अजमेर भामाशाह समस्या समाधान शिविरों के साथ ही होगा पेंशन संबंधी विभिन्न समस्याओं का निराकरण
ब्लाॅक स्तरीय समस्या समाधान शिविर आज से प्रारम्भ
अजमेर,25 जुलाई। जिला प्रशासन द्वारा भामाशाह योजना से लाभ हस्तांतरण प्रक्रिया के व्यापक प्रचार-प्रसार तथा आमजन को इस संबंध में आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए ब्लाॅक स्तरीय समस्या समाधान शिविर आज से शुरू हो गए। यह शिविर 5 अगस्त तक आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन से संबंधित विभिन्न समस्याओं का भी निराकरण किया जाएगा।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि 25 जुलाई से 5 अगस्त तक आयोजित किए जाने वाले ब्लाॅक स्तरीय समस्या समाधान शिविरों के साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन से संबंधित समस्याओं का भी निराकरण किया जाएगा। जिन पेंशनर्स को पेंशन स्वीकृत होने के बावजूद भी पेंशन नहीं मिल रही वे इन शिविरों में पीपीओ नम्बर साथ लेकर आए। यदि किसी कारण से पेंशन निरस्त हो चुकी है तो अवगत कराया जाएगा अन्यथा कमियों को दूर कर पेंशन चालू कि जाएगी। यदि पेंशन गलत खाते में जमा हो रही है तो पेंशनर बैंक खाता पास बुक के प्रथम पृष्ठ की फोटो प्रति साथ लेकर आए। सही बैंक खाता सीड कर पेंशन भुगतान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पेंशन की राशि अगर बैंकिंग कारस्पोंडेंट से प्राप्त करने में कठिनाई है तो पेंशनर आधार कार्ड या भामाशाह कार्ड साथ में लाए। आधार कार्ड नम्बर सीड कर समस्या का समाधान किया जाएगा। माइक्रो एटीएम से पेंशन आरहण में समस्या है तो पेंशनर को रूपे कार्ड दिलवाया जाएगा। पेंशनर का बैंक खाता नहीं खुला है तो आवेदक पासपोर्ट साईज फोटो, फोटोयुक्त पहचान पत्रा तथा जन्मतिथि प्रमाण पत्रा की फोटो काॅपी साथ लेकर आए। शिविर में ही बैंक खाता खुलवाकर 5 दिन में भामाशाह में सीड करवाया जाएगा। यदि बैंक खाता संख्या की भामाशाह में सीडिंग नहीं हुई है तो आवेदक बैंक खाता पास बुक के प्रथम पृष्ठ की फोटो प्रति एवं पीपीओ नम्बर साथ लेकर आएं। इसी तरह अन्य समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा।
आयोजना एवं सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, अजमेर द्वारा जिले मे ’’भामाशाह समस्या समाधान शिविरों के तहत पहले दिन अंराई, सिलोरा एवं श्रीनगर पंचायत समितियों में शिविर लगाए गए। शिविरों में ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों एवं बैंकर्स सहित जिला स्तर से श्री कमल राम मीना, मुख्य कार्यकारी अधिकारी-जिला परिषद-अजमेर, श्री सुनील भाटिया, एसीपी अजमेर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। शिविरों में आमजन की समस्याओं का समाधान एवं आवश्यक सुझाव प्रदान किए गए। शिविर में भामाशाह योजना के माध्यम से दिये जा रहे लाभ जैसे पेंशन, नरेगा, राशन से सम्बन्धित समस्याओं को गहनता से जांच कर उचित समाधान उपलब्ध कराया गया। बैंकों द्वारा रूपे कार्ड का वितरण भी किया गया। जिन समस्याओं का समाधान ब्लाॅक एव जिला स्तर पर सम्भव नहीं हो पाया उन्हंे राज्य स्तर पर उचित समाधान एवं आवश्यक मार्गदर्शन हेतु प्रेषित किया जायेगा।
शिविर में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की राशन सूची में आमजन की पात्राता देखकर उन्हे जानकारी दी गयी। भामाशाह कार्ड में नामांकन तथा अपडेशन का कार्य भी ई-मित्रा के माध्यम से कराया गया। तीनों शिविर कल भी जारी रहेंगे।
अजमेर ब्लाॅकवार समस्या समाधान शिविरों का कार्यक्रम
अरांई-25 व 26 जुलाई को अटल सेवा केन्द्र पर शिविर का आयोजन
भिनाय- 2 व 3 अगस्त को अटल सेवा केन्द्र पर शिविर का आयोजन
जवाजा- 2 व 3 अगस्त को अटल सेवा केन्द्र पर शिविर का आयोजन
केकड़ी- 27 व 28 जुलाई को अटल सेवा केन्द्र पर शिविर का आयोजन
मसूदा- 2 व 3 अगस्त को अटल सेवा केन्द्र पर शिविर का आयोजन
पींसागन- 27 व 28 जुलाई को अटल सेवा केन्द्र पर शिविर का आयोजन
सिलोरा- 25 व 26 जुलाई को अटल सेवा केन्द्र पर शिविर का आयोजन
श्रीनगर- 25 व 26 जुलाई को अटल सेवा केन्द्र पर शिविर का आयोजन
सरवाड़- 27 व 28 जुलाई को नवीन तहसील भवन के दाहिनी और टेन्ट में आयोजन
नगर निगम अजमेर- 2 व 3 अगस्त को निगम कार्यालय में आयोजन
नगर परिषद ब्यावर- 4 व 5 अगस्त को नगर परिषद कार्यालय में आयोजन
नगर परिषद किशनगढ़- 2 व 3 अगस्त को नगर परिषद कार्यालय में आयोजन
नगर पालिका बिजयनगर- 4 व 5 अगस्त को पालिका कार्यालय में आयोजन
नगर पालिका पुष्कर- 4 व 5 अगस्त को पालिका कार्यालय में आयोजन
छावनी परिषद नसीराबाद- 2 व 3 अगस्त को छावनी कार्यालय में आयोजन
समन्वय समिति की बैठक कल
अजमेर,25 जुलाई। महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए मुहामी गांव में विकास कार्यों के लिए गठित समन्वय समिति की बैठक कल 26 जुलाई को प्रातः 11 बजे मुहामी के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में आयोजित की जाएगी।
जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक 26 को
अजमेर,25 जुलाई। जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक 26 जुलाई को प्रातः 10 बजे जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट की सभागार में आयोजित की जाएगी।
बांधों में पानी की स्थिति
अजमेर 25 जुलाई। जल संसाधन विभाग के अनुसार अजमेर के आनासागर में 12.1, फाॅयसागर में 7.4, रामसर में 1.9, शिवसागर न्यारा में 7.8, पुष्कर में 4.6, राजियावास में 0.4, ताज सरोवर में 5.6, मदन सरोवर में 1.3, पारा प्रथम में 2.9,वसुन्दनी में 0.77, नाहर सागर पीपलाज में 1.62, नारायण सागर खारी में 0.2, देह सागर बड़ली में 2.5 तथा न्यू बरोल में 3.5 फीट पानी है।
अजमेर जिले में वर्षा
अजमेर 25 जुलाई। जल संसाधन विभाग के अनुसार एक जून से अब तक अजमेर में 141, श्रीनगर में 66, गेगल में 58, पुष्कर में 84, गोविन्दगढ़ मे 84, बूढ़ा पुष्कर 122, नसीराबाद में 277, पीसांगन में 132, मांगलियावास में 372, किशनगढ़ में 109, बांदरसिदरी में 98, रूपनगढ़ में 101.30, अरांई में 156, ब्यावर में 260, जवाजा में 91, टाडगढ़ में 157, सरवाड़ में 260, सरवाड़ पुलिस थाना में 276, केकड़ी में 154.5, सांवर में 147, भिनाय में 199, मसूदा में 162, विजयनगर में 253 तथा नारायणसागर में 199 एम.एम. वर्षा रिकार्ड की गई है। एक जून से अब तक जिले में औसत 168.11 प्रतिशत वर्षा रिकाॅर्ड हुई है।