सोमवार, 25 जुलाई 2016

जालोर जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण मेे पूर्ण मनोयोग से साथ जुटे- कलक्टर



जालोर  जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण मेे पूर्ण मनोयोग से साथ जुटे- कलक्टर

मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की जिला स्तरीय कार्यशाला व प्रशिक्षण सम्पन्न



जालोर 25 जुलाई - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि मुख्य मंत्राी जल स्वालम्बन अभियान से जुडे सभी विभाग एवं सम्बन्धित अधिकारी तथा कर्मचारी अभियान के प्रथम चरण के अनुभवों को ध्यान में रखते हुए आयोजित कार्यशाला में पूर्ण मनोयोग के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें ताकि प्रथम चरण की भांति द्वितीय चरण सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सकें।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता सोमवार को मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण के लिए जिला एवं ब्लांक स्तरीय अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थें। कार्यशाला की अध्यक्षता जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल ने की। कार्यशाला में जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने उपस्थित अधिकारियों को जिले में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के प्रथम चरण के सफलता पूर्वक सम्पन्न होने पर बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में द्वितीय चरण के तहत 30 ग्राम पंचायतों के 68 ग्रामों में आईडब्यूएमपी परियोजना के तहत जल संरक्षण के महत्ती कार्य किये जायेगें जिसके लिए आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यशाला में बतायें गये निर्देशों के तहत अपने-अपने कार्यो को अंजाम दें। उन्होनें कहा कि अभियान के प्रथम चरण के तहत सम्पन्न किये गये कार्यो के जो फोटो अभी तक अपलोड नही किये गये है वे शीघ्र ही करवायें ताकि उन्हें अग्रेषित किया जा सकें। कार्यशाला में उन्होनें जिला प्रमुख डा. वन्नेसिंह गोहिल द्वारा अभियान के प्रथम चरण में सक्रिय सहभागिता की प्रंशसा भी की।

कार्यशाला में जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जल का संरक्षण करने का महत्ती कार्य जिले में सम्पन्न हुआ है तथा अब इन सभी जल संरचनाओं के कार्यो पर पौद्य रोपण का कार्यक्रम सम्पन्न किया जा रहा है जोकि आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा तथा अब सभी विभाग एवं अधिकारी प्रथम चरण की भांति द्वितीय चरण में भी दुगने उत्साह व उमंग के साथ जुटें। कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना ने कहा कि मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के प्रथम चरण में पुलिस जवानों ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई तथा उसी अनुरूप द्वितीय चरण में भी किसी भी प्रकार की कसर नही रखी जायेगी उन्होनें उपस्थित सभ्भागियों को कार्यशाला का पूर्ण लाभ लेने का आहवान् किया वही मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण में जारी निर्देशों के अनुरूप कार्य करने के कहा।

कार्यशाला में मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के प्रभारी एवं वाटर शेड के अधीक्षण अभियन्ता रामचन्द्र चोटरानी ने पाॅवर पोईन्ट प्रजेटेशन के माध्यम से उपस्थित सभ्भागियों को विस्तार से जानकारी दी जबकि जिला परिषद के अधिशाषी अभियन्ता हरिकृष्ण एवं गोपाराम विश्नोई ने ग्रामीण विकास एवं महात्मा गांधी नरेगा योजना के सम्बन्ध में प्रस्तुतिकरण दिया । कार्यशाला में जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल.सुथार सहित वन विभाग, कृषि, उद्यान एवं जल संसाधन विभाग के जिला स्तरीय एवं ब्लांक स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया।

----000----

वार्ड संख्या 2 के उपचुनाव के लिए 4 उम्मीदवारों ने 6 नामांकन पत्रा प्रस्तुत किये

जालोर 25 जुलाई - जालोर नगर परिषद के वार्ड संख्या 2 के लिए 5 अगस्त को होने वाले उपचुनाव के नाम निर्देशन के अन्तिम दिन सोमवार को 4 अभ्यर्थियों ने 6 नामांकन पत्रा प्रस्तुत किए जिनकी संवीक्षा मंगलवार को की जायेगी।

जालोर नगर परिषद चुनाव के रिटर्निग अधिकारी हरफूल पंकज ने बताया कि जालोर नगर परिषद के वार्ड संख्या 2 (अनुसूचित जाति महिला) के 5 अगस्त को होने वाले उपचुनावों के लिए नाम निर्देशन प्रक्रिया के तहत सोमवार को 4 उम्मीदवारों ने 6 नामांकन पत्रा प्रस्तुत किये जिनमें श्रीमती ममता देवी पत्नि देवेन्द्र कुमार ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से, नीलम रानी पत्नि भंवरलाल ने इंडियन नेशनल कांग्रेस व निर्दलीय के रूप में 2 नामांकन, ममता पत्नि कैलाश कुमार ने इंडियन नेशनल कांग्रेस व निर्दलीय के रूप में 2 नाम निर्देशन पत्रा एवं अनीता पत्नि रमेश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी की तरफ से नामजदगी का एक पर्चा दाखिल किया। उन्होनें बताया कि 26 जुलाई मंगलवार को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी तथा 28 जुलाई गुरूवार को अपरान्ह 3 बजे तक अभ्यर्थिता वापिस ली जा सकेगी वही 29 जुलाई शुक्रवार को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जायेगा।

----000---

राष्ट्रीय पर्व की व्यवस्थाओं को पूर्ण मुस्तैदी से अंजाम दें - गुप्ता


जालोर 25 जुलाई - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि स्वाधीनता दिवस समारोह के राष्ट्रीय पर्व को गरिमापूर्ण, आकर्षक एवं बेहत्तर ढंग से मनाये जाने के लिए सौपी गई व्यवस्थाओं का निर्धारित समय में पूर्ण मुस्तैदी के साथ निवर्हन करें।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता सोमवार को स्थानीय कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह के आयोजनार्थ बैठक में विभिन्न व्यवस्थाओं के निर्धारण के लिए उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थें। बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि जिला मुख्यालय पर स्थानीय स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वाधीनता समारोह के राष्ट्रीय पर्व को पूर्ण रूप से गरिमा युक्त भावना के साथ मनाया जाये तथा जिन -जिन विभागों एव अधिकारियों को जो दायित्व सौंपे जा रहे है वे उनका निर्वहन निर्धारित समय म­ कर­ तथा किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरते ।

उन्होनें जिला स्तरीय समारोह में गत वर्ष रही कमियों को दूर करने के निर्देश देते हुए कहा कि राष्ट्रीय पर्व के समारोह में अधिकारी एवं कर्मचारी भी सामान्य वेषभूषा में समारोह में शामिल होवे वही मार्च पास्ट एवं व्यायाम के लिए स्कूल बच्चों के साथ शिक्षक एवं शिक्षिकायें अनिवार्य रूप से साथ आये तथा बच्चों को लाने व पुनः पहुचानें के लिए भी जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करें । उन्होनें 5 अगस्त से जालोर स्टेडियम में होने वाले पूर्वाभ्यासों में पीने का पानी एवं शौचालयों की बेहत्तर व्यवस्था किये जाने के भी सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिए। उन्होने कहा कि जालोर नगर परिषद, जलदाय, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पुलिस विभाग एवं शिक्षा विभाग आदि आपस में समन्वय बनाये रखते हुए बेहत्तर ढंग से कार्य करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना ने कहा कि समारोह में बैठने की व्यवस्था, पार्किग व्यवस्था एवं सफाई आदि व्यवस्थाओं को बेहत्तर एवं आकर्षक ढंग से सम्पादित करें।

बैठक म­ अतिरिक्त जिला कलेटर आशाराम डूडी ने जिला स्तरीय समारोह म­ निजी एवं गैर सरकारी स्कूलों की अधिकाधिक सहभागिता बढाने के निर्देश देते हुए सफाई व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम, आमन्त्रिात अतिथियों के बैठने की व्यवस्था तथा आमन्त्राण पत्रा वितरण आदि व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होनें कहा कि जिन जिन अधिकारियों व कर्मचारियों ने उल्लेखनीय कार्य किये है तथा गत तीन वर्षो में उन्हें पुरस्कृत नही किया गया है उनके प्रस्ताव निर्धारित प्रपत्रा में कार्यालयअध्यक्ष या सम्बन्धित उचित माध्यम से 8 अगस्त तक जिला कार्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करें । उन्होनें कहा कि जालोर नगर परिषद गत सम्पन्न राष्ट्रीय समारोह की भांति कलेक्ट्रेट परिसर, प्रमुख चैराहों आदि पर विधुत सजावट की सुनिश्चितता करें। बैठक में उन्होनें बताया कि समारोह में अधिकृत फोटोग्राफरों के अलावा मोबाईल आदि से किसी भी प्रकार की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी निषेध रहेगी। बैठक में सरदार खाॅ खोखर ने समारोह में राष्ट्र गान को निर्धारित समय अवधि पूर्ण किये जाने की आवश्यकता जताई वही दलपतसिंह आर्य, अम्बिका प्रसाद तिवारी एवं जयनारायण ने भी सुझाव दिए।

बैठक म­ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.डी. धानिया, डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता एम.एल. मेघवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जी.एस. देवल सहित एवं अन्य अधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

----000-----

ई-भुगतान के सम्बन्ध में जारी निर्देशों की पालना सुनिश्चित करे


जालोर 25 जुलाई - जिला कोषााधिकारी ने जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे वेतन व अन्य बिलो ंके ई-भुगतान के सम्बन्ध मंे जारी निर्देशों की पालना सुनिश्चित करे।

जिला कोषाधिकारी कानाराम प्रजापत ने जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों से आग्रह किया है कि संवेतन एवं अन्य समस्त बिलों पर कर्मचारियों व प्राप्तकर्ता के बैक खाता संख्या सही होने का प्रमाण पत्रा बिल में अनिवार्य रूप से अंकित किया जावे तथा सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों के स्तर पर सिस्टम के माध्यम से ई-भुगतान करने के लिए प्राप्तकर्ता के बैंक, आईएफएससी कोड तथा खाता संख्या की जांच सिस्टम मंे अपने स्तर पर अनिवार्य रूप से किया जाना सुनिश्चित करे । कोष व उपकोष को प्रेषित बिलों में गलत खाता अंकन से गलत लाभार्थी को भुगतान होने पर सम्बन्धित डीडीओ स्वयं उत्तरदायी होंगे। उन्होने बताया कि संवेतन बिल माह की 20 तारीख के बाद भिजवाना प्रारम्भ किया जावे ताकि समय पर बिल पारित हो सके।

---000---








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें