सोमवार, 25 जुलाई 2016

अजमेर भामाशाह समस्या समाधान शिविरों के साथ ही होगा पेंशन संबंधी विभिन्न समस्याओं का निराकरण



अजमेर भामाशाह समस्या समाधान शिविरों के साथ ही होगा पेंशन संबंधी विभिन्न समस्याओं का निराकरण

ब्लाॅक स्तरीय समस्या समाधान शिविर आज से प्रारम्भ


अजमेर,25 जुलाई। जिला प्रशासन द्वारा भामाशाह योजना से लाभ हस्तांतरण प्रक्रिया के व्यापक प्रचार-प्रसार तथा आमजन को इस संबंध में आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए ब्लाॅक स्तरीय समस्या समाधान शिविर आज से शुरू हो गए। यह शिविर 5 अगस्त तक आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन से संबंधित विभिन्न समस्याओं का भी निराकरण किया जाएगा।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि 25 जुलाई से 5 अगस्त तक आयोजित किए जाने वाले ब्लाॅक स्तरीय समस्या समाधान शिविरों के साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन से संबंधित समस्याओं का भी निराकरण किया जाएगा। जिन पेंशनर्स को पेंशन स्वीकृत होने के बावजूद भी पेंशन नहीं मिल रही वे इन शिविरों में पीपीओ नम्बर साथ लेकर आए। यदि किसी कारण से पेंशन निरस्त हो चुकी है तो अवगत कराया जाएगा अन्यथा कमियों को दूर कर पेंशन चालू कि जाएगी। यदि पेंशन गलत खाते में जमा हो रही है तो पेंशनर बैंक खाता पास बुक के प्रथम पृष्ठ की फोटो प्रति साथ लेकर आए। सही बैंक खाता सीड कर पेंशन भुगतान किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पेंशन की राशि अगर बैंकिंग कारस्पोंडेंट से प्राप्त करने में कठिनाई है तो पेंशनर आधार कार्ड या भामाशाह कार्ड साथ में लाए। आधार कार्ड नम्बर सीड कर समस्या का समाधान किया जाएगा। माइक्रो एटीएम से पेंशन आरहण में समस्या है तो पेंशनर को रूपे कार्ड दिलवाया जाएगा। पेंशनर का बैंक खाता नहीं खुला है तो आवेदक पासपोर्ट साईज फोटो, फोटोयुक्त पहचान पत्रा तथा जन्मतिथि प्रमाण पत्रा की फोटो काॅपी साथ लेकर आए। शिविर में ही बैंक खाता खुलवाकर 5 दिन में भामाशाह में सीड करवाया जाएगा। यदि बैंक खाता संख्या की भामाशाह में सीडिंग नहीं हुई है तो आवेदक बैंक खाता पास बुक के प्रथम पृष्ठ की फोटो प्रति एवं पीपीओ नम्बर साथ लेकर आएं। इसी तरह अन्य समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा।

आयोजना एवं सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, अजमेर द्वारा जिले मे ’’भामाशाह समस्या समाधान शिविरों के तहत पहले दिन अंराई, सिलोरा एवं श्रीनगर पंचायत समितियों में शिविर लगाए गए। शिविरों में ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों एवं बैंकर्स सहित जिला स्तर से श्री कमल राम मीना, मुख्य कार्यकारी अधिकारी-जिला परिषद-अजमेर, श्री सुनील भाटिया, एसीपी अजमेर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। शिविरों में आमजन की समस्याओं का समाधान एवं आवश्यक सुझाव प्रदान किए गए। शिविर में भामाशाह योजना के माध्यम से दिये जा रहे लाभ जैसे पेंशन, नरेगा, राशन से सम्बन्धित समस्याओं को गहनता से जांच कर उचित समाधान उपलब्ध कराया गया। बैंकों द्वारा रूपे कार्ड का वितरण भी किया गया। जिन समस्याओं का समाधान ब्लाॅक एव जिला स्तर पर सम्भव नहीं हो पाया उन्हंे राज्य स्तर पर उचित समाधान एवं आवश्यक मार्गदर्शन हेतु प्रेषित किया जायेगा।

शिविर में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की राशन सूची में आमजन की पात्राता देखकर उन्हे जानकारी दी गयी। भामाशाह कार्ड में नामांकन तथा अपडेशन का कार्य भी ई-मित्रा के माध्यम से कराया गया। तीनों शिविर कल भी जारी रहेंगे।

अजमेर ब्लाॅकवार समस्या समाधान शिविरों का कार्यक्रम

अरांई-25 व 26 जुलाई को अटल सेवा केन्द्र पर शिविर का आयोजन

भिनाय- 2 व 3 अगस्त को अटल सेवा केन्द्र पर शिविर का आयोजन

जवाजा- 2 व 3 अगस्त को अटल सेवा केन्द्र पर शिविर का आयोजन

केकड़ी- 27 व 28 जुलाई को अटल सेवा केन्द्र पर शिविर का आयोजन

मसूदा- 2 व 3 अगस्त को अटल सेवा केन्द्र पर शिविर का आयोजन

पींसागन- 27 व 28 जुलाई को अटल सेवा केन्द्र पर शिविर का आयोजन

सिलोरा- 25 व 26 जुलाई को अटल सेवा केन्द्र पर शिविर का आयोजन

श्रीनगर- 25 व 26 जुलाई को अटल सेवा केन्द्र पर शिविर का आयोजन

सरवाड़- 27 व 28 जुलाई को नवीन तहसील भवन के दाहिनी और टेन्ट में आयोजन

नगर निगम अजमेर- 2 व 3 अगस्त को निगम कार्यालय में आयोजन

नगर परिषद ब्यावर- 4 व 5 अगस्त को नगर परिषद कार्यालय में आयोजन

नगर परिषद किशनगढ़- 2 व 3 अगस्त को नगर परिषद कार्यालय में आयोजन

नगर पालिका बिजयनगर- 4 व 5 अगस्त को पालिका कार्यालय में आयोजन

नगर पालिका पुष्कर- 4 व 5 अगस्त को पालिका कार्यालय में आयोजन

छावनी परिषद नसीराबाद- 2 व 3 अगस्त को छावनी कार्यालय में आयोजन




समन्वय समिति की बैठक कल
अजमेर,25 जुलाई। महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए मुहामी गांव में विकास कार्यों के लिए गठित समन्वय समिति की बैठक कल 26 जुलाई को प्रातः 11 बजे मुहामी के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में आयोजित की जाएगी।

जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक 26 को
अजमेर,25 जुलाई। जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक 26 जुलाई को प्रातः 10 बजे जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट की सभागार में आयोजित की जाएगी।




बांधों में पानी की स्थिति
अजमेर 25 जुलाई। जल संसाधन विभाग के अनुसार अजमेर के आनासागर में 12.1, फाॅयसागर में 7.4, रामसर में 1.9, शिवसागर न्यारा में 7.8, पुष्कर में 4.6, राजियावास में 0.4, ताज सरोवर में 5.6, मदन सरोवर में 1.3, पारा प्रथम में 2.9,वसुन्दनी में 0.77, नाहर सागर पीपलाज में 1.62, नारायण सागर खारी में 0.2, देह सागर बड़ली में 2.5 तथा न्यू बरोल में 3.5 फीट पानी है।

अजमेर जिले में वर्षा
अजमेर 25 जुलाई। जल संसाधन विभाग के अनुसार एक जून से अब तक अजमेर में 141, श्रीनगर में 66, गेगल में 58, पुष्कर में 84, गोविन्दगढ़ मे 84, बूढ़ा पुष्कर 122, नसीराबाद में 277, पीसांगन में 132, मांगलियावास में 372, किशनगढ़ में 109, बांदरसिदरी में 98, रूपनगढ़ में 101.30, अरांई में 156, ब्यावर में 260, जवाजा में 91, टाडगढ़ में 157, सरवाड़ में 260, सरवाड़ पुलिस थाना में 276, केकड़ी में 154.5, सांवर में 147, भिनाय में 199, मसूदा में 162, विजयनगर में 253 तथा नारायणसागर में 199 एम.एम. वर्षा रिकार्ड की गई है। एक जून से अब तक जिले में औसत 168.11 प्रतिशत वर्षा रिकाॅर्ड हुई है।

झालावाड़ जिले में फसल चक्र बदलाव की कार्यषालायें करायें- जिला कलक्टर



झालावाड़ श्री श्रीकृष्ण पाटीदार 25 से 31 जुलाई तक झालावाड़ में
झालावाड़ 25 जुलाई। राज्य स्तरीय जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्री श्रीकृष्ण पाटीदार 25 जुलाई को झालावाड़ आयेंगे।

श्री पाटीदार 26 जुलाई से 28 जुलाई तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा एवं जनसुनवाई करेंगे तथा विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। श्री पाटीदार 29 व 30 जुलाई को झालावाड़ जिले में मंत्री समूह के प्रस्तावित दौरे में भाग लेंगे तथा 31 जुलाई को प्रातः 10 बजे जयपुर के लिये प्रस्थान करेंगे।

- सामाजिक सुरक्षा पेंषनर्स का भौतिक सत्यापन ई-मित्र एवं अटल सेवा केन्द्रों पर
झालावाड़ 25 जुलाई। जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स (वृद्धावस्था, विकलांग, विधवा) का भौतिक सत्यापन जिला कलक्टर के निर्देशानुसार ई-मित्र केन्द्रों एवं अटल सेवा केन्द्र पर किया जा रहा है।

कोषाधिकारी सतीश कुमार गुप्ता ने बताया कि पेंशनर्स को भौतिक सत्यापन हेतु पीपीओ प्रति, आधार कार्ड की प्रति एवं बैंक खाते की प्रति नजदीकी ई-मित्र केन्द्र धारक को उपलब्ध करानी होगी तथा ई-मित्र केन्द्र धारक बायोमेट्रिक के आधार पर लाभार्थी का वार्षिक भौतिक सत्यापन करेगा। राज्य सरकार के निर्देशानुसार लाभार्थियों को भौतिक सत्यापन हेतु 10 रुपये का शुल्क कियोस्कधारक को अदा करना होगा। अतः समस्त सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स अविलंब अपने नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर वांछित दस्तावेज के साथ उपस्थित होकर भौतिक सत्यापन एवं पेंशन पात्रता की जांच करावें। इसी माह से पंचायत समितियों के माध्यम से पेंशन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है यदि किसी पेंशनर की पेंशन किसी कारण से बन्द है या रूकी हुई है तो पेंशनर अपने पेंशन संबंधी दस्तावेज के साथ शिविर में उपस्थित होकर संशोधन करवा सकते हैं। इसके अभाव में राज्य सरकार के निर्देशानुसार माह अगस्त 2016 की पेंशन का भुगतान नहीं किया जायेगा।

---00---

जिले में फसल चक्र बदलाव की कार्यषालायें करायें- जिला कलक्टर
झालावाड़ 25 जुलाई। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कृषि, उद्यानिकी एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के बाद भूगर्भीय जल की बदलती हुई परिस्थतियों को देखते हुए जल प्रबंधन एवं फसल चक्र परिवर्तन की कार्यशालायें आयोजित करवायें।

जिला कलक्टर आज जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आवश्यक सेवाओं से जुड़े हुए विभागों की कार्यप्रगति की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जल प्रबन्धन एवं फसल चक्र प्रबन्धन के आधार पर सफल हुए किसानों की कहानी दूसरे किसानों के सामने लायें। उन्होंने अधिकारियों का आव्हान किया कि वे जिले के युवाओं को प्रोत्साहित करें कि इस बार राखी पर वे अपनी बहनो को शौचालय बनवा कर दें तथा अपनी बहन को ये शपथ पत्र भरकर दें कि आज के बाद वे जर्दा, गुटखा, शराब आदि किसी भी प्रकार के नशे का सेवन नहीं करेंगे। उन्होंने सम्पर्क पोर्टल के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन विभागों के 90 दिन से अधिक अवधि के प्रकरण बकाया हैं उन पर विशेष ध्यान देकर उनका निस्तारण करवायें।

जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने अधीनस्थ कार्यालयों में भी रैम्प बनाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे पालनहार योजना के लाभार्थी बच्चों के अध्ययन प्रमाण पत्र शाला प्रधानों से बनवाकर सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग को उपलब्ध करायें ताकि उन्हें पालनहार योजना का इस वर्ष का लाभ मिल सके। उन्होंने जिले की लगभग 1700 स्कूलों में से केवल 160 स्कूलों के लिये खेल मैदान स्वीकृत करवाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जिला शिक्षा अधिकारियों को समस्त विद्यालयों में खेल के मैदान बनवाने चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी सैकण्डरी के खाली हुए 23 स्कूल भवनों का आंवटन आंगनवाड़ियों तथा स्वयं सहायता समूहों को करवायें।

जिला कलक्टर ने जयपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिये कि वे असुरक्षित रूप से लगे हुए ट्रान्सफार्मरों को सुरक्षित बनाने के लिये एक प्रारूप तैयार करें। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये कि बायोमेडीकल वेस्ट के निष्पादन पर विशेष ध्यान दें तथा निर्धारित मानकों के अनुरूप ही उनका निष्पादन करवायें।

जिला कलक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये कि वे शहर में पार्किंग तथा नो पार्किंग जोन नोटिफाई करवायें। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दियेकि वे शहरी क्षेत्र में स्थित बावड़ियों की सफाई एवं मरम्मत का काम हाथ में लें।

बैठक में उप निदेशक कृषि कैलाश मीणा ने जानकारी दी कि जिले में इस साल उडद का बुवाई क्षेत्र पिछले वर्ष की तुलना में लगभग डेढ़ गुना हुआ है। उन्होंने बताया कि वर्मी कम्पोस्ट तैयार करने के लिये चार हजार किसानों के आवेदन पत्र तैयार करवाकर ग्राम पंचायत को भिजवा दिये गये हैं। जिला शिक्षा अधिकारी सैकण्डरी ने बताया कि इस वर्ष प्रवेशोत्सव में अब तक 16097 बच्चों का प्रवेश हो चुका है। जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक ने बताया कि उनकी स्कूलों में 13190 बच्चों का प्रवेश हुआ है। सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता के सहायक निदेशक डॉ. अजीत शर्मा ने बताया कि जिले में पालनहार योजना के कुल 2200 लाभार्थी हैं जिनमें से 1406 लाभार्थीयों की सीडिंग का काम हो गया है।

आज की बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा, जयपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता एन.पी. गोयल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान, राजकीय चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. के.के. शर्मा सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

---00---

उपखण्ड मुख्यालयों पर कोटपा की बैठकें सम्पन्न
झालावाड़ 25 जुलाई। तंबाकू एवं धूम्रपान निषेध अधिनियम (कोटपा) के क्रियान्वयन हेतु आज उपखण्ड गंगधार तथा भवानीमण्डी में उपखण्ड अधिकारियों की अध्यक्षता में बैठकें सम्पन्न हुई।

बैठकों में चूरु के डीपीएम चरण सिंह ने अधिकारियों को कोटपा की विभिन्न धाराओं की जानकारी दी तथा कहा कि जिला प्रशासन के नेतृत्व में जिले को धूम्रपान एवं तम्बाकू मुक्त घोषित कराने के लिये सघन अभियान आरम्भ किया गया है इसके अन्तर्गत सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वालों पर 200 रुपये तक का जुर्माना किया जा सकता है। इस अधिनियम के अन्तर्गत सभी सरकारी कार्यालयों, अस्पतालों, ग्राम पंचायतों, पटवार घरों, होटलों, धर्मशालाओं, स्कूलों आदि पर धुम्रपान रहित क्षेत्र के सूचना पट्ट तथा बेनर लगाये जाने अनिवार्य हैं। सभी सरकारी व निजी स्कूलों पर धुम्रपान मुक्त शिक्षण संस्थान की सूचना लिखी जानी आवश्यक है। तम्बाकू उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों को अपनी दुकानों पर इस आशय की सूचना लिखना अनिवार्य है कि 18 वर्ष से कम उम्र के व्यक्ति को तम्बाकू उत्पाद बेचना दंडनीय अपराध है। इन नियमों का उल्लंघन करने वाले पर 200 रुपये का जुर्माना लगाया जायेगा।

उपखण्ड मुख्यालय पिड़ावा में रविवार को उक्त बैठक सम्पन्न हुई जिसमें उपखण्ड क्षेत्र में 31 जुलाई तक समस्त सार्वजनिक स्थलों पर कोटपा प्रावधानों अन्तर्गत निर्धारित बैनर, सूचना पट्ट, स्टीकर आदि लगाने का निर्णय लिया गया।

इन बैठकों में संबंधित तहसीलदार, विकास अधिकारी, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, पंचायत समिति के समस्त ग्राम सेवक, पटवारी, भू-अभिलेख निरीक्षक एवं अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

---00---

सुनेल (पिड़ावा) पंचायत समिति का भामाषाह सुविधा षिविर अब 8 व 9 अगस्त को होगा
झालावाड़ 25 जुलाई। सुनेल (पिड़ावा) पंचायत समिति का भामाशाह सुविधा शिविर अब 8 व 9 अगस्त को होगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह शिविर पहले 29 एवं 30 जुलाई को होना निर्धारित किया गया था किन्तु अब यह 8 व 9 अगस्त को आयोजित होगा।

---00---

स्वतंत्रता दिवस समारोह तैयारियों की बैठक आज
झालावाड़ 25 जुलाई। स्वतंत्रता दिवस समारोह दिवस 2016 की व्यवस्था एवं कार्ययोजना की तैयारी हेतु जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में मंगलवार 26 जुलाई को सायं 4 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आहूत की गई है।

---00---

जालोर जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण मेे पूर्ण मनोयोग से साथ जुटे- कलक्टर



जालोर  जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण मेे पूर्ण मनोयोग से साथ जुटे- कलक्टर

मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की जिला स्तरीय कार्यशाला व प्रशिक्षण सम्पन्न



जालोर 25 जुलाई - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि मुख्य मंत्राी जल स्वालम्बन अभियान से जुडे सभी विभाग एवं सम्बन्धित अधिकारी तथा कर्मचारी अभियान के प्रथम चरण के अनुभवों को ध्यान में रखते हुए आयोजित कार्यशाला में पूर्ण मनोयोग के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें ताकि प्रथम चरण की भांति द्वितीय चरण सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सकें।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता सोमवार को मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण के लिए जिला एवं ब्लांक स्तरीय अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थें। कार्यशाला की अध्यक्षता जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल ने की। कार्यशाला में जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने उपस्थित अधिकारियों को जिले में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के प्रथम चरण के सफलता पूर्वक सम्पन्न होने पर बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में द्वितीय चरण के तहत 30 ग्राम पंचायतों के 68 ग्रामों में आईडब्यूएमपी परियोजना के तहत जल संरक्षण के महत्ती कार्य किये जायेगें जिसके लिए आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यशाला में बतायें गये निर्देशों के तहत अपने-अपने कार्यो को अंजाम दें। उन्होनें कहा कि अभियान के प्रथम चरण के तहत सम्पन्न किये गये कार्यो के जो फोटो अभी तक अपलोड नही किये गये है वे शीघ्र ही करवायें ताकि उन्हें अग्रेषित किया जा सकें। कार्यशाला में उन्होनें जिला प्रमुख डा. वन्नेसिंह गोहिल द्वारा अभियान के प्रथम चरण में सक्रिय सहभागिता की प्रंशसा भी की।

कार्यशाला में जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जल का संरक्षण करने का महत्ती कार्य जिले में सम्पन्न हुआ है तथा अब इन सभी जल संरचनाओं के कार्यो पर पौद्य रोपण का कार्यक्रम सम्पन्न किया जा रहा है जोकि आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा तथा अब सभी विभाग एवं अधिकारी प्रथम चरण की भांति द्वितीय चरण में भी दुगने उत्साह व उमंग के साथ जुटें। कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना ने कहा कि मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के प्रथम चरण में पुलिस जवानों ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई तथा उसी अनुरूप द्वितीय चरण में भी किसी भी प्रकार की कसर नही रखी जायेगी उन्होनें उपस्थित सभ्भागियों को कार्यशाला का पूर्ण लाभ लेने का आहवान् किया वही मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण में जारी निर्देशों के अनुरूप कार्य करने के कहा।

कार्यशाला में मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के प्रभारी एवं वाटर शेड के अधीक्षण अभियन्ता रामचन्द्र चोटरानी ने पाॅवर पोईन्ट प्रजेटेशन के माध्यम से उपस्थित सभ्भागियों को विस्तार से जानकारी दी जबकि जिला परिषद के अधिशाषी अभियन्ता हरिकृष्ण एवं गोपाराम विश्नोई ने ग्रामीण विकास एवं महात्मा गांधी नरेगा योजना के सम्बन्ध में प्रस्तुतिकरण दिया । कार्यशाला में जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल.सुथार सहित वन विभाग, कृषि, उद्यान एवं जल संसाधन विभाग के जिला स्तरीय एवं ब्लांक स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया।

----000----

वार्ड संख्या 2 के उपचुनाव के लिए 4 उम्मीदवारों ने 6 नामांकन पत्रा प्रस्तुत किये

जालोर 25 जुलाई - जालोर नगर परिषद के वार्ड संख्या 2 के लिए 5 अगस्त को होने वाले उपचुनाव के नाम निर्देशन के अन्तिम दिन सोमवार को 4 अभ्यर्थियों ने 6 नामांकन पत्रा प्रस्तुत किए जिनकी संवीक्षा मंगलवार को की जायेगी।

जालोर नगर परिषद चुनाव के रिटर्निग अधिकारी हरफूल पंकज ने बताया कि जालोर नगर परिषद के वार्ड संख्या 2 (अनुसूचित जाति महिला) के 5 अगस्त को होने वाले उपचुनावों के लिए नाम निर्देशन प्रक्रिया के तहत सोमवार को 4 उम्मीदवारों ने 6 नामांकन पत्रा प्रस्तुत किये जिनमें श्रीमती ममता देवी पत्नि देवेन्द्र कुमार ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से, नीलम रानी पत्नि भंवरलाल ने इंडियन नेशनल कांग्रेस व निर्दलीय के रूप में 2 नामांकन, ममता पत्नि कैलाश कुमार ने इंडियन नेशनल कांग्रेस व निर्दलीय के रूप में 2 नाम निर्देशन पत्रा एवं अनीता पत्नि रमेश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी की तरफ से नामजदगी का एक पर्चा दाखिल किया। उन्होनें बताया कि 26 जुलाई मंगलवार को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी तथा 28 जुलाई गुरूवार को अपरान्ह 3 बजे तक अभ्यर्थिता वापिस ली जा सकेगी वही 29 जुलाई शुक्रवार को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जायेगा।

----000---

राष्ट्रीय पर्व की व्यवस्थाओं को पूर्ण मुस्तैदी से अंजाम दें - गुप्ता


जालोर 25 जुलाई - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि स्वाधीनता दिवस समारोह के राष्ट्रीय पर्व को गरिमापूर्ण, आकर्षक एवं बेहत्तर ढंग से मनाये जाने के लिए सौपी गई व्यवस्थाओं का निर्धारित समय में पूर्ण मुस्तैदी के साथ निवर्हन करें।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता सोमवार को स्थानीय कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह के आयोजनार्थ बैठक में विभिन्न व्यवस्थाओं के निर्धारण के लिए उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थें। बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि जिला मुख्यालय पर स्थानीय स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वाधीनता समारोह के राष्ट्रीय पर्व को पूर्ण रूप से गरिमा युक्त भावना के साथ मनाया जाये तथा जिन -जिन विभागों एव अधिकारियों को जो दायित्व सौंपे जा रहे है वे उनका निर्वहन निर्धारित समय म­ कर­ तथा किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरते ।

उन्होनें जिला स्तरीय समारोह में गत वर्ष रही कमियों को दूर करने के निर्देश देते हुए कहा कि राष्ट्रीय पर्व के समारोह में अधिकारी एवं कर्मचारी भी सामान्य वेषभूषा में समारोह में शामिल होवे वही मार्च पास्ट एवं व्यायाम के लिए स्कूल बच्चों के साथ शिक्षक एवं शिक्षिकायें अनिवार्य रूप से साथ आये तथा बच्चों को लाने व पुनः पहुचानें के लिए भी जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करें । उन्होनें 5 अगस्त से जालोर स्टेडियम में होने वाले पूर्वाभ्यासों में पीने का पानी एवं शौचालयों की बेहत्तर व्यवस्था किये जाने के भी सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिए। उन्होने कहा कि जालोर नगर परिषद, जलदाय, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पुलिस विभाग एवं शिक्षा विभाग आदि आपस में समन्वय बनाये रखते हुए बेहत्तर ढंग से कार्य करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना ने कहा कि समारोह में बैठने की व्यवस्था, पार्किग व्यवस्था एवं सफाई आदि व्यवस्थाओं को बेहत्तर एवं आकर्षक ढंग से सम्पादित करें।

बैठक म­ अतिरिक्त जिला कलेटर आशाराम डूडी ने जिला स्तरीय समारोह म­ निजी एवं गैर सरकारी स्कूलों की अधिकाधिक सहभागिता बढाने के निर्देश देते हुए सफाई व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम, आमन्त्रिात अतिथियों के बैठने की व्यवस्था तथा आमन्त्राण पत्रा वितरण आदि व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होनें कहा कि जिन जिन अधिकारियों व कर्मचारियों ने उल्लेखनीय कार्य किये है तथा गत तीन वर्षो में उन्हें पुरस्कृत नही किया गया है उनके प्रस्ताव निर्धारित प्रपत्रा में कार्यालयअध्यक्ष या सम्बन्धित उचित माध्यम से 8 अगस्त तक जिला कार्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करें । उन्होनें कहा कि जालोर नगर परिषद गत सम्पन्न राष्ट्रीय समारोह की भांति कलेक्ट्रेट परिसर, प्रमुख चैराहों आदि पर विधुत सजावट की सुनिश्चितता करें। बैठक में उन्होनें बताया कि समारोह में अधिकृत फोटोग्राफरों के अलावा मोबाईल आदि से किसी भी प्रकार की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी निषेध रहेगी। बैठक में सरदार खाॅ खोखर ने समारोह में राष्ट्र गान को निर्धारित समय अवधि पूर्ण किये जाने की आवश्यकता जताई वही दलपतसिंह आर्य, अम्बिका प्रसाद तिवारी एवं जयनारायण ने भी सुझाव दिए।

बैठक म­ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.डी. धानिया, डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता एम.एल. मेघवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जी.एस. देवल सहित एवं अन्य अधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

----000-----

ई-भुगतान के सम्बन्ध में जारी निर्देशों की पालना सुनिश्चित करे


जालोर 25 जुलाई - जिला कोषााधिकारी ने जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे वेतन व अन्य बिलो ंके ई-भुगतान के सम्बन्ध मंे जारी निर्देशों की पालना सुनिश्चित करे।

जिला कोषाधिकारी कानाराम प्रजापत ने जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों से आग्रह किया है कि संवेतन एवं अन्य समस्त बिलों पर कर्मचारियों व प्राप्तकर्ता के बैक खाता संख्या सही होने का प्रमाण पत्रा बिल में अनिवार्य रूप से अंकित किया जावे तथा सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों के स्तर पर सिस्टम के माध्यम से ई-भुगतान करने के लिए प्राप्तकर्ता के बैंक, आईएफएससी कोड तथा खाता संख्या की जांच सिस्टम मंे अपने स्तर पर अनिवार्य रूप से किया जाना सुनिश्चित करे । कोष व उपकोष को प्रेषित बिलों में गलत खाता अंकन से गलत लाभार्थी को भुगतान होने पर सम्बन्धित डीडीओ स्वयं उत्तरदायी होंगे। उन्होने बताया कि संवेतन बिल माह की 20 तारीख के बाद भिजवाना प्रारम्भ किया जावे ताकि समय पर बिल पारित हो सके।

---000---








बाडमेर, जिला स्तरीय बुनकर प्रतियोगिता मंे सर्वश्रेष्ठ उत्पादांे का चयन



बाडमेर, जिला स्तरीय बुनकर प्रतियोगिता मंे सर्वश्रेष्ठ उत्पादांे का चयन
बाडमेर, 25 जुलाई। हाथकरघा बुनकरांे की जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सोमवार को जिला परिषद सभागार मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय तथा दो सांत्वना पुरस्कारांे के लिए सर्वश्रेष्ठ उत्पादांे का चयन किया।

जिला परिषद सभागार मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता ने प्रदर्शनी मंे 26 प्रतिभागियांे की ओर से अवलोकनार्थ रखे गए उत्पादांे को देखा। इस दौरान माडूदेवी पत्नी मानाराम निवासी हेमाणियो का तला का रंगीन पटटू, हीराराम पुत्र भूराराम निवासी हेमाणियो का तला का उनी पटटू सफेद, आटी निवासी गोपाराम पुत्र भूराराम की सूती रंगीन बेडशीट का क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर चयन किया। इसके अलावा डालूराम पुत्र भीखाराम निवासी मंागता के देशी सूती भरत पटटू एवं पुरखाराम पुत्र गंगाराम निवासी हेमाणियो का तला, बायतू के कोट पटटी का सांत्वना पुरस्कार के रूप मंे चयन किया। इनको क्रमशः 5100,3100,2100 रूपए एवं सांत्वना पुरस्कार के तौर पर 1100-1100 रूपए दिए जाएंगे। इस प्रतियोगिता के लिए स्वतंत्र हाथकरघा बुनकरांे एवं हाथकरघा बुनकर सहकारी समितियांे से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे।

बाड़मेर,भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना सुविधा षिविरों में आमजन को स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी



बाड़मेर,भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना सुविधा षिविरों में आमजन को स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी



बाड़मेर, 25 जुलाई। जिले में पंचायत समिति मुख्यालयों पर 5 अगस्त तक

आयोजित किये जाने वाले आयोजन विभाग के भामााशाह सुविधा शिविरांें में

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की

जानकारी देने के लिए विशेष प्रचार-प्रसार गतिविधियां आयेाजित की जायेगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने

बताया कि भामाशाह सुविधा शिविरों में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का एक

काउंटर लगाकर परामर्श एवं पैम्पलेट के माध्यम से आमजन को जानकारी प्रदान

की जायेगी। उन्होंने बताया कि 13 जुलाई से भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना

के लाभार्थियो को योजना का लाभ सिर्फ भामाशाह कार्ड के माध्यम से ही किये

जाने का प्रावधान कर दिया गया है। जिन परिवारों की मुखिया का भामाशाह

कार्ड उपलब्ध है।’ लाभार्थी परिवार की पहचान परिवार के मुखिया के भामाशाह

कार्ड के माध्यम से ही की जायेगी तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के

पात्र परिवार आने पर लाभ दिया जा सकेगा।

भामाषाह कार्ड की स्लिप के ईआईडी नम्बरों से भी होगी पहचान

जिन परिवारों ने भामाशाह कार्ड के लिए आवेदन कर दिया है, परन्तु भामाशाह

कार्ड प्राप्त नहीं हुआ है। ऐसे परिवारों को भामाशाह कार्ड के आवेदन के

समय एक एकनाॅलेजमेंट स्लिप पर अंकित ईआईडी नम्बर से परिवार की पहचान की

जायेगी तथा लाभ दिया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि लाभार्थी परिवार ने

अपने किसी सदस्य का नाम भामाशाह कार्ड में जुडवाने के लिए आवेदन किया है,

परन्तु नया भामाशाह कार्ड अभी प्राप्त नहीं हुआ है ऐसी दशा में भी

प्राप्त एकनाॅलेजमेंट स्लिप पर अंकित ईआईडी नम्बर के जरिए पात्र परिवार

आने पर लाभ दिया जा सकेगा। लाभार्थी परिवारों ने अपनी परिवार की मुखिया

का भामाशाह कार्ड के लिए आवेदन ही नहीं किया है, उन्हें योजना के

अन्तर्गत तब तक लाभ नहीं दिया जा सकता है जब तक की वो भामाशाह कार्ड के

लिए आवेदन नहीं कर दें। इसके लिए उन्हें तुरंत भामाशाह कार्ड बनवाये जाने

की आवश्यकता होगी। इसके लिए वो अपने नजदीकी ई-मित्र केन्द्र अथवा अटल

सेवा केन्द्र पर जाकर अपना भामाशाह कार्ड बनवा सकते हैं।




सीएमएचओ ने बताया कि जिन लाभार्थी परिवारों ने अपना भामाशाह कार्ड बनवा

लिया है परन्तु भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के साॅफ्टवेयर में पात्र

परिवारों की श्रेणी में है। वे अपने नजदीकी ई-मित्र केन्द्र अथवा अटल

सेवा केन्द्र पर जाकर अपने राशन कार्ड की संख्या भामाशाह कार्ड में जुडवा

सकते हैं। उन्होंने बताया कि परिवार की मुखिया के भामाशाह कार्ड में

परिवार के किसी नये सदस्य के आने पर उसका नाम भामाशाह कार्ड में तत्काल

जुडवाया जाये। भामाशाह कार्ड में नाम होने पर ही भामाशाह स्वास्थ्य बीमा

योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा।

बाड़मेर,अवैध जल कनेक्शन होने पर लगेगा नौ हजार का जुर्माना



बाड़मेर,अवैध जल कनेक्शन होने पर लगेगा नौ हजार का जुर्माना

बाड़मेर, 25 जुलाई। अवैध जल कनेक्शन होने पर जलदाय विभाग की नवीनतम दरांे के अनुसार एक हजार रूपए के जुर्माने समेत न्यूनतम 9 हजार रूपए वसूले जाएंगे। साथ ही संबंधित व्यक्ति के खिलाफ पुलिस स्टेशन मंे मामला दर्ज कराया जाएगा।

जलदाय विभाग बाड़मेर वृत के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार ने बताया कि पाइप लाइनांे मंे जल वितरण के दौरान सीधे पंप एवं बूस्टर लगाकर पानी लेते पाए जाने पर प्रथम बार 1 हजार एवं दूसरी बार 2 हजार रूपए का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही जल संबंध भी विच्छेद किया जाएगा। उन्हांेने उपभोक्ताआंे से अनुरोध किया है कि वे पंप अथवा बूस्टर से पानी नहीं ले, ताकि पड़ौसी एवं अंतिम छोर तथा ऊंचाई पर रहने वाले उपभोक्ताआंे तक जलापूर्ति सुनिश्चित की जा सके। उन्हांेने बताया कि शहर के किसी भी भाग मंे पाइप लाइन लीकेज पाए जाने पर लक्ष्मीनगर स्थित जलदाय विभाग के कंट्रोल के दूरभाष 02982-220073 पर शिकायत दर्ज करवाएं, ताकि समस्या का समाधान किया जा सके।

उन्हांेने बताया कि नए जल संबंध कराने के लिए संबंधित उपभोक्ता विभाग के नियमानुसार एमडीपीई घरेलू पाइप, जल संबंध मंे जीएम का फैरूल लगाकर, पानी के मीटर के लिए मकान के भीतर सुरक्षित स्थान पर फीटिंग करवाएं। जल संबंध मंे टूंटी आवश्यक रूप से लगवाएं। उन्हांेने पुराने जल उपभोक्ताआंे को घरेलू फीटिंग को विभाग से हुए एग्रीमंेट के अनुसार एमडीपीई पाइप मंे बदलकर उसे दुरस्त रखने के निर्देश दिए है। ऐसा नहीं करने पर प्रदूषित जल की आशंका के मददेनजर जल संबंध विच्छेद कर दिया जाएगा। उन्हांेने बताया कि पानी के बिलांे का वितरण अनुबंधित फर्म के जरिए कराया जा रहा है। समय पर बिल प्राप्त नहीं होने की स्थिति मंे अंतिम तिथि से पूर्व नगर उपखंड कार्यालय मंे बिल बनवाकर कियोस्क पर जमा करवाकर रसीद संभाल कर सके। ताकि आगामी बिल मंे किसी तरह की ऋृटि आने पर उसका निस्तारण किया जा सके।

जैसलमेर भारतीय सीमा के अंदर पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर प्रतिबंध



जैसलमेर जिला अधिकारी विभागीय सूचना तंत्र को मजबूल करें- जिला कलक्टर शर्मा

तीन नालों को सीवरेज लाईन से तीन दिवस में जोडने के दिए निर्देष


जैसलमेर, 25 जुलाई। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने जिला अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अपने विभाग के सूचना तंत्र को इतना मजबूत बनावें कि विभाग की ग्राम स्तर पर किसी प्रकार की समस्या होने पर सबसे पहले उन्हें सूचना मिलें। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देष दिए कि वे विभाग की समस्या कि सूचना मिलते ही उपलब्ध संसाधनों से त्वरित निराकरण की कार्यवाही करें एवं इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीें बरतें। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि समस्या कि सूचना विभाग को समय पर नहीं मिलने पर गंभीरता से लिया जाएगा एवं इसका परिणाम उन्हें भुगतना पडेगा।



समय पर हो पेयजल आपूर्ति

जिला कलक्टर शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पानी,बिजली एवं समसामयिक गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में उपखंड अधिकारी संजयकुमार वासु के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थें। जिला कलक्टर ने जिलेें कि पेयजल आपूर्ति कि जलदाय विभाग के अधिकारियों से जानकारी लेते हुए निर्देष दिए कि वे लोगों को समय पर पीने का पानी उपलब्ध करावें उसी सेवाभाव से कार्य करें। उन्होंने कहा कि जहां से भी पानी की समस्या की सूचना मिले वहां तत्काल कार्यवाही करते हुए पीने का पानी उपलब्ध करावें।

तीन दिवस में जोडें नालों को सीवरेज लाईन से

जिला कलक्टर ने नगरीय निकाय के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे पेट्रोल पम्प,हनुमान चैराहा,पूनम स्टेडियम के पास रुडीप द्वारा जो सीवरेज लाईन के नये मेन हाॅल बनाए गए है उसमंे नगर परिषद को श्री जवाहिर चिकित्सालय,हनुमान चैराहा,गाॅंधी चैक के नालों को इस सीवरेज से तीन दिवस में जोडने की कार्यवाही करनें के निर्देष दिए ताकि यहां सडक पर ओवरफ्लो होकर जो पानी आता है उसका स्थाई समाधान हो। उन्होंने रुडीप अभियंता डी.के.मित्तल को नगरीय निकाय के अधिकारी के साथ संयुक्त निरीक्षण कर यह कार्यवाही करवाने के निर्देष दिए। उन्हांेने शहर में पाॅलिथीन रोकथाम के लिए अभियान चलाकर कडाई से कार्यवाही करने,षहर में सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देष दिए।

बेहतर हो चिकित्सा सेवाएं

जिला कलक्टर ने उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि वे मौसमी बीमारियों के उपचार की समुचित व्यवस्था रखें एवं खुहडी के लेबर रुम को सही करवाके चालू करवाये। उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि फलसूण्ड में 104 एम्बूलेंस चालू हो गई है।

उन्होंने श्री जवाहिर चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिए कि वे श्री जवाहिर चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था पर विषेष ध्यान दें। चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि चिकित्सालय में बडे जनरेटर को भी चालू कर दिया है। उन्होंने आयुक्त नगर परिषद व रुडीप के अभियंता को निर्देष दिए कि वे चिकित्सालय में सीवरेज समस्या के स्थाई समाधान की कार्यवाही सर्वोच्च प्राथमिकता से करावें।

बीमार पषुओं का समय पर करें उपचार

जिला कलक्टर सयुक्त निदेषक पषुपालन को काठोडी में बीमारी से मरी गायों की समय पर सूचना नहीं देने को गंभीरता से लिया एवं निर्देष दिए कि वे कर्रा रोग के उपचार के लिए विभाग विषेष चिकित्सा टीम बुलाकर आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए। उन्हांेने यह भी हिदायत दी कि जहां पर भी पषुओं की बीमारी की सूचना मिलें वहां तत्काल पषुचिकित्सा टीम भेजकर उपचार करावंे।

विभागीय सेवाओं को बेहतर कराएं

उन्होंने इन सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे सभी आमजन की सेवा से जुडे है इसलिए पूरी सेवा भावना के साथ कार्य कर लोगों को अपने विभाग की अच्छी सेवाएं प्रदान करें एवं विभाग में माॅनेटरिंग सिस्टम को और अधिक विकसित करें एवं कम से कम समय में बाधित सेवा का समाधान करावें। उन्हेंाने अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी को शेष रहें गौरव पथ पर भी नाली का निर्माण करावनें एवं सडकों पर आई मिट्टी को त्वरित गति से हटाने की कार्यवाही करने के निर्देष दिए।

ये थे उपस्थित

बैठक में अधीक्षण अभियंता जलदाय ओ.पी.व्यास,विद्युत एम.एल.जाट,पीडब्ल्यूडी सुनील कालानी, उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.बी.एल.बुनकर, चिकित्सा अधिकारी डाॅ0दामोदर खत्री, संयुक्त निदेषक पषुपालन डाॅ0मलखान मीणा, जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ0गजेन्द्र प्रसाद शर्मा,अधिषाषी अभियंता रुडीप डी.के.मित्तल,जलदाय ए.के.पाण्डे,कुमुद माथुर उपस्थित थे एवं विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी।

---000---





गायांे में करोवाला रोग के रोकथाम के लिए पषुपालक सावधानी बरतें

जैसलमेर, 25 जुलाई। संयुक्त निदेषक पषुपालन डाॅ0मलखान मीणा ने बताया कि गायों में करोवाला रोग (बोटयूलिजम)आहार में फोस्फोरस तत्व की कमी से पाईका रोग होने से होता है। इसमें पषु फास्फोरस की पूर्ति के लिए मृत पषुओं की हड्डियों, पत्थर,पोलिथीन एवं अन्य कचरा खाना शुरु कर देती है जिससे दुधारु पषु ब्याने वाली गायें ज्यादा प्रभावित होती है। उन्होंने पषुपालकों से अपील की वे इस रोग से गायों में बचाव के लिए आहार में फास्फोरस तत्व की मात्रा प्र्याप्त दें एवं नियमित रुप से इन पषुओं मिनरल मिक्सचर व पाउडर सोडियम ऐसिड फाॅसफेट 25-25 ग्राम सुबह-षाम दालें के साथ दें एवं साथ ही वर्ष मंे तीन बार पेट के कीडों की दवाई पिलावें।

संयुक्त निदेषक ने पषुपालकों से यह भी अपील की है कि वे मृत पषुआंे को गड्डे मे डालकर उसका निस्तारण करें ताकि दुधारु पषु मृत पषुओं की हड्डीयों को खा नहीं सकें। उन्होंने बताया कि इस बीमारी का उपचार बचावी है इसलिए पषुपालक इस संबंध में पूरी सावधानी बरतें।

----000----

अंतर्राष्ट्रीय फोन काॅल्स का करना होगा इन्द्राज

जिला कलक्टर एवं मजिस्टेªट ने किये आदेष जारी



जैसलमेर, 25 जुलाई/जिले में अपराधिक एवं अवांछनीय गतिविधियों पर रोक लगाने एवं दूर संचार के माध्यम से गोपनीय सूचनाएं पे्रषित करने से रोकने के लिए जिले की अंतर्राष्ट्रीय सीमा के समीप स्थित क्षेत्रों के टेलीफोन बूथो पर की जाने वाली अंतर्राष्ट्रीय फोन काॅल्स का इन्द्राज करना आवष्यक होगा। इस संबंध में कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट मातादीन शर्मा ने दण्ड प्रक्रिया की धारा 144 के तहत प्रदत शक्तियांे का प्रयोग करते हुए जिले की सीमा में स्थित पीसीओ/एसटीडी, ई - मेल/ इंटरनेट के मालिको, एजेन्टो द्वारा अपने बूथ से किसी व्यक्ति को अंतर्राष्ट्रीय काॅल्स एवं सूचना का संहवन तब तक नहीं कराएंगे जब तक वे निर्धारित प्रपत्र मंे सूचना प्राप्त नहीं करंेगे यह आदेष जारी किये।

जिला मजिस्टेªट के जारी अनुसार टेलीफोन बूथ धारक इस सबंध में एक रजिस्टर संधारण कर उसमें दिनांक, वार्ता/संदेष करने वाला का पता, आईएसडी कोड नम्बर, टेलीफोन नम्बर जिस पर वार्ता की जानी है, व्यक्ति का नाम जिससे वार्ता की जानी है, वार्ता/ संदेष का समय अंकित करेंगे। वे प्रति सोमवार को इसकी सूचना निर्धारित प्रपत्र में अपने क्षेत्र के उपखंड मजिस्टेªट एवं थानाधिकारी पुलिस स्टेषन को देंगे। इसके साथ ही किसी भी संदिग्ध व्यक्ति द्वारा टेलीफोन, ई - मेेल, इंटरनेट से संदेष संवहन करने पर इसकी सूचना तत्काल निकटतम पुलिस थानाधिकारी या पुलिस अधीक्षक जैसलमेर को देंगे। बूथ धारकों द्वारा संधारित रजिस्टर की समय - समय पर उपखंड अधिकारी , तहसीलदार एंव पुलिस अधिकारी द्वारा जांच की जायेगी। इन आदेषो की अवहेलना करने पर सबंधित व्यक्ति के विरोध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत दंड भुगतना पड सकता हैं। यह आदेष आगामी 2़9 सितम्बर के लिए प्रभावषील रहेगा।

----000----

भारतीय सीमा के अंदर पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर प्रतिबंध
जैसलमेर 25 जुलाई/जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट मातादीन शर्मा ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए एक आदेष जारी कर जैसलमेर जिले में लगने वाली पाकिस्तानी इलाके में लगे मोबाईल टावरों का नेटवर्क भारतीय सीमा के अंदर 3-4 किलोमीटर तक आने के कारण जिसमें पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के जरिए आसानी से सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने इसके फलस्वरुप राश्ट्रीय सुरक्षा पर आंषकित खतरे को दृष्टिगत रखते हुए पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग करने पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया गया है।

जिला मजिस्टेªट शर्मा द्वारा जारी किए गए आदेषानुसार सीमावर्ती जैसलमेर जिले में किसी भी क्षेत्र जहाॅं से कि पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क जरिए सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है, में कोई भी व्यक्ति पाकिस्तानी लोकल सिम का उपयोग नहीं कर सकेगा और न ही किसी को इसके उपयोग करने की अनुमति दी जाएगी। इस आदेष का उल्लधन करने पर दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ विधि के प्रावधानों के अनुसार आवष्यक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। उल्लेखनीय है कि यह आदेष आगामी 29 सितम्बर की अवधि के लिए प्रभावषील रहेगा।

----000----

बाड़मेर,16 सितंबर से होगा पंचायत शिविरांे का आयोजन



बाड़मेर,16 सितंबर से होगा पंचायत शिविरांे का आयोजन
बाड़मेर, 25 जुलाई। वित्तीय वर्ष 2016-17 की बजट घोषणा की अनुपालना में 16 सितंबर से पंचायत शिविर कार्यक्रम प्रारंभ होगा। शिविर के दौरान विभिन्न प्रकार के कार्य संपादित किए जाएंगे।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि प्रत्येक पंचायत समिति की दो समीपस्थ ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर यह कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित होगा। शुक्रवार को अवकाश होने की स्थिति मंे शिविर उसके आगामी दिवस अर्थात शनिवार का आयोजित किया जाएगा। इनमंे सभी विभागांे के ब्लाक स्तर पर पद स्थापित अधिकारी एवं कार्मिक दो भागांे मंे विभक्त होकर दोनांे पंचायतांे के कार्यक्रम मंे भाग लेंगे। इस दौरान जिला स्तरीय अधिकारी इन कार्यक्रमांे मंे भाग लेने के साथ इसका पर्यवेक्षण करेंगे। उन्हांेने बताया कि शिविर के दौरान ग्राम पंचायत द्वारा संधारित किए जाने वाला रिकॉर्ड अद्यतन किया जाएगा। संधारित लेखों का मिलान, कैश बुक की जांच, पिछले पांच सालों की परिसंपत्तियों का प्रमाणीकरण, व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं एवं परिसंपत्ति रजिस्टर को अपडेट करना, ऑडिट पैरा की समीक्षा और उनके निस्तारण की कार्य योजना बनाने सहित अन्य कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि योजनाओं के दिशा निर्देशों के अनुरूप गांव पंचायत की वार्षिक कार्य योजना की समीक्षा होगी। इस दौरान व्यक्तिगत लाभ के कार्याें की मौके पर ही स्वीकृतियां जारी की जाएगी।

भामाशाह शिविरांे का आयोजन आज से
बाड़मेर, 25 जुलाई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार भामाशाह प्लेटफाॅर्म से लाभ हस्तान्तरण प्रक्रिया के व्यापक प्रचार-प्रसार तथा आमजन को आने वाली समस्याओं एवं शंका समाधान के लिए बाड़मेर जिले मंे 26 जुलाई मंगलवार से से भामाशाह सुविधा एवं समाधान शिविरों का आयोजन होगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 26 से 28 जुलाई को बालोतरा, धोरीमना, सिवाना एवं 26 से 29 जुलाई को सेड़वा, 27 से 29 जुलाई तक सिणधरी, 28 से 29 जुलाई तक कल्याणपुर, गिड़ा, 28 से 30 जुलाई तक शिव, 29 से 30 जुलाई तक समदड़ी, 30 जुलाई एवं 1 से 2 अगस्त तक धनाऊ, 1 से 2 अगस्त तक पाटौदी,1 से 3 अगस्त तक गुड़ामालानी, गडरारोड, 1 से 5 अगस्त तक बाड़मेर, 2 से 4 अगस्त तक बायतु, रामसर एवं 3 से 5 अगस्त चैहटन पंचायत समिति मंे शिविर आयोजित होगा।

यह कार्य होंगे संपादितः शिविरांे के दौरान पास मशीन से राशन सामग्री वितरण एवं माइक्रो एटीएम से राशि आहरण करने, अवितरित रुपे कार्ड, पिन नं का वितरण, रुपे कार्ड का महत्व, वितीय साक्षरता के बारे मंे लोगों को जागरूक करने एवं प्रचार-प्रसार के लिए सामग्री उपलब्ध कराने ,अवितरित भामाशाह कार्डो का वितरण शेष रहे परिवारों,सदस्यों का आधार,भामाशाह नामांकन एवं सीडिंग करवाने के साथ बैंक खाते खोले जाएंगे। इन शिविरांे में पंचायतवार एनएफएसए एवं पेंशनर की सूची भी प्रदर्शित की जाएगी।

भामाशाह शिविरांे मंे शंका समाधान के लिए अधिकारी नियुक्त
बाड़मेर, 25 जुलाई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार भामाशाह प्लेटफार्म के माध्यम से पास मशीनांे से राशन वितरण एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना मंे पात्रता से संबंधित आमजन की शंका समाधान के लिए भामाशाह शिविरांे मंे अधिकारियांे को नियुक्त किया गया है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि पंचायत समिति हाल बालोतरा मंे 26 से 28 जुलाई तक आयोजित होने वाले भामाशाह शिविर के लिए प्रवर्तन निरीक्षक खेमाराम एवं समन्वयक रेवंताराम, धोरीमन्ना के लिए नायब तहसीलदार एवं रतनाराम तथा सिवाना पंचायत समिति के लिए पर्वतन निरीक्षक सहीराम एवं हनुमानराम को नियुक्त किया गया है। इसी तरह 26 से 29 जुलाई को सेड़वा मंे आयोजित होने वाले भामाशाह शिविर के लिए नायब तहसीलदार सेड़वा एवं कबूल खान, सिणधरी मंे 27 से 29 जुलाई के लिए प्रवर्तन अधिकारी कंवराराम एवं थानाराम, कल्याणपुर मंे 28 से 29 जुलाई के लिए प्रवर्तन निरीक्षक खेमाराम एवं रेवंताराम, गिड़ा पंचायत समिति के लिए नायब तहसीलदार गिड़ा एवं उदाराम, शिव पंचायत समिति मंे 28 से 30 जुलाई के लिए प्रवर्तन निरीक्षक सवाईराम एवं मोतीलाल, समदडी मंे 29 से 30 जुलाई के लिए प्रवर्तन निरीक्षक सहीराम एवं मोहनलाल, धनाउ पंचायत समिति मंे 30 जुलाई, 1 एवं 2 अगस्त के लिए नायब तहसीलदार चैहटन एवं कबूल खान, पाटोदी पंचायत समिति मंे 1 एवं 2 अगस्त के लिए प्रवर्तन निरीक्षक खेमाराम एवं रेवंताराम, गुड़ामालानी मंे 1 से 3 अगस्त के लिए प्रवर्तन निरीक्षक सवाईराम एवं मोतीलाल, बाड़मेर पंचायत समिति मंे 1 से 5 अगस्त के लिए प्रवर्तन अधिकारी कंवराराम एवं गोविन्द, बायतू पंचायत समिति मंे 2 से 4 अगस्त के लिए नायब तहसीलदार बायतू एवं उदाराम, रामसर पंचायत समिति मंे 2 से 4 अगस्त के लिए नायब तहसीलदार रामसर एवं चेनाराम, चैहटन मंे 3 से 5 अगस्त के लिए नायब तहसीलदार चैहटन एवं कबूल खान को नियुक्त किया गया है। इन अधिकारियांे को प्रत्येक शिविर मंे आवश्यक रूप से उपस्थित होकर संबंधित कार्य मंे आने वाली समस्याआंे का मौके पर ही निस्तारण करने के निर्देश दिए गए है। इनको प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराना होगा। जिला कलक्टर ने बताया कि संपूर्ण व्यवस्था के लिए प्रभारी अधिकारी जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा एवं सहायक प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन अधिकारी कंवराराम होंगे।

बाड़मेर,मनरेगा कार्याें की मोबाइल एप के माध्यम से होगी जियो टेंगिंग



बाड़मेर,मनरेगा कार्याें की मोबाइल एप के माध्यम से होगी जियो टेंगिंग
बाड़मेर, 25 जुलाई। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत निर्मित परिसंपतियांे के संधारण एवं परिणाम की जानकारी अब जीआईएस के माध्यम से होगी। इसके लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय इंटरैक्टिव जीआईएस आधारित सिस्टम तैयार किया जा रहा है।

ग्रामीण विकास मंत्रालय ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश के झालावाड़ जिले की झालरापाटन पंचायत समिति की ग्राम पंचायत दुर्गपुरा को चयनित किया गया है। ग्रामीण विकास मंत्रालय के निर्देशानुसार पायलट चरण मंे प्रस्तावित तिथि 1 से 31 अगस्त के मध्य प्रत्येक राज्य से एक ग्राम पंचायत को चयनित कर संबंधित ग्राम पंचायतांे के योजनान्तर्गत पूर्ण कार्याें की फोटो एवं लोकेशन मोबाइल एप के माध्यम से लेते हुए जियो टेंटिंग की जाएगी। इसके उपरांत वेव-प्रथम मंे प्रस्तावित तिथि 1 सितंबर से 30 सितंबर तक पायलट चरण के सफलतापूर्वक पूर्ण होने के पश्चात प्रदेश के चार जिलांे झालावाड़, बारा, धौलपुर एवं उदयपुर की समस्त ग्राम पंचायतांे मंे मनरेगा के तहत पूर्ण हुए कार्याें की जियो टेंगिंग की जाएगी। इसके उपरांत वेव-द्वितीय के दौरान 1 नवंबर से 31 दिसंबर तक चलने वाले द्वितीय चरण मंे राज्य के शेष जिलांे की समस्त ग्राम पंचायतांे मंे योजनान्तर्गत पूर्ण कार्याें की जियो टेंगिंग की जाएगी।

जीआईएस प्रोजेक्ट के संबंध मंे समस्त जिला स्तरीय प्रभारी अधिकारियांे अधिशाषी अभियंता महात्मा गांधी नरेगा को आयुक्त ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने जियो महात्मा गांधी नरेगा के क्रियान्वयन के लिए संबंधित पंचायत समिति, ग्राम स्तरीय जेटीए, जीआरएस, विकास अधिकारी एवं सहायक अभियंता का चयन करने के निर्देश दिए है।

लंबित छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों का निस्तारण 31 जुलाई तक करने के निर्देश

बाड़मेर, 25 जुलाई। प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर अध्यनरत विद्यार्थियों के उत्तर मैट्रिक योजना के तहत छात्रवृत्ति के 2012-13 से 2014-15 तक के समस्त लंबित आवेदन पत्रों का 31 जुलाई तक निस्तारण करने के लिए समस्त जिला स्तरीय अधिकारियांे को दिशा निर्देश दिए गए है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक रवि जैन की ओर से जारी किए आदेश के अनुसार वर्ष 2013 - 14 से 2014 - 15 तक के लंबित समस्त आवेदन पत्रों के निस्तारण के लिए अंतिम अवसर के बाद आवेदन पत्रों एवं भुगतान से लंबित रहने का समस्त दायित्व संबंधित जिला अधिकारी एवं उनके अधीनस्थ स्टाफ का होगा। इसके उपरांत प्रकरण लंबित होने पर संबंधित के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान विद्यार्थियों के बैंक खातों में ऑनलाइन राशि स्तानांतरण के जरिए किया जाना है। अधिकारियो को निर्देश दिए गए है कि 13 से 31 मई 2016 तक संचालित जीरो पेंडेंसी अभियान 2016, अनुसूचित जाति, जनजाति, विशेष पिछड़ा वर्ग तथा मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा छत्रवृत्ति योजना में राज्य एवं राज्य के बाहर की शिक्षण सस्थाओ में अध्य्यनरत विद्यार्थियो की हार्ड कॉपी एवं आक्षेप पूर्ति के उपरान्त सस्थाओं द्वारा जिला कार्यालयों को फारवर्ड किये गये आवेदन पत्रों का पुनः नियम अनुसार निस्तारण तथा अभियान के दौरान स्वीकृतशुदा आवेदन पत्रों का भुगतान 31 जुलाई तक आवश्यक रूप से किया जाना सुनिश्चित किया जाए। ट्यूशन फीस की 50 प्रतिशत राशि से कम स्वीकृति वाले आवेदन पत्रो की बकाया राशि की ऑफलाइन स्वीकृति जारी कर विद्याथिर्यो के बैंक खातों में ऑनलाइन राशि हस्तांतरण करने की अनुमति 31 जुलाई तक प्रदान की गई है।

बाड़मेर,भामाशाह शिविरांे मंे दे सकेंगे रोजगार के लिए आवेदन



बाड़मेर,भामाशाह शिविरांे मंे दे सकेंगे रोजगार के लिए आवेदन
बाड़मेर, 25 जुलाई। प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय पर आयोजित होने वाले भामाशाह शिविरांे के दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजना मंे रोजगार के लिए श्रमिक आवेदन दे सकेंगे। इस दौरान आवेदन पत्र लेकर प्राप्ति रसीद उपलब्ध कराई जाएगी।

जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि आगामी 5 अगस्त तक भामाशाह योजना प्लेटफार्म से लाभ हस्तांतरण प्रक्रिया के व्यापक प्रसार-प्रचार तथा आमजन की इस संबंध मंे आने वाली समस्याआंे एवं शंका समाधान के लिए भामाशाह शिविर आयोजित किए जा रहे है। उन्हांेने बताया कि शिविरांे के दौरान जोब कार्ड मंे संशोधन एवं नए जोब कार्ड जारी किए जाने के लिए आवेदन पत्र स्वीकार किए जाने की व्यवस्था की गई है। इस दौरान श्रमिकांे को किए जा चुके अथवा बकाया भुगतान संबंधित सूचना उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा सीबीएस बैंक मंे खाते खोले जाने की व्यवस्था की जाएगी। जिला कलक्टर ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत एक्टिव श्रमिकांे को आधार का उपयोग बताते हुए इसकी संख्या का उपयोग महात्मा गांधी नरेगा योजना के लिए करने तथा आधार का लिकेंज बैंक खाते के साथ किए जाने के संबंध मंे सहमति विभाग द्वारा जारी प्रपत्र मंे प्राप्त कर इसका इन्द्राज नरेगा साफ्ट पर कराए जाने की व्यवस्था की गई है। प्राप्त सहमति के आधार पर आधार का लिकेंज बैंक खाते के साथ कराए जाने की व्यवस्था की जाएगी।

बाड़मेर। सावन के पहले सोमवार को मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु

बाड़मेर। सावन के पहले सोमवार को मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु 



बाड़मेर। सावन के पहले सोमवार पर शिव मंदिरों में अलसुबह से ही भक्तों का तांता लग गया। भोले भंडारी को रिझाने के लिए महिलाओं ने व्रत रखा और पूजा अर्चना की। बम-बम भोले के जयकारों से मंदिर गूंजते रहे। महाबार स्थित सफेद आक मंदिर तथा जसदेर धाम पर मेले का आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं ने मेलों का जमकर लुत्फ उठाया। वहीं शिव मंदिर स्थित महादेव मंदिर व सूजेश्वर पहाड़ी स्थित शिव मंदिर सहित विभिन्न शिवालयों पर शिव दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा।






(फोटू सुनील दवे :- शिव मंदिर में भोले नाथ की आराधना करते बच्चे) 



कथा सुन पूरा किया व्रत

सावन के पहले सोमवार को महिलाओं तथा युवतियों ने व्रत रखकर शिव की वंदना की। उन्होंने शिव मंदिर पहुंच दर्शन किए तथा कथा सुनी। साथ ही साथ मंदिर परिसर में ही उपवास खोलकर प्रसाद ग्रहण किया। इसको लेकर सैकड़ों महिलाएं टिफिन भी घर से साथ लेकर गईं। वहीं कुछ महिलाओं ने बाहर लगी स्टालों से भोजन की व्यवस्था कर व्रत खोला।

बाड़मेर। किसानों की जिला प्रशासन से साथ हुई वार्ता, नही मिला कोई ठोस आष्वासन, अगस्त में मुख्यमंत्री के साथ करेगे वार्ता

बाड़मेर। किसानों की जिला प्रशासन से साथ हुई वार्ता, नही मिला कोई ठोस आष्वासन, अगस्त में मुख्यमंत्री के साथ करेगे वार्ता



बाड़मेर। शिवकर कुड़ला किसान संघर्ष समिति अैर सरकार के बीच तीसरे दौर की वार्ता हुई सरकार की और से जिला कलेक्टर एवं यूआईटी चैयरमैन प्रियंका चौधरी वार्ता में शामिल रहे। इस वार्ता में जिला प्रशासन की ओर कोई ठोस आष्वासन सरकार को नहीं मिला। इसके बाद किसान संघर्ष समिति ने प्रियंका चौधरी और तनसिंह चौहान से मुलाकात की। किसान संघर्ष समिति प्रियंका चौधरी एवं तनसिंह चौहान के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से 1 अगस्त को वार्ता होगी। प्रवीणसिंह आगौर ने बताया कि किसानों की समस्याओं को देखते हुए तनसिंह चौहान और प्रियंका चौधरी ने मुख्यमंत्री से वार्ता करके समस्या का निस्तारण करने का आवष्वासन दिया है इसलिए किसान, तनसिंह और प्रियंका चौधरी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगें। आन्दोलन प्रभारी दातारसिंह ने कहा मुख्यमंत्री से वार्ता में जमीन के मुआवजा का फैसला हो जाएगा। खेतपाल मेघवाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। नरपतसिंह, जोगसिंह,छोटूसिंह , हरीराम मेघवाल, गिधरसिंह मेड़तीया, प्रेमवीरसिंह सोलंकी, छेलाराम मंसूरिया, ओमप्रकाष पुनड़, घनष्याम सिंह, राणूसिंह, जीवाराम नाई, खीमसिह, मेवसिंह , सोहनसिंह  शिवकर उपस्थित रहे।

बायतु। किराये की कार को ले भागे आरोपी ,एक माह बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

बायतु। किराये की कार को ले भागे आरोपी ,एक माह बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

रिपोर्टर-माधुसिंह / बायतु 


बायतु। बायतु थाना क्षेत्र के नगोणी धतरवालों की ढ़ाणी सरहद में पिछले माह 26 जून को हुई लूट व मारपीट के मामले में फरार आरोपियों की तलाश में बायतु पुलिस को एक माह बीत जाने के बाद भी अभी तक सफलता हाथ नही लगी है ,दरअसल बालोतरा निवासी राधेश्याम पुत्र जीवराज जाति माली का वाहन ETIOS CROSS नम्बर Rj-39,CA-0957 का उक्त वाहन उनका ड्राइवर बाड़मेर जा रहा था उस दौरान तीन व्यक्ति आए जिन्होंने किराए पर तुरन्त बायतु अपने घर का पहुंचाने की बात कही जिस पर ड्राइवर ने जहा उन्होंने बताया वहा छोड़ा उसी दौरान उनसे मारपीट कर उनसे गाडी लेकर फरार हो गए थे !घटना के बाद गाड़ी मालिक राधेश्याम ने बायतु थाना में दिनांक 27को प्रथम सुचना रिपोर्ट दर्ज करवाई गई जिस पर जिस पर बायतु थाना पुलिस के द्वारा सी आर नम्बर392/34आई पी सी में दर्ज कर अनुंसन्धान प्रारम्भ किया गया था !जिसका एक महीना निकल जाने के बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार नही किया गया है !



बड़ी राहत: काला हिरण केस में हाइकोर्ट ने सलमान खान को बरी किया

बड़ी राहत: काला हिरण केस में हाइकोर्ट ने सलमान खान को बरी किया



बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के लिए सोमवार को दिन बेहद अहम रहा. आज जोधपुर स्थित राजस्थान हाईकोर्ट ने सलमान के खिलाफ काला हिरण और चिंकारा शिकार के मामले में फैसले सुनाते हुए उन्‍हें बरी कर दिया.


राजस्थान हाईकोर्ट ने सलमान खान को बड़ी राहत देते हुए दोनों मामलों में बरी कर दिया है. आपको बता दें कि निचली अदालतों की ओर से 5 साल और 1 साल कैद की सजा सुनाई गई थी. इन सजाओं के खिलाफ ही सलमान खान की ओर से अपील की गई थी. वहीं राजस्थान सरकार की ओर से हाईकोर्ट में सजा बढ़ाने के लिए याचिका दाखिल की थी. इन दोनों ही याचिकाओं पर हाईकोर्ट को फैसला सुनाया है. यदि आज हाईकोर्ट से इस अपील को खारिज कर देता तो सलमान को तुरंत सरेंडर करना होता और उन्हें जेल भेज दिया जाता.



वकील के साथ पहुंची सलमान की बहन अलवीरा: Live : सलमान खान हिरण शिकार और आर्म्स एक्ट मामले में राजस्थान हाईकोर्ट से बरी
फैसले की इस घड़ी में सलमान की बहन अलवीरा भी सुबह 10 बजे ही कोर्ट में पहुंच गई. इससे पहले रविवार को ही सलमान खान की बहन अलवीरा जोधपुर पहुंची थी. अलवीरा ने मुम्बई से आए अधिवक्ता आनन्द देसाई के साथ अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत से मुलाकात कर कई अहम मुद्दों पर चर्चा भी की.

ये था मामला?
गौरतलब है कि 26-27 सितम्बर 1998 की मध्यरात्रि को भवाद में एक हरिण के शिकार का आरोप लगा था. निचली अदालत ने 17 फरवरी, 2006 को सलमान खान को दोषी मानते हुए एक साल की सजा सुनाई थी. सलमान ने इस सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील दायर कर रखी थी. 28-29 सितम्बर 1998 की मध्यरात्रि को घोड़ा फार्म में 2 हरिणों के शिकार का आरोप लगा. अदालत ने 10 अप्रैल, 2006 को पांच साल की सजा व 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया था और सलमान को आठ दिन जेल में काटने पड़े थे, जिसके खिलाफ जिला एवं सेशन न्यायालय में अपील पेश की गई, लेकिन 24 अगस्त 2007 को अपील खारिज हो गई थी, जिसके खिलाफ सलमान खान की ओर से निगरानी याचिका पेश की गई थी.

दो और मामलों पर भी पड़ सकता है असर
सलमान के खिलाफ कांकाणी हरिण शिकार प्रकरण और अवैध हथियार मामला भी निचली अदालत में चल रहा है. माना जा रहा है आज आने वाले फैसले का इन दोनों मुकदमों पर भी असर पड़ सकता

आज है सावन का पहला सोमवार, देशभर के मंदिरों में भगवान शिव के पूजन की हो रही तैयारी

आज है सावन का पहला सोमवार, देशभर के मंदिरों में भगवान शिव के पूजन की हो रही तैयारी


सावन महीने का पहला सोमवार आज है। सावन के इस पहले सोमवार पर भक्तों की भीड़ शिव मंदिरों में अभी से उमड़ने लगी है। हर साल की तरह इस साल भी देश के अलग-अलग शिव मंदिरों में भक्तों की कतार रात से ही देखी जा रही है। सावन के पहले सोमवार को लेकर शिवालयों में विशेष तैयारियां चल रही हैं। एक ओर मंदिरों में पूजा-अर्चना की विशेष तैयारी चल रही है, वहीं इस दिन के व्रत और भगवान शिव की विशेष पूजा के लिए श्रद्धालुओं ने भी पूरी तैयारी में कर ली हैं।