सोमवार, 25 जुलाई 2016

बाड़मेर,भामाशाह शिविरांे मंे दे सकेंगे रोजगार के लिए आवेदन



बाड़मेर,भामाशाह शिविरांे मंे दे सकेंगे रोजगार के लिए आवेदन
बाड़मेर, 25 जुलाई। प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय पर आयोजित होने वाले भामाशाह शिविरांे के दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजना मंे रोजगार के लिए श्रमिक आवेदन दे सकेंगे। इस दौरान आवेदन पत्र लेकर प्राप्ति रसीद उपलब्ध कराई जाएगी।

जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि आगामी 5 अगस्त तक भामाशाह योजना प्लेटफार्म से लाभ हस्तांतरण प्रक्रिया के व्यापक प्रसार-प्रचार तथा आमजन की इस संबंध मंे आने वाली समस्याआंे एवं शंका समाधान के लिए भामाशाह शिविर आयोजित किए जा रहे है। उन्हांेने बताया कि शिविरांे के दौरान जोब कार्ड मंे संशोधन एवं नए जोब कार्ड जारी किए जाने के लिए आवेदन पत्र स्वीकार किए जाने की व्यवस्था की गई है। इस दौरान श्रमिकांे को किए जा चुके अथवा बकाया भुगतान संबंधित सूचना उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा सीबीएस बैंक मंे खाते खोले जाने की व्यवस्था की जाएगी। जिला कलक्टर ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत एक्टिव श्रमिकांे को आधार का उपयोग बताते हुए इसकी संख्या का उपयोग महात्मा गांधी नरेगा योजना के लिए करने तथा आधार का लिकेंज बैंक खाते के साथ किए जाने के संबंध मंे सहमति विभाग द्वारा जारी प्रपत्र मंे प्राप्त कर इसका इन्द्राज नरेगा साफ्ट पर कराए जाने की व्यवस्था की गई है। प्राप्त सहमति के आधार पर आधार का लिकेंज बैंक खाते के साथ कराए जाने की व्यवस्था की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें