अगस्त। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण मंे चिन्हित गांवांे मंे 3 से 6 अगस्त के मध्य सामुदायिक रैलियां आयोजित करने के निर्देश दिए गए है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण मंे चिन्हित गांवांे मंे 8 अगस्त से संबंधित विभागीय अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे का कार्य योजना तैयार करने के लिए भ्रमण प्रस्तावित है। ऐसे मंे समस्त विकास अधिकारियांे को द्वितीय चरण मंे चिन्हित गांवांे मंे 3 से 6 अगस्त के मध्य सामुदायिक रैली आयोजित करने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि सामुदायिक रैली मंे ग्राम पंचायत सदस्यांे, स्थानीय समुदायांे, विभिन्न विभागांे के ग्राम पंचायत स्तर के कार्मिकांे, गैर सरकारी संगठनांे, सामाजिक कार्यकर्ताआंे, स्थानीय प्रभावशाली व्यक्तियांे को शामिल करते हुए अभियान से संबंधित गतिविधियांे एवं इसके लाभ को प्रदर्शित करने वाले बैनर तथा तख्तियांे के साथ गांव के प्रमुख स्थानांे से सामुदायिक रैली निकालने के निर्देश दिए गए है। इस रैली का समापन जन प्रतिनिधि अथवा अन्य प्रभावशाली व्यक्ति के उदबोधन से करने तथा इस दौरान अभियान के लिए तैयार किए गए जिंगल तथा राज्य स्तर से तैयार किए गए पोस्टर्स मंे प्रदर्शित नारांे का भी उपयोग करने के लिए निर्देशित किया गया है।

जिला कलक्टर ने की पौधारोपण अभियान मंे

आमजन से भागीदारी की अपील

बाड़मेर,1 अगस्त। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने पौधारोपण अभियान मंे आमजन से भागीदारी की अपील की है। उन्हांेने जिला मुख्यालय पर सोमवार को सहायक निदेशक सांख्यिकी एवं आर्थिक विभाग कार्यालय के सामने पौधारोपण करते हुए कहा कि सरकारी कार्यालयांे एवं सार्वजनिक स्थानांे पर अधिकाधिक पौधारोपण किया जाए।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने इस दौरान उपस्थित अधिकारियांे एवं कार्मिकांे से कहा कि वे कार्यालयांे के साथ अपने घरांे मंे भी पौधे लगाए। उन्हांेने पौधांे को प्रकृति की अनुपम देन बताते हुए कहा कि पौधारोपण करके आमजन पर्यावरण संरक्षण मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, बाड़मेर उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चैधरी, जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी, सहायक निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग हीरालाल मालू, अधीक्षण अभियंता हीरालाल अहीर, समाजसेवी कैलाश कोटड़िया, जसवंत गौड़, सुमेरसिंह शेखावत समेत विभिन्न विभागीय अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे ने पौधारोपण किया।

भामाशाह शिविरांे मंे समस्याआंे का समाधान करवाएंःशर्मा
बाड़मेर,1 अगस्त। पंचायत समिति मुख्यालयांे पर भामाशाह सुविधा शिविरांे का आयोजन किया जा रहा है। इसमंे आमजन अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करते हुए अपनी समस्याआंे का समाधान करवाएं। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर बाड़मेर पंचायत समिति परिसर मंे आयोजित भामाशाह सुविधा शिविर के अवलोकन के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि भामाशाह शिविर मंे निष्पादित किए जाने वाले कार्याें के बारे मंे अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्हांेने उन्हांेने ग्रामीणांे से भी शिविर मंे हुए कार्याें के बारे मंे जानकारी लेने के साथ उनसे कहा कि आसपास की ग्राम पंचायत के ग्रामीणांे को शिविर के बारे मंे अवगत कराए। इस शिविर मंे एक ही स्थान पर विभिन्न प्रकारांे की समस्याआंे का निस्तारण किया जा रहा है। इस दौरान बाड़मेर उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा एवं विकास अधिकारी नवलाराम चैधरी ने जिला कलक्टर को शिविर मंे संपादित किए गए कार्याें के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने भी इस शिविर मंे पहुंचकर व्यवस्थाआंे का जायजा लिया। उन्हांेने संबंधित अधिकारियांे को ग्रामीणांे की समस्याआंे का त्वरित गति से निस्तारण करने के निर्देश दिए। बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चैधरी ने बताया कि मंगलवार को बाड़मेर पंचायत समिति परिसर मंे भाड़खा, खारिया तला, कपूरड़ी, रोहिली, मूढो की ढाणी, बांदरा, कवास,आदर्श ढूढ़ा, भूरटिया एवं जालीपा तथा बुधवार 3 अगस्त को बालेरा,राणीगांव,मीठड़ा,गरल, खुडासा, कगाउ, हाथीतला,सनावड़ा, जाखड़ो की ढाणी,उडंखा,बलाउ ग्राम पंचायत से संबंधित समस्याआंे एवं शंका समाधान किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि शिविर में भामाशाह योजना से संबंधित प्रदर्शन एवं लाईव ट्रंाजेक्शन-बैंकिग लेन-देन राशि आहरण, बायोमेट्रिक सत्यापन से राशन वितरण, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं सामाजिक सुरक्षा के लाभार्थियों से प्राप्त आपत्तियों एवं समस्याओं का निराकरण करने, भामाशाह योजना के विभिन्न पहलुओं पर जागरूकता के लिए आवश्यक प्रचार प्रसार आदि कार्य संपादित करने के लिए विभिन्न कार्यो के लिए पृथक-पृथक काउन्टर स्थापित किए गए है। उन्हांेने बताया कि ग्रामीणांे को भामाशाह योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के निराकरण राशन वितरण, पेंशन, भामाशाह सीडिंग एवं कार्ड वितरण के लिए शिविर में संबंधित समस्त दस्तावेजोेें यथा आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, बैंक खाते की पासबुक, राशन कार्ड, पीपीओ नंबर, नरेगा जाॅब कार्ड आदि के साथ शिविर में संबंधित समस्त दस्तावेजोेें के साथ उपस्थित होना होगा।

अल्पसंख्यक छात्रा -छात्राओं के आवेदन 31 अगस्त तक

बाड़मेर, 01 अगस्त। अल्पसंख्यक छात्रा -छात्राओं को छात्रावृति हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि बढाकर 31 अगस्त 2016 कर दी गई हैं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि पूर्व में आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई थी। प्री मैट्रिक व पोस्ट मैट्रिक छात्रा अब 31 अगस्त 2016 तक अपने आवेदन आॅन लाईन भर सकेंगे।

आधार नंबर से बैंक खाता संख्या का

पंजीयन कराया जाना अनिवार्य


बाड़मेर, 01 अगस्त। निदेशालय अल्पसंख्यक मामलात विभाग राजस्थान जयपुर के आदेशों की पालना में जिले में स्कूल शिक्षा विभाग एवं हायर एज्यूकेशन विभाग से संबंधित सभी शिक्षण संस्थाओं को निर्देश दिए गए है कि वर्ष 2016-17 में अल्पसंख्यक विद्यार्थियों हेतु संचालित प्री मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक मैरिट कम मिन्स आन लाईन छात्रावृति योजनाओं के आवेदन पत्रों को आधार नम्बर से बैंक खाता संख्या का पंजीयन कराया जाना अनिवार्य हैं। इनके बिना विद्यार्थियों द्वारा छात्रावृति का आवेदन नहीं किया जा सकेगा। आधार कार्ड पंजियन कराने की अंतिम तिथि स्कूल शिक्षा विभाग की अगस्त 2016 एवं हायर ऐज्यूकेशन विभाग की अक्टूबर 2016 होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें