सोमवार, 25 जुलाई 2016

बाड़मेर। किसानों की जिला प्रशासन से साथ हुई वार्ता, नही मिला कोई ठोस आष्वासन, अगस्त में मुख्यमंत्री के साथ करेगे वार्ता

बाड़मेर। किसानों की जिला प्रशासन से साथ हुई वार्ता, नही मिला कोई ठोस आष्वासन, अगस्त में मुख्यमंत्री के साथ करेगे वार्ता



बाड़मेर। शिवकर कुड़ला किसान संघर्ष समिति अैर सरकार के बीच तीसरे दौर की वार्ता हुई सरकार की और से जिला कलेक्टर एवं यूआईटी चैयरमैन प्रियंका चौधरी वार्ता में शामिल रहे। इस वार्ता में जिला प्रशासन की ओर कोई ठोस आष्वासन सरकार को नहीं मिला। इसके बाद किसान संघर्ष समिति ने प्रियंका चौधरी और तनसिंह चौहान से मुलाकात की। किसान संघर्ष समिति प्रियंका चौधरी एवं तनसिंह चौहान के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से 1 अगस्त को वार्ता होगी। प्रवीणसिंह आगौर ने बताया कि किसानों की समस्याओं को देखते हुए तनसिंह चौहान और प्रियंका चौधरी ने मुख्यमंत्री से वार्ता करके समस्या का निस्तारण करने का आवष्वासन दिया है इसलिए किसान, तनसिंह और प्रियंका चौधरी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगें। आन्दोलन प्रभारी दातारसिंह ने कहा मुख्यमंत्री से वार्ता में जमीन के मुआवजा का फैसला हो जाएगा। खेतपाल मेघवाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। नरपतसिंह, जोगसिंह,छोटूसिंह , हरीराम मेघवाल, गिधरसिंह मेड़तीया, प्रेमवीरसिंह सोलंकी, छेलाराम मंसूरिया, ओमप्रकाष पुनड़, घनष्याम सिंह, राणूसिंह, जीवाराम नाई, खीमसिह, मेवसिंह , सोहनसिंह  शिवकर उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें