शुक्रवार, 22 जुलाई 2016

बाड़मेर, सुरक्षित बिजली अभियान की अवधि बढ़ाई विद्युत दुर्घटना संभावित स्थानों पर सुधार का कार्य 31 जुलाई तक



बाड़मेर, सुरक्षित बिजली अभियान की अवधि बढ़ाई विद्युत दुर्घटना संभावित स्थानों पर सुधार का कार्य 31 जुलाई तक

बाड़मेर, 22 जुलाई। प्रदेश के विद्युत वितरण तंत्र को सुरक्षित बनाने के लिए विद्युत दुर्घटना संभावित स्थानों की पहचान कर उन पर सुधार के लिए चलाए गए सुरक्षित बिजली अभियान की अवधि को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। इससे प्रदेश भर में चिन्हित किए गए दुर्घटना संभावित स्थानों पर सुधार का कार्य पूर्ण कर विद्युत दुर्घटनाओं की संभावनाओं को निर्मूल किया जा सके।

विद्युत वितरण निगमों के अध्यक्ष श्रीमत पाण्डेय ने बताया कि सुरक्षित बिजली अभियान के अन्तर्गत 16 मई से 15 जून, 2016 तक डिस्कॉम के अभियन्ताओं द्वारा सुरक्षा के लिए संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर उन पर सुधार कार्य किया जाना था। गत दिनों आए आंधी, तूफान एवं वर्षा के कारण सुधार का कार्य प्रभावित होने की वजह से अभियान की समयावधि को 31 जुलाई, 2016 तक के लिए बढ़ाया गया है। पाण्डेय ने बताया कि तीनों डिस्कॉम के सभी संभागीय मुख्य अभियन्ता व अधीक्षण अभियन्ताओं को निर्देश दिए गए हैं कि सभी चिन्हित व नए दुर्घटना संभावित स्थानों पर सुधार के कार्य में तेजी लाकर 31 जुलाई तक सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाए। इसके साथ ही सभी अधिशाषी अभियन्ताओं को भी यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि दुर्घटना संभावित स्थानों पर किए गए सुधार कार्यों सम्बन्धित सरपंच अथवा पार्षदों से जांच भी करा ली जावे। आमजन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से अनुरोध है कि विद्युत सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों की सूचना डिस्कॉम के केन्द्रीकृत कॉल सेन्टर के टोल फ्री नंबर पर दे सकते हैं। डिस्कॉमवार टोल फ्री नम्बर जयपुर डिस्कॉम 18001806507, अजमेर डिस्कॉम 18001806565 एवं जोधपुर डिस्कॉम 18001806045 पर दर्ज करवाई गई शिकायत पर भी सुधार की कार्यवाही की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें