बाड़मेर,मनरेगा कार्याें की मोबाइल एप के माध्यम से होगी जियो टेंगिंग
बाड़मेर, 25 जुलाई। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत निर्मित परिसंपतियांे के संधारण एवं परिणाम की जानकारी अब जीआईएस के माध्यम से होगी। इसके लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय इंटरैक्टिव जीआईएस आधारित सिस्टम तैयार किया जा रहा है।
ग्रामीण विकास मंत्रालय ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश के झालावाड़ जिले की झालरापाटन पंचायत समिति की ग्राम पंचायत दुर्गपुरा को चयनित किया गया है। ग्रामीण विकास मंत्रालय के निर्देशानुसार पायलट चरण मंे प्रस्तावित तिथि 1 से 31 अगस्त के मध्य प्रत्येक राज्य से एक ग्राम पंचायत को चयनित कर संबंधित ग्राम पंचायतांे के योजनान्तर्गत पूर्ण कार्याें की फोटो एवं लोकेशन मोबाइल एप के माध्यम से लेते हुए जियो टेंटिंग की जाएगी। इसके उपरांत वेव-प्रथम मंे प्रस्तावित तिथि 1 सितंबर से 30 सितंबर तक पायलट चरण के सफलतापूर्वक पूर्ण होने के पश्चात प्रदेश के चार जिलांे झालावाड़, बारा, धौलपुर एवं उदयपुर की समस्त ग्राम पंचायतांे मंे मनरेगा के तहत पूर्ण हुए कार्याें की जियो टेंगिंग की जाएगी। इसके उपरांत वेव-द्वितीय के दौरान 1 नवंबर से 31 दिसंबर तक चलने वाले द्वितीय चरण मंे राज्य के शेष जिलांे की समस्त ग्राम पंचायतांे मंे योजनान्तर्गत पूर्ण कार्याें की जियो टेंगिंग की जाएगी।
जीआईएस प्रोजेक्ट के संबंध मंे समस्त जिला स्तरीय प्रभारी अधिकारियांे अधिशाषी अभियंता महात्मा गांधी नरेगा को आयुक्त ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने जियो महात्मा गांधी नरेगा के क्रियान्वयन के लिए संबंधित पंचायत समिति, ग्राम स्तरीय जेटीए, जीआरएस, विकास अधिकारी एवं सहायक अभियंता का चयन करने के निर्देश दिए है।
लंबित छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों का निस्तारण 31 जुलाई तक करने के निर्देश
बाड़मेर, 25 जुलाई। प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर अध्यनरत विद्यार्थियों के उत्तर मैट्रिक योजना के तहत छात्रवृत्ति के 2012-13 से 2014-15 तक के समस्त लंबित आवेदन पत्रों का 31 जुलाई तक निस्तारण करने के लिए समस्त जिला स्तरीय अधिकारियांे को दिशा निर्देश दिए गए है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक रवि जैन की ओर से जारी किए आदेश के अनुसार वर्ष 2013 - 14 से 2014 - 15 तक के लंबित समस्त आवेदन पत्रों के निस्तारण के लिए अंतिम अवसर के बाद आवेदन पत्रों एवं भुगतान से लंबित रहने का समस्त दायित्व संबंधित जिला अधिकारी एवं उनके अधीनस्थ स्टाफ का होगा। इसके उपरांत प्रकरण लंबित होने पर संबंधित के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान विद्यार्थियों के बैंक खातों में ऑनलाइन राशि स्तानांतरण के जरिए किया जाना है। अधिकारियो को निर्देश दिए गए है कि 13 से 31 मई 2016 तक संचालित जीरो पेंडेंसी अभियान 2016, अनुसूचित जाति, जनजाति, विशेष पिछड़ा वर्ग तथा मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा छत्रवृत्ति योजना में राज्य एवं राज्य के बाहर की शिक्षण सस्थाओ में अध्य्यनरत विद्यार्थियो की हार्ड कॉपी एवं आक्षेप पूर्ति के उपरान्त सस्थाओं द्वारा जिला कार्यालयों को फारवर्ड किये गये आवेदन पत्रों का पुनः नियम अनुसार निस्तारण तथा अभियान के दौरान स्वीकृतशुदा आवेदन पत्रों का भुगतान 31 जुलाई तक आवश्यक रूप से किया जाना सुनिश्चित किया जाए। ट्यूशन फीस की 50 प्रतिशत राशि से कम स्वीकृति वाले आवेदन पत्रो की बकाया राशि की ऑफलाइन स्वीकृति जारी कर विद्याथिर्यो के बैंक खातों में ऑनलाइन राशि हस्तांतरण करने की अनुमति 31 जुलाई तक प्रदान की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें