अजमेर विशेष योग्यजनों को उपकरण वितरण से पूर्व चिन्हिकरण बैठक कार्यवाही विवरण
अजमेर जिला कलेक्टर गौरव गोयल के निर्देशानुसार आज 22 जुलाई को अति0 मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर संजय कुमार माथुर की अध्यक्षता में विशेष योग्यजनों को उपकरण वितरण से पूर्व चिन्हिकरण हेतु शिविर लगाने बाबत बैठक का आयोजन किया गया जिसमें श्रीमति कुमुदनी शर्मा, महिला बाल विकास अधिकारी, डा. मोहित दवे, अति0 मुख्य चिकित्सा अधिकारी, श्री प्रशान्तो बागची, नगर निगम अजमेर एवं श्री सुरेश मेहरा, सयुक्त सचिव, भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति शाखा अजमेर ने भाग लिया।
उक्त बैठक में 15 अगस्त को आयोजित राज्य स्तरीय स्वतन्त्रता दिवस समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में दिव्यागों को जयपुर फुट, (कृत्रिम पैर), कैलिपर्स, बैसाखी आदि उपकरणें को माननीय मुख्य मंत्री महोदय द्वारा वितरण करने बाबत भगवान महावीर विकलांग समिति के तत्वाधान में दिनांक 27 एंव 28 जुलाई 2016 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 4.00 बजे तक सूचना केन्द्र अजमेर में जयपुर समिति के तकनिकी सहायको द्वारा दिव्यागों का चयन कर उनके पैरों का नाप लिया जायेगा।
बैठक में निर्णय लिया गया कि 15 अगस्त को आयोजित राज्य स्तरीय स्वतन्त्रता दिवस समारोह में करीब 300 दिव्यागों को लाभाविंत करने का लक्ष्य रखा गया हैं। इस बाबत ग्रामीण क्षेत्रों में समस्त विकास अधिकारियों एंव महिला बाल विकास विभाग की आगंनबाडी कार्यक्रर्ताओं/ आशा सहयोगिनीयों को अपने अपने क्षेत्र से पांच पांच दिव्यागों का चयन कर लाने का लक्ष्य रखा गया साथ ही शहरीय क्षेत्र में नगर निगम के वार्ड वार पांच पांच दिव्यागों को लाने का लक्ष्य रखा गया है। इस बाबत उप निदेशक, महिला बाल विकास विभाग एंव नगर निगम को निर्देशित किया गया। इस कार्यक्रम के प्रचार प्रसार हेतू नगर निगम एंव जिला परिषद संयुक्त द्वारा किया जावेगा। महावीर विकलांग समिति द्वारा उपरोक्त उपकरणों को निशुल्क वितरण किया जावेंगा।