बाडमेर, जिला स्तरीय बुनकर प्रतियोगिता मंे सर्वश्रेष्ठ उत्पादांे का चयन
बाडमेर, 25 जुलाई। हाथकरघा बुनकरांे की जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सोमवार को जिला परिषद सभागार मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय तथा दो सांत्वना पुरस्कारांे के लिए सर्वश्रेष्ठ उत्पादांे का चयन किया।
जिला परिषद सभागार मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता ने प्रदर्शनी मंे 26 प्रतिभागियांे की ओर से अवलोकनार्थ रखे गए उत्पादांे को देखा। इस दौरान माडूदेवी पत्नी मानाराम निवासी हेमाणियो का तला का रंगीन पटटू, हीराराम पुत्र भूराराम निवासी हेमाणियो का तला का उनी पटटू सफेद, आटी निवासी गोपाराम पुत्र भूराराम की सूती रंगीन बेडशीट का क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर चयन किया। इसके अलावा डालूराम पुत्र भीखाराम निवासी मंागता के देशी सूती भरत पटटू एवं पुरखाराम पुत्र गंगाराम निवासी हेमाणियो का तला, बायतू के कोट पटटी का सांत्वना पुरस्कार के रूप मंे चयन किया। इनको क्रमशः 5100,3100,2100 रूपए एवं सांत्वना पुरस्कार के तौर पर 1100-1100 रूपए दिए जाएंगे। इस प्रतियोगिता के लिए स्वतंत्र हाथकरघा बुनकरांे एवं हाथकरघा बुनकर सहकारी समितियांे से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें