रविवार, 3 जुलाई 2016

बाड़मेर चौहान रावणा राजपूत समाज के निर्विरोध जिलाध्यक्ष निर्वाचित



बाड़मेर चौहान रावणा राजपूत समाज के निर्विरोध जिलाध्यक्ष निर्वाचित
बाड़मेर 3 जुलाई

स्थानीय रावणा राजपूत समाज सभा भवन में रविवार को जिलाध्यक्ष के चुनाव वरिष्ठ समाजसेवी खेतसिंह की अध्यक्षता में जिला चुनाव अधिकारी डाॅ. निम्बसिंह पंवार ने सम्पन्न करवाये। डाॅ. पंवार ने बताया कि सर्व प्रथम सभी मतदाताओं का परिचय किया गया। उसके बाद जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन करवाया गया। जिसमें नाथूसिंह राठौड़, डाॅ. गोरधनसिह सोढा, वर्तमान जिलाध्यक्ष गोरधनसिंह राठौड़ व जिला महामंत्री ईष्वरसिंह जसोल ने अपनी उम्मीदवारी का आवेदन किया। समाज के सभी ब्लाॅक अध्यक्ष व प्रतिनिधि सदस्यों का समझाईष के बाद सभी ने जिला महामंत्री ईष्वरसिंह जसोल का सर्व सहमति से समर्थन किया। उसके बाद ईष्वरसिह जसोल को निर्विरोध जिलाध्यक्ष निर्वाचित किया गया। चुनाव के बाद निवर्तमान जिलाध्यक्ष गोरधनसिंह राठौड़ ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज को संगठित रहकर कार्य करना चाहिए सभी प्रतिनिधियों ने जो निर्णय किया वह काबिले तारीफ है। इसी तरह हमें आगे भी संगठित रहकर कार्य करना। षिव ब्लाॅक अध्यक्ष मुकनसिंह परमार ने कहा कि समाज को षिक्षा व संगठन पर जोर देते हुए आगे बढना चाहिए। अंत में नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष ईष्वरसिंह चैहान ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुझे जो नई जिम्मेदारी मिली है मैं उसे पूर्ण निष्ठा के साथ निभाउंगा और सबको साथ लेकर चलूंगा। जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि जिला युवा सभा के चुनाव अपरिहार्य कारणों से स्थगित किये गये, चुनाव आगामी तिथि को करवाये जायेगें जिसकी सूचना सभी को दी जायेगी।

कार्यक्रम में फूसाराम पंवार दुर्जनसिंह गुडीसर, वैलसिंह चैहान, रेवन्तसिंह राठौड़, अमोलखसिंह दईया,, लिखमसिंह गोयल, सुरेन्द्र सिहं दईया, गणपतसिंह गांधव, अषोकसिह राजावत, हरीसिंह राठौड़, रणछोडसिंह भाटी, चैनसिंह तीलवाड़ा, बाबूसिंह भाटी, वकील समुन्द्रसिंह राठौड़, भाखरसिंह सोढा, पुरखसिंह राठौड़, देवीसिह राठांैड़, लिखमसिह गोयल, चूनसिंह बिषाला, बलवन्तसिंह भाटी, हिन्दूसिंह रेडाणा, पहाड़सिंह कुण्डल, संतोषसिंह धांधू, जबरंिसह सोढा, रामसिहं चैहान, कमलसिंह पंवार, लूणसिंह चैहटन, गुलाबसिंह चैहटन, शक्तिसिंह धनाउ, कालूसिंह सेड़वा, भवानीसिंह मेपावत, दिलीपसिंह गोगादेव, स्वरूपसिंह पंवार, नरपतसिंह पटौदी, गणपतसिंह, श्रवणसिंह राखी, विरेन्द्रसिंह भाटी, देवीसिंह गिड़ा, प्रेमसिंह विदा, श्रवणसिंह फागलिया, शंकरसिंह, देवीसिंह बायतू, किषनसिंह मिठीबेरी, श्रवणसिंह, लूणसिंह पड़िहार, पृथ्वींिसह पंवार आदि समाजबंधु मौजूद रहे।

जैसलमेर महिला ने दिया पांच किलो वजनी बच्चे को जन्म

जैसलमेर महिला ने दिया पांच किलो वजनी बच्चे को जन्म

महिला ने दिया पांच किलो वजनी बच्चे को जन्म

जैसलमेर. जैसलमेर में एक महिला ने पांच किलो वजनी बच्चे को जन्म दिया है। यह चिकित्सकों के लिए अचरज का विषय बना हुआ है। जैसलमेर के राजकीय जवाहर अस्पताल में एक गर्भवती महिला को गत 30 जून को भर्ती कराया गया था, जिसने पांच किलो वजनी बच्चें को जन्म दिया है। महिला चिकित्सक डॉ. रविन्द्र सांखला ने बताया कि सामान्यत: जन्म लेने के बाद बच्चे का वजन 2.8 किलो से 3.2 किलो के बीच रहता है। ऐसे में पांच किलो के बच्चे का जन्म लेना वह भी नोर्मल डिलीवरी में हैरत से कम नहीं है। गौरतलब है कि महिला की यह दूसरी डिलीवरी है। डॉ. सांखला के अनुसार माता व शिशु दोनों स्वस्थ्य है और उनमें रक्तचाप व शुगर भी नोर्मल है।

कोटा अवैध संबंधों का हश्र : आशिक उसे चाहता था, इसलिए पति को मारवा दिया

अवैध संबंधों का हश्र : आशिक उसे चाहता था, इसलिए पति को मारवा दिया


कोटा. उद्योगनगर थाना क्षेत्र में गत शुक्रवार रात की गई हम्माल ठेकेदार बॉम्बे योजना निवासी सत्तार खान (35) की हत्या, उसकी पत्नी शहनाज ने प्रेमी आशिक मोहम्मद व उसके साथियों से करवाई थी।
अवैध संबंधों का हश्र : आशिक उसे चाहता था, इसलिए पति को मारवा दिया



सत्तार को शहनाज व आशिक के अवैध संबंधों का पता चल गया था, इसके बाद शहनाज, पति सत्तार को रास्ते से हटाकर आशिक को अपनाना चाहती थी।




शहनाज ने ही आशिक के साथ मिलकर सत्तार की हत्या की साजिश रची थी, जिसे आशिक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया। पुलिस ने रविवार को सभी चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी सवाईसिंह गोदारा ने बताया कि फरियादी सूर्यनगर डकनिया निवासी आजाद की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर थानाधिकारी अमरसिंह राठौड़, एसआई विनोदकुमार, एएसआई इशाक अहमद की अगुवाई में टीम गठित की थी।




फरियादी की ओर से आशिक पर हत्या की आशंका जाहिर करने के बाद पुलिस ने आशिक को हिरासत में ले लिया था। उससे पूछताछ व पुलिस अनुंसधान में पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो गया।

एसपीे ने बताया कि अनुसंधान में सामने आया कि उज्जैन के बीसमपुर हाल बॉम्बे योजना निवासी सत्तार खान (35) भामाशाहमंडी में हम्माल ठेकेदार था। वह शुक्रवार रात करीब दस बजे साथी हम्माल आजाद को उसके घर सूर्य नगर छोड़ने गया था।




लौटते समय आशिक ने अपने साथी बॉम्बे योजना निवासी अशफाक उर्फ गोलू व राकेश मालवी को साथ उसे रोक लिया तथा बातचीत करने के बहाने रेलवे ट्रेक तक ले गए। यहां तीनों ने सत्तार की चाकूओं से गोद कर हत्या कर दी तथा लाश को झाडि़यों में पटककर चले गए।

हत्या के बाद सीधा प्रेमिका के पास पहुंचा

सत्तार की हत्या करने के बाद आशिक सीधा, अपनी पे्रमिका व सत्तार की पत्नी शहनाज के पास पहुंचा और उसे सत्तार की हत्या की पूरी घटना से अवगत कराया।




इसके बाद दिखावे के लिए शहनाज ने आजाद को फोन किया। शहनाज ने आजाद से कहा कि सत्तार अब तक घर नहीं लौटा है और उसे ढूंढऩे के लिए कहा।




शनिवार सुबह शहनाज लोगों के साथ पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने भी गई। इसी दौरान पुलिस को रेलवे ट्रेक के पास उसका शव मिल गया था।

झालावाड़ जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान तथा महात्मा गांधी नरेगा में अनुकरणीय कार्य हुआ - प्रभारी सचिव



झालावाड़ जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान तथा

महात्मा गांधी नरेगा में अनुकरणीय कार्य हुआ

- प्रभारी सचिव


झालावाड़ 3 जुलाई। जिले के प्रभारी सचिव जे. सी. मोहन्ती ने कहा है कि झालावाड़ जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अंतर्गत पूरे राज्य के लिये अनुकरणीय कार्य हुआ है। इस कार्य ने हमें दिखा दिया है कि किसी अभियान को जन सहयोग से किस प्रकार सफल बनाया जा सकता है।

प्रभारी सचिव आज जिला कलक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों द्वारा करवाये जा रहे कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एसआरजी हॉस्पीटल एवं मेडिकल कॉलेज ने भी उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने आपदा प्रबंधन के लिये की गई तैयारियों की भी प्रशंसा की।

बैठक में जिला कलक्टर डॉ. जितेेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री जलस्वावलम्बन अभियान के अंतर्गत कुल 1992 कार्य करवाये गये हैं तथा सभी तकनीकी मानदण्डों को पूरा करते हुए निर्धारित समय में करवाये गये हैं। इस कार्यक्रम के अंतर्गत बनाई गई जल संरचनाओं के लगभग 1300 स्थलों के निकट सघन वृक्षारोपण एवं बीजारोपण का कार्य करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रकार के वृक्षों, झाड़ियों एवं घासों के 46 मीट्रिक टन बीज बोये जा चुके हैं तथा 3 से 5 फुट आकार के 63 हजार 550 पेड़ लगवाये जा रहे हैं। उन्होेंने जिले में बनाये जा रहे नीमपथ एवं नीम वन तथा नरेगा गौरवपथों की भी जानकारी दी।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा ने महात्मा गांधी नरेगा कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी देते हुए कहा कि वर्ष 2013-14 में 46 करोड़ रुपये, 14-15 में 78 करोड़ रुपये, 15-16 में 86.36 करोड़ रुपये व्यय किये गये जबकि चालू वित्तीय वर्ष के प्रथम ढाई माह में ही पिछले दस सालों के समस्त रिकॉर्ड तोड़ते हुए 91 करोड़ रुपये व्यय किये जा चुके हैं जो कि पिछले वर्ष के कुल व्यय का दो गुना है। उन्होंने बताया कि वर्ष 16-17 में सर्वाधिक एक दिवसीय श्रमिकों का आंकड़ा 1.26 लाख को पार कर गया जो कि झालावाड़ जिले के इतिहास में अधिकतम है।

बैठक में झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. आर. के. आसेरी ने जानकारी दी कि इस वर्ष से एमबीबीएस की सीटों में 50 की वृद्धि हुई है तथा पोस्ट ग्रेजुएशन की सीटों में 5 की वृद्धि हुई है। इसी प्रकार एयर एम्बुलेंस का इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिये भी राशि का आवंटन हो गया है।

बैठक में कृषि, पशुपालन, कौशल विकास, शिक्षा, जलदाय, सार्वजनिक निर्माण, जयपुर डिस्कॉम, सिंचाई आदि विभागों की कार्य प्रगति की भी समीक्षा की गई।

आज की बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर खजानसिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय कुमार स्वर्णकार सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

--00--

दस जुलाई को नौलखा पहाड़ी पर सघन वृक्षारोपण किया जायेगा
झालावाड़ 3 जुलाई। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा है कि आगामी 10 जुलाई को नौलखा पहाड़ी पर झालरापाटन एवं झालावाड़ की जनता के सहयोग से सघन वृक्षारोपण किया जायेगा।

जिला कलक्टर आज तहसील कार्यालय झालरापाटन में विभिन्न समाज सेवी, धार्मिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले में एक व्यक्ति - एक वृक्ष कार्यक्रम चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि हम पूरे जिले में सघन वृक्षारोपण के माध्यम से अपने खोये हुए गौरवशाली अतीत को पुनर्जीवित कर सकते हैं। जिला कलक्टर ने जन सामान्य तथा सामाजिक संस्थओं का आह्वान किया कि वे पेड़ों को जीवित रखने के लिये तहसील कार्यालय झालरापाटन में ट्री गार्ड उपलब्ध करायें। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा ने कहा कि बादल, नदी, वृक्ष, सूर्य जैसी विभूतियां हर समय प्राणियों का उपकार करती रहती हैं। हमारा भी कर्तव्य है कि हम प्राकृतिक निधियों को सुरक्षित रखें। बैठक को पूर्व विधायक ज्वाला प्रसाद शर्मा तथा समाज सेवी मोहनलाल सोनी सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय कुमार स्वर्णकार, अधिशासी अभियंता इन्द्रजीत निमेश, रायसिंह मोजावत, अस्मितासिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं सरकारी अधिकारी उपस्थित थे।

बाड़मेर ड्यूटी के दौरान मृत्यु प्राप्त पुलिसकर्मियो के परिजनों को कल आर्थिक सहायता के चेक दिए जायेंगे।



बाड़मेर ड्यूटी के दौरान मृत्यु प्राप्त पुलिसकर्मियो के परिजनों को कल आर्थिक सहायता के चेक दिए जायेंगे।



बाड़मेर पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख द्वारा शुरू की गयी मानवीय अनूठी पहल का कल आगाज़ होगा जब पुलिस लाइन में राजकीय सेवा में रहते मृत्यु प्राप्त पुलिसकर्मियों के परिजनों को पचास पचास हज़ार की राशि सहायतार्थ दी जायेगी।यह राशि पुलिस के जवानो और अधिकारियो के सहयोग से एकत्रित की गयी हैं।।मुख्य आरक्षी शिवजी राम,हुकमाराम,मदन सिंह मेघ सिंह,आरक्षी अर्जुन्दान ,रामनारायण,मोहनलाल,मेहराराम,देवाराम और हीराराम के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराई जायेगी।।

इस्लामाबाद।पाकिस्तान में बरपा कुदरत का कहर, भीषण बाढ़ में 30 से ज़्यादा की मौत, कई घायल तो कई लापता



इस्लामाबाद।पाकिस्तान में बरपा कुदरत का कहर, भीषण बाढ़ में 30 से ज़्यादा की मौत, कई घायल तो कई लापता
पाकिस्तान में बरपा कुदरत का कहर, भीषण बाढ़ में 30 से ज़्यादा की मौत, कई घायल तो कई लापता

पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के चित्राल जिले में आई भीषण बाढ़ के कारण 30 लोगों की मौत हो ही है। वहीं कुदरत के इस कहर में लगभग 35 अन्य के घायल होने और बड़ी संख्या में लोगों के लापता होने की खबर है।




पाकिस्तानी अखबार 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया है कि बाढ़ की चपेट में आकर 30 लोगों की मौत हो गई है। बड़ी संख्या में लोग अब भी लापता हैं। चित्राल के मेयर मगफिरत हुसैन ने बताया कि बाढ़ के कारण शनिवार रात एक मस्जिद और 30 से अधिक मकान बह गए। मरने वालों में मस्जिद में नमाज अदा करने आए 10 लोग भी शामिल हैं।




चित्राल नदी में बाढ़ आने के कारण आसपास के सभी इलाकों में पानी भर गया है। इन प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य जारी है लेकिन भारी बारिश जारी रहने के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।




पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के प्रमुख इमरान खान ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने सरकार से इस तरह की घटनाओं से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा।

हैदराबाद इंतकाम की आग में युवक ने पोर्न साइट पर डाला पूर्व प्रेमिका का निजी पलों का वीडियो



हैदराबाद इंतकाम की आग में युवक ने पोर्न साइट पर डाला पूर्व प्रेमिका का निजी पलों का वीडियोइंतकाम की आग में युवक ने पोर्न साइट पर डाला पूर्व प्रेमिका का निजी पलों का वीडियो


एक 27 वर्षीय युवक को पूर्व प्रेमिका का वीडियो पोर्न साइट पर अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मामला हैदराबाद के साइबराबाद का है। साइबर पुलिस के मुताबिक आरोपी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे बी रूपेश ने न केवल पोर्न साइट पर प्रेमिका के वीडियो डाले, बल्कि उसके ससुराल वालों को भी पोस्ट करके वीडियो की सीडी भेज दीं।

पुलिस की मानें तो ऐसा आरोपी ने घरवालों की नजरों में प्रेमिका की छवि खराब करने के लिए किया। आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के ताडापल्ली के रहने वाले रूपेश और पीडि़त लड़की की मुलाकात इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान कॉलेज हुई। पहले दोस्ती और बाद में दोनों को एक दूजे से प्यार हो गया और दोनों अंतरंग हो गए।

दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन बाद में लड़की ने रूपेश के व्यवहार को देखते हुए उससे रिश्ता तोड़ लिया। इसके बाद अब रुपेश ने गुस्से में अपनी पूर्व प्रेमिका के साथ बिताए निजी पलों का वीडियो पोर्न साइट पर अपलोड कर दिया। आरोपी की इस हरकत पर लड़की के घरवालों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक पोर्न साइट पर डाले गए लड़की के वीडियो को डिलीट कर दिया गया है।

अर्धसैनिक बल के पास गोलियों की भारी कमी, चाहिए थीं 9.3 करोड़ मिली सिर्फ 2.3 करोड़

अर्धसैनिक बल के पास गोलियों की भारी कमी, चाहिए थीं 9.3 करोड़ मिली सिर्फ 2.3 करोड़

2016-17 में अर्धसैनिक बल को 9mm की 9.3 करोड़ बुलेट चाहिए थी, पर उन्हें Ordnance Factories Board (OFB) की तरफ से कुल 2.3 करोड़ बुलेट ही दी जाएंगी।
 

भारत की सीमाओं पर खड़े होकर देश की सुरक्षा करते अर्धसैनिक बल में तैनात 9 लाख सैनिकों के पास दुश्मनों से लड़ने के लिए हौसला तो है, पर गोलियों की बहुत कमी है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत के सभी बॉर्डर की रक्षा करते, आतंकियों, माओवादियों से लड़ने वाले अर्धसैनिक बल के पास नजदीक की लड़ाई में इस्तेमाल होने वाली 9mm की गोलियों की काफी कमी है। संडे एक्सप्रेस को मिली जानकारी के मुताबिक, अर्धसैनिक बल के पास लड़ाई की प्रेक्टिस के साथ-साथ असल लड़ाई के लिए भी गोलियों की कमी है। आकड़ों के मुताबिक, 2016-17 में अर्धसैनिक बल को 9mm की 9.3 करोड़ बुलेट चाहिए थी, पर उन्हें Ordnance Factories Board (OFB) की तरफ से कुल 2.3 करोड़ बुलेट ही दी जाएंगी। यानी पूरे 75 प्रतिशत की कमी। मिली जानकारी के मुताबिक, Ordnance Factories Board (OFB) इतनी गोलियां देने के लिए भी गृह मंत्रालय के कहने पर राजी हुआ है। वर्ना तो पहले कुल 75 लाख गोलियां दी जा रही थीं। OFB को गोलियां सप्लाई करने वाली फैक्ट्री है। वह कई सालों से मांग के मुताबिक सप्लाई नहीं कर पा रही। Read Also: Switzerland में सेना के बंकरों में बना दिए गए हैं होटल, देखें तस्‍वीरें इस वजह से मंत्रालय ने जल्द से जल्द गोलियों की मांग को पूरा करने के लिए टेंडर निकालने की बात कही है और साथ ही एक नई फैक्ट्री लगाने की भी बात चल रही है। 9 mm की गोलियां सर्विस रिवॉलवर में इस्तेमाल होती है। यह दुश्मन से नजदीक की मुठभेड़ में इस्तेमाल होती है। कॉन्सटेबल लेवल के पुलिसवाले को यही दी जाती है और प्रेक्टिस के लिए भी इसी का इस्तेमाल होता है। इसके साथ ही नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) के ब्लैक केट कमांडो भी इसी का इस्तेमाल करते हैं। इस वजह से हुई है परेशानी गृह मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि यह परेशानी पुलिस फोर्स में ज्यादा भर्तियां होने से हुई है। ऐसे में OFB अपनी सप्लाई नहीं बढ़ा पा रही। गृह मंत्रालय के मुताबिक, 2014 में मांग 5.67 करोड़ की थी और OFB सिर्फ 2.4 करोड़ गोलियां ही दे पाया था। इसके अगले साल मांग और सप्लाई का गैप और बढ़ता चला गया। गृह मंत्रालय इस परेशानी से निपटने के लिए लगातार तैयारियां कर रहा है। मंत्रालय की तरफ से बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) को कहा भी गया है कि वह जल्द से जल्द मध्य प्रदेश के पास गोलियां बनाने की एक नई फैक्ट्री लगाने की जगह तलाश ले। -

शनिवार, 2 जुलाई 2016

बाड़मेर.विधायक मेरी खिलाफत छोड़ काम करें: सांसद



बाड़मेर.विधायक मेरी खिलाफत छोड़ काम करें: सांसद
बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम ने कहा कि संगठन में अब भी कुछ लोग उन्हें बाहर का मानते हैं। कुछ विधायक खिलाफ है, यह सही नहीं है। सांसद ने नसीहत दी कि वे खिलाफत में समय जाया करने की बजाय संगठन का काम करें तो ठीक रहेगा।




साथ ही सांसद ने जैसलमेर के चतुरङ्क्षसह प्रकरण को लेकर कहा कि कुछ लोग बेवजह उनका नाम जैसलमेर सहित अन्य घटनाक्रम में जोड़ते हैं, जबकि उनका इनसे कोई लेना-देना नहीं होता। दुष्प्रचार से दु:ख होता है।

वे शनिवार को नगर के आईओसी मैरिज गार्डन में नगर भाजपा मण्डल की ओर से आयोजित बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बगैर किसी का नाम लिए कहा कि गरीबों की जमीनों पर कब्जे जमाना, मारपीट करना आदि कार्यों को लेकर की जाने वाली गुंडागर्दी अब नहीं चलेगी।




सांसद ने कहा कि कांग्रेस में उन्होंने जिले के विकास को लेकर खूब आवाज उठाई। इसे सुना नहीं गया। उन्हें जलील करके बाहर निकाला गया। अब सामंजस्य के साथ कार्य करूं यही प्रयास है।

डूंगरपुर.हवस मिटाने के लिए युवती को मारापीटा,दुष्कर्म के बाद पिलाया जहर,खेतों में फेंक दी लाश



डूंगरपुर.हवस मिटाने के लिए युवती को मारापीटा,दुष्कर्म के बाद पिलाया जहर,खेतों में फेंक दी लाश
हवस मिटाने के लिए युवती को मारापीटा,दुष्कर्म के बाद पिलाया जहर,खेतों में फेंक दी लाश

दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या कर शव खेत में फेंक देने के आरोप में न्यायालय से प्राप्त इस्तगासे पर रामसागड़ा पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार मृत युवती की मां ने धमलात फला निवासी जीवा पुत्र नाना रोत के खिलाफ इस्तगासा पेश किया।

इसमें बताया कि उसकी पुत्री डूंगरपुर के नवाडेरा क्षेत्र में रहकर पढ़ाई करती थी। दो जून की शाम को वह गांव आने नवाडेरा मुख्य सड़क पर खड़ी थी। इस दौरान धमलात फला निवासी जीवा रोत मोटरसाइकिल लेकर पहुंचा तथा पुत्री को गांव छोड़ देने का आश्वासन दिया।


वह उसके साथ मोटरसाइकिल पर बैठ गई। तड़के करीब चार-पांच बजे जीवा व उसका साथी कांति पुत्र शंकर रोत पुत्री की लाश घर के पास खेतों में छोड़कर भाग खड़े हुए। तीन जून को ग्रामीणों की पूछताछ में जीवा ने रात्रि में प्रार्थिया की पुत्री के उसके साथ होना बताया तथा उसे दिनेश, कांति तथा सवजी के यहां पर ले जाना स्वीकार किया।




इस्तगासे में आरोप है कि तीन जून को गांव की महिलाओं ने शव को देखा था। शरीर पर चोटों के निशान थे। इस्तगासे में आरोप लगाया कि पुत्री के साथ जीवा ने दुष्कर्म किया तथा विरोध पर मारपीट कर जहरीली दवा पिला उसकी हत्या कर दी तथा लाश को खेतों में फेंक गया। रामसागड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोटा.सीएम की सभा में कइयों की जेब कटी, मंगलसूत्र ले उड़े

सीएम की सभा में कइयों की जेब कटी, मंगलसूत्र ले उड़े
सीएम की सभा में कइयों की जेब कटी, मंगलसूत्र ले उड़े

कोटा. उम्मेदसिंह स्टेडियम में मुख्यमंत्री की सभा में कई लोगों की जेब साफ हो गई। बूंदी जिले के देई निवासी बद्रीलाल गुर्जर की जेब से किसी ने 9300 रुपए, पेंशन के कागज, पहचान पत्र, भामाशाह कार्ड चुरा लिए।

महावीर नगर विस्तार योजना निवासी हुकुम गुर्जर की जेब से 1500 रुपए व पहचान पत्र चुरा लिए। केशवरायपाटन निवासी कौशल राठौर की जेब से दस हजार का मोबाइल पार हो गया।

सभा के खत्म होने के तुरंत बाद जैसे ही लोग निकलने लगे तभी नयागांव रोजड़ी से आई भगवती बाई के गले से युवक मंगलसूत्र छीनकर भाग गया। उसने कहा कि गांव से महिलाएं बसों में बैठकर आ रही थी।

उनके साथ मैं भी आ गई। इसकी शिकायत उसने वहां खड़े पुलिस कर्मियों से की, लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी। लोगों ने उसे उत्तर विधायक से शिकायत करने को कहा।

कोटा.हम्माल की निर्मम हत्या, सीने पर 21 व पेट पर चाकू से किए 16 वार



कोटा.हम्माल की निर्मम हत्या, सीने पर 21 व पेट पर चाकू से किए 16 वार
हम्माल की निर्मम हत्या, सीने पर 21 व पेट पर चाकू से किए 16 वार

कोटा. उद्योग नगर थाना क्षेत्र में शनिवार को बदमाशों ने एक हम्माल की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। मृतक के शरीर पर चाकू के तीन दर्जन से अधिक घाव हैं।

हत्या कर शव रेलवे लाइन के आगे झाडि़यों में पटक दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू की है।

उप निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि बॉम्बे योजना निवासी सत्तार खान (35) भामाशाहमंडी में हम्माली और ठेकेदारी करता था।

वह शुक्रवार रात करीब दस बजे बाइक से अपने एक मुनीम को छोड़ने गया था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। परिजन रात भर उसका इंतजार करते रहे।

सुबह संजय नगर पुलिया के नीचे रेलवे अप लाइन के आगे झाडि़यों में एक शव पड़ा होने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहां देखा तो एक व्यक्ति मृत पड़ा था।

उसके शरीर पर चाकू के कई घाव थे। पुलिस ने शव को मोर्चरी रखवाया। बाद में सत्तार के रूप में उसकी पहचान हुई।

पुलिस ने बताया कि मृतक की छाती पर 21 व पेट पर 16 घाव हैं। हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

गुजरात के थाने में न्यूड होकर चिल्लाने लगी लड़की

गुजरात के थाने में न्यूड होकर चिल्लाने लगी लड़की

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक लड़की किसी पुलिस स्टेशन में न्यूड होकर घूमती और पुलिसवालों से लड़ती हुई दिख रही है। जहां से यह वीडियो वायरल हो रहा है वहां दावा किया जा रहा है कि यह गुजरात के अहमदाबाद थाने का है।





सोशल मीडिया पर इन दिनों एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक लड़की किसी पुलिस स्टेशन में न्यूड होकर घूमती और पुलिसवालों से लड़ती हुई दिख रही है। जहां से यह वीडियो वायरल हो रहा है वहां दावा किया जा रहा है कि यह गुजरात के अहमदाबाद थाने का है। वीडियो में दिखाया गया है कि लड़की सिर्फ अंडरगार्मेंट्स पहनकर थाने में खड़ी होकर चिल्ला रही होती है। वह कभी डेस्क पर रखी चीजों को उठाकर फेंकती है और कभी पुलिसवालों की तरफ उंगली उठाकर कुछ कहती है। वीडियो में दिख रहे पुलिसवाले शांति के खड़े होकर तमाशा देख रहे होते हैं। वीडियो में दिख रहे दोनों पुलिसवाले लड़की को पहनने के लिए एक शॉर्ट्स देते हैं और पहनने के लिए कहते हैं। लड़की उसको पहन तो लेती है पर शांत नहीं होती। वह कभी तालियां बजाती हैं और कभी अपने पेट को पीटती है। जब मीडिया वालों ने गुजरात पुलिस से इस बारे में जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने वीडियो के गुजरात के होने से साफ इंकार कर दिया। उनका मानना है कि वीडियो दिल्ली के किसी थाने का है। - 

जयपुर में MLA के बेटे का कहर, तेज रफ्तार BMW कार से छह लोगों को कुचला, तीन मरे

जयपुर में MLA के बेटे का कहर, तेज रफ्तार BMW कार से छह लोगों को कुचला, तीन मरे
-  


जयपुर में तेज रफ्तार बीएमडब्‍ल्‍यू कार ने छह लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों की जान गई ओर पांच लोग घायल हो गए। घायलों में चार पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। आरोपी चालक निर्दलीय विधायक का बेटा है। उसने सबसे पहले एक ऑटो और बाद में पुलिस के गश्‍ती वाहन को टक्‍कर मार दी। मामला शुक्रवार रात करीब दो बजे का है। पुलिस ने बताया कि सीकर के फतेहपुर शेखावाटी से विधायक नंदकिशोर महरिया का बेटा सिद्धार्थ शुक्रवार रात को अपने परिजन को लेने एयरपोर्ट गया था। सेंटर जेवियर्स चौराहे के पास उसने ऑटो को टक्‍कर मारी। ऑटो में तीन लोग सवार थे। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ऑटो से टकराने के बाद बीएमडब्‍ल्‍यू कार के एयर बैग खुल गए थे। इसके चलते सिद्धार्थ को कुछ दिखाई नहीं दिया। इसके चलते गाड़ी पुलिस के गश्ती वाहन से भी टकरा गई। इसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। इनमें से तीन को शनिवार सुबह छुट्टी दे दी गई। सिद्धार्थ इस समय पुलिस हिरासत में है। हालांकि सिद्धार्थ का कहना है कि गाड़ी उनका ड्राइवर चला रहा था। -

BSF ने गुजरात तट के पास से दो पाकिस्तानी नौकाएं जब्त की

BSF ने गुजरात तट के पास से दो पाकिस्तानी नौकाएं जब्त की

सीमा सुरक्षा बल :बीएसएफ: ने भारत…पाकिस्तान सीमा से लगे हरामीनाला स्थित क्रीक क्षेत्र से दो पाकिस्तानी नौकाएं जब्त की हैं जबकि उस पर सवार मछुआरे भाग गए। बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘कल शाम में गश्त के दौरान हमने उन पाकिस्तानी मछुआरों की दो लावारिस नौकाएं जब्त की जो कच्छ जिले में भारत…पाकिस्तान सीमा से भारतीय क्षेत्र में 400 मीटर भीतर प्रवेश कर गए थे।’’ अधिकारी ने बताया कि दो छोटी लकड़ी की नौकाओं के साथ ही मछली पकड़ने के जाल, बर्फ बाक्स और ताजा पकड़ी गई मछली जब्त की गई। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा प्रतीत होता है कि नौका पर सवार मछुआरे बीएसएफ दल के मौके पर पहुंचने से पहले ही फरार हो गए। जहां से नौकाएं जब्त की गई हैं वह स्थान सीमा चौकी से 13 किलोमीटर दूर स्थित है।’’ इससे पहले मई में बीएसएफ के दल ने कच्छ में कोटेश्वर के पास से 18 पाकिस्तानी मछुआरों को दो नौकाओं के साथ तब पकड़ा था जब वे भारतीय जलक्षेत्र में मछली पकड़ते पाये गए थे।