शुक्रवार, 22 जुलाई 2016

झालावाड़ युवाओं को मुद्रा लोन के माध्यम से स्वरोजगार लगाने में मदद करें -जिला कलक्टर



झालावाड़ युवाओं को मुद्रा लोन के माध्यम से स्वरोजगार लगाने में मदद करें -जिला कलक्टर
झालावाड़ 22 जुलाई। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिले में रोजगार, कौषल एवं वित्तीय सहायता उपलब्ध करानी वाली समस्त एजेंसियों का आह्वान किया है कि वे युवाओं को मुद्रा लोन के माध्यम से स्वरोजगार लगाने में मदद करें।

जिला कलक्टर आज अपने कक्ष में लीड बैंक, आरएसएलडीसी, सूचना प्रौद्योगिकी, जिला उद्योग केन्द्र, रोजगार आदि विभागों के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने जिला रोजगार अधिकारी से कहा कि विगत छः माह में जिन युवाओं का रोजगार हेतु प्रारम्भिक चयन किया गया था, उनकी वर्तमान स्थिति की सूचना एकत्रित करें कि अब वे युवा कहां हैं तथा क्या काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले में लगने वाले रोजगार मेलों में मुद्रा लोन का भी काउण्टर लगायें तथा युवाओं को हाथों-हाथ ऋण उपलब्ध करायें। इन रोजगार मेलों में जनप्रतिनिधियों को भी अनिवार्य रूप से बुलायें तथा उनके हाथों से ऋण बंटवायें।

--00--

तम्बाखू नियंत्रण कार्यक्रम की जिला स्तरीय बैठक आज

झालावाड़ 22 जुलाई। तम्बाखू नियंत्रण कार्यक्रम की जिला स्तरीय बैठक शनिवार 23 जुलाई को प्रातः 10 बजे जिला कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में जिले के समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहेंगे। बैठक में कोटपा एक्ट में की गई कार्यवाही की समीक्षा की जायेगी।

--00--

राजस्व अधिकाारियों की जिला स्तरीय बैठक आज

झालावाड़ 22 जुलाई। राजस्व अधिकारियों की जिला स्तरीय बैठक शनिवार 23 जुलाई को जिला कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।

बैठक की अध्यक्षता जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी करेंगे। बैठक में उपखण्ड स्तरीय सतर्कता समिति, राजस्थान सम्पर्क पर निस्तारित प्रकरण, राशन कार्ड अपडेशन, माता-पिता संरक्षण अधिनियम में की गई कार्यवाही, उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई एवं रात्रि विश्राम, पेयजल आपूर्ति, मौसमी बीमारियों की रोकथाम, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान, राजस्व लोक अदालत अभियान भामाशाह योजना का क्रियान्वयन आदि की समीक्षा की जायेगी।

--00--

ग्राम पंचायत गोविंदपुरा के सरपंच का पद रिक्त घोषित
झालावाड़ 22 जुलाई। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने पंचायत समिति सुनेल की ग्राम पंचायत गोविंदपुरा के सरपंच का पद रिक्त घोषित कर दिया है।

वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश झालरापाटन द्वारा चुनाव याचिका संख्या 18/2015 में दिये गये निर्णय दिनांक 30 मई 2016 द्वारा पंचायत समिति सुनेल की ग्राम पंचायत गोविंदपुरा की सरपंच श्रीमती विलम कंवर का निर्वाचन शून्य घोषित किया गया है जिस पर हाईकोर्ट जोधपुर ने 15 जून 06 को स्टे कर दिया था। हाईकोर्ट द्वारा 14 जुलाई को उक्त स्टे निरस्त कर दिया गया है। उक्त निर्णय के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सरपंच गोविंदपुरा का पद रिक्त घोषित कर दिया है।

--00--

उपखण्ड स्तरीय जनअभाव अभियोग निराकरण समिति की बैठक 29 जुलाई को

झालावाड़ 22 जुलाई। उपखण्ड स्तरीय जनअभाव अभियोग निराकरण समिति की बैठक 29 जुलाई को प्रातः 11 बजे उपखण्ड कार्यालय झालावाड़ में आयोजित की जायेगी।

--00--

पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव हेतु नियंत्रण कक्ष आरम्भ

झालावाड़ 22 जुलाई। आगामी 5 अगस्त को जिले में पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनावों की सूचनाओं के आदान-प्रदान तथा समन्वयन के लिये 21 जुलाई से जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) कार्यालय में कमरा नम्बर 214 में नियंत्रण कक्ष आरम्भ कर दिया गया है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अतिरिक्त कलक्टर) भवानीसिंह पालावत ने बताया कि नियंत्रण कक्ष कार्यालय समय में काम करेगा तथा इसके दूरभाष नम्ब 07432-233325 रहेंगे।

--00--

पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव हेतु नियंत्रण कक्ष आरम्भ

झालावाड़ 22 जुलाई। पंचायती राज संस्थओं के उपचुनवों का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जिला परिषद एवं पंचायत समिति के सदस्यों के लिये नियम 58 के तहत निर्वाचन की अधिसूचना 21 जुलाई 2016 को जारी कर दी गई है। नाम निर्देशन पत्रों को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई है तथा इसका समय पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 26 जुलाई को पूर्वाह्न 11 बजे से की जायेगी। 27 जुलाई को अपराह्न तीन बजे तक नाम निर्देशन पत्र वापिस लिये जा सकेंगे। उसी दिन 3 बजे के बाद चुनाव चिह्नों का आवंटन किया जायेगा। यदि आवश्यक हुआ तो मतदान 5 अगस्त को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक करवाया जायेगा तथा मतगणना 7 अगस्त को प्रातः 8 बजे से आरम्भ होगी। 8 अगस्त को उपप्रधान का चुनाव करवाया जायेगा।

उन्होंने बताया कि पंच एवं सरपंच के लिये नियम 23 के सहपठित नियम 55 से 57 के अंतर्गत तहत निर्वाचन की अधिसूचना 21 जुलाई 2016 को जारी कर दी गई है। 1 अगस्त को प्राः 8 बजे से 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति, पूर्वाह्न 11.30 बजे से नाम निर्देशनों की संवीक्षा एवं अपराह्न 3 बजे तक अभ्यार्थिता वापिसी का समय रहेगा। यदि आवश्यक हुआ तो मतदान 5 अगस्त को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक करवाया जायेगा तथा उसी दिन मतदान के तुरंत पश्चात मतगणना आरम्भ की जायेगी। 6 अगस्त को उपसरपंच का चुनाव करवाया जायेगा।

--00--

झालावाड़ जिले की पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त पदों की स्थिति

झालावाड़ 22 जुलाई। उपजिला निर्वाचन अधिकारी (अतिरिक्त जिला कलक्टर) द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार झालावाड़ जिले में 30 मार्च 2016 तक पंचायती राज संस्थाओं में दो पद रिक्त थे।

उन्होंने बताया कि पंचायत समिति पिड़ावा (मुख्यालय सुनेल), की ग्राम पंचायत खैराना में सरपंच का पद सरपंच की मृत्यु हो जाने के कारण 9 फरवरी से रिक्त है तथा ग्राम पंचायत सांगरिया के वार्ड संख्या 01 में पंच का पद त्यागपत्र देने के कारण 22 फरवरी से रिक्त है।

--00--

राज्यबीमा एवं प्रावधायी निधि योजनाओं के ऋण, आहरण एवं दावों के आवेदन 15 अगस्त से ऑन लाइन लिये जायेंगे

झालावाड़ 22 जुलाई। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि योजनाओं के ऋण, आहरण एवं अंतिम भुगतान दावों के आवेदन 15 अगस्त से ऑन लाइन लिये जायेंगे।

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा वित्तीय वर्ष 2016-17 के बजट भाषण में यह व्यवस्था लागू करने की घोषणा की गई थी जिसके अनुसरण में आगामी 15 अगस्त से यह व्यवस्था लागू की जा रही है। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राज्य बीमा ऋण, राज्य बीमा परिपक्वता स्वत्व, राज्य बीमा मृत्यु स्वत्व, राज्य बीमा अध्यर्पण स्वत्व, जीपीएफ अस्थाई आहरण, जीपीएफ स्थाई आहरण तथा जीपीएफ अंतिम दावा भुगतान हेतु अब ऑन लाइन आवेदन करना होगा। इससे कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आयेगी तथा नियत समय पर दावों का निस्तारण किया जाना सुनिश्चित हो सकेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें