झालावाड़ श्री श्रीकृष्ण पाटीदार 25 से 31 जुलाई तक झालावाड़ में
झालावाड़ 25 जुलाई। राज्य स्तरीय जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्री श्रीकृष्ण पाटीदार 25 जुलाई को झालावाड़ आयेंगे।
श्री पाटीदार 26 जुलाई से 28 जुलाई तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा एवं जनसुनवाई करेंगे तथा विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। श्री पाटीदार 29 व 30 जुलाई को झालावाड़ जिले में मंत्री समूह के प्रस्तावित दौरे में भाग लेंगे तथा 31 जुलाई को प्रातः 10 बजे जयपुर के लिये प्रस्थान करेंगे।
- सामाजिक सुरक्षा पेंषनर्स का भौतिक सत्यापन ई-मित्र एवं अटल सेवा केन्द्रों पर
झालावाड़ 25 जुलाई। जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स (वृद्धावस्था, विकलांग, विधवा) का भौतिक सत्यापन जिला कलक्टर के निर्देशानुसार ई-मित्र केन्द्रों एवं अटल सेवा केन्द्र पर किया जा रहा है।
कोषाधिकारी सतीश कुमार गुप्ता ने बताया कि पेंशनर्स को भौतिक सत्यापन हेतु पीपीओ प्रति, आधार कार्ड की प्रति एवं बैंक खाते की प्रति नजदीकी ई-मित्र केन्द्र धारक को उपलब्ध करानी होगी तथा ई-मित्र केन्द्र धारक बायोमेट्रिक के आधार पर लाभार्थी का वार्षिक भौतिक सत्यापन करेगा। राज्य सरकार के निर्देशानुसार लाभार्थियों को भौतिक सत्यापन हेतु 10 रुपये का शुल्क कियोस्कधारक को अदा करना होगा। अतः समस्त सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स अविलंब अपने नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर वांछित दस्तावेज के साथ उपस्थित होकर भौतिक सत्यापन एवं पेंशन पात्रता की जांच करावें। इसी माह से पंचायत समितियों के माध्यम से पेंशन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है यदि किसी पेंशनर की पेंशन किसी कारण से बन्द है या रूकी हुई है तो पेंशनर अपने पेंशन संबंधी दस्तावेज के साथ शिविर में उपस्थित होकर संशोधन करवा सकते हैं। इसके अभाव में राज्य सरकार के निर्देशानुसार माह अगस्त 2016 की पेंशन का भुगतान नहीं किया जायेगा।
---00---
जिले में फसल चक्र बदलाव की कार्यषालायें करायें- जिला कलक्टर
झालावाड़ 25 जुलाई। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कृषि, उद्यानिकी एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के बाद भूगर्भीय जल की बदलती हुई परिस्थतियों को देखते हुए जल प्रबंधन एवं फसल चक्र परिवर्तन की कार्यशालायें आयोजित करवायें।
जिला कलक्टर आज जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आवश्यक सेवाओं से जुड़े हुए विभागों की कार्यप्रगति की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जल प्रबन्धन एवं फसल चक्र प्रबन्धन के आधार पर सफल हुए किसानों की कहानी दूसरे किसानों के सामने लायें। उन्होंने अधिकारियों का आव्हान किया कि वे जिले के युवाओं को प्रोत्साहित करें कि इस बार राखी पर वे अपनी बहनो को शौचालय बनवा कर दें तथा अपनी बहन को ये शपथ पत्र भरकर दें कि आज के बाद वे जर्दा, गुटखा, शराब आदि किसी भी प्रकार के नशे का सेवन नहीं करेंगे। उन्होंने सम्पर्क पोर्टल के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन विभागों के 90 दिन से अधिक अवधि के प्रकरण बकाया हैं उन पर विशेष ध्यान देकर उनका निस्तारण करवायें।
जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने अधीनस्थ कार्यालयों में भी रैम्प बनाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे पालनहार योजना के लाभार्थी बच्चों के अध्ययन प्रमाण पत्र शाला प्रधानों से बनवाकर सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग को उपलब्ध करायें ताकि उन्हें पालनहार योजना का इस वर्ष का लाभ मिल सके। उन्होंने जिले की लगभग 1700 स्कूलों में से केवल 160 स्कूलों के लिये खेल मैदान स्वीकृत करवाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जिला शिक्षा अधिकारियों को समस्त विद्यालयों में खेल के मैदान बनवाने चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी सैकण्डरी के खाली हुए 23 स्कूल भवनों का आंवटन आंगनवाड़ियों तथा स्वयं सहायता समूहों को करवायें।
जिला कलक्टर ने जयपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिये कि वे असुरक्षित रूप से लगे हुए ट्रान्सफार्मरों को सुरक्षित बनाने के लिये एक प्रारूप तैयार करें। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये कि बायोमेडीकल वेस्ट के निष्पादन पर विशेष ध्यान दें तथा निर्धारित मानकों के अनुरूप ही उनका निष्पादन करवायें।
जिला कलक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये कि वे शहर में पार्किंग तथा नो पार्किंग जोन नोटिफाई करवायें। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दियेकि वे शहरी क्षेत्र में स्थित बावड़ियों की सफाई एवं मरम्मत का काम हाथ में लें।
बैठक में उप निदेशक कृषि कैलाश मीणा ने जानकारी दी कि जिले में इस साल उडद का बुवाई क्षेत्र पिछले वर्ष की तुलना में लगभग डेढ़ गुना हुआ है। उन्होंने बताया कि वर्मी कम्पोस्ट तैयार करने के लिये चार हजार किसानों के आवेदन पत्र तैयार करवाकर ग्राम पंचायत को भिजवा दिये गये हैं। जिला शिक्षा अधिकारी सैकण्डरी ने बताया कि इस वर्ष प्रवेशोत्सव में अब तक 16097 बच्चों का प्रवेश हो चुका है। जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक ने बताया कि उनकी स्कूलों में 13190 बच्चों का प्रवेश हुआ है। सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता के सहायक निदेशक डॉ. अजीत शर्मा ने बताया कि जिले में पालनहार योजना के कुल 2200 लाभार्थी हैं जिनमें से 1406 लाभार्थीयों की सीडिंग का काम हो गया है।
आज की बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा, जयपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता एन.पी. गोयल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान, राजकीय चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. के.के. शर्मा सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।
---00---
उपखण्ड मुख्यालयों पर कोटपा की बैठकें सम्पन्न
झालावाड़ 25 जुलाई। तंबाकू एवं धूम्रपान निषेध अधिनियम (कोटपा) के क्रियान्वयन हेतु आज उपखण्ड गंगधार तथा भवानीमण्डी में उपखण्ड अधिकारियों की अध्यक्षता में बैठकें सम्पन्न हुई।
बैठकों में चूरु के डीपीएम चरण सिंह ने अधिकारियों को कोटपा की विभिन्न धाराओं की जानकारी दी तथा कहा कि जिला प्रशासन के नेतृत्व में जिले को धूम्रपान एवं तम्बाकू मुक्त घोषित कराने के लिये सघन अभियान आरम्भ किया गया है इसके अन्तर्गत सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वालों पर 200 रुपये तक का जुर्माना किया जा सकता है। इस अधिनियम के अन्तर्गत सभी सरकारी कार्यालयों, अस्पतालों, ग्राम पंचायतों, पटवार घरों, होटलों, धर्मशालाओं, स्कूलों आदि पर धुम्रपान रहित क्षेत्र के सूचना पट्ट तथा बेनर लगाये जाने अनिवार्य हैं। सभी सरकारी व निजी स्कूलों पर धुम्रपान मुक्त शिक्षण संस्थान की सूचना लिखी जानी आवश्यक है। तम्बाकू उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों को अपनी दुकानों पर इस आशय की सूचना लिखना अनिवार्य है कि 18 वर्ष से कम उम्र के व्यक्ति को तम्बाकू उत्पाद बेचना दंडनीय अपराध है। इन नियमों का उल्लंघन करने वाले पर 200 रुपये का जुर्माना लगाया जायेगा।
उपखण्ड मुख्यालय पिड़ावा में रविवार को उक्त बैठक सम्पन्न हुई जिसमें उपखण्ड क्षेत्र में 31 जुलाई तक समस्त सार्वजनिक स्थलों पर कोटपा प्रावधानों अन्तर्गत निर्धारित बैनर, सूचना पट्ट, स्टीकर आदि लगाने का निर्णय लिया गया।
इन बैठकों में संबंधित तहसीलदार, विकास अधिकारी, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, पंचायत समिति के समस्त ग्राम सेवक, पटवारी, भू-अभिलेख निरीक्षक एवं अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
---00---
सुनेल (पिड़ावा) पंचायत समिति का भामाषाह सुविधा षिविर अब 8 व 9 अगस्त को होगा
झालावाड़ 25 जुलाई। सुनेल (पिड़ावा) पंचायत समिति का भामाशाह सुविधा शिविर अब 8 व 9 अगस्त को होगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह शिविर पहले 29 एवं 30 जुलाई को होना निर्धारित किया गया था किन्तु अब यह 8 व 9 अगस्त को आयोजित होगा।
---00---
स्वतंत्रता दिवस समारोह तैयारियों की बैठक आज
झालावाड़ 25 जुलाई। स्वतंत्रता दिवस समारोह दिवस 2016 की व्यवस्था एवं कार्ययोजना की तैयारी हेतु जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में मंगलवार 26 जुलाई को सायं 4 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आहूत की गई है।
---00---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें