पीलीबंगा .पोस्त तस्करी का नया तरीका : लग्जरी बस में जोधपुर से आई सभी सवारियोंं के पास मिला पोस्त
पीलीबंगा .पुलिस ने गुरुवार को पोस्त तस्करी करते बस में सवार 57 जनों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से सवा क्विंटल से अधिक पोस्त बरामद किया गया। आरोपित बस का इस्तेमाल यह सोचकर कर रहे थे कि इससे वे पुलिस की पकड़ में नहीं आएंगे। लेकिन पुलिस ने उनका प्लान फेल कर दिया। आरोपितों में दस महिलाएं भी शामिल हैं।
थाना प्रभारी विजय मीणा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि सूरतगढ़ से एक बस गुरुवार सुबह करीब साढ़े चार बजे चली है। उसमें सवार सभी लोगों के पास अवैध पोस्त है। स्थानीय थाने के पास कांस्टेबल लक्ष्मण स्वामी, पीरूमल, सुलेन्द्र कुमार, नंदराम और शारदा देवी ने नाकाबंदी कर स्लीपर कोच बस को रुकवा कर तलाशी ली।
चालक-परिचालक को छोड़ बस में सवार सभी 55 लोगों के कब्जे से पोस्त बरामद किया गया। किसी सवारी के पास दो किलोग्राम तो किसी के पास तीन किलोग्राम पोस्त था। सीटों के नीचे और केबिन से कुल एक क्विंटल 44 किलोग्राम पोस्त बरामद किया गया। सभी आरोपितों को हिरासत में लेकर पोस्त और बस को जब्त कर लिया गया। आरोपित जोधपुर क्षेत्र के बाप और फलौदी से अवैध तरीके से पोस्त ला रहे थे। किसी को बस में पोस्त लाने की आशंका नहीं हो, इसके लिए आरोपितों ने विशेष तौर से लग्जरी बस किराए पर की। आरोपित हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर होते हुए पोस्त पंजाब ले जा रहे थे।
थाने में लगी क्लास
पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि जब से राजस्थान में पोस्त चूरे पर प्रतिबंध लगा है, तब से वे बस और रेलगाड़ी के जरिए जोधपुर जिले के बाप, फलौदी आदि क्षेत्र से पोस्त चूरा खरीद कर ला रहे हैं। आरोपित पोस्त खाने के आदी बताए गए हैं।
इनकी हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने मुक्तसर निवासी गुरमीत सिंह रामदासिया (47) पुत्र गुरनाम सिंह, मोगा निवासी गुरमेलसिंह जट सिख (70) पुत्र हरी सिंह, आढ़णिया मुक्तसर निवासी छिन्द्र सिंह (50) पुत्र बूटा सिंह मजहबी, गांव रखाला, मुक्तसर निवासी मंदर सिंह (72) पुत्र भाग सिंह, हरीके कलां निवासी नरेन्द्र सिंह (42) पुत्र अजमेर सिंह, मोडमंडी निवासी जसवंत सिंह (66) पुत्र तारा सिंह, चौक्के गांव निवासी पाल सिंह (65) पुत्र भगता सिंह, मलोट निवासी रिजवंत सिंह (55) पुत्र जोगेन्द्र सिंह, भजन सिंह (50) पुत्र नरभेज सिंह, आथनिया निवासी महेन्द्रराम (65) पुत्र कुंभाराम, माटवाला निवासी जरनैल सिंह (60) पुत्र निहाल सिंह, कंदूखेड़ा निवासी अंग्रेज सिंह (60) पुत्र मुख्त्यार सिंह, नायब सिंह (56) पुत्र मुख्त्यार सिंह, गांव आधनिया निवासी मोर सिंह (65) पुत्र गुरदयाल सिंह, कुंभाराखेड़ा निवासी बलोरसिंह (70) पुत्र निदान सिंह, कोठा गुनका निवासी मुख्त्यार सिंह (65) पुत्र गज्जनसिंह, अबलखराना निवासी गुरमीत सिंह (47) पुत्र गुरनामसिंह, बठिंडा निवासी किंदर सिंह (60) पुत्र छल्लू सिंह, मलाइवाला निवासी मेघा सिंह (65) पुत्र प्रताप सिंह, गांव सीमा निवासी कौर सिंह (36) पुत्र महा सिंह, हरीके कलां निवासी काकू सिंह (56) पुत्र सुलखण सिंह, मलोट निवासी रामधन धानक (56) पुत्र पुतीलाल, बरनाला निवासी जसवंत सिंह (50) पुत्र चांद सिंह सहित 55 जनों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा चालक-परिचालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
एक अप्रेल से राज्य में प्रतिबंधित
राज्य सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश पर इसी साल 1 अप्रेल से राज्य में पोस्त के उत्पादन, भंडारण और बिक्री को पूर्णतया प्रतिबंधित कर दिया। राज्य में इस साल पोस्त ठेकों को परमिट जारी नहीं किए गए। इसके बाद पोस्त तस्करी होने लगी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें