सोमवार, 25 जुलाई 2016

बाड़मेर,16 सितंबर से होगा पंचायत शिविरांे का आयोजन



बाड़मेर,16 सितंबर से होगा पंचायत शिविरांे का आयोजन
बाड़मेर, 25 जुलाई। वित्तीय वर्ष 2016-17 की बजट घोषणा की अनुपालना में 16 सितंबर से पंचायत शिविर कार्यक्रम प्रारंभ होगा। शिविर के दौरान विभिन्न प्रकार के कार्य संपादित किए जाएंगे।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि प्रत्येक पंचायत समिति की दो समीपस्थ ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर यह कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित होगा। शुक्रवार को अवकाश होने की स्थिति मंे शिविर उसके आगामी दिवस अर्थात शनिवार का आयोजित किया जाएगा। इनमंे सभी विभागांे के ब्लाक स्तर पर पद स्थापित अधिकारी एवं कार्मिक दो भागांे मंे विभक्त होकर दोनांे पंचायतांे के कार्यक्रम मंे भाग लेंगे। इस दौरान जिला स्तरीय अधिकारी इन कार्यक्रमांे मंे भाग लेने के साथ इसका पर्यवेक्षण करेंगे। उन्हांेने बताया कि शिविर के दौरान ग्राम पंचायत द्वारा संधारित किए जाने वाला रिकॉर्ड अद्यतन किया जाएगा। संधारित लेखों का मिलान, कैश बुक की जांच, पिछले पांच सालों की परिसंपत्तियों का प्रमाणीकरण, व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं एवं परिसंपत्ति रजिस्टर को अपडेट करना, ऑडिट पैरा की समीक्षा और उनके निस्तारण की कार्य योजना बनाने सहित अन्य कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि योजनाओं के दिशा निर्देशों के अनुरूप गांव पंचायत की वार्षिक कार्य योजना की समीक्षा होगी। इस दौरान व्यक्तिगत लाभ के कार्याें की मौके पर ही स्वीकृतियां जारी की जाएगी।

भामाशाह शिविरांे का आयोजन आज से
बाड़मेर, 25 जुलाई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार भामाशाह प्लेटफाॅर्म से लाभ हस्तान्तरण प्रक्रिया के व्यापक प्रचार-प्रसार तथा आमजन को आने वाली समस्याओं एवं शंका समाधान के लिए बाड़मेर जिले मंे 26 जुलाई मंगलवार से से भामाशाह सुविधा एवं समाधान शिविरों का आयोजन होगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 26 से 28 जुलाई को बालोतरा, धोरीमना, सिवाना एवं 26 से 29 जुलाई को सेड़वा, 27 से 29 जुलाई तक सिणधरी, 28 से 29 जुलाई तक कल्याणपुर, गिड़ा, 28 से 30 जुलाई तक शिव, 29 से 30 जुलाई तक समदड़ी, 30 जुलाई एवं 1 से 2 अगस्त तक धनाऊ, 1 से 2 अगस्त तक पाटौदी,1 से 3 अगस्त तक गुड़ामालानी, गडरारोड, 1 से 5 अगस्त तक बाड़मेर, 2 से 4 अगस्त तक बायतु, रामसर एवं 3 से 5 अगस्त चैहटन पंचायत समिति मंे शिविर आयोजित होगा।

यह कार्य होंगे संपादितः शिविरांे के दौरान पास मशीन से राशन सामग्री वितरण एवं माइक्रो एटीएम से राशि आहरण करने, अवितरित रुपे कार्ड, पिन नं का वितरण, रुपे कार्ड का महत्व, वितीय साक्षरता के बारे मंे लोगों को जागरूक करने एवं प्रचार-प्रसार के लिए सामग्री उपलब्ध कराने ,अवितरित भामाशाह कार्डो का वितरण शेष रहे परिवारों,सदस्यों का आधार,भामाशाह नामांकन एवं सीडिंग करवाने के साथ बैंक खाते खोले जाएंगे। इन शिविरांे में पंचायतवार एनएफएसए एवं पेंशनर की सूची भी प्रदर्शित की जाएगी।

भामाशाह शिविरांे मंे शंका समाधान के लिए अधिकारी नियुक्त
बाड़मेर, 25 जुलाई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार भामाशाह प्लेटफार्म के माध्यम से पास मशीनांे से राशन वितरण एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना मंे पात्रता से संबंधित आमजन की शंका समाधान के लिए भामाशाह शिविरांे मंे अधिकारियांे को नियुक्त किया गया है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि पंचायत समिति हाल बालोतरा मंे 26 से 28 जुलाई तक आयोजित होने वाले भामाशाह शिविर के लिए प्रवर्तन निरीक्षक खेमाराम एवं समन्वयक रेवंताराम, धोरीमन्ना के लिए नायब तहसीलदार एवं रतनाराम तथा सिवाना पंचायत समिति के लिए पर्वतन निरीक्षक सहीराम एवं हनुमानराम को नियुक्त किया गया है। इसी तरह 26 से 29 जुलाई को सेड़वा मंे आयोजित होने वाले भामाशाह शिविर के लिए नायब तहसीलदार सेड़वा एवं कबूल खान, सिणधरी मंे 27 से 29 जुलाई के लिए प्रवर्तन अधिकारी कंवराराम एवं थानाराम, कल्याणपुर मंे 28 से 29 जुलाई के लिए प्रवर्तन निरीक्षक खेमाराम एवं रेवंताराम, गिड़ा पंचायत समिति के लिए नायब तहसीलदार गिड़ा एवं उदाराम, शिव पंचायत समिति मंे 28 से 30 जुलाई के लिए प्रवर्तन निरीक्षक सवाईराम एवं मोतीलाल, समदडी मंे 29 से 30 जुलाई के लिए प्रवर्तन निरीक्षक सहीराम एवं मोहनलाल, धनाउ पंचायत समिति मंे 30 जुलाई, 1 एवं 2 अगस्त के लिए नायब तहसीलदार चैहटन एवं कबूल खान, पाटोदी पंचायत समिति मंे 1 एवं 2 अगस्त के लिए प्रवर्तन निरीक्षक खेमाराम एवं रेवंताराम, गुड़ामालानी मंे 1 से 3 अगस्त के लिए प्रवर्तन निरीक्षक सवाईराम एवं मोतीलाल, बाड़मेर पंचायत समिति मंे 1 से 5 अगस्त के लिए प्रवर्तन अधिकारी कंवराराम एवं गोविन्द, बायतू पंचायत समिति मंे 2 से 4 अगस्त के लिए नायब तहसीलदार बायतू एवं उदाराम, रामसर पंचायत समिति मंे 2 से 4 अगस्त के लिए नायब तहसीलदार रामसर एवं चेनाराम, चैहटन मंे 3 से 5 अगस्त के लिए नायब तहसीलदार चैहटन एवं कबूल खान को नियुक्त किया गया है। इन अधिकारियांे को प्रत्येक शिविर मंे आवश्यक रूप से उपस्थित होकर संबंधित कार्य मंे आने वाली समस्याआंे का मौके पर ही निस्तारण करने के निर्देश दिए गए है। इनको प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराना होगा। जिला कलक्टर ने बताया कि संपूर्ण व्यवस्था के लिए प्रभारी अधिकारी जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा एवं सहायक प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन अधिकारी कंवराराम होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें