शुक्रवार, 8 जुलाई 2016

बीकानेर अब कोर्ट पहुंचा जेल तक, हाईकोर्ट के आदेश से जेल में हर रोज लग रही अदालत



बीकानेर अब कोर्ट पहुंचा जेल तक, हाईकोर्ट के आदेश से जेल में हर रोज लग रही अदालत
अब कोर्ट पहुंचा जेल तक, हाईकोर्ट के आदेश से जेल में हर रोज लग रही अदालत

प्रदेश में हार्डकोर अपराधियों की पेशी के दौरान भागने की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए हाईकोर्ट ने कुछ बंदियों की सुनवाई जेल में ही करने के आदेश फरमाए हैं।

जेल में मामलों की सुनवाई के लिए अब हर दिन अदालत लगनी शुरू हो गई है, जिसमें चालानी गार्ड नहीं मिलने से कोर्ट में पेश नहीं होने वाले बंदियों की सुनवाई होती है।

बीकानेर केन्द्रीय कारागार में पिछले 10 दिन से हर रोज अदालत लगती है।

केन्द्रीय जेल में लगने वाली अदालत में औसतन प्रतिदिन पांच मामलों की सुनवाई होती है। पेशी के लिए बंदियों को जेल से कोर्ट ले जाया जाता था।

इस दरम्यिान कई अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाते हैं। वहीं आनंदपाल फरारी मामले के बाद से पूरी सरकारी हिली हुई है। इसलिए सरकार अब कोई रिस्क नहीं लेना चाहती।


वहीं बंदियों के अधिकारों का हनन नहीं होता। सुरक्षा व्यवस्था भी सुदृढ़ रहती है।


यहां लगती है अदालत
बीकानेर केन्द्रीय कारागार में जेल उपाधीक्षक के कक्ष में दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक कोर्ट समय में अदालत चलती है।

जेल में हाईकोर्ट के निर्देशानुसार रोस्टर प्रणाली के हर दिन मजिस्ट्रेट सुनवाई करने आते हैं। औसतन पांच मामलों की सुनवाई होती है।

यहां उन्हीं बंदियों की सुनवाई हो पाती है जो चालानी गार्ड के अभाव में कोर्ट पेश नहीं हो पाते। इसके अलावा हार्डकोर हो चाहे किसी तरह का बंदी हो सबकी सुनवाई होती है।

जिन बंदियों की कोर्ट गवाही चल रही होती है, उन्हें कोर्ट में पेश किया जाता है।

हर रोज पांच मामलों की सुनवाई

अब जेल में ही अदालत लगती है, जिसमें उन बंदियों के मामलों की सुनवाई होती है, जिन्हें चालानी गार्ड नहीं मिलने से कोर्ट में पेश नहीं किया जाता है। हर दिन औसतन पांच मामलों की सुनवाई हो रही है। सुरक्षा के लिहाज से यह व्यवस्था सही है।

कैलाश त्रिवेदी, सुपरिटेंडेंट जेल

बीकानेर शादी से दो माह पहले अश्लील वीडियो बना कर रहा ब्लैकमेल

शादी से दो माह पहले अश्लील वीडियो बना कर रहा ब्लैकमेल

बीकानेर शादी से दो माह पहले अश्लील वीडियो बना कर रहा ब्लैकमेल
छतरगढ़ थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने अपनी पड़ोसी पर डरा-धमका कर दुष्कर्म करने एवं अश्लील वीडियो क्लिप बनाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।

एसएचओ हंसराज लूणा ने बताया कि विवाहिता ने रिपोर्ट दी है कि उसकी शादी से दो माह पहले पड़ोस में रहने वाले खारबारा गांव निवासी रूपाराम मेघवाल ने उसके साथ जबर्दस्ती खोटा काम किया।

उसकी अश्लील वीडियो क्लिप बना ली और अब ब्लैकमेल कर रहा है। एसएचओ ने बताया कि इस घटना का पता चलने पर पीडि़ता और आरोपी युवक के परिजनों के बीच टकराव के हालात बन गए थे।







जिस पर पुलिस ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया था। अब पीडि़ता के परिवाद पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

मदनगंज-किशनगढ़ आक्रोशित राजपूत समाज ,बंद करवाई मार्बल नगरी


आक्रोशित राजपूत समाज ,बंद करवाई मार्बल नगरी


मदनगंज-किशनगढ़ आक्रोशित राजपूत समाज ,बंद करवाई मार्बल नगरी

मदनगंज-किशनगढ़. यह है मामला गत 23 जून की रात को शैतान सिंह धौलपुरिया साथी विक्रम सिंह धौलपुरिया,साथी विक्रम सिंह व अरूण कुमार पर लाठी सरियों से हाउसिंग बोर्ड टैम्पो स्टैंड के पास जानलेवा हमला हो गया

राजपूत समाज के लोगों ने शुक्रवार को किशनगढ़ बंद कर दिया। गत दिनों हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में हुए जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे दो आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राजपूत समाज ने सुबह से ही किशनगढ़ बाजार बंद रखा। आवश्यक सेवाओं को बंद सेआक्रोशित राजपूत समाज ,बंद करवाई मार्बल नगरी

यह है मामला

गत 23 जून की रात को शैतान सिंह धौलपुरिया साथी विक्रम सिंह धौलपुरिया,साथी विक्रम सिंह व अरूण कुमार पर लाठी सरियों से हाउसिंग बोर्ड टैम्पो स्टैंड के पास जानलेवा हमला हो गया था। विक्रम सिंह की रिपोर्ट पर मदनगंज थाना पुििलस ने विश्राम चौधरी, नवीन बैरवा,नंदा जाट व कालू को नामजद कर अन्य व्यक्तियों के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कर लिया।




प्रकरण में पुलिस ने कालू व नंदा जाट को गिरफ्तार कर लिया। जबकि विश्राम चौधरी व नवीन बैरवा पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके। उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर किशनगढ़ बंद का आहवान किया गया है। लाठी सरियों से हाउसिंग बोर्ड टैम्पो स्टैंड के पास जानलेवा हमला हो गया था।




विक्रम सिंह की रिपोर्ट पर मदनगंज थाना पुििलस ने विश्राम चौधरी, नवीन बैरवा,नंदा जाट व कालू को नामजद कर अन्य व्यक्तियों के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कर लिया। प्रकरण में पुलिस ने कालू व नंदा जाट को गिरफ्तार कर लिया। जबकि विश्राम चौधरी व नवीन बैरवा पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके।




उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर किशनगढ़ बंद का आहवान किया गया है। अलग रखा गया है। राजपूत समाज किशनगढ़ के सचिव सुमेरसिंह राठौड़ ने बताया कि व्यापारिक संगठनों एवं पार्षदों के समर्थन से बंद का आहवान गुरूवार को किया था।

जोधपुर ब्यावर में सड़क हादसा: जिला आबकारी अधिकारी अजरा परवीन समेत दो की मौत



जोधपुर ब्यावर में सड़क हादसा: जिला आबकारी अधिकारी अजरा परवीन समेत दो की मौत


जिला आबकारी अधिकारी अजरा परवीन की ब्यावर के निकट शुक्रवार दोपहर सड़क हादसे में मौत हो गई। परवीन के साथ उनके दो बच्चे और रिश्तेदार भी थे। परवीन के साथ उनके एक रिश्तेदार की भी इस हादसे में मौत हो गई। वहीं परवीन की दो बेटियां हादसे में घायल हैं।



जानकारी के अनुसार परवीन जयपुर से जोधपुर निजी कार में आ रही थीं। रास्ते में ब्यावर के पास उनके ड्राईवर ने कार हाईवे पर गलत दिशा में चला दी। कार की गति ज्यादा होने से गाड़ी सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा गई। भीषण टक्कर में अजरा परवीन और उनकी ननद की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अजरा की दोनों बेटियां रिदा और बीबा गंभीर रूप से घायल हो गईं। हालांकि हादसे में आबकारी अधिकारी का ड्राईवर बच गया। उसे मामूली चोटें आईं।




उधर, ट्रेलर का ड्राईवर हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। बेटियों को गंभीर हालत में अजमेर के जेएलएन अस्पताल ले जाया गया। ड्राईवर को भी प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है, लेकिन सूत्रों की मानें तो वह फिलहाल सदमें में है और कुछ बोल नहीं पा रहा। हादसे में अजरा की गाड़ी पूरी तरह चकनाचूर हो गई। ट्रेलर भी टक्कर में क्षतिग्रस्त हुआ है।

बाड़मेर.बाड़मेर: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद भड़की हिंसा, छावनी बना सेड़वा कस्बा, शांति की अपील



बाड़मेर.बाड़मेर: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद भड़की हिंसा, छावनी बना सेड़वा कस्बा, शांति की अपील

ईद के मौके पर एक धर्म विषेश की आस्थाओं के विरूद्व फेसबुक एवं सोशियल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणियां वायरल करने को लेकर सेड़वा उपखंड मुख्यालय पर एक वर्ग विषेश के लोगों की और से विरोध प्रदर्शन किया गया, जिससे कस्बे में तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई।

विरोध प्रदर्शन के दौरान सेड़वा कस्बे में एक वर्ग विशेष के लोगों की और से जबरन दुकानें बंद करवाने को लेकर दो समुदाय आमने सामने हो गए, कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पत्थरबाजी शुरू करने पर माहौल अत्यधिक तनावपूर्ण हो गया तथा दोनों तरफ से पथराव शुुरू हो गया तथा दोनों पक्षों के लोगों की और कुछ गाडिय़ों के कांच तोड़ दिए गए तथा सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

मौके पर मौजूद पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों की और से समझाईश करने पर एक पक्ष के लोग वापस लौट गए तथा माहौल कुछ शांत हुआ। हालांकि एक वर्ग विशेष के लोगों की और से सेड़वा में जनसभा का आयोजन किया जा रहा है तथा कस्बे का समूचा बाजार बंद करवा दिया गया है।


समुदाय विशेष के बीच तनाव को देखते हुए सेड़वा में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है तथा सेड़वा, चौहटन व बाखासर पुलिस थानों से भी जाब्ता तैनात किया गया है, जिला पुलिस अधीक्षक गगनदीप, चौहटन पुलिस उपअधीक्षक प्रभातीलाल, उपखंड अधिकारी जितेंद्रसिंह नरूका, सेड़वा तहसीलदार सूरजभान सहित विभिन्न पुलिस थानों के थानाधिकारी मौके पर पहुंचे है तथा आपसी समझाईश के प्रयास किए जा रहे हैं।
ईद के पर्व पर किसी एक व्यक्ति की और से सोशियल मीडिया पर धर्म विशेेष की आस्थाओं के विरूद्ध आपत्तिजनक टिप्पणियां वायरल की गई थी जिससे आपसी तनाव पैदा हो गया।

गुरुवार, 7 जुलाई 2016

अजमेर,प्रतिमाह एक दिन होगा स्वच्छता दिवस- प्रो. देवनानी



अजमेर,प्रतिमाह एक दिन होगा स्वच्छता दिवस- प्रो. देवनानी

अजमेर,7 जुलाई। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने गुरूवार को एचकेएच पब्लिक स्कूल के 14वें स्थापना दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर के शुभारम्भ समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत अभियान को आदत के रूप में विकसित करने के लिए राज्य के विद्यालयों में प्रतिमाह एक दिन स्वच्छता दिवस के रूप में आयेजित किया जाएगा। इस दिन विद्यालय से जुड़े समस्त कार्मिक, विद्यार्थी एवं अभिभावक स्वैच्छा से विद्यालय परिसर को साफ सुथरा करेंगे। इसी प्रकार सप्ताह में एक कालांश स्वच्छता के लिए रखा जाएगा। इसमें स्वच्छता के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए विविध गतिविधियां आयोजित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि निजी विद्यालयों के द्वारा अध्ययन के साथ साथ सामाजिक सरोकार के कार्य भी करना चाहिए। रक्तदान जैसे विषय पर शिक्षकों तथा विद्यालय परिवार द्वारा विद्यार्थियों में संस्कार निर्माण करना अभिनव प्रयास है। व्यवहार द्वारा समाज को देने का भाव जागृत करना विद्यार्थियों को शिक्षा देने का सर्वोत्तम माध्यम है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैचारिक प्रदूषण चरम पर है। ऐसे में विद्यार्थियों को संस्कारित करने का कार्य त्वरित गति से किया जाना चाहिए। शिक्षण संस्थाओं इसे बखूबी कर सकती है। विद्यार्थी का शिक्षक के प्रति श्रृद्धा भाव समाज में शिक्षक के उच्च स्थान को इंगित करता है।

प्रो. देवनानी ने कहा कि शिक्षण संस्थान किसी व्यावसायिक संस्थान की तरह लेन देन के व्यवहार पर आधारित नहीं है। यह एक परिवार है जिसके सदस्य विद्यार्थी, शिक्षक, अभिभावक एवं प्रबंधक होते है। सबके सम्मिलित प्रयासों से ही शिक्षा और संस्थान नई ऊंचाईयां प्राप्त करते है। उन्होंने विद्यार्थियों के आईक्यू (इंटेलिजेंसी) के साथ-साथ ईक्यू (संवेदनशीलता) तथा एसक्यू (आध्यात्मिकता) की योग्यताओं का विकास भी आवश्यक बताया।

शैक्षणिक निरीक्षक श्री आर.एस.शर्मा ने धन्यवाद प्रेषित करते हुए प्रो. देवनानी को आश्वस्त किया कि एचकेएच पब्लिक स्कूल द्वारा समाज हित में हमेशा कार्य किया जाएगा। स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में प्रतिभावान विद्यार्थियों अदिती तिवारी, भावना साहू, प्राजक्ता वैद्य, मुकुल पालरिया, मनीष बंजारा, गौरव आंचलिया, मिताली चैधरी, तनीष्का वैष्णव, गौरांगी जैसवाल को नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह को विद्यालय के अध्यक्ष श्री मोती लाल ठाकुर, सदस्य श्री अजय कुमार ठाकुर एवं श्रीमती किरण ठाकुर ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक समारोह में आॅर्केस्ट्रा, विद्यालय गीत एवं मराठी नृत्य सहित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जवहार लाल नेहरू आयुर्विज्ञान महाविद्यालय स्थित संभाग स्तरीय ब्लड बैंक की तरफ से रक्त संग्रह श्री चेतन मेवाड़ा द्वारा किया गया।







गिफ्ट ए टाॅय अभियान का खिलौना वितरण कार्यक्रम शुक्रवार को

अजमेर,7 जुलाई। गिफ्ट ए टाॅय अभियान के तहत जिला प्रशासन एवं स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से चलाए गए अभियान के तहत खिलौना वितरण समारोह शुक्रवार 8 जुलाई को प्रातः 8 बजे सूचना केन्द्र में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में 198 आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा 50 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों को खिलौने वितरित किए जाएंगे।

बाडमेर,जिला स्तरीय जन सुनवाई 14 जुलाई को



बाडमेर,जिला स्तरीय जन सुनवाई 14 जुलाई को
बाडमेर, 7 जुलाई। आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के मौके पर ही समाधान के लिए जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन 14 जुलाई को प्रातः 10.00 बजे (द्वितीय गुरूवार ) जिला कलक्टर कार्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र में किया जाएगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि उक्त जन सुनवाई में जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे एवं मौके पर ही प्राप्त होने वाली परिवेदनाओं एवं समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। उन्होने संबंधित अधिकारियों को जन सुनवाई के संबंध में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। इसी तरह जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला स्तरीय जन सुनवाई के साथ 14 जुलाई को प्रातः 10.00 बजे अटल सेवा केन्द्र में आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई से संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

प्रभारी मंत्री गोयल आज करेंगे

विकास योजनाआंे की समीक्षा

बाड़मेर, 07 जुलाई। प्रभारी मंत्री एवं ग्रामीण विकास तथा पंचायतीराज मंत्री सुरेन्द्र गोयल शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर समीक्षा बैठक के दौरान जिले मंे संचालित विकास योजनाआंे, विभागीय गतिविधियांे एवं कार्यक्रमांे की समीक्षा करेंगे।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जिला मुख्यालय पर 8 जुलाई को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे प्रातः 10 बजे आयोजित होने वाली बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल विकास योजनाआंे की समीक्षा करेंगे। उन्हांेने बताया कि समस्त विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। समीक्षा बैठक मंे प्रत्येक विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी को स्वयं बैठक मंे भाग लेना अनिवार्य होगा। इधर, निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा के उपरांत दोपहर 3 बजे सर्किट हाउस से जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

राजस्व राज्य मंत्री चैधरी

आज विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे


बाड़मेर, 07 जुलाई। राजस्व, उपनिवेशन, पुर्नवास एवं देवस्थान विभाग राज्यमंत्री अमराराम चैधरी शुक्रवार को राजस्व शिविरांे का निरीक्षण कर आमजन की समस्याएं सुनेंगे।

राज्य मंत्री के निजी सहायक शिवजीराम ने बताया कि राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चैधरी 8 एवं 9 जुलाई को विधानसभा क्षेत्र पचपदरा मंे स्थानीय कार्यक्रमांे मंे भाग लेकर राजस्व शिविरांे का निरीक्षण कर आमजन की समस्याएं सुनेंगे। उन्हांेने बताया कि राजस्व राज्य मंत्री 10 जुलाई को रामजी का गोल मंे जैन मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह मंे भाग लेंगे। इसके उपरांत इसी दिन दोपहर 1 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

जालोर जन स्वास्थ्य विभाग मंत्राी शुक्रवार को जालोर में परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगी



जालोर जन स्वास्थ्य विभाग मंत्राी शुक्रवार को जालोर में परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगी



जालोर 7 जुलाई - राज्य की जन स्वास्थ्य अभियात्रिकी एवं भू-जल विभाग मंत्राी श्रीमती किरण माहेश्वरी 8 जुलाई शुक्रवार को जालोर में नर्मदा वेस्ट ट्रांसमिशन मेन एवं नर्मदा केनाल वेस्ट ट्रांसमिशन मेन जलप्रदाय परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगी।

जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य की जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी एवं भू-जल विभाग मंत्राी श्रीमती किरण माहेश्वरी 8 जुलाई शुक्रवार को मेहसाणा से प्रातः 7 बजे प्रस्थान कर प्रातः 11.30 बजे जालोर पहुंचेगी जहां वे नर्मदा वेस्ट ट्रांसमिशन मेन एवं नर्मदा केनाल वेस्ट ट्रांसमिशन मेन जलप्रदाय परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगी तत्पश्चात् दोपहर 1.30 बजे माउण्ट आबू के लिए प्रस्थान करेंगी।

जैसलमेर,शुक्रवार को रामगढ़ और सांकड़ा में लगेंगें राजस्व लोक अदालत षिविर




जैसलमेर,शुक्रवार को रामगढ़ और सांकड़ा में लगेंगें राजस्व लोक अदालत षिविर


जैसलमेर, 07 जुलाई। जिले में चल रहे राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार कार्यक्रम 2016 की कडी में शुक्रवार 8 जुलाई को उपखंड क्षेत्र जैसलमेर में ग्राम पंचायत मुख्यालय रामगढ में राजस्व लोक अदालत षिविर का आयोजन रखा गया जिसमेंग्रामपंचायतरामगढ ,तनोट ,राघवा ,रायमाला , ,तेजपाला ,षाहगढ ़,सोनू ,पूनमनगर तथा नेतसी शामिल है। इसी प्रकार इस दिवस को ही उपखंड पोकरण क्षेत्र में सांकड़ा में राजस्व लोक अदालत षिविर रखा गया है जिसमें ग्रामपंचायत सांकड़ा ,नेड़ान ,चोक एवं मोडरड़ी शामिल है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ ने बताया कि 11 जुलाई, सोमवार को जैसलमेर उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत खुईयाला में कैम्प का आयोजन रखा गया है। जिसमें खुईयाला ,सियाम्बर तथा बांधा ग्रामपंचायतें सम्मिलित है। इसी तरह से उपखंड पोकरण ़क्षेत्र में ग्रामपंचायत मुख्यालय फलसूण्ड में षिविर रखा गया है जिसमें ग्रामपंचायत फलसूण्ड ,मानासर ,भुर्जगढ़ ,पदमपुारा ,भीखोर्ड़ाइ ,बलाड ़,दांतल ,स्वामी जी की ढांणी शामिल है। इसी क्रम में 11 जुलाई सोमवार को ही फतेहगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के ग्रामपंचायत मुख्यालय नरसिंगों की ढांणी में राजस्व लोक अदालत षिविर लगेगा। जिसमें नरसिंगों की ढांणी ,छतांगढ ,अड़बाला व कोटडी शामिल है।

उन्होंने इन पंचायतों के ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे संबंधित राजस्व लोक अदालत षिविरों में पहुंच कर अपने राजस्व मामलों का निस्तारण करावें।

---000----

ग्रामपंचायत तेजमालता में 11 नामान्तरकरण खोले गए व 4 खातांे का किया गया विभाजन

जैसलमेर: 7 जुलाई। उपखण्ड क्षेत्र फतेहगढ के ग्रामपंचायत तेजमालता में गुरुवार को आयोजित हुआ राजस्व लोक अदालत षिविर ग्रामीणों के लिए लाभदायी रहा। राजस्व ष्वििर में 11 नामान्तरकरण खोले गए एवं 4 खातों का आपसी सहमति से बंटवारा किया गया ।

अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ ने बताया की ग्रामपंचायत तेजमालता में आयोजित हुए षिविर के दौरान उपखंड अधिकारी फतेहगढ द्वारा अन्य प्रकार के 2 मामले निस्तारित किए गए। षिविर में हल्का पटवारी द्वारा राजस्व रिकार्ड की 16 राजस्व नकले प्रदान की गयी। इस प्रकाारा कुल 33 राजस्व प्रकरण निपटाए गए।

बाड़मेर, राज्य सरकार ग्रामीण विकास के लिए तत्परःगोयल



बाड़मेर, राज्य सरकार ग्रामीण विकास के लिए तत्परःगोयल

-ग्रामीण विकास के लिए ग्राम पंचायतों को 5 हजार करोड़ रूपए आवंटित

बाड़मेर, 07 जुलाई। राज्य सरकार ग्रामीण विकास के लिए तत्पर है। प्रत्येक ग्राम पंचायत मंे आधारभूत सुविधाआंे के विस्तार के साथ ग्रामीण विकास योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिष्चित करने के प्रयास किए रहे है। जिले के प्रभारी एवं ग्रामीण विकास तथा पंचायतीराज मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने गुरूवार को बाड़मेर प्रवास के दौरान सर्किट हाउस मंे कही।

प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि वे ग्रामीण विकास योजनाआंे के प्रभावी क्रियान्वयन के साथ स्वयं अपने स्तर पर मोनेटरिंग कर रहे है। यह सुनिष्चित किया जा रहा है कि ग्रामीण विकास योजनाआंे का फायदा वास्तविक एवं जरूरतमंद लोगांे को मिले। उन्हांेने बताया कि शुक्रवार को बैठक के दौरान जिले मंे स्वच्छ भारत मिषन,मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, पास मषीनांे से राषन सामग्री वितरण के साथ ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। उन्हांेने बताया कि ग्रामसेवक भर्ती के लिए समस्त प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री सुरेन्द्र गोयल का बाड़मेर सर्किट हाउस पहुंचने पर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेष कुमार दाधीच, अधिषाषी अभियंता बाबूलाल सेठिया ने जिले मंे ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति के बारे मंे जानकारी दी। इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रांे से आए ग्रामीणांे ने मंत्री गोयल को समस्याआंे से अवगत कराया। प्रभारी मंत्री ने ग्रामीणांे की समस्या समाधान का भरोसा दिलाया। इससे पहले प्रभारी मंत्री गोयल जैसलमेर से रवाना होकर गुरूवार शाम बाड़मेर सर्किट पहुंचे।

जैसलमेर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज योजनाओं में आवंटित बजट का सही एवं समय पर उपयोग कर जिले का चहुमुंखी विकास करावें- ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री गोयल



जैसलमेर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज योजनाओं में आवंटित बजट का सही एवं समय पर उपयोग कर जिले का चहुमुंखी विकास करावें- ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री गोयल


मुख्यमंत्री फ्लेगषीप योजनाओं का प्रभावी ढंग से संचालन करने के दिये निर्देष

जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी सांमजस्य से कार्य कर योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचावें



जैसलमेर, 7 जुलाई। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज योजनाओं में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जो बजट आवंटित किया जाता है उसका सही एवं समय पर उपयोग कर जिले का चहुमंुखी विकास करना है। उन्होने कहा कि अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि सामजस्य भाव रखते हुए विकास योजनाओं को सही अमलीजामा पहनावें एवं जो भी धनराषि व्यय की जाती है उससे आमजन संतुष्ट होना चाहिए उसी अनुरूप कार्यों को मूर्त रूप दें। उन्होने ग्रामीण विकास की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने पर विषेष जोर दिया एवं इन योजनाओं से अधिक से अधिक परिसम्पतियां निर्मित करने पर बल दिया।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गुरूवार केा जिला कलक्टेªट जैसलमेर के सभागार में पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति के सम्बन्ध में आयोजित जिला अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए यह निर्देष प्रदान किये। बैठक में जैसलमेर विधायक श्री छोटूसिंह भाटी, पोकरण विधायक श्री शैतानसिंह राठोड़, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, युआईटी अध्यक्ष डाॅ़ जितेन्द्रसिंह, जिला कलक्टर मातादीन शर्मा, पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन, अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण के साथ ही पंचायती राज से जुडे़ अधिकारी उपस्थित थे।

योजनाओं का समय पर करें क्रियान्वयन

ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोयल ने बैठक के दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित योजना महात्मा गांधी नरेगा, बीएडीपी, एमपी-एमएलए लेड, 14वां वित्त आयोग, गुरूगोवल्कर जन भागीदारी योजना, इन्दिरा आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, एसएफसी-5 इत्यादि विकास योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की एवं सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे इन योजनाओं में आवंटित धन राषि का समय पर व्यय कर क्षेत्र के विकास में नये आयाम स्थापित करें। उन्होने इन्दिरा आवास योजना में अक्टूम्बर माह तक सभी आवासों का निर्माण पूर्ण करवाने के निर्देष दिये। उन्होने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देष दिये कि वे योजनाओं में प्रषासनिक स्वीकृति के बाद 45 दिवस में तकनीकी एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर कार्याें को समय पर चालू करने एवं समय सीमा में ही पूर्ण कराने के निर्देष दिये।

मनरेगा में कन्वर्जेन्स के साथ कार्य अधिक करावें

पंचायती राज मंत्री श्री गोयल ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत अन्य योजनाओं को कन्वर्जेन्स करते हुए श्रम एवं सामग्री मद का 60: 40 का अनुपात बनाये रख कर अधिक से अधिक कार्य करवाने पर जोर दिया ताकि गांव में विकास के कार्य झलके। उन्होने विकास कार्याें की गुणवत्ता एवं उसमें पारदर्षिता बनाये रखने पर विषेष जोर दिया एवं साथ ही जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करावें। उन्होने विकास कार्याें की जनप्रतिनिधियों को भी प्रभावी माॅनिटरिंग करने की सलाह दी।

अधिक से अधिक पंचायतों को ओडीएफ बनावे

पंचायती राज मंत्री श्री गोयल ने बैठक के दौरान मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के गतिविधियों की भी विस्तार से समीक्षा की एवं कहा कि इसके प्रथम चरण के जो भी कार्य अपूर्ण है उन्हे शीघ्रताषीघ्र पूर्ण करावें। उन्होने इस योजना में द्वितीय चरण में भी कार्याें की स्वीकृति समय पर करवाने पर बल दिया। उन्होने स्वच्छ भारत अभियान की चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेष को मार्च 2018 तक खुले में शौच से मुक्त करवाना है इसके लिए अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि समन्वित प्रयास कर सभी परिवारों के घर में शौचालयों का निर्माण करावें। उन्होने कहा कि जैसलमेर में अभी तक 12 पंचायतें ही ओडीएफ हुई है जो कम है इसमें बढोतरी लाकर अधिक से अधिक पंचायतों को ओडीएफ बनाने की आवष्यकता जताई। उन्होने इस अभियान के तहत् जो शौचालय स्वीकृत किये है उनका सत्यापन करवाकर जो शौचालय बन गये है उनका समय पर भुगतान करने के विकास अधिकारियों केा निर्देष दिए एवं कहा कि वे इसके लिए ग्रामसेवकों को पाबन्द करें।

श्रमिकों को कौषल प्रषिक्षण प्रदान करें, श्रमिक पंजियन कार्ड बनावे

पंचायती राज मंत्री श्री गोयल ने महात्मा गांधी नरेगा में जिन श्रमिकों ने 100 दिवस पूर्ण कर दिये है उन श्रमिकों को कौषल प्रषिक्षण प्रदान करने पर विषेष जोर दिया वहीं जिन श्रमिकों ने 90 दिन पूर्ण कर लिये है उनके श्रमिक पंजीयन कार्ड बनाने की आवष्यकता जताई। उन्होने विकास अधिकारियों को इसके लिए गम्भीरता से कार्य करने पर बल दिया। उन्होने महात्मा गांधी नरेगा में बकाया कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने पर भी जोर दिया। उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देष दिये कि जो जेटीए 7-8 वर्ष से पंचायतों में है उनको हटाकर दूसरी पंचायतों में पदस्थापित करने की कार्यवाही करावें।

पंचायती राज के अधीन विभागीय गतिविधियों की समीक्षा

पंचायती राज मंत्री श्री गोयल ने बैठक के दौरान पंचायती राज के अधिन विभाग कृषि, चिकित्सा, षिक्षा, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के गतिविधियों पर भी विस्तार से समीक्षा की एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे विभागीय गतिविधियों का प्रभावी ढंग से संचालन कर सेवाओं का लाभ आमजन को पहुंचावें। उन्होने उप निदेषक कृषि विस्तार को बूंद-बूंद सिंचाई पर विषेष जोर देने, डिग्गी निर्माण की स्वीकृति में पारदर्षिता बनाये रखने पर जोर दिया। उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निःषुल्क दवा योजना का लाभ मरीजों को पहुंचाने, भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना में पात्र मरीज का निःषुल्क उपचार कर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने एवं पानी के सैम्पल जांच समय-समय पर करवाने के निर्देष दिये। उन्होेने सामाजिक न्याय विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों में बच्चो को आवास एवं भोजन की उचित व्यवस्था देने पर भी जोर दिया। उन्होने जिला षिक्षा अधिकारी को षिक्षा की गुणवत्ता बनाये रखने के निर्देष दिये। उन्होने बैठक में एमपावर योजना गतिविधि की भी समीक्षा की एवं जनप्रतिनिधियों से फीड बैक लिया।

पूर्ण कार्याें का समय पर भुगतान करावें

जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना में जिन कार्याें का पूर्णता प्रमाण पत्र प्राप्त हो गये है उनका शीघ्र भुगतान करने पर बल दिया। उन्होने गुरू गोवलकर जन भागीदारी विकास योजना में अतिरिक्त बजट आवंटन करने के सम्बन्ध में मंत्री महोदय को कहा। उन्होने एमपी एवं एमएलए लेड में अभिषंषित किये गये कार्यों की स्वीकृति शीघ्र जारी करने पर बल दिया।

डिग्गी निर्माण स्वीकृति में पारदर्षिता बरतें

पोकरण विधायक श्री शैतानसिंह राठौड़ ने कृषि विभाग द्वारा पूर्व में डिग्गी निर्माण में पारदर्षिता नहीं बरतने पर नाराजगी जताई एवं निर्देष दिये कि इस बार कृषि विभाग के अधिकारी इस योजना के सम्बन्ध में किसानों को समय पर जानकारी दे के हर वर्ग के लोगों को इस अनुदानित योजना के आवेदन पत्र तैयार कर उन्हें लाभ पहुंचावें।

खाला निर्माण कार्यों को अनुमत करावें

जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने बीएडीपी में उनके द्वारा अभिषंषित कार्याें को प्राथमिकता से लेने की आवष्यकता जताई। उन्होने महात्मा गांधी नरेगा में खाला निर्माण, खाला कवरिंग के कार्याें को भी सम्मिलित कराने पर बल दिया। उन्होने महात्मा गांधी नरेगा में पक्के कार्याें की स्वीकृति समय पर जारी करवाने की बात कही वहीं बीएडीपी में आ रही ग्राम पंचायतों में बराबर अनुपात में धन राषि आवंटित करने की भी सलाह दी। उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर पर कैम्प लगाकर शौचालय निर्माण के भुगतान की कार्यवाही करने की आवष्यकता जताई।

ग्रामसेवक पदस्थापित करावें

प्रधान पंचायत समिति जैसलमेर अमरदीन ने जिले में ग्रामसेवकों की भर्ती करवाने के सम्बन्ध में मंत्री महोदय को अवगत करवाया। इस सम्बन्ध में पंचायती राज मंत्री श्री गोयल ने बताया कि इसी माह ग्रामसेवकों की भर्ती की विज्ञप्ति जारी की जा रही है। प्रधान अमरदीन ने बालिका विद्यालयों का संचालन यथावत रखने की आवष्यकता जताई।

विकास कार्याें मेें गति लावें

जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे पंचायती राज मंत्री जी ने जो दिषा निर्देष प्रदान किये है उनकी समय पर पालना करें एवं ग्रामीण विकास के कार्याें में और अधिक प्रगति लावें। मुख्यकार्यकारी अधिकारी चारण ने बैठक में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं के सम्बन्ध में पाॅवर पाईन्ट प्रजेन्टेषन के माध्यम से प्रगति पर प्रकाष डाला वहीं आवंटित बजट एवं व्यय किये गये बजट के बारे में अवगत करवाया।

---000---

ऐसा भी होता है! एक आदमी की 13 बीबियां, सभी एक साथ प्रेग्नेंट

ऐसा भी होता है! एक आदमी की 13 बीबियां, सभी एक साथ प्रेग्नेंट


नई दिल्ली: नाइजीरिया में कथित तौर पर एक आदमी है जिसकी 13 बीबियां हैं, और सबसे दिलचस्प बात यह है कि सभी एक ही समय में गर्भवती हैं।एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है जिसमें एक आदमी अपनी 13 गर्भवती पत्नियों के साथ खड़ा दिख रहा है।


ऐसा भी होता है! एक आदमी की 13 बीबियां, सभी एक साथ प्रेग्नेंट

इस तस्वीर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हलचल मचा रखी है।इन महिलाओं को इस बारे में कोई हिचक नहीं है कि उन्होंने एक वयक्ति से शादी की और एक साथ ही प्रेग्नेंट हुईं हैं।

ये 13 महिलायें एक साथ रहती हैं और एक दूसरे की जरूरतों का ख्याल रखती हैं।

बाड़मेर दुआ में उठे हाथ, सजदे में झुके सिर, कहा ईद मुबारक


बाड़मेर  दुआ में उठे हाथ, सजदे में झुके सिर, कहा ईद मुबारक

बाड़मेर मुस्लिम समुदाय ने गुरूवार को ईदुल फि तर का त्योहार उत्साह व उमंग पूर्वक मनाया। बड़ी ईदगाह में गुरुवार को ईद की सामूहिक नमाज अदा की गई। शहर की मस्जिदों में सुबह ईद की मुख्य नमाज अदा की गई।

समाजजनों ने देश में अमन-चैन की दुआ मांगी। नमाज अदा करने के बाद सभी ने एक-दूसरे को गले लगाया और ईद की मुबारकबाद दी। इस मीठी ईद पर मुस्लिम घरों में सेंवइयों से मुंह मीठे किए गए तो कई अन्य पकवान भी बनाए गए।

बड़ों ने बच्चों को ईदी देकर उनका उत्साह बढ़ाया। बुधवार को 30 वां रोजा मुकम्मल होने के बाद मुस्लिम समुदाय ने गुरूवार को ईद मनाई। बुधवार को बाजार में ईद की खरीदारी से गुलजार रहे।

कपड़ों से लेकर खाने-पीने के सामान की दुकानों पर रेलमपेल लगी रही। लोगों ने जमकर ईद की खरीदारी की। कई लोगों ने अपने परिचितों, रिश्तेदारों और बच्चों को देने के लिए उपहार भी खरीदे।

बदनोर।भीलवाड़ा: एक चिता पर हुआ 11 लोगों का अंतिम संस्कार, रो पड़ा पूरा गांव



बदनोर।भीलवाड़ा: एक चिता पर हुआ 11 लोगों का अंतिम संस्कार, रो पड़ा पूरा गांवभीलवाड़ा: एक चिता पर हुआ 11 लोगों का अंतिम संस्कार, रो पड़ा पूरा गांव


चार कोस तक बांजूदा से उठी चीत्कार की आवाज पहुंच रही थी। गुरुवार सुबह जब श्मशान से धुंआ उठा तो पूरा गांव रो पड़ा। एक चिता पर 11 का अंतिम संस्कार हुआ। हर आंखें नम थी और गला भरा था। रूंद गले से एक ही शब्द निकल रहा था, हे भगवान एेसा क्यों किया। बदनोर के निकट बिजयनगर चौराहे पर बुधवार देर रात ट्रोले और ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच हुई भीषण भिडंत में 13 जनों की मौत हो गई जबकि 35 जने घायल हो गए थे। घायलों में चार की हालत नाजुक बनी हुई है। इनका अजमेर स्थित नेहरू चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार चल रहा है। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।


सब्र का टूटा बांध, परिजन बेहाल
हादसे में बदनोर में नौ जनों का, आसींद और भीलवाड़ा में दो-दो जनों का पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम के बाद सुबह नौ बजे ग्यारह जनों का शव बाजूंदा पहुंचा तो वहां कोहराम मच गया। रातभर धैर्य रखे बैठे परिजनों का सब्र का बांध टूट गया। आंखों से आंसूओं का सैलाब उमड़ पड़ा। परिजनों को सम्भालना भारी पड़ गया। कई लोग बेसुध हो गए। शव पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार कर पूरी तैयारी कर ली थी।


मृतकों को अपने-अपने घरों में पहुंचा कर अंतिम क्रिया सम्पन्न करवा करवाई। कुछ देर शव रखने के बाद अंतिम संस्कार के लिए लोग रवाना हो गए। एक साथ ग्यारह अर्थियां उठी तो लोगों के कंधे कांप उठे। श्मशान घाट में ग्यारह जनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार करवा दिया गया। परिजनों को ढांढस बंधाने वाले भी अपने आंसुओं को नहीं रोक पाए।


नहीं जले चूल्हे, बाजार बंद
हादसे से बदनोर, शम्भूगढ़, बांजूदा और आसंीद समेत आसपास के इलाकों में सुबह चूल्हे नहीं जले। कई जगह बाजार बंद रखे गए। बाजंूदा शोक में डूबा रहा। गांवों में सन्नाटा पसरा रहा। मृतकों के घरों पर दिनभर ढांढस बंधाने आने वालों का तांता बंधा रहा। अंतिम संस्कार में पूर्व सांसद वीपीसिंह, आसींद विधायक रामलाल गुर्जर, पूर्व विधायक हगामीलाल मेवाड़ा, गुलाबपुरा नगर पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छोगालाल गुर्जर समेत बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के लोग और जनप्रतिनिधि सैकड़ों की संख्या में अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

गांव से बाहर रोके रखा शव

अल सुबह बदनोर में पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर एम्बुलेंस बांजूदा पहुंच गई। लेकिन शवों को गांव से बाहर रोक दिया गया। भीलवाड़ा में पोस्टमार्टम के बाद शव आने के बाद उनको बांजूदा ले जाया गया।

एक का हताणा और दूसरे का सांगवास में अंतिम संस्कार

हादसे का शिकार हताणा निवासी ग्यारह वर्षीय रामदेव गुजर्र का उसके गांव में तथा ट्रोला चालक सांगवास (ब्यावर) धनसिंह रावत का शव सांगवास ले जाया गया। वहां दोनों का अंतिम संस्कार हुआ। ट्रोला चालक के परिजन दोपहर में भीलवाड़ा पहुंचे थे। उसके बाद उसका पोस्टमार्टम हुआ।

घायलों की हालत स्थिर, चिकित्सा व्यवस्था का जायजा
देर रात एमजीएच में 26 घायलों को लाया गया था। इनमें से चार जनों को अजमेर रैफर कर दिया गया था। वहां उनकी हालत स्थित बनी हुई थी। देर रात जिला कलक्टर टीना कुमार ने चिकित्सालय पहुंच कर घायलों को दी जा रही चिकित्सा व्यवस्था की जानकारी ली। वहीं सांसद सुभाष बहेडिया गुरुवार सुबह एमजीएच पहुंचे। वहां घायलों की कुशलक्षेम पूछी। इसके अलावा भी अल सुबह तक पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी चिकित्सालय में डेरा डाले रहे।

चूरू.पत्नी किसी और से लड़ा रही थी इश्क, पति ने उसकी लव स्टोरी यूं बयां करके दी जान

चूरू.पत्नी किसी और से लड़ा रही थी इश्क, पति ने उसकी लव स्टोरी यूं बयां करके दी जान
चूरू. जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव सहनाली बड़ी के युवक का शव मंगलवार शाम रेल की पटरियों पर मिला है। परिजनों का आरोप है कि मृतक की पत्नी के कथित प्रेमी से परेशान होकर उसने जान दी है। जीआरपी थानाधिकारी लालाराम सैनी ने बताया कि मंगलवार शाम शहर की ओम कॉलोनी फाटक के पास जैसलमेर-हावड़ा ट्रेन की चपेट में आने से सहनाली बड़ी निवासी धूड़ाराम नायक (35) की मौत हो गई थी।


जीआरपी पुलिस ने शव को राजकीय भरतीया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। बुधवार दोपहर मृतक के चाचा पूर्णाराम नायक ने रिपोर्ट दी कि उसका भतीजा 35 वर्षीय धूड़ाराम नायक खुद की पत्नी के गांव के ही मुकेश से प्रेम संबंध के चलते परेशान था। धूड़ाराम ने पहले कई बार मुकेश को समझाया, मगर वह नहीं माना।

बाद में मुकेश ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। जीआरपी पुलिस ने पत्नी सुमन व मुकेश जाट के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बुधवार दोपहर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।