बाड़मेर,भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना सुविधा षिविरों में आमजन को स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी
बाड़मेर, 25 जुलाई। जिले में पंचायत समिति मुख्यालयों पर 5 अगस्त तक
आयोजित किये जाने वाले आयोजन विभाग के भामााशाह सुविधा शिविरांें में
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की
जानकारी देने के लिए विशेष प्रचार-प्रसार गतिविधियां आयेाजित की जायेगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने
बताया कि भामाशाह सुविधा शिविरों में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का एक
काउंटर लगाकर परामर्श एवं पैम्पलेट के माध्यम से आमजन को जानकारी प्रदान
की जायेगी। उन्होंने बताया कि 13 जुलाई से भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना
के लाभार्थियो को योजना का लाभ सिर्फ भामाशाह कार्ड के माध्यम से ही किये
जाने का प्रावधान कर दिया गया है। जिन परिवारों की मुखिया का भामाशाह
कार्ड उपलब्ध है।’ लाभार्थी परिवार की पहचान परिवार के मुखिया के भामाशाह
कार्ड के माध्यम से ही की जायेगी तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के
पात्र परिवार आने पर लाभ दिया जा सकेगा।
भामाषाह कार्ड की स्लिप के ईआईडी नम्बरों से भी होगी पहचान
जिन परिवारों ने भामाशाह कार्ड के लिए आवेदन कर दिया है, परन्तु भामाशाह
कार्ड प्राप्त नहीं हुआ है। ऐसे परिवारों को भामाशाह कार्ड के आवेदन के
समय एक एकनाॅलेजमेंट स्लिप पर अंकित ईआईडी नम्बर से परिवार की पहचान की
जायेगी तथा लाभ दिया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि लाभार्थी परिवार ने
अपने किसी सदस्य का नाम भामाशाह कार्ड में जुडवाने के लिए आवेदन किया है,
परन्तु नया भामाशाह कार्ड अभी प्राप्त नहीं हुआ है ऐसी दशा में भी
प्राप्त एकनाॅलेजमेंट स्लिप पर अंकित ईआईडी नम्बर के जरिए पात्र परिवार
आने पर लाभ दिया जा सकेगा। लाभार्थी परिवारों ने अपनी परिवार की मुखिया
का भामाशाह कार्ड के लिए आवेदन ही नहीं किया है, उन्हें योजना के
अन्तर्गत तब तक लाभ नहीं दिया जा सकता है जब तक की वो भामाशाह कार्ड के
लिए आवेदन नहीं कर दें। इसके लिए उन्हें तुरंत भामाशाह कार्ड बनवाये जाने
की आवश्यकता होगी। इसके लिए वो अपने नजदीकी ई-मित्र केन्द्र अथवा अटल
सेवा केन्द्र पर जाकर अपना भामाशाह कार्ड बनवा सकते हैं।
सीएमएचओ ने बताया कि जिन लाभार्थी परिवारों ने अपना भामाशाह कार्ड बनवा
लिया है परन्तु भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के साॅफ्टवेयर में पात्र
परिवारों की श्रेणी में है। वे अपने नजदीकी ई-मित्र केन्द्र अथवा अटल
सेवा केन्द्र पर जाकर अपने राशन कार्ड की संख्या भामाशाह कार्ड में जुडवा
सकते हैं। उन्होंने बताया कि परिवार की मुखिया के भामाशाह कार्ड में
परिवार के किसी नये सदस्य के आने पर उसका नाम भामाशाह कार्ड में तत्काल
जुडवाया जाये। भामाशाह कार्ड में नाम होने पर ही भामाशाह स्वास्थ्य बीमा
योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें