शुक्रवार, 22 जुलाई 2016

अजमेर विशेष योग्यजनों को उपकरण वितरण से पूर्व चिन्हिकरण बैठक कार्यवाही विवरण



अजमेर विशेष योग्यजनों को उपकरण वितरण से पूर्व चिन्हिकरण बैठक कार्यवाही विवरण
अजमेर जिला कलेक्टर गौरव गोयल के निर्देशानुसार आज 22 जुलाई को अति0 मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर संजय कुमार माथुर की अध्यक्षता में विशेष योग्यजनों को उपकरण वितरण से पूर्व चिन्हिकरण हेतु शिविर लगाने बाबत बैठक का आयोजन किया गया जिसमें श्रीमति कुमुदनी शर्मा, महिला बाल विकास अधिकारी, डा. मोहित दवे, अति0 मुख्य चिकित्सा अधिकारी, श्री प्रशान्तो बागची, नगर निगम अजमेर एवं श्री सुरेश मेहरा, सयुक्त सचिव, भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति शाखा अजमेर ने भाग लिया।

उक्त बैठक में 15 अगस्त को आयोजित राज्य स्तरीय स्वतन्त्रता दिवस समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में दिव्यागों को जयपुर फुट, (कृत्रिम पैर), कैलिपर्स, बैसाखी आदि उपकरणें को माननीय मुख्य मंत्री महोदय द्वारा वितरण करने बाबत भगवान महावीर विकलांग समिति के तत्वाधान में दिनांक 27 एंव 28 जुलाई 2016 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 4.00 बजे तक सूचना केन्द्र अजमेर में जयपुर समिति के तकनिकी सहायको द्वारा दिव्यागों का चयन कर उनके पैरों का नाप लिया जायेगा।

बैठक में निर्णय लिया गया कि 15 अगस्त को आयोजित राज्य स्तरीय स्वतन्त्रता दिवस समारोह में करीब 300 दिव्यागों को लाभाविंत करने का लक्ष्य रखा गया हैं। इस बाबत ग्रामीण क्षेत्रों में समस्त विकास अधिकारियों एंव महिला बाल विकास विभाग की आगंनबाडी कार्यक्रर्ताओं/ आशा सहयोगिनीयों को अपने अपने क्षेत्र से पांच पांच दिव्यागों का चयन कर लाने का लक्ष्य रखा गया साथ ही शहरीय क्षेत्र में नगर निगम के वार्ड वार पांच पांच दिव्यागों को लाने का लक्ष्य रखा गया है। इस बाबत उप निदेशक, महिला बाल विकास विभाग एंव नगर निगम को निर्देशित किया गया। इस कार्यक्रम के प्रचार प्रसार हेतू नगर निगम एंव जिला परिषद संयुक्त द्वारा किया जावेगा। महावीर विकलांग समिति द्वारा उपरोक्त उपकरणों को निशुल्क वितरण किया जावेंगा।

बाड़मेर।शीघ्र मान्यता नहीं मिलने पर आंदोलन करेगा संघ



बाड़मेर।शीघ्र मान्यता नहीं मिलने पर आंदोलन करेगा संघ
-मान्यता व क्रमोन्नति के लिए संचालकों ने फीस तो भर दी लेकिन अब चक्कर पे चक्कर
बाड़मेर। जिले में संचालित निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों को आवेदन के तीन माह बीत जाने के उपरान्त भी आज दिन तक विभाग द्वारा मान्यता नही दी गई है। इससे जहां नए विद्यालय खोेलने के इच्छुक व क्रमोन्नत की आस लगाए संचालक शिक्षा विभाग व नेताओं के पास चक्कर लगाने को मजबूर है। अब निजी शिक्षण संस्थान संघ अध्यक्ष ने चेतावनी दी है कि अगर पन्द्रह दिन में विद्यालय मान्यता व क्रमोन्नति के आदेश जारी नहीं किए गए तो मजबूर होकर संघ सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगा।

निजी शिक्षण संस्थान संघ के जिलाध्यक्ष बालसिंह राठौड़ ने बताया कि जिले में 119 संचालकों ने विद्यालयों को क्रमोन्नत करने के लिए व 17 संचालकों ने नवीन विद्यालय खोलने के लिए तीन माह पहले आवेदन कर चुके है, इसके लिए निर्धारित प्रपत्र में आॅनलाइन आवेदन व निर्धारित शुल्क की राशि भी जमा करवा चुके है। वर्तमान में स्कूलों में नए एडमिशन हो रहे है, ऐेसे में कई विद्यालयों को क्रमोन्नति के आदेश नहीं आने से असमंजस की स्थिति में है। उन्होंने चेतावनी दी है कि शीघ्र ही इस बारे में सरकार ने कोई कदम नहीं उठाए तो आंदेालन करने पर मजबूर होना पड़ेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की रहेगी।

क्रमोन्नति की आस में कई विद्यार्थी असमंजस मेंः जिले में जिन विद्यालयों ने क्रमोन्नति के लिए आवेदन कर रखा है, उनके अब तक क्रमोन्नति के आदेश नहीं आने से उन विद्यालयों के हजारों विद्यार्थी भी मान्यता की आस में अन्य विद्यालयों में प्रवेश नहीं ले पा रहे है।

झालावाड़ युवाओं को मुद्रा लोन के माध्यम से स्वरोजगार लगाने में मदद करें -जिला कलक्टर



झालावाड़ युवाओं को मुद्रा लोन के माध्यम से स्वरोजगार लगाने में मदद करें -जिला कलक्टर
झालावाड़ 22 जुलाई। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिले में रोजगार, कौषल एवं वित्तीय सहायता उपलब्ध करानी वाली समस्त एजेंसियों का आह्वान किया है कि वे युवाओं को मुद्रा लोन के माध्यम से स्वरोजगार लगाने में मदद करें।

जिला कलक्टर आज अपने कक्ष में लीड बैंक, आरएसएलडीसी, सूचना प्रौद्योगिकी, जिला उद्योग केन्द्र, रोजगार आदि विभागों के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने जिला रोजगार अधिकारी से कहा कि विगत छः माह में जिन युवाओं का रोजगार हेतु प्रारम्भिक चयन किया गया था, उनकी वर्तमान स्थिति की सूचना एकत्रित करें कि अब वे युवा कहां हैं तथा क्या काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले में लगने वाले रोजगार मेलों में मुद्रा लोन का भी काउण्टर लगायें तथा युवाओं को हाथों-हाथ ऋण उपलब्ध करायें। इन रोजगार मेलों में जनप्रतिनिधियों को भी अनिवार्य रूप से बुलायें तथा उनके हाथों से ऋण बंटवायें।

--00--

तम्बाखू नियंत्रण कार्यक्रम की जिला स्तरीय बैठक आज

झालावाड़ 22 जुलाई। तम्बाखू नियंत्रण कार्यक्रम की जिला स्तरीय बैठक शनिवार 23 जुलाई को प्रातः 10 बजे जिला कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में जिले के समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहेंगे। बैठक में कोटपा एक्ट में की गई कार्यवाही की समीक्षा की जायेगी।

--00--

राजस्व अधिकाारियों की जिला स्तरीय बैठक आज

झालावाड़ 22 जुलाई। राजस्व अधिकारियों की जिला स्तरीय बैठक शनिवार 23 जुलाई को जिला कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।

बैठक की अध्यक्षता जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी करेंगे। बैठक में उपखण्ड स्तरीय सतर्कता समिति, राजस्थान सम्पर्क पर निस्तारित प्रकरण, राशन कार्ड अपडेशन, माता-पिता संरक्षण अधिनियम में की गई कार्यवाही, उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई एवं रात्रि विश्राम, पेयजल आपूर्ति, मौसमी बीमारियों की रोकथाम, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान, राजस्व लोक अदालत अभियान भामाशाह योजना का क्रियान्वयन आदि की समीक्षा की जायेगी।

--00--

ग्राम पंचायत गोविंदपुरा के सरपंच का पद रिक्त घोषित
झालावाड़ 22 जुलाई। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने पंचायत समिति सुनेल की ग्राम पंचायत गोविंदपुरा के सरपंच का पद रिक्त घोषित कर दिया है।

वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश झालरापाटन द्वारा चुनाव याचिका संख्या 18/2015 में दिये गये निर्णय दिनांक 30 मई 2016 द्वारा पंचायत समिति सुनेल की ग्राम पंचायत गोविंदपुरा की सरपंच श्रीमती विलम कंवर का निर्वाचन शून्य घोषित किया गया है जिस पर हाईकोर्ट जोधपुर ने 15 जून 06 को स्टे कर दिया था। हाईकोर्ट द्वारा 14 जुलाई को उक्त स्टे निरस्त कर दिया गया है। उक्त निर्णय के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सरपंच गोविंदपुरा का पद रिक्त घोषित कर दिया है।

--00--

उपखण्ड स्तरीय जनअभाव अभियोग निराकरण समिति की बैठक 29 जुलाई को

झालावाड़ 22 जुलाई। उपखण्ड स्तरीय जनअभाव अभियोग निराकरण समिति की बैठक 29 जुलाई को प्रातः 11 बजे उपखण्ड कार्यालय झालावाड़ में आयोजित की जायेगी।

--00--

पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव हेतु नियंत्रण कक्ष आरम्भ

झालावाड़ 22 जुलाई। आगामी 5 अगस्त को जिले में पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनावों की सूचनाओं के आदान-प्रदान तथा समन्वयन के लिये 21 जुलाई से जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) कार्यालय में कमरा नम्बर 214 में नियंत्रण कक्ष आरम्भ कर दिया गया है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अतिरिक्त कलक्टर) भवानीसिंह पालावत ने बताया कि नियंत्रण कक्ष कार्यालय समय में काम करेगा तथा इसके दूरभाष नम्ब 07432-233325 रहेंगे।

--00--

पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव हेतु नियंत्रण कक्ष आरम्भ

झालावाड़ 22 जुलाई। पंचायती राज संस्थओं के उपचुनवों का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जिला परिषद एवं पंचायत समिति के सदस्यों के लिये नियम 58 के तहत निर्वाचन की अधिसूचना 21 जुलाई 2016 को जारी कर दी गई है। नाम निर्देशन पत्रों को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई है तथा इसका समय पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 26 जुलाई को पूर्वाह्न 11 बजे से की जायेगी। 27 जुलाई को अपराह्न तीन बजे तक नाम निर्देशन पत्र वापिस लिये जा सकेंगे। उसी दिन 3 बजे के बाद चुनाव चिह्नों का आवंटन किया जायेगा। यदि आवश्यक हुआ तो मतदान 5 अगस्त को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक करवाया जायेगा तथा मतगणना 7 अगस्त को प्रातः 8 बजे से आरम्भ होगी। 8 अगस्त को उपप्रधान का चुनाव करवाया जायेगा।

उन्होंने बताया कि पंच एवं सरपंच के लिये नियम 23 के सहपठित नियम 55 से 57 के अंतर्गत तहत निर्वाचन की अधिसूचना 21 जुलाई 2016 को जारी कर दी गई है। 1 अगस्त को प्राः 8 बजे से 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति, पूर्वाह्न 11.30 बजे से नाम निर्देशनों की संवीक्षा एवं अपराह्न 3 बजे तक अभ्यार्थिता वापिसी का समय रहेगा। यदि आवश्यक हुआ तो मतदान 5 अगस्त को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक करवाया जायेगा तथा उसी दिन मतदान के तुरंत पश्चात मतगणना आरम्भ की जायेगी। 6 अगस्त को उपसरपंच का चुनाव करवाया जायेगा।

--00--

झालावाड़ जिले की पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त पदों की स्थिति

झालावाड़ 22 जुलाई। उपजिला निर्वाचन अधिकारी (अतिरिक्त जिला कलक्टर) द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार झालावाड़ जिले में 30 मार्च 2016 तक पंचायती राज संस्थाओं में दो पद रिक्त थे।

उन्होंने बताया कि पंचायत समिति पिड़ावा (मुख्यालय सुनेल), की ग्राम पंचायत खैराना में सरपंच का पद सरपंच की मृत्यु हो जाने के कारण 9 फरवरी से रिक्त है तथा ग्राम पंचायत सांगरिया के वार्ड संख्या 01 में पंच का पद त्यागपत्र देने के कारण 22 फरवरी से रिक्त है।

--00--

राज्यबीमा एवं प्रावधायी निधि योजनाओं के ऋण, आहरण एवं दावों के आवेदन 15 अगस्त से ऑन लाइन लिये जायेंगे

झालावाड़ 22 जुलाई। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि योजनाओं के ऋण, आहरण एवं अंतिम भुगतान दावों के आवेदन 15 अगस्त से ऑन लाइन लिये जायेंगे।

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा वित्तीय वर्ष 2016-17 के बजट भाषण में यह व्यवस्था लागू करने की घोषणा की गई थी जिसके अनुसरण में आगामी 15 अगस्त से यह व्यवस्था लागू की जा रही है। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राज्य बीमा ऋण, राज्य बीमा परिपक्वता स्वत्व, राज्य बीमा मृत्यु स्वत्व, राज्य बीमा अध्यर्पण स्वत्व, जीपीएफ अस्थाई आहरण, जीपीएफ स्थाई आहरण तथा जीपीएफ अंतिम दावा भुगतान हेतु अब ऑन लाइन आवेदन करना होगा। इससे कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आयेगी तथा नियत समय पर दावों का निस्तारण किया जाना सुनिश्चित हो सकेगा।

झालावाड़ जिला स्तरीय बुनकर पुरुस्कार घोषित बुधवाड़ा की गीता पहले तथा आकोलिया की संतोष कंवर दूसरे स्थान पर



झालावाड़ जिला स्तरीय बुनकर पुरुस्कार घोषित

बुधवाड़ा की गीता पहले तथा आकोलिया की संतोष कंवर दूसरे स्थान पर


झालावाड़ 22 जुलाई। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय पुरस्कार समिति द्वारा बुनकरों के पुरस्कार घोषित किये गये। बुधवाड़ा की श्रीमती गीता ने पहला तथा आकोलिया की संतोष ने दूसर स्थान प्राप्त किया।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक बाबूलाल मीणा ने बताया कि असनावर की धापु बाई को तृतीय पुरुस्कार के लिये तथा झिरी की राधा बाई को सांत्वना पुरस्कार के लिये चुना गया। उन्होंने बताया कि प्रथम पुरस्कार के लिये 5100 रुपये, द्वितीय के लिये 3100 रुपये, तृतीय के लिये 2100 रुपये तथा सांत्वना पुरस्कार के लिये 1100 रुपये दिये जायेंगे। प्रथम दो स्थानों पर रहने वाली बुनकरों की प्रतिष्टियां राज्य स्तरीय पुरस्कार समिति को भिजवायी जायेंगी। जिला स्तरीय बुनकर पुरस्कारों हेतु कुल 12 बुनकरों ने अपनी प्रविष्टियां प्रस्तुत कीं। ज्ञातव्य है कि गीता बाई विगत 10 साल से हथकरघा के कपड़े डिजाइन कर रही है। इसी प्रकार संतोष बाई भी कुशल बुनकर है उसे हाल ही में 7000 मीटर कपड़े का ऑर्डर मिला है।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने पुरस्कारों की घोषणा करते हुए कहा कि जिले में बुनकरों द्वारा तैयार किये जा रहे कपड़े की गुणवत्ता काफी अच्छी है जिसे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रोमोट किये जाने की आवश्यकता है। जिला प्रशासन द्वारा तैयार की हैण्डीक्राफ्ट्स के प्रोमोशन के लिये तैयार की गई वैबसाईट के माध्यम से इन उत्पादों की ऑन लाइन बिक्री की जायेगी। जिला कलक्टर ने बुनकरों का आह्वान किया कि वे दाबू छापे के लिये आकोला की तर्ज पर मशीन का प्रयोग करें तथा जिला उद्योग केन्द्र मशीन की स्थापना में सहयोग दे। उन्होंने जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक को निर्देश दिये कि वे जिले के बुनकरों की समस्याओं पर एक नोट तैयार करें। जिला कलक्टर ने बैंकर्स का आह्वान किया कि वे बुनकरों को मुद्रा लोन से जोड़ें। इस अवसर पर दक्ष बुनकर हीरालाल तथा रामगोपाल भी समिति के सदस्य के रूप में उपस्थित थे।

--00--

बाड़मेर, संपर्क पोर्टल पर प्रोफाइल अद्यतन करने के निर्देश



बाड़मेर, संपर्क पोर्टल पर प्रोफाइल अद्यतन करने के निर्देश

बाड़मेर, 22 जुलाई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन के परिवादांे के निस्तारण एवं सत्यापन के लिए सभी कार्यालयांे के राजस्थान संपर्क पोर्टल पर एकाउंट बने हुए है। राजस्थान संपर्क पोर्टल पर पर संबंधित विभाग के एकाउंट की प्रोफाइल मंे विभाग मंे पदस्थापित अधिकारी का नाम, मोबाइल नंबर एवं ई-मेल पते की सूचना प्रदर्शित होती है।

सहायक निदेशक लोक सेवाएं जसराज चौहान ने बताया कि विभाग मंे पदस्थापित अधिकारी का स्थानान्तरण होने के फलस्वरूप राजस्थान संपर्क पोर्टल पर नव पदस्थापित अधिकारी से संबंधित सूचना अपडेट की जानी होती है। लेकिन अधिकांश कार्यालयांे द्वारा पोर्टल पर प्रोफाइल अपडेशन का कार्य नहीं किया जाता है। उन्हांेने बताया कि संबंधित अधिकारियांे को निर्देश दिए गए है कि वे अपनी प्रोफाइल राजस्थान संपर्क पोर्टल पर एडिट करें, जिससे राजस्थान संपर्क पोर्टल पर राजकीय कार्य में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं हो। कई बार राजस्थान संपर्क पोर्टल जिला स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान जब पोर्टल पर प्रदर्शित सूचना अनुसार संबंधित विभाग के अधिकारी के मोबाइल पर संपर्क करने से पता चलता है कि उक्त अधिकारी का स्थानान्तरण बहुत समय पहले हो चुका है। दिए गए दिशानिर्देशों के अनुसार अपनी आईडी पर प्रोफाईल एडिट करें। आईडी लॉगिन करने के उपरान्त माई प्रोफाईल में एडिट प्रोफाईल पर क्लिक करें। इसके उपरान्त एक विन्डो खुलेगी, उसमें अपना नाम, मोबाइल नंबर, अपनी फोटो आदि एन्ट्री करने के बाद अपडेट बटन पर क्लिक करें। यदि फिर भी किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो कार्यालय एनालिस्ट कम प्रोग्रामर (उपनिदेशक) सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग से संपर्क करें। संबंधित अधिकारियांे को नियमित रूप से पोर्टल पर प्रोफाइल अपडेशन का कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

ग्रामीण विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक आज

बाड़मेर, 22 जुलाई। जिला परिषद की की ओर से संचालित ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा के लिए जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे 23 जुलाई को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे समीक्षा बैठक आयोजित होगी।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि इस दौरान जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाआंे की माह जून तक की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। उन्हांेने संबंधित अधिकारियांे को विकास योजनाआंे की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति, कार्यवार जारी स्वीकृति, वर्तमान स्थिति, आवंटित राशि, उपलब्ध राशि के संबंध मंे संपूर्ण सूचनाआंे के साथ बैठक मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

बाड़मेर,भामाशाह शिविरांे मंे होगा समस्याआंे का समाधान



बाड़मेर,भामाशाह शिविरांे मंे होगा समस्याआंे का समाधान
बाड़मेर, 22 जुलाई। भामाशाह योजना प्लेटफॉर्म से लाभ हस्तान्तरण प्रक्रिया के संबंध में आमजन की सुविधा एवं उनकी समस्याआंे के समाधान के लिए 25 जुलाई से ‘भामाशाह सुविधा एवं समाधान’ शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि इन शिविरों में भामाशाह नामांकन एवं अद्यतन करने का कार्य पूर्ण सजगता करने के निर्देश दिए गए है। इस दौरान परिवार के शेष रहे सदस्यों का नामांकन एवं सीडिंग कार्य करवाने तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारकों को उनके बैंक खाते में समय पर पेंशन जमा करवाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारियांे को निर्देश दिए गए कि वे इस बात का वेरिफिकेशन करवाएं कि सूची में से अपात्र लोगों के नियमानुसार नाम हटाए गए हैं। सूची में नाम जोड़ने का कार्य पूरी सावधानी से किया जाए। पोस मशीनें सुचारू रूप से कार्य करें, इस बात का ध्यान रखा जाए। अन्नपूर्णा भंडारों में सामान की आपूर्ति समयबद्ध रूप से की जानी सुनिश्चित की जाए। इसी तरह पोस मशीनों से राशन नहीं मिलने की समस्या का अधिकारी तत्काल समाधान करें। अधिकारी अन्नपूर्णा भंडारों पर पहुंचकर डीलरों को आ रही समस्याओं का समाधान करें। जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि शिविरांे के दौरान सीडिंग कार्य शत-प्रतिशत करवाने एवं अन्नपूर्णा योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए अधिकारियांे को सजगता से कार्य करने के निर्देश दिए गए है। उनके मुताबिक शिविरांे में पंचायतवार एनएफएसए लाभार्थियों की सूची प्रदर्शित करने एवं शिविरों में अधिकाधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर, सुरक्षित बिजली अभियान की अवधि बढ़ाई विद्युत दुर्घटना संभावित स्थानों पर सुधार का कार्य 31 जुलाई तक



बाड़मेर, सुरक्षित बिजली अभियान की अवधि बढ़ाई विद्युत दुर्घटना संभावित स्थानों पर सुधार का कार्य 31 जुलाई तक

बाड़मेर, 22 जुलाई। प्रदेश के विद्युत वितरण तंत्र को सुरक्षित बनाने के लिए विद्युत दुर्घटना संभावित स्थानों की पहचान कर उन पर सुधार के लिए चलाए गए सुरक्षित बिजली अभियान की अवधि को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। इससे प्रदेश भर में चिन्हित किए गए दुर्घटना संभावित स्थानों पर सुधार का कार्य पूर्ण कर विद्युत दुर्घटनाओं की संभावनाओं को निर्मूल किया जा सके।

विद्युत वितरण निगमों के अध्यक्ष श्रीमत पाण्डेय ने बताया कि सुरक्षित बिजली अभियान के अन्तर्गत 16 मई से 15 जून, 2016 तक डिस्कॉम के अभियन्ताओं द्वारा सुरक्षा के लिए संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर उन पर सुधार कार्य किया जाना था। गत दिनों आए आंधी, तूफान एवं वर्षा के कारण सुधार का कार्य प्रभावित होने की वजह से अभियान की समयावधि को 31 जुलाई, 2016 तक के लिए बढ़ाया गया है। पाण्डेय ने बताया कि तीनों डिस्कॉम के सभी संभागीय मुख्य अभियन्ता व अधीक्षण अभियन्ताओं को निर्देश दिए गए हैं कि सभी चिन्हित व नए दुर्घटना संभावित स्थानों पर सुधार के कार्य में तेजी लाकर 31 जुलाई तक सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाए। इसके साथ ही सभी अधिशाषी अभियन्ताओं को भी यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि दुर्घटना संभावित स्थानों पर किए गए सुधार कार्यों सम्बन्धित सरपंच अथवा पार्षदों से जांच भी करा ली जावे। आमजन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से अनुरोध है कि विद्युत सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों की सूचना डिस्कॉम के केन्द्रीकृत कॉल सेन्टर के टोल फ्री नंबर पर दे सकते हैं। डिस्कॉमवार टोल फ्री नम्बर जयपुर डिस्कॉम 18001806507, अजमेर डिस्कॉम 18001806565 एवं जोधपुर डिस्कॉम 18001806045 पर दर्ज करवाई गई शिकायत पर भी सुधार की कार्यवाही की जाएगी।

बाड़मेर,रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम घोषित



बाड़मेर,रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम घोषित
बाड़मेर, 22 जुलाई। अगस्त माह के लिए जिला कलक्टर के ग्राम पंचायतांे के भ्रमण, निरीक्षण एवं रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इस दौरान संबंधित अधिकारियांे को अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर आमजन की समस्याआंे के समाधान करने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सिणधरी चौसीरा कलस्टर की मोतीसरा एवं सिणधरी ग्राम पंचायतांे के लिए 5 अगस्त को ग्राम पंचायत मोतीसरा, समदड़ी कलस्टर की सिलोर एवं समदड़ी के लिए 9 अगस्त को सिलोर ग्राम पंचायत, बाड़मेर आगोर कलस्टर की ग्राम पंचायत चवा एवं रावतसर के लिए 12 अगस्त को ग्राम पंचायत चवा, गंगासरा कलस्टर की गंगासरा एवं फागलिया ग्राम पंचायत के लिए 16 अगस्त को गंगासरा ग्राम पंचायत मुख्यालय, बिसारणिया कलस्टर की बाछड़ाउ एवं लीलसर ग्राम पंचायत के लिए 23 अगस्त को ग्राम पंचायत बाछड़ाउ, राजड़ाल कलस्टर की गंूगा एवं हड़वा ग्राम पंचायत के लिए 30 अगस्त को गूंगा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि प्रत्येक रात्रि चौपाल मंे संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशु पालन, कृषि विभाग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियांे को चौपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। ताकि इसका लाभ क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई आयोजित होगी। इस दौरान मौसमी बीमारी, पशुआंे मंे बीमारी, पेयजल एवं विद्यृत व्यवस्था की स्थिति, राशन सामग्री का वितरण, पोषाहार वितरण संबंधित समस्याआंे की जन सुनवाई की जाएगी। इसी तरह ग्राम क्षेत्र मंे पदस्थापित कर्मचारियांे के डयूटी पर अनुपस्थित रहने संबंधित शिकायतांे की सुनवाई की जाएगी।

रजिस्टर मंे दर्ज होगी समस्याएं: जिला कलक्टर के रात्रि चौपाल मंे प्रस्तुत की जाने वाली शिकायतांे एवं समस्याआंे की मोनेटरिंग उपखंड अधिकारी अथवा संबंधित तहसीलदार के निर्देशन मंे होगी। इसके लिए संबंधित उपखंड अधिकारियांे को निर्धारित प्रपत्र मंे रजिस्टर तैयार करने एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर के पहुंचने से पहले नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारी द्वारा प्रार्थियांे के विवरण की पूर्ति करवाकर प्रत्येक प्रार्थना पत्र पर रजिस्टर की क्रम संख्या दर्ज करने के निर्देश दिए गए है। इसी क्रमांक के अनुसार जिला कलक्टर के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। रात्रि चौपाल के बाद संबंधित अधिकारियांे को व्यक्तिगत रूचि लेते हुए इन प्रार्थना पत्रांे पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही संबंधित उपखंड क्षेत्र मंे आगामी तिथि को होने वाली रात्रि चौपाल के दौरान इन पर की गई कार्यवाही से जिला कलक्टर को अवगत कराने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर, रिक्त पदांे पर पंचायत उप चुनाव 5 अगस्त को,प्रभारी अधिकारी नियुक्त



बाड़मेर, रिक्त पदांे पर पंचायत उप चुनाव 5 अगस्त को,प्रभारी अधिकारी नियुक्त
बाड़मेर, 22 जुलाई। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायतीराज संस्थाआंे मंे 31 मार्च 2016 तक रिक्त पदांे पर उप चुनाव 5 अगस्त 2016 को संपन्न कराए जाने है। सुचारू रूप से चुनाव रूप से संपन्न कराने के लिए चुनाव शाखाआंे का गठन करने के साथ प्रभारी एवं अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर ने बताया कि चुनाव शाखा के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी उपखंड अधिकारी बाड़मेर एच.आर.मेहरा, मतदान दलांे एवं मतगणना दलांे का गठन, प्रशिक्षण, गणना स्थल के प्रवेश पत्र जारी करने, प्रशिक्षण व्यवस्था एवं उपस्थिति प्रमाण पत्र के लिए उपखंड अधिकारी बाड़मेर को प्रभारी एवं अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी प्रवक्ता मुकेश पचौरी एवं डा.लक्ष्मीनारायण जोशी को बनाया गया है। उन्हांेने बताया कि इसी तरह निर्वाचन लेखा संबंधित समस्त कार्य एवं निर्वाचन व्यय लेखांे की जांच के कार्य के लिए क्रमशः कोषाधिकारी जसराज चौहान, लेखाधिकारी जगदीशचंद्र, अधिकारियांे एवं स्टाफ की प्रतिनियुक्ति के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं उपखंड अधिकारी,बाड़मेर, चुनाव स्टोर सामग्री का वितरण एवं प्राप्त करने, मतगणना केन्द्रांे संबंधित समस्त व्यवस्था ईवीएम का संग्रहण, स्टोरेज, मतगणना, टेंट, फर्नीचर, बेरिकेटिंग, बिजली-पानी व्यवस्था के लिए तहसीलदार बाड़मेर एवं नायब तहसीलदार बाड़मेर, यातायात शाखा उपखंड अधिकारी एवं जिला परिवहन अधिकारी, मतपत्र मुद्रण, वितरण एवं ग्रीन पेपर सील का वितरण के समस्त कार्य के लिए कोषाधिकारी एवं सहायक कोषाधिकारी, रूट चार्ट शाखा उपखंड अधिकारी एवं सदर कानूनगो भू-अभिलेख, सामान्य शाखा डाक वितरण व्यवस्था के लिए उपखंड अधिकारी एवं कार्यालय अधीक्षक जिला कलक्टर कार्यालय, सांख्यिकी शाखा सहायक निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग हीरालाल मालू, पीओएल एवं रसद व्यवस्था, प्रशिक्षण एवं सामग्री एवं मतगणना स्थल पर केंटिन व्यवस्था के लिए जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा एवं प्रवर्तन निरीक्षक जिला रसद कार्यालय, जोनल एवं ऐरिया मजिस्ट्रेट की नियुक्ति एवं ट्रबल स्टोटस के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं उपखंड अधिकारी बाड़मेर को प्रभारी अधिकारी एवं अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जिला निर्वावन अधिकारी ने बताया कि शिकायत एवं अवकाश प्रकोष्ठ के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं उपखंड अधिकारी,बाड़मेर, नियंत्रण कक्ष अतिरिक्त जिला कलक्टर, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं अधिकारिता विभाग अशोक गोयल,मीडिया प्रकोष्ठ के लिए सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप चौधरी एवं सहायक जनसंपर्क अधिकारी मदन बारूपाल, कंप्यूटर सैल जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन एवं उप निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग भगवती प्रसाद प्रजापति, ईवीएम तैयार एवं वितरण करने के लिए उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार बाड़मेर को क्रमशः प्रभारी एवं अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

उन्हांेने बताया कि पंचायत उप चुनाव से संबंधित प्राप्त होने वाले वितन्तु संदेश एवं अर्द्व शासकीय पत्रांे का निस्तारण प्रभारी एवं अतिरिक्त प्रभारी अधिकारियांे को उसी दिन करने के निर्देश दिए गए है। संबंधित अधिकारियांे को निर्देश दिए गए है कि प्रतिनियुक्ति पर कर्मचारियांे को तत्काल प्रभाव से अपनी-अपनी शाखाआंे मंे कार्य करने के निर्देश जारी करवाएं। ताकि पंचायत उप चुनाव समय एवं सुचारू रूप से संपन्न हो सके। उनके मुताबिक पंचायत उप चुनाव 2016 संबंधित कार्य की महत्ता को ध्यान मंे रखते हुए प्रतिनियुक्त कर्मचारियांे को स्पष्ट निर्देश दिए जाते है कि वे तत्काल प्रभाव से आवंटित कार्य प्रारंभ करें। आदेशांे की अवहेलना किए जाने पर निर्वाचन नियमांे के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी।

जिला कलेक्टर की अगस्त माह मंे होने वाली

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक द्वारा 59 पुलिस कर्मियांे का सराहनीय सेवा के लिए किया गया सम्मान



 जैसलमेर पुलिस अधीक्षक द्वारा 59 पुलिस कर्मियांे का सराहनीय सेवा के लिए किया गया सम्मान
02 सर्वाेतम सेवा चिन्ह, 24 अति उत्तम सेवा चिन्ह एवं 43 उत्तम सेवा चिन्ह से सम्मानित

जैसलमेर पुलिस लाईन जैसलमेर में आयोजित सम्मान समारोह में गौरव यादव पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा पुलिस विभाग में बेदाग सराहनीय सेवा देने वाले 59 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया।

जिसमें से 02 पुलिस कर्मियों को सर्वोतम सेवा चिन्ह सउनि मोहनसिंह एवं हैड कानि. उम्मेदाराम एवं 24 पुलिस कर्मियों को अति उत्तम सेवा चिन्ह सउनि खुशालचंद, हैड कानि. माधोसिंह, फताराम, गुमानसिंह, देवीसिंह, पूरदान, सुभाष कुमार, प्रकाशचंद्र, जगदीशचंद्र, खेतसिंह, शैलाराम, अर्जूनराम, चैनाराम, दीपसिंह, भोमसिंह, एवं कानि. गोर्वधनराम, बाबूराम, चंदनदान, रतनसिंह, देवीसिंह, भरमलराम, हुकमदान, अशोक कुमार तथा 43 पुलिस कर्मियों को उत्तम सेवा चिन्ह सउनि नवलसिंह, प्रयागसिंह, मानाराम हैड कानि. चैनाराम, प्रेमशंकर, धन्नाराम, मोहनलाल मीणा व कानि. गोविन्दाराम, सुखराम, कैलाश, लिखमाराम, मेघराज, लिखमाराम, प्रयागाराम, अर्जूनलाल, मुंजर आलम, सोनाराम, मूलचंद देवकिशन, सत्यनारायण, नखताराम, शिशुपाल, सुभाष, उम्मेदसिंह, पप्पूराम, श्याम विश्नोई, गोपालसिंह, प्रेमसिंह, खेतसिंह, विरमसिंह, दिनेश चारण, रामसिंह, कालूसिंह, दूर्गाराम, मांगीलाल, कानि. ड्रा. देवीसिंह, मोहनराम, हरिसिंह, शेरसिंह, तुलछाराम, भीमसिंह, जगरूपाराम महिला कानि. श्रीमति संतोष को प्रदान किये।

उक्त सम्मान समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक जिल जैसलमेर के अलावा सज्जनसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, नरेन्द्र कुमार दवे, वृताधिकारी वृत जैसलमेर, विरेन्द्रसिंह उप अधीक्षक पुलिस, एससीएसटी सैल जैसलमेर, हुकमसिंह एलओ पुलिस लाईन, हवलदार मैजर भोमसिंह एवं पुलिस लाईन में पदस्थापित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

पीलीबंगा .पोस्त तस्करी का नया तरीका : लग्जरी बस में जोधपुर से आई सभी सवारियोंं के पास मिला पोस्त

पीलीबंगा .पोस्त तस्करी का नया तरीका : लग्जरी बस में जोधपुर से आई सभी सवारियोंं के पास मिला पोस्त



पीलीबंगा .पुलिस ने गुरुवार को पोस्त तस्करी करते बस में सवार 57 जनों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से सवा क्विंटल से अधिक पोस्त बरामद किया गया। आरोपित बस का इस्तेमाल यह सोचकर कर रहे थे कि इससे वे पुलिस की पकड़ में नहीं आएंगे। लेकिन पुलिस ने उनका प्लान फेल कर दिया। आरोपितों में दस महिलाएं भी शामिल हैं।

 थाना प्रभारी विजय मीणा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि सूरतगढ़ से एक बस गुरुवार सुबह करीब साढ़े चार बजे चली है। उसमें सवार सभी लोगों के पास अवैध पोस्त है। स्थानीय थाने के पास कांस्टेबल लक्ष्मण स्वामी, पीरूमल, सुलेन्द्र कुमार, नंदराम और शारदा देवी ने नाकाबंदी कर स्लीपर कोच बस को रुकवा कर तलाशी ली। 


चालक-परिचालक को छोड़ बस में सवार सभी 55 लोगों के कब्जे से पोस्त बरामद किया गया। किसी सवारी के पास दो किलोग्राम तो किसी के पास तीन किलोग्राम पोस्त था। सीटों के नीचे और केबिन से कुल एक क्विंटल 44 किलोग्राम पोस्त बरामद किया गया। सभी आरोपितों को हिरासत में लेकर पोस्त और बस को जब्त कर लिया गया। आरोपित जोधपुर क्षेत्र के बाप और फलौदी से अवैध तरीके से पोस्त ला रहे थे। किसी को बस में पोस्त लाने की आशंका नहीं हो, इसके लिए आरोपितों ने विशेष तौर से लग्जरी बस किराए पर की। आरोपित हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर होते हुए पोस्त पंजाब ले जा रहे थे।


थाने में लगी क्लास

पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि जब से राजस्थान में पोस्त चूरे पर प्रतिबंध लगा है, तब से वे बस और रेलगाड़ी के जरिए जोधपुर जिले के बाप, फलौदी आदि क्षेत्र से पोस्त चूरा खरीद कर ला रहे हैं। आरोपित पोस्त खाने के आदी बताए गए हैं।

इनकी हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने मुक्तसर निवासी गुरमीत सिंह रामदासिया (47) पुत्र गुरनाम सिंह, मोगा निवासी गुरमेलसिंह जट सिख (70) पुत्र हरी सिंह, आढ़णिया मुक्तसर निवासी छिन्द्र सिंह (50) पुत्र बूटा सिंह मजहबी, गांव रखाला, मुक्तसर निवासी मंदर सिंह (72) पुत्र भाग सिंह, हरीके कलां निवासी नरेन्द्र सिंह (42) पुत्र अजमेर सिंह, मोडमंडी निवासी जसवंत सिंह (66) पुत्र तारा सिंह, चौक्के गांव निवासी पाल सिंह (65) पुत्र भगता सिंह, मलोट निवासी रिजवंत सिंह (55) पुत्र जोगेन्द्र सिंह, भजन सिंह (50) पुत्र नरभेज सिंह, आथनिया निवासी महेन्द्रराम (65) पुत्र कुंभाराम, माटवाला निवासी जरनैल सिंह (60) पुत्र निहाल सिंह, कंदूखेड़ा निवासी अंग्रेज सिंह (60) पुत्र मुख्त्यार सिंह, नायब सिंह (56) पुत्र मुख्त्यार सिंह, गांव आधनिया निवासी मोर सिंह (65) पुत्र गुरदयाल सिंह, कुंभाराखेड़ा निवासी बलोरसिंह (70) पुत्र निदान सिंह, कोठा गुनका निवासी मुख्त्यार सिंह (65) पुत्र गज्जनसिंह, अबलखराना निवासी गुरमीत सिंह (47) पुत्र गुरनामसिंह, बठिंडा निवासी किंदर सिंह (60) पुत्र छल्लू सिंह, मलाइवाला निवासी मेघा सिंह (65) पुत्र प्रताप सिंह, गांव सीमा निवासी कौर सिंह (36) पुत्र महा सिंह, हरीके कलां निवासी काकू सिंह (56) पुत्र सुलखण सिंह, मलोट निवासी रामधन धानक (56) पुत्र पुतीलाल, बरनाला निवासी जसवंत सिंह (50) पुत्र चांद सिंह सहित 55 जनों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा चालक-परिचालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।




एक अप्रेल से राज्य में प्रतिबंधित

राज्य सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश पर इसी साल 1 अप्रेल से राज्य में पोस्त के उत्पादन, भंडारण और बिक्री को पूर्णतया प्रतिबंधित कर दिया। राज्य में इस साल पोस्त ठेकों को परमिट जारी नहीं किए गए। इसके बाद पोस्त तस्करी होने लगी है।

राजसमंद.शिक्षिका ने अवैध संबंध से किया इनकार तो प्राचार्य ने दी नौकरी से हाथ धोने की धमकी



राजसमंद.शिक्षिका ने अवैध संबंध से किया इनकार तो प्राचार्य ने दी नौकरी से हाथ धोने की धमकी
शिक्षिका ने अवैध संबंध से किया इनकार तो प्राचार्य ने दी नौकरी से हाथ धोने की धमकी

अवैध संबंध बनाने से इनकार करने वाली शिक्षिका को नौकरी से निकालने की धमकी देने पर डीएवी विद्यालय दरीबा के प्राचार्य के खिलाफ रेलमगरा थाने में प्रकरण दर्ज हुआ है। पुलिस ने समग्र पहलुओं की जांच शुरू कर दी। इधर, पीडि़ता ने निष्पक्ष जांच व न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या की चेतावनी भी दी है।


पुलिस के अनुसार शिक्षिका ने डीएवी एचजेडएल सीनियर सैकंडरी स्कूल दरीबा के प्राचार्य दिव्येन्दू सेन शर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दी है। बताया कि वह विद्यालय में प्राचार्य शर्मा द्वारा अनैतिक संबंध बनाने के लिए लंबे समय से दबाव बनाया जा रहा है। उसे बार-बार प्राचार्य कक्ष में बुलाकर अनैतिक संबंध का दबाव बनाया गया, तो शिक्षिका ने इनकार कर दिया।

इस पर हाथ पकड़कर धमकाया कि अगर उसका प्रस्ताव नहीं माना, तो उसे नौकरी से बाहर निकाल देंगे या किसी अन्य जिले में तबादला कर देंगे। विद्यालय में अश्लील हरकतें कर उसे लज्जित किया जा रहा है। साथ ही अभिभावक व छात्रों को भ्रमित कर झूठी शिकायतें प्रबंधन में कर दी गई। इस पर पुलिस ने प्राचार्य दिव्येन्दू सेन शर्मा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

प्रबंधन ने काफी हल्के से लिया

अश्लील हरकतें कर शिक्षिका को प्रताडि़त करने के मामले की शिकायत डीएवी पब्लिक स्कूल जयपुर के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचने पर प्रबंधन ने इस मामले को काफी हल्के में लिया। उन्होंने प्राचार्य के साथ शिक्षिका को भी तलब किया। 5 मई 2016 को जयपुर में क्षेत्रीय निदेशक एमएल गोयल, अशोक शर्मा के सानिध्य में अपने स्तर पर ही जांच कर निर्णय पारित कर दिया। साथ ही दोनों पक्षों को भविष्य में पे्रम, सौहार्द्र से रहने के लिए आगाह कर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया, जबकि यह मामला काफी गंभीर है।

आरोप झूठे, कर रहे ब्लैकमेल

एक छात्र से अपशब्द कहने पर मैंने शिक्षिका को नोटिस दिया। तब से झूठी शिकायतें की जा रही है। 5 मई को क्षेत्रीय निदेशक के समक्ष समझौता भी हो गया। फिर भी महिला आयोग के बाद अब थाने में रिपोर्ट दे दी है, जो सिर्फ मुझे ब्लैकमेल करने की साजिश है।

दिव्येन्दु सेन शर्मा, प्राचार्य, डीएवी एचजेडएल सीनियर सैकंड्री स्कूल दरीबा

जयपुर/ लाडनूं। आनंदपाल के गुर्गों अौर पुलिस के बीच मुठभेड़, SHO को मारी गोली, कार में आनंदपाल के होने की थी सूचना



जयपुर/ लाडनूं। आनंदपाल के गुर्गों अौर पुलिस के बीच मुठभेड़, SHO को मारी गोली, कार में आनंदपाल के होने की थी सूचना

आनंदपाल के गुर्गों अौर पुलिस के बीच मुठभेड़, SHO को मारी गोली, कार में आनंदपाल के होने की थी सूचना
बोलेरो में सवार कुख्यात आनंदपाल व उसके गुर्गों की सूचना पर पीछा कर रहे जसवतंगढ़ थानाधिकारी को गांव सांवराद के पास गुरुवार मध्यरात्रि डेढ़ बजे बदमाशों ने गोली मार दी। थानाधिकारी को गंभीर हालत में कस्बे के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने थानाधिकारी को जयपुर रैफर कर दिया।


लादूसिंह को गांव सांवराद के पास बोलेरो में हार्डकोर अपराधी आनंदपाल सिंह व गुर्गों के आने की सूचना मिली थी। गांव के नजदीक थानाधिकारी ने बोलेरो को रुकने का इशारा किया। इस पर बोलरो सवार अज्ञात बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। फायरिंग में थानाधिकारी के एक गोली पेट को चीरती हुई बाहर निकल गई, दूसरी हाथ में लगी। गोली लगने पर थानाधिकारी लादूसिंह बेहोश हो गए।

मचा हड़कम्प
इधर, फायरिंग की सूचना लगने पर पुलिस महकमें में हड़कम्प मच गया। सीओ डीडवाना नरसीलाल मीणा, थानाधिकारी नागरमल कुमावत मौके पर पहुंचे। एसपी नागौर परिस देशमुख ने फोन कर घायल थानाधिकारी की कुशलक्षेम पूछी।


सीओ ने पीएमओ को फटकारा
अस्पताल में रैफर करने के दौरान सीओ नरसीलाल मीणा ने घायल एसएचओ के साथ एक चिकित्सक को भेजने के लिए कहा, लेकिन चिकित्सकों के मना करने पर उन्होंने जमकर खरी-खोटी सुनाई। सीओ की फटकार के बाद में घायल थानाधिकारी के साथ चिकित्सक को भेजा गया।

गुरुवार, 21 जुलाई 2016

बाडमेर साध्वी सौम्यगुणा श्री का 46 वां जन्म दिवस मनाया



बाडमेर साध्वी सौम्यगुणा श्री का 46 वां जन्म दिवस मनाया
बाडमेर 21 जुलाई। स्थानीय जिन कान्तिसागर सूरि आराधना भवन में परम पूज्या प्रवर्तिनी श्री सज्जन श्री जी म.सा. की पटट षिष्या प.पू. प्रवर्तिनी गुरूवर्या षषिप्रभा श्री जी म.सा. की विदुषी षिष्या डां साध्वी सौम्यगुणा श्री जी म.सा. का 46वां जन्म दिवस बडे धूम-धाम के साथ मनाया गया।खरतरगच्छ चातुर्मास समिति के महामंत्री केवलचन्द छाजेड ने बताया कि प.पू. विदुषी साध्वी विहार गु्रप प्रेरिका सौम्यगुणा श्री म.सा. के 46 वें जन्म दिवस के उपलक्ष में आराधना भवन में जिनषासन विहार सेवा गु्रप व जिनषासन जाग्रति युवती मंच द्वारा प्रातः 7 बजे स्नात्र पूजा ए10 बजे प्रवचन माला में गुरूवर्या भक्त जगराज गौतमचन्द लूणिया परिवार द्वारा गुरूवर्या श्री के 46 वें जन्म दिवस पर 46 लक्की ड्रा निकाले गये जिसमें 46 विजेताओं को खरतरगच्छ चातुर्मास समिति के अध्यक्ष रतनलाल संखलेचा द्वारा वितरित कियं गये।इसी प्रवचन माला में गुरूवर्या श्री ने सभी विजेताओं षिष्या का उल्लेख करते हुए भाव विभोर कर दिया।बाल कलाकार गौरव मालू द्वारा गीत के माध्यम से गुरूवर्या के जन्म दिन की बधाई दी। इसी कडी में विहार सेवा गुप के ललित मालू ने विहार गुन प्रेरिका के प्रति अपनी भावनाएं वयक्त की।जिनषासन विहार सेवा गुप के मोहित लूणिया ने बताया कि गुरूवर्या श्री के जन्म दिवस के दौरान दोपहर में अन्ध-मुक वधिर विधालय गेहुं रोड पर जाकर नेत्रहीन बच्चों को अल्पाहार दिया गया उसके बाद राजकीय चिकित्सालय में मरीजों फल,बिस्कुट आदि वितरित कर गुरूवर्या श्री के दीर्घायु की कामना की ।

फोटो केत्सन

झालावाड रिसर्जेण्ट राजस्थान का सपना हो रहा है साकार - मुख्यमंत्राी



झालावाड रिसर्जेण्ट राजस्थान का सपना हो रहा है साकार - मुख्यमंत्राी
झालावाड 21 जुलाई। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि पित्ती समुह की 450 करोड रूपये की पॉलीस्टर एवं कॉटन ब्लेन्डेड यार्न इंडस्ट्रीज का राजस्थान में लगना रिसर्जेण्ट राजस्थान के साकार होने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

श्रीमती राजे आज झालावाड़ जिले के धानोदी औद्योगिक क्षेत्रा में श्री वल्लभ पित्ती ग्रुप द्वारा लगाई गई 450 करोड रूपये की पॉलिस्टर एवं कॉटन ब्लेन्डेड यार्न इंडस्ट्रीज का लोकार्पण कर रही थीं। उन्होंने इस अवसर पर पित्ती ग्रुप की कोटड़ा जागीर में 12 सौ करोड रुपये की लागत से लगने वाली दो नई इकाईयों का शिलान्यास भी किया।

इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्राी ने कहा कि राजस्थान अब इन्वेस्टमेन्ट फ्रैन्डली राज्य के रूप में देश ही नही बल्कि पूरी दुनिया में पहचान बना चुका है। उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य के लिए निवेश का आना महत्वपूर्ण होता है। इसी से आधारभूत विकास होने के साथ-साथ राजगार के नये अवसर मिलते हैं। उन्होंने कहा कि रिसर्जेंट राजस्थान में हमने उद्यमियों से जो वादा किया वो आज साकार हो रहा है। यार्न फक्ट्री की स्थापना से झालावाड सहित कोटा संभाग के किसानों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। किसानों को उन्नत किस्म की कपास की फसल उगाने के लिए यहां उपजाउ मिट्टी, सिंचाई के लिए पानी तथा बिजली प्रचुरता से उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि पित्ती समूह की यह फैक्ट्री 500 लोगों को प्रत्यक्ष एवं 30 हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार देगी। 1200 करोड़ की कोटड़ा जागीर में लगने वाली दो नई ईकाइयों की स्थापना से 4 हजार व्यक्तियों को प्रत्यक्ष रोजगार एवं लाखों किसानों को अप्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्राी ने कहा कि जल स्वावलम्बन अभियान में ग्रामीणों ने जिस उत्साह से काम किया था उसका सुखद परिणाम आज सबके सामने है। राज्य में वर्षा की एक एक बूंद का संरक्षण किया गया है। इससे गांव जल के क्षेत्रा में आत्मनिर्भर बनेगें। उन्होंने उपस्थित जनसमुह को अधिक सक अधिक पौधे लगाकर उनकी देखभाल करने का आव्हान किया। राजस्थान को अकाल के दंश से निकालने में जल स्वावलम्बन एवं पौधारोपण के प्रयास कारगर कदम साबित होंगे।

इस अवसर मुख्यमंत्राी ने पित्ती समुह की कॉटन ब्लेन्डेड यार्न इंडस्ट्रीज का लोकापर्ण फीता काटकर एवं बटन दबाकर धागा उत्पादन का शुभारम्भ किया एवं भ्रमण कर धागा उत्पादन प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने समुह के कौशल विकास केन्द्र का भी उदघाटन किया तथा युवाओं को कौषल विकास एवं किसानों को कपास उत्पादन में दक्ष करने की बात कही।

ई-ज्ञान का शुभारम्भ

मुख्यमंत्राी ने जिला प्रशासन झालावाड द्वारा तैया किये गये कार्यक्रम ई-ज्ञान का शुभारम्भ भी किया । उन्होंने इसे ग्रामीण क्षेत्रा के प्रतिभावान छात्रा-छात्राओं के लिए उपयोगी बताते हुए कहा कि इससे घर बैठे 45 हजार किताबों का अध्ययन किया जा सकेगा।

एम-मित्रा कार्यक्रम का शुभारम्भ

मुख्यमंत्राी ने पित्ती समुह के सहयोग से सेचालित एम-मित्रा कार्यक्रम का भी शुभारम्भ किया। इस कार्यक्रम में ऐ वर्ष तक के नवजात शिशुओं एवं प्रसूता महिलाओं को अपने मोबाईल से पंजीयन कराने पर स्वास्थ्य एवं टीकाकरण की जानकारी मुफ्त दी जावेगी।

जिमो सा कार्यक्रम का शुभारम्भ

मुख्यमंत्राी ने पित्ती समुह के सहयोग से संचालित जिमो सा कार्यक्रम का भी शुभारम्भ किया। इसमें समुह द्वारा जरूरतमंद लोगों को किफायती दरों पर भेजन उपलब्ध कराया जावेगा। प्रभम चरण में जीमो-सा कार्यक्रम में 251 खने के पैकेट प्रतिदिन उपलब्ध होंगे, जिन्हे आवश्यकता पडने पर बढाया जायेगा।

झालावाड की पहचान देश में अलग बनेगी-

मुख्यमंत्राी ने कहा कि झालावाड जिले की पहचान आने वाले समय में ओद्यौगिक नगरी के रूप में बनेगी। यहां सुव्यवस्थित विकास एवं उन्नत फसल उत्पादन व उर्जा उत्पादन के लिए किये गये प्रयास उद्यमियों के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। उन्होंने कोटा झालावाड रोड के निर्माण लिए स्वीकृत राशि की चर्चा करते हुए कहा कि शीघ्र ही यह बनकर तैयार होगा। उन्होंने कहा कि झालावाड शहर में 90 करोड रूपये के व्यय कर विभिन्न विकास कार्यो को पूरा कराया जावेगा।

पित्ती समूह के संरक्षक श्री विनोद कुमार पित्ती ने मुख्यमंत्राी एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार ने उद्यमियों के लिए जो सहायता प्रदान की उससे राजस्थान में निवेश का वातावरण बना है। उन्होंने कहा कि सरकार व उद्यमि मिलकर प्रदेश के विकास में भागीदार बनेंगे तो राजस्थान देश दुनिया में शीघ्र अलग पहचान बनायेगा। उन्होंने किसानों को कपास का उत्पादन करने का आव्हान किया।

इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्राी श्री युनूस खान, राज्य सतर्कता समिति के अध्यक्ष श्री श्रीकृष्ण पाटीदार, सांसद श्री दुष्यन्त सिंह, विधायक श्री रामचन्द्र सुनारीवाल, श्री नरेन्द्र नागर, श्री कंवर लाल मीणा, अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग श्री अशोक जैन, अतिरिक्त मुख्य सचिव वन एवं पर्यावरण एन.सी. गोयल, श्री बल्लभ पित्ती ग्रुप के संरक्षक विनोद कुमार पित्ती तथा अध्यक्ष चिरोग कुमार पित्ती, आयुक्त स्किल्स एम्पलाइमेंट एण्ड एन्टरप्रिन्योरशिप श्री कृष्ण कुणाल, जिला प्रमुख श्रीमती टीना भील, जिले के प्रभारी सचिव जे.सी. मोहन्ती, संभागीय आयुक्त श्री रघुवीर सिंह मीणा, आई जी पुलिस विशाल बंसल, जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी सहित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

---00---

67वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव का शुभारंभ एवं पित्ती समूह की यार्न फैक्ट्री का उद्घाटन


हर व्यक्ति 5 पौधे लगाए और ग्रीन राजस्थान बनाएं -मुख्यमंत्री


झालावाड़, 21 जुलाई। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने गुरूवार को झालावाड़ जिले के रूपपुरा बालदिया गांव से मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत प्रदेश में 67वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव का शुभारंभ किया। वन महोत्सव के दौरान पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के लिए चिन्हित स्थानों पर 25 लाख पौधे लगाये जायेंगे। मुख्यमंत्री ने झालावाड़ के ही धानोदी औद्योगिक क्षेत्र में श्री वल्लभ पित्ती ग्रुप द्वारा लगाई गई 450 करोड रूपये की पॉलिस्टर एवं कॉटन ब्लेन्डेड यार्न इंडस्ट्रीज का उद्घाटन भी किया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए आमजन से प्रदेश को हरा-भरा बनाने में योगदान देने की अपील की। उन्होंने आह्वान किया कि प्रत्येक व्यक्ति पांच-पांच पौधे लगाएं और अपनी संतान की तरह उनकी परवरिश करें। उन्होंने कहा कि राजस्थान में पेड़ों के बचाने के लिए लोगों ने अपनी जान तक दे दी। अमृता देवी ने खेजड़ी वृक्ष की रक्षा के लिये अपना सिर कटवा दिया। आज पूरा राजस्थान उनको याद करता है।

दस कन्याओं के विवाह जितना पुण्य मिलता है एक पेड़ लगाने से
श्रीमती राजे ने अग्नि पुराण का श्लोक उद्धृत करते हुए कहा कि 10 कुएं खुदवाने से जितना पुण्य मिलता है, उतना पुण्य एक बावड़ी बनाने से मिलता है तथा 10 बावड़ी बनाने जितना पुण्य एक तालाब बनाने से मिलता है। 10 तालाब बनाने के बराबर पुण्य एक कन्या का विवाह करने से मिलता है तथा 10 कन्याओं के विवाह करने जितना पुण्य एक पेड़ लगाने से मिलता है। अतः हम सभी लोग पेड़ लगाकर इतना सारा पुण्य अर्जित कर सकते हैं।

पौधों की होगी जिओ टैगिंग

श्रीमती राजे ने कहा कि वन महोत्सव में जो पौधे लगाए जायेंगे उनकी जिओ टैगिंग भी की जायेगी ताकि पौधों की पहचान सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि पौधों की उचित देखभाल हो सके इसके लिए वन महोत्सव कार्यक्रम को नरेगा से जोड़ा जा रहा है। जल स्वावलम्बन अभियान के दूसरे चरण में सर्वेक्षण दल को नया मोबाइल सॉफ्टवेयर ’वे पॉइंट’ उपलब्ध करवाया जा रहा है, जिससे जल स्वावलम्बन कार्याें का मुख्यालय से अवलोकन किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वन विभाग भी प्रदेश में 61 हजार हेक्टेयर भूमि पर करीब ढाई करोड़ पौधे लगायेगा।

मुख्यमंत्री ने लगाई पंचवटी

श्रीमती राजे ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम में रूपपुरा बालदिया गांव में पहाड़ी पर पंचवटी के पांच पौधों का रोपण किया। यहां कुल 2100 पौधे रोपित किए गए। श्रीमती राजे ने इस अवसर पर लगाई गई प्रदर्शनी तथा जल स्वावलम्बन अभियान के तहत किए गए मृदा एवं जल संरक्षण कार्याें का अवलोकन भी किया। इससे पहले वन एवं पर्यावरण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री निहाल चंद गोयल ने कहा कि वनों के विस्तार से राज्य का हैप्पीनेस इंडेक्स ऊंचा उठेगा।

रिसर्जेण्ट राजस्थान का सपना हो रहा है साकार - मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने पित्ती समूह की 450 करोड़ रुपए की पॉलिस्टर एवं कॉटन ब्लेन्डेड यार्न इंडस्ट्रीज का उद्घाटन करने के बाद कहा कि रिसर्जेंट राजस्थान में हमने उद्यमियों से जो वादा किया वो आज साकार हो रहा है। उन्होंने इस अवसर पर पित्ती ग्रुप की कोटड़ा जागीर में 12 सौ करोड़ रुपये की लागत से लगने वाली दो इकाइयों का शिलान्यास भी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान अब इन्वेस्टमेन्ट फ्रेण्डली राज्य के रूप पूरी दुनिया में पहचान बना चुका है। यार्न फैक्ट्री की स्थापना से झालावाड़ सहित कोटा संभाग के किसानों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। यह फैक्ट्री 500 लोगों को प्रत्यक्ष एवं 30 हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार देगी। दो नई इकाइयों की स्थापना से 4 हजार व्यक्तियों को प्रत्यक्ष रोजगार एवं बड़ी संख्या में किसानों को अप्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।

एम-मित्रा तथा ई-ज्ञान कार्यक्रम का शुभारम्भ

मुख्यमंत्री ने पित्ती समूह के कौशल विकास केन्द्र का उदघाटन किया तथा एम-मित्रा कार्यक्रम का भी शुभारम्भ किया। इस कार्यक्रम में एक वर्ष तक के शिशुओं एवं प्रसूता महिलाओं को अपने मोबाइल से पंजीयन कराने पर स्वास्थ्य एवं टीकाकरण की जानकारी निशुल्क दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने ’जीमो सा’ कार्यक्रम का भी शुभारम्भ किया। इसमें जरूरतमंद लोगों को किफायती दरों पर भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। श्रीमती राजे ने इस अवसर पर जिला प्रशासन झालावाड़ द्वारा तैयार किये गये कार्यक्रम ई-ज्ञान का शुभारम्भ भी किया। इससे घर बैठे 45 हजार किताबों का अध्ययन किया जा सकेगा।

पित्ती समूह के संरक्षक श्री विनोद कुमार पित्ती ने कहा कि सरकार उद्यमियों के लिए जो सहायता प्रदान कर रही है, उससे राजस्थान में निवेश का वातावरण बना है।

एनिमेशन एकेडमी और लैब का उद्घाटन

श्रीमती राजे ने आईटीआई झालावाड़ में एनिमेशन एकेडमी तथा चम्बल फर्टिलाइजर की ओर से स्थापित लैब का उद्घाटन किया। उन्होंने केटर पिलर द्वारा स्थापित किए जा रहे सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस का शिलान्यास भी किया।

कार्यक्रमों के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री श्री यूनुस खान, सांसद श्री दुष्यंत सिंह, विधायक श्री नरेन्द्र नागर, श्री कंवरलाल मीणा, श्री रामचन्द्र सुनारीवाल, जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील तथा राज्य स्तरीय जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति के अध्यक्ष श्री श्रीकृष्ण पाटीदार, राजस्थान रिवर बेसिन प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री श्रीराम वैदिरे, आरपीएससी के सदस्य श्री श्याम सुंदर शर्मा, जिला प्रभारी सचिव श्री जेसी महान्ति, संभागीय आयुक्त श्री रघुवीर सिंह मीणा, पित्ती समूह के अध्यक्ष चिराग कुमार पित्ती, जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र सोनी, प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉ. एसएस चौधरी, आरएसएलडीसी के कमिश्नर श्री कृष्ण कुणाल सहित अनेक गणमान्यजन तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने झालावाड़ राजकीय आईटीआई परिसर में एनिमेशन एकेडेमी एवं मैकेनिक-इलेक्ट्रोनिक लेब का उद्घाटन किया
झालावाड़ 21 जुलाई। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने आज झालावाड़ राजकीय आईटीआई परिसर में चम्बल फर्टीलाइजर द्वारा स्थापित एनिमेशन एकेडेमी एवं मैकेनिक-इलेक्ट्रोनिक लेब का उद्घाटन किया तथा कैटर पिलर द्वारा बनाये जा रहे सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस की आधारशिला रखी।

इस अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने 5 साल में 15 लाख रोजगार देने का वादा किया था। हम 9 लाख युवाओं को सरकारी एवं गैर सरकारी क्षेत्रों में रोजगार दे चुके हैं। हमारा प्रयास है कि झालावाड़ को रोजगारपरक और कौशल आधारित हब के रूप में विकसित किया जाये। उन्होंने कहा कि एनीमेशन एकेडमी में युवाओं को ग्राफिक्स वैब डिवलपमेंट तथा एनीमेशन के कोर्स करवाये जायेंगे। एमएमसी कोटा पॉयलट प्रोजेक्ट के रूप में फिलहाल 25 छात्रों को ट्रेनिंग देगी। साथ ही सफल छात्रों को रोजगार उपब्ध कराने में मदद भी देगी। चम्बल फर्टीलाइजर तथा कैमिकल्स लिमिटेड द्वारा सीएसआर के अंतर्गत 40 लाख रुपये व्यय कर आईटीआई में नवीनीकरण के कार्य करवाये गये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा देश की पचास प्रतिशत आबादी वर्किंग आयु समूह में आती है किंतु इनमें से बहुतों के पास आवश्यक दक्षता नहीं है। हम कौशल विकास के माध्यम से युवाओं को रोजगार से जोड़ रहे हैं।

पुननिर्मित आईटीआई भवन का लोकार्पण

मुख्यमंत्री ने चम्बल फर्टिलाईजर्स एवं केमिकल्स लिमिटेड (सीएफसीएल) की ओर से सीएसआर के तहत पुनर्निमाण करवाये गये आईटीआई भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने सीएफसीएल एवं आईटीआई के साझा प्रयासों से स्थापित एनिमेशन एकडेमी का भी अवलोकन किया तथा छात्रों से बात की। मुख्यमंत्री ने एनिमेशन का लाईव डेमो देखा तथा एनिमेशन को रोचक एवं आधुनिक क्षेत्र बताया। पॉयलट प्रोजेक्ट के रूप में फिलहाल यहां 25 छात्रों को ग्राफिक्स वेब डवलपमेन्ट एण्ड एनिमेशन का कोर्स करवाया जायेगा। आईटीआई अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सभी विद्यार्थियों के प्लेसमेन्ट के प्रयास करें।

वर्चुअल सेटेलाईट तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम की लेब का उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने मारूती सुजुकी की ओर से वर्चुअल सेटेलाईट तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम की लेब का उद्घाटन किया तथा उसकी कार्यप्रणाली को देखा। मारूती सुजुकी के राजीव खुराना एवं आयुक्त स्किल्स एम्प्लायमेन्ट एण्ड एन्टरप्रिन्योरशिप कृष्ण कुणाल ने प्रशिक्षण सम्बन्धी एमओयू पर हस्ताक्षर किये।

सेन्टर ऑफ एक्सिलेंसी के भवन का शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने केटरपिलर की ओर से बनाये जा रहे सेन्टर ऑफ एक्सिलेंसी के भवन का शिलान्यास कर इसके शीघ निर्माण के निर्देश दिये। इस सेन्टर पर खनन एवं निर्माण क्षेत्र में भारी मशीनों के प्रबन्धन व संचालन का प्रशिक्षण दिया जायेगा।

बॉश कम्पनी के व्यावसायिक केन्द्र का उद्घाटन किया

मुख्यमंत्री ने बॉश कम्पनी के व्यावसायिक केन्द्र का भी उद्घाटन किया। कम्पनी अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि आठ सप्ताह के प्रशिक्षण के माध्यम से वे उन युवाओं को भी रोजगार की तरफ अग्रसर करेंगे जो किसी कारणवश स्कूली शिक्षा भी पूरी नहीं कर पाये। कम्पनी सितम्बर तक राज्य के सभी 33 जिलों में ऐसे केन्द्र स्थापित कर देगी।

प्रदर्शनी का अवलोकन किया

युवाओं के कौशल विकास में महत्वपूर्ण साझीदार केटर पिलर, योगिता संस्थान, मारूती सुजुकी, अपोलो टेक्निकल, बीआर नाहटा संस्थान आदि की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा विभिन्न संस्थानों की ओर से दिये गये प्रशिक्षण एवं प्लेसमेन्ट की जानकारी ली।

ये रहे उपस्थित

मुख्यमंत्री के साथ जिले के प्रभारी मंत्री श्री युनूस खान, राज्य जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति के अध्यक्ष श्री श्रीकृष्ण पाटीदार, विधायक श्री नरेन्द्र नागर, श्री रामचन्द्र सुनारीवाल, श्री कंवर लाल मीणा, जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील, आयुक्त स्किल्स एम्प्लायमेन्ट एण्ड एन्टरप्रिन्योरशिप कृष्ण कुणाल, जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी एवं विभिन्न कम्पनियों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

किराड़ समाज ने मुख्यमंत्री का किया अभिनंदन

किराड़ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरणलता मेहता की अगुवाई में किराड़ समाज ने मुख्यमंत्री का पुष्पहार एवं तलवार भेंट कर अभिनंदन किया गया। किराड़ समाज के पदाधिकारियों ने किराड़ समाज के रामकुमार मेहता को यूआईटी अध्यक्ष बनाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रामकुमार मेहता, देबूराही, कमल बंटी, अजय प्रताप सिंह, योगिता चर्तुवेेदी राजेन्द्र खण्डेलवाल, गिरराज गौतम एवं सचिन मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।