गुरुवार, 9 जून 2016

जैसलमेर, जिला स्तरीय जन सुनवाई में जिला कलक्टर ने सुने परिवादियों के अभाव-अभियोग


जैसलमेर, जिला स्तरीय जन सुनवाई में जिला कलक्टर ने सुने परिवादियों के अभाव-अभियोग

संबंधित विभागीय अधिकारियों को निस्तारण के दिए निर्देष


जैसलमेर, 09 जून। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला स्तरीय जन सुनवाई आयोजित हुई जिसमें उन्होंने परिवादियों की समस्याओं से संबंधित प्रार्थना-पत्र प्राप्त किए एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित कर उन्हें निस्तारण करने के निर्देष दिए। जन सुनवाई के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेषन करण सिंह, उपवन संरक्षक इगानप श्रीमती सुदीप कौर, उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार वासू के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर शर्मा ने विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे राज. सम्पर्क पोर्टल में 60 दिवस से जितने भी पुराने प्रकरण हैं उनका निस्तारण तत्काल ही करें। उन्होंने मुख्यमंत्री प्रकौष्ठ से प्रेषित प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देष दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देष दिए कि वे अपने स्तर पर उनके वहां समस्याएं पेष करने वाले प्रार्थना-पत्रों पर राज. संपर्क पोर्टल में अवष्य ही दर्ज करें एवं संबंधित व्यक्ति को पावती रसीद प्रदान करें। उन्होेंने विभाग स्तर पर कार्य दिवस में जन सुनवाई का समय भी निर्धारित कर उसको पेन्ट से कार्यालय के बाहर लिखाने के निर्देष दिये। उन्होंने विभागवार बकाया प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की एवं त्वरित गति से प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देष दिये।

जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर के समक्ष लगभग 22 परिवादियों ने अपनी समस्या पेष की। जनसनुवाई मंे तुलछसिंह नगा के जीएलआर व पषु खेली को पाईप लाईन से जोडने, जैसलमेर शहर में आंगनवाडी संख्या 20 में कार्यरत आषा सहयोगिनी टीना शर्मा ने मार्च से मई तक के मानदेय का भुगतान कराने, गिरधरसिंह डेलासर ने अवैध रुप से खोदे जा रहे नलकूप की जांच कराने, ओम प्रकाष शर्मा र्ने अपा पाडा में स्ट्रीट लाईट स्थापित कराने, सुजानसिंह ने पेयजल नलकूप से विद्युत लाईन को अलग कराने, आम रास्ते पर अतिक्रमण को हटाने, चारागाह के लिए कटान कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किये।

इसी प्रकार हमीरसिंह भाटी गांव लाठी ने आबादी भूमि में लगाए गए टावर को हटाने, श्रीमती अंजूगर्ग ने न्यू कोलोनी में सफाई व्यवस्था कराने, फकीरा राम ने खुईयाला पंचायत में किये गये कार्यो की जांच कराने, महेन्द्रसिंह ने डेलासर में जमीन दिलाने, ओमप्रकाष एवं अन्य ग्रामीणों ने रामगढ में आवासीय भूखंडो से वंचित लोगो को आवासीय भूंखड दिलाने व अनुसूचित जाति/जनजाति के भूमिहीन किसानों को भूमि आरक्षित निति के अनुसार निर्धारित 30 प्रतिषत अनुपात में भूमि का आवंटन कराने, स्वरुप सिंह गफुर भटठा ने बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही कराने के संबंध मंे प्रार्थना पत्र पेष किये।

जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे इन प्रकरणों में समय पर आवष्यक कार्यवाही करें। राज सम्पर्क पोर्टल का कार्य देख रहे प्रवीन कुमार छंगाणी ने राज सम्पर्क पोर्टल में विभागवार बकाया प्रकरणों की जानकारी दी।



---000---

जिला जन अभाव-अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को प्राथमिकता से निपटाएं

-जिला कलक्टर षर्मा

समिति में दर्ज 24 में से 8 प्रकरणों का निस्तारण


जैसलमेर, 09 जून/ जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे जिला जन अभाव-अभियोग एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को प्राथमिकता से लेते हुए समय पर निस्तारण कर परिवादी को राहत पहुंचावें। उन्होंने कहा कि इस उच्च स्तरीय फोर्म की उपादेयता तभी सिद्ध होती हैं जब परिवादी को समय पर राहत मिले। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण,उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार वासू के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। समिति में दर्ज 24 प्रकरणों पर विस्तार से समीक्षा की जाकर विभागीय अधिकारियों द्वारा आवष्यक कार्यवाही किए जाने के बाद 8 प्रकरणों का निस्तारण समिति स्तर से कर दिया गया।

जिला कलक्टर शर्मा ने एक-एक प्रकरण की चर्चा करते हुए परिवादी रामेष्वरी देवी के मामले में नहर परियोजना के अधिकारी को निर्देष दिये कि वे शीध्र ही परिवादी के पेंषन स्वीकृति की कार्यवाही करावें। उन्होंने नगरपालिका के आयुक्त को परिवादी अकलोदेवी , रमणसिंह ,श्रीमती संतौष, श्रीमती मोहनीदेवी के मामले में 15 दिवस के अंदर प्रषासनिक एवं अतिक्रमण समिति की बैठक आयोजित कर आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए। उन्होनंें परिवादी नरपतसिंह के मामले में तहसीलदार जैसलमेर को सिवाय चक भूमि पर खसरा नम्बर 19 पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही के लिए पटवारी एवं अराई की कमेटी बनाकर कराने के निर्देष दिये। उन्होंने ग्राम धायसर में सरकारी भूमि पर भू माफीयों द्वारा किये गये अतिक्रमण के संबंध में तहसीलदार जेसलमेर को बेदखली की कार्यवाही कराने के निर्देष दिये।

उन्होंने परिवादी डाॅ. राजकुमार मेहता के यात्रा भत्ता का भ्ुागतान सात दिवस में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कराने के निर्देष दिये। उन्होंने परिवादी प्रकाष कुमार के के मामले मेें जो जांच रिपोर्ट निदेषक को भेजी है उसके प्रति उपलब्ध कराने के निर्देष दिये। परिवादी मूलाराम के मामले में बीडीओ सांकडा को प्रधानमंत्री आवास योजना की गडबडी की जांच करने के निर्देष दिये।

समिति में परिवादी मांगीलाल का प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन होने, परिवादी रायसिंह राम का सही प्रकरण अति. जिला कलक्टर न्यायालय मे विचाराधीन होने, परिवादी गेमरसिंह के मामले में राघवा में ग्राम सेवक पद स्थापित करने , सेउवा का तला राज. प्राथमिक विधालय में अध्यापक लगाने, रामदेवरा में तीन बीघा भूमि पर अतिक्रमण हटाने, परिवादी दीनाराम के मामले में प्रभूराम की ढाणी को वि़द्युत कनेक्षन से जोडने के कारण यह मामले समिति स्तर से निस्तारित किये गये।

जिला कलक्टर ने कहा कि सतर्कता समिति में जो भी प्रकरण दर्ज होते है उनको एक सप्ताह के अंतर्गत संबंधित विभागों को सूचित कर दें ताकि वे प्रकरण के संबंध में पालना रिपोर्ट भी बैठक से 7 दिवस पूर्व पेष कर दें।

जिला पुलिस अधीक्षक राजीव पचार ने बताया कि जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि राजकीय सम्पति की चोरी होने पर अधिकारी समय पर पुलिस में एफआईआर दर्ज करावे । उन्होंने वर्षा होने के बाद अतिक्रमण के मामले अधिक बढ जाते है इसलिए राजस्व अधिकारी अभी से ही ऐसी सरकारी सम्पति को चिन्हित कर ले एवं वहा पर अतिक्रमण नहीं होने दे। जिला रसद अधिकारी औंकार सिंह कविया ने जिले की सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर प्रकाष डाला।

उपखंड अधिकारी संजय कुमार ने बैठक में एक-एक प्रकरण का पठन किया एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत की गयी पालना रिपोर्ट के संबंध में अवगत कराया।

--000--

एडोप्टर्स राज सम्पर्क पोर्टल में निस्तारित हुई षिकायतों का समय पर सत्यापन करें - जिला कलक्टर
म्ुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के कार्यो का निरीक्षण करनें एवं स्वच्छ भारत मिषन के प्रति ग्रामीणांें की चेतना जगाने के दिये निर्देष

जैसलमेर, 09 जून/ जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने राज सम्पर्क पोर्टल के लिए नियुक्त किये गये नये एडोप्टर्स को निर्देष दिये कि वे पोर्टल के संचालन के संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें एवं उन्हें आवंटित ग्राम पंचायतो का भ्रमण कर राज सम्पर्क पोर्टल में विभिन्न विभागों से संबंधित षिकायतों में विभाग द्वारा दिये गये निस्तारण का ग्राम सभा में सत्यापन करें एवं पोर्टल पर उसको अपलोड करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जन सुनवाई एवं राज सम्पर्क पोर्टल में दर्ज षिकायतों को गंभीरता से ले रही हैं इसलिए एडोप्टर्स इसमें गंभीरता से कार्य करें एंव प्रतिदिन पोर्टल खोलकर देंखे।

जिला कलक्टर शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एडोप्टर्स की बैठक में यह निर्देष दिये। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासू के साथ ही जिला अधिकारी एवं एडोप्टर्स उपस्थित थे। उन्होंने नये नियुक्त एडोप्टर्स को निर्देष दिये कि वे अटल सेवा केन्द्र पर अपना नाम एवं मोबाइल नम्बर ग्राम सेवक के माध्यम से पेन्ट से लिखवाना सुनिष्चित करें। उन्होंने परिवादी का सत्यापन स्वयं मौके पर जाकर करने के निर्देष दिये। उन्होंने अन्य सभी एडोप्टर्स को निर्देष दिये कि वे सत्यापन का कार्य गुणवता के साथ करावें एवं जिन विभागों में बकाया प्रकरण ज्यादा है उनको भी निर्देषित करके प्रकरण निस्तारण करने की कार्यवाही करावे।

जिला कलक्टर ने एडोप्टर्स को निर्देष दिये कि वे उन्हें आवंटित ग्राम पंचायतों में जहां मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के कार्य चल रहे है उसका भी निरीक्षण करे एवं उन कार्यो को 30 जून से पहले कराने के लिए संबंधित कार्यकारी एजेन्सी को प्रेरित करे। उन्होंने इसके साथ ही जिले में चल रहे स्वच्छ भारत अभियान में भी मुख्य भूमिका अदा करने के निर्देष दिये एवं कहा कि वे भ्रमण के दौरान जिन गांव में जाये वहां लोगो के साथ बैठक कर उन्हें घरों में शौचालय बनाने के लिए प्रेरित करावे। उन्हांेने खुले में शौच से होने वाले दुष्परिणामों एवं होने वाली बीमारियों के बारे में भी लोगो को अवगत करावें एवं बतावें कि वे शौचालय का उपयोग शौच के लिए अवष्य करें एवं किसी भी सूरत में बाहर शौच नहीं करे।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण ने बताया कि प्रत्येक माह की 5, 12, 20 व 27 को ग्राम पंचायत की बैठके होती है उसमें एडोप्टर्स जाएं एवं षिकायतकर्ता का सत्यापन करावे। उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देष दिये कि वे अपने ग्राम स्तर पर पद स्थापित कर्मचारियों को भी ग्राम पंचायत की बैठक में उपस्थित होने के लिए पाबंद करावे। उन्हांेने वर्ष 2016 में जिले में खुले में शौच से मुक्त की जाने वाली ओडीएफ पंचायतों की जानकारी दी एवं एडोप्टर्स को कहा कि वे इन पंचायतों का भ्रमण कर सभी घरों में शौचालय निर्माण बनानेे के लिए चेतना जगाये। उपनिदेषक हरिषंकर अग्रवाल ने एडोप्टर्स को राज सम्पर्क पोर्टल के संचालन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

---00---

झालावाड़ जिले में बुधवार को न्याय आपके द्वार अभियान - राजस्व लोक अदालत षिविरों में 1223 प्रकरण निर्णित



झालावाड़  8 पंचायतों में होगा आज राजस्व लोक अदालतों का आयोजन
झालावाड़ 9 जून। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत शुक्रवार 10 जून को झालावाड़ जिले में 8 ग्राम पंचायतों में राजस्व लोक अदालतें आयोजित होंगी।

उपखण्ड झालावाड़ में गोविन्दपुरा, गिरधरपुरा, उपखण्ड पिड़ावा में कड़ोदिया, उपखण्ड मनोहरथाना में सरेड़ी, उपखण्ड गंगधार में कुमठिया, उपखण्ड खानपुर में सारोलाकलां, उपखण्ड भवानीमण्डी में भेसानी तथा उपखण्ड अकलेरा में गुलखेड़ी ग्राम पंचायत में राजस्व लोक अदालतें आयोजित होंगी।

---00---

झालावाड़ जिले में बुधवार को न्याय आपके द्वार अभियान - राजस्व लोक अदालत षिविरों में 1223 प्रकरण निर्णित

झालावाड़ 9 जून। झालावाड़ जिले में न्याय आपके द्वार अभियान - राजस्व लोक अदालत शिविरों में बुधवार 8 जून को 1223 प्रकरण निर्णित किये गये।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी कोर्ट अकलेरा में 149, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट खानपुर में 375, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट गंगधार में 120, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट झालावाड़ में 102, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट पचपहाड में 31, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट मनोहरथाना में 179 तथा उपखण्ड अधिकारी कोर्ट पिड़ावा में 267 प्रकरण निर्णित किये गये। इनमें से 13 प्रकरण बिना राजीनामे के निर्णित किये गये।

---00---

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह 21 जून को,

16 जून से प्रारम्भ होगा योग अभ्यास सत्र


झालावाड़ 9 जून। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह 21 जून 2016 को वृहद रूप में जिला मुख्यालय, सभी उपखण्ड, पंचायत समिति मुख्यालय सहित जिले की सभी 252 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर योग प्रदर्शन निश्चित प्रोटोकॉल के अनुसार आयाजित किया जायेगा।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह अधिक से अधिक संख्या में योग लाभार्थियों के साथ मनाने हेतु कार्ययोजना तैयार की गई है। योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति कर उपखण्ड, ब्लॉक व पंचायत स्तर पर नोडल अधिकारियों की बैठकें आयोजित की गई। निर्देशानुसार स्थानीय टीवी चैनलों के माध्यम से प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जा रहा है।

जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में शामिल होने वाले योग लाभार्थियों को टोकन देने की व्यवस्था की जायेगी। समारोह में जनप्रतिनिधियों को शामिल होने एवं स्थानीय क्षेत्र के लोगों को अधिक से अधिक समारोह में भाग लेने के लिए प्रेरित करने के लिए आव्हान किया गया है।

जिला नोडल अधिकारी एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी महावीर कुमार जैन ने बताया कि विकास अधिकारी, आयुर्वेद विभाग के ब्लॉक अधिकारी, शिक्षा विभाग के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, व्यक्ति विकास केन्द्र, स्वयंसेवी संस्थाएं, नेहरू युवा केन्द्र, राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी स्काउट गाईड को योग दिवस में सक्रिय भूमिका निभाकर कार्य करने के आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये हैं। उन्होंने बताया कि 16 जून से लगातार श्रीमती विजया राजे सिंधिया राजकीय खेल संकुल के क्रिकेट ग्राउण्ड पर योग अभ्यास शिविर लगाये जायेेंगे जिसमें योग प्रशिक्षक सत्यप्रकाश शर्मा होंगे। योग अभ्यास शिविर प्रातः 6.30 बजे से प्रारम्भ होंगे।

जिला कलक्टर द्वारा समस्त अधिकारियों को कार्मिकों को योग प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पाबन्द करने हेतु निर्देशित किया गया। जिला मुख्यालय, उपखण्ड, ब्लॉक एवं पंचायत मुख्यालयों पर जिले भर में 19 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह के प्रचार हेतु साईकिल रैली निकाली जायेगी।

---00---

ई-मित्र केन्द्रों पर हो रहा है सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियांे का भौतिक सत्यापन

झालावाड़ 9 जून। जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियांे का भौतिक सत्यापन ई-मित्र केन्द्रों पर किया जा रहा है।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियांे का भौतिक सत्यापन के साथ नरेगा के लाभार्थी ई-मित्र के केन्द्र से एटीएम, डेबिट कार्ड, रूपे कार्ड के माध्यम से पैसा भी निकलवा सकेंगे। इसके लिए ई-मित्र केन्द्रों को माईक्रो एटीएम दिये गये हैं। किसी भी तरह की अनियमितता नहीं हो इसके लिए सभी बैंकों बी.सी. व ई-मित्र बी.सी. का पुलिस वेरिफिकेशन करवाया जायेगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर खजान सिंह ने बताया कि पेंशन लाभार्थी भौतिक सत्यापन हेतु पीपीओ नम्बर की प्रति, आधार कार्ड की प्रति एवं बैंक खाते की प्रति ई-मित्र केन्द्र धारक को उपलब्ध कराना होगा। ई-मित्र केन्द्र धारक द्वारा बायोमेट्रिक के आधार पर लाभार्थी का सत्यापन किया जावेगा। राज्य सरकार के निर्देशानुसार लाभार्थीयों को भौतिक सत्यापन हेतु 10 रुपये का शुल्क कियोस्क धारक को अदा करना होगा।

---00---

जिला स्तरीय आपदा एवं बाढ़ नियंत्रण कक्ष 15 जून से प्रारम्भ

झालावाड़ 9 जून। जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष 15 जून से तीन पारियों में 24 घण्टे कार्य करेगा।


जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन नियन्त्रण कक्ष मिनी सचिवालय के कमरा नम्बर 206, 207 में संचालित होगा जिसके दूरभाष नम्बर 07432-230645, 230646 होंगे। नियंत्रण कक्ष के मुख्य प्रभारी जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी अली मोहम्मद को नियुक्त किया गया है। इनके दूरभाष नम्बर 07432-232574 व मोबाइल नम्बर 9530262150 है तथा सहायक प्रभारी तहसीलदार भू-अभिलेख श्रीमती मनीषा तिवारी को बनाया गया है। इनके दूरभाष नम्बर 07432-233603 व मोबाइल नम्बर 9460179611 है। इस नियंत्रण कक्ष में लगे अधिकारी, कर्मचारी आपदा प्रबंधन एवं बाढ़ से संबंधित समस्त प्रकार की सूचनाओं का समय-समय पर आदान-प्रदान करेंगे।

आपदा प्रबंधन की बैठक 10 जून को

जिला स्तरीय आपदा एवं सहायता प्रबंधन की समीक्षा बैठक 10 जून को प्रातः 10 बजे जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की जायेगी।

---00---

भेड़ निष्क्रमण समीक्षा बैठक 10 जून को

झालावाड़ 9 जून। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 10 जून को प्रातः 11 बजे मिनी सचिवालय के सभागार में भेड़ निष्क्रमण वर्ष 2016-17 के संबंध में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की जायेगी।

---00---

झालावाड़ नाम दुरूस्ती के पुराने वाद का हुआ हाथों-हाथ निस्तारण



झालावाड़ नाम दुरूस्ती के पुराने वाद का हुआ हाथों-हाथ निस्तारण
झालावाड़ जिले की पंचायत समिति गंगधार में 8 जून को आयोजित राजस्व लोक अदालत अभियान 2016 के तहत न्याय आपके द्वार शिविर ग्राम पंचायत गुराड़िया झाला में प्रार्थी प्रभूलाल पुत्र उदयराम ने धारा 136 एलआर एक्ट के अन्तर्गत वाद पेश किया कि वर्ष 2004 मंे प्रशासन गांव के संग अभियान में उसे तथा उसकी पत्नी हेमाबाई को संयुक्त रूप से 0.10 बीघा भूमि आवंटित की गई जिसका नामान्तरकरण संख्या 820 दिनांक 6 दिसम्बर 2004 को तस्दीक हुआ जिसमें उसका नाम तो सही लिखा गया किन्तु उसकी पत्नी के नाम में पति का नाम प्रभूलाल के स्थान पर उसके ससुर उदयराम का नाम लिख दिया गया। पत्नी के नाम को दुरूस्त कराने के लिए वह वर्ष 2004 से ही प्रयास कर रहा है किन्तु उसका कार्य नहीें हो पाया। उपखण्ड अधिकारी चन्दन दुबे द्वारा रिकॉर्ड का अवलोकन किया गया एवं पटवारी हल्का से रिपोर्ट ली गई। प्रार्थी का कथन सही पाया गया। इस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए खाता नम्बर 198 खसरा नम्बर 1097/1 रकबा 0.10 बीघा में प्रार्थी की पत्नी हेमाबाई पत्नी उदयराम के स्थान पर हेमाबाई पत्नी प्रभूलाल जाति ब्राह्मण निवासी सांकरिया दर्ज किये जाने के आदेश जारी किये गये तथा रिकॉर्ड में अमल कराया गया। दुरूस्त नाम की जमाबन्दी की नकल प्राप्त करने पर प्रार्थी प्रभूलाल की प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहा।

झालावाड़ न्याय आपके द्वार - सफलता की कहानी 54 वर्ष बाद मिला खातेदारी अधिकार



झालावाड़  न्याय आपके द्वार - सफलता की कहानी  54 वर्ष बाद मिला खातेदारी अधिकार
झालावाड़ जिले की पंचायत समिति गंगधार में 8 जून को आयोजित राजस्व लोक अदालत में ग्राम पंचायत गुराड़िया झाला में खाता संख्या 467 ग्राम गुराड़िया झाला रकबा 12.16 बीघा पर सेटलमेन्ट से पूर्व 1962 से गैर खातेदार चले आ रहे रामगोपाल गिर पुत्र शंकरलाल गिर निवासी गुराड़िया झाला ने खातेदारी अधिकार प्राप्त करने के लिए प्रार्थना पत्र पेश किया। उपखण्ड अधिकारी चन्दन दुबे द्वारा प्रकरण में मौका व पुराने रिकॉर्ड की रिपोर्ट तलब की गई तो पाया गया कि 1962 में 12.16 बीघा में से प्रार्थीगण 7.11 बीघा के तथा 5.05 बीघा पर श्री ठाकुर जी राधाकृष्ण मंदिर गुराड़िया झाला को गैर खातेदारी प्राप्त थे। प्रार्थीगणों से राजस्व रिकॉर्ड के सम्बन्ध में पूछताछ की गई तो उन्होंने यह तथ्य स्वीकार किया कि 7.11 बीघा पर ही उनका कब्जा है तथा 5.05 बीघा भूमि श्री ठाकुर जी राधाकृष्ण मंदिर गुराडिया झाला के पुजारियों द्वारा मंदिर के उपभोग में लिये जाना स्वीकार किया। इस पर उपखण्ड अधिकारी द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए अन्तर्गत धारा 88 आरटीएक्ट के तहत 12.16 बीघा में से प्रार्थीगण को 7.11 बीघा एवं श्री ठाकुर जी राधाकृष्ण मंदिर गुराड़िया झाला को 5.05 बीघा पर खातेदारी अधिकारी प्रदान करने की डिक्री जारी की गई तथा रिकॉर्ड में अमल करवाया गया एवं जमाबन्दी नकल उपलब्ध कराई गई। प्रार्थीगणों ने 54 वर्ष बाद 7.11 बीघा पर खातेदारी मिलने से खुशी जाहिर करते हुए राज्य सरकार द्वारा चलाये गये न्याय आपके द्वार अभियान का धन्यवाद दिया वहीं ग्रामवासियों में श्री ठाकुर जी राधाकृष्ण मंदिर गुराड़िया झाला को खातेदारी अधिकार मिलने से मंदिर की भूमि अन्य व्यक्तियों के हाथों में जाने की आशंका समाप्त हो गई।

झालावाड़ मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान - सफलता की कहानी



 झालावाड़  मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान - सफलता की कहानी

एमजेएसए के तहत ओड़ियाखेड़ी में हो रहे 45.74 लाख के कार्य


पंचायत समिति पिडावा में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान अन्तर्गत ग्राम ओडियाखेडी में विभिन्न कार्य करवाये गये है। इस ग्राम में पूर्व में भी कई कार्य आईडब्ल्यूएमपी योजना के माध्यम से करवाये गये है। जिसमें मुख्यतः रन ऑफ मेनेजमेन्ट स्ट्रक्चर, तालाब निर्माण कार्य, पत्थरांे एवं मिट्टी के चैक डेम, एनिकट निर्माण, चारागाह विकास, गली कन्ट्रोल स्ट्रक्चर आदि के कार्य करवाये गये हैं। किये गये कार्यो के परिणामो को देखते हुए धीरे-धीरे लोग इस परियोजना से जुड़ने लगे और इसके महत्व को समझते हुए अन्य कार्य करवाने के लिए इच्छा जागृत की ताकि भविष्य में जल के प्रति स्वावलम्बित हो सके। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा घोषित मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत सर्वे के आधार पर आईडब्ल्यूएमपी योजनान्तर्गत चारागाह विकास कार्य 1 संख्या, 1 एनिकट तथा फिल्ड बंडिंग 100 है0 ली गई है। इसके अतिरिक्त प्रथम स्तर की जल धाराओं में एमजेएसए योजनान्तर्गत 3 एमपीटी, सीसीटी 1000 मी0 लिये गये है। उक्त समस्त कार्यो की लागत 45.74 लाख है तथा इनकी भराव क्षमता 180000 क्यू0मी0 है।

इन कार्यों के सफल सम्पादन के उपरान्त कुआंे के जल स्तर में बढोत्तरी होगी खेतों की उपजाऊ मिट्टी जो बरसात के पानी के साथ बहकर चली जाती है उसका रूकाव होगा साथ ही उत्पादकता में वृद्धि होगी। पानी की उपलब्ध प्रचुर मात्रा के कारण फसल चक्र में परिवर्तन होगा इन सब के उपरान्त निकट भविष्य में गांवों में खुशहाली रहेगी। लोगो से इस संबंध में वार्ता की गई तो लोगो ने अवगत कराया की इन सब कार्यो के होने बाद गांवांे में खुशहाली का माहौल बनेगा। हम सब राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हैं जिन्होने ऐसे शुभ कार्यो की लिए हमारे गांवांे का चयन किया।

जैसलमेर ,शुुक्रवार को शाहगढ, दांतल व शनिवार को नेहडाई में लगेंगे न्याय आपके द्वार-राजस्व लोक अदालत षिविर



जैसलमेर ,शुुक्रवार को शाहगढ, दांतल व शनिवार को नेहडाई में लगेंगे

न्याय आपके द्वार-राजस्व लोक अदालत षिविर



जैसलमेर , 09 जून। राज्य सरकार के निर्देषानुसर वर्तमान में जिले के विभिन्न ग्रामीणांचलों संचालित किए जा रहे न्याय आपके द्वार 2016 - संषोधित कार्यक्रम के अनुसार ग्रामीणजनों की राजस्व संबंधी समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए लगाये जा रहे राजस्व ष्वििरों की कड़ी में शुक्रवार, 10 जून को जैसलमेर उपखण्ड क्षेत्र के शाहगढ जिसमें बांधा पंचायत शामिल है तथा पोकरण उपखंड क्षेत्र की दांतल ग्राम पंचातय मुख्यालय पर षिविर लगाए जाएंेगे। इसी प्रकार शनिवार 11 जून को नेहडाई जिसमें जवाहर नगर सम्मिलित है।

अतिरिक्त जिल कलक्टर भागीरथ शर्मा ने संबंधित पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणजनों से विषेष आग्रह किया है कि वे नियत तिथि को अधिकाधिक संख्या में राजस्व षिविरों में पहुंच कर अपने-अपने बकाया राजस्व मामलों का मौके पर ही त्वरित निस्तारण करवा कर लाभ उठाएं।



---000---

जिला संदर्भ समूह प्रषिक्षण एवं पंचायत समिति स्तरीय कार्यषालाओ का आयोजन होगा-

जैसलमेर , 09 जून। वच्छ भारत मिषन के लक्ष्य को अर्जित करने हेतु एवं जैसलमेर जिले को खुले मे शौच मुक्त करने के लिए दिनांक 03 सितम्बर 2015 से ’’उजळो जैसाणो ’’ कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है।

इसी संदर्भ मे जिले मे जिला संदर्भ समूह तथा सरपंचो तथा ग्रामसेवको की संयुक्त कार्यषालाएं निम्नानुसार आयोजित की जा रही है।



क्र.सं.

प्रषिक्षण का नाम

तिथि एवं समय

स्थान

1

जिला संदर्भ प्रषिक्षण

11-13,जून,2016

डीआरडीए,कलेक्ट्रट,जैसलमेर

2

सरपंच/ ग्रामसेवक प्रषिक्षण पं.स. जैसलमेर

14 जून 2016

पंचायत समिति जैसलमेर

3

सरपंच/ ग्रामसेवक प्रषिक्षण पं.स. सम

17 जून 2016

पंचायत समिति सम

4

सरपंच/ ग्रामसेवक प्रषिक्षण पं.स. सांकडा

16 जून 2016

पंचायत समिति सांकडा





जिसमे जनप्रतिनिधियो माननीय सांसद, माननीय विधायक, माननीय जिला प्रमुख, प्रधान पंचायत समिति, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य आदि जनप्रतिनिधियो के सहयोग, मार्गदर्षन की आवष्यकता है ताकी माननीय प्रधानमंत्री महोदय एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदया की भावना के अनुसार जिले को 2018 से पूर्व ही खुले मे शौच मुक्त किया जा सके। जिले के जनप्रतिनिधियो को आमंत्रित किया गया है।



जिला संदर्भ के सदस्य गांवो मे खुले मे शौच मुक्त करने हेतु प्रचार प्रसार करेगे।

---000--

अजमेर राजस्व लोक अदालत अभियान 10 ग्राम पंचायतों में 11 जून को आयोजित होंगे शिविर



अजमेर राजस्व लोक अदालत अभियान
10 ग्राम पंचायतों में 11 जून को आयोजित होंगे शिविर
अजमेर 9 जून। राजस्व लोक अभियान अदालत के तहत शनिवार 11 जून को पुष्कर में बबाईचा, नसीराबाद में न्यारा, पीसांगन के मांगलियावास, ब्यावर के नून्द्रीमालदेव, किशनगढ़ के ढसूक, केकड़ी के प्रान्हेड़ा, मसूदा के नयागांव, सरवाड़ के केवानिया, भिनाय के गुढ़ाखूर्द एवं रूपनगढ़ के पींगलोद ग्राम पंचायतांे में शिविर आयोजित होंगे।

अजमेर विधानसभा उपाध्यक्ष 11 व 12 जून को अजमेर में



अजमेर विधानसभा उपाध्यक्ष 11 व 12 जून को अजमेर में
अजमेर 09 जून। विधानसभा उपाध्यक्ष श्री राव राजेन्द्र सिंह 11 जून को शाम 8.30 बजे पुष्कर पहुंचेंगे। यहां रात्रि विश्राम के पश्चात श्री सिंह 12 जून को प्रातः 9 बजे किशनपुरा नांद में श्री रामगुरू परमार्थ गौशाला ट्रस्ट समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पश्चात उनका बाकलियावास मेड़ता में आयोजित वीरवर राव चांदाजी राठौड़ के जयन्ती समारोह में भाग लेने का कार्यक्रम है।

अजमेर और पुष्कर के विद्यार्थियों को मिलेगा गर्मागर्म पौष्टिक भोजन

अजमेर और पुष्कर के विद्यार्थियों को मिलेगा गर्मागर्म पौष्टिक भोजन


अक्षयपात्रा फाउंडेशन उपलब्ध कराएगा 30 विद्यार्थियों को मिड डे मील

जिला कलक्टर एवं महापौर ने देखी सेन्ट्रलाइज्ड किचन में व्यवस्थाएं

अजमेर 09 जून। अजमेर और पुष्कर शहर सहित आसपास की 15 गांवों के 30 हजार विद्यार्थियों को शीघ्र ही गर्मागर्म पौष्टिक मिड डे मील उपलब्ध होगा। अक्षयपात्रा फाउंडेशन द्वारा बच्चों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल एवं महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने आज तोपदड़ा स्थित सैन्ट्रलाइज्ड किचन का अवलोकन किया एवं यहां उपलब्ध संसाधनों के बारे में जानकारी ली।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे चाहती है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को पौष्टिक मिड डे मील उपलब्ध हो। मुख्यमंत्राी की मंशा के अनुरूप अजमेर, पुष्कर एवं आसपास के 15 गांवों में विद्यार्थियों को अक्षयपात्रा फाउंडेशन द्वारा मिड डे मील तैयार कर उपलब्ध कराया जाएगा। इन क्षेत्रों के करीब 30 हजार विद्यार्थियों को सैन्ट्रलाइज्ड किचन में तैयार मिड डे मील मिलेगा।

उन्होंने बताया कि अक्षयपात्रा फाउंडेशन जयपुर, वृंदावन एवं बैंगलोर में लाखों बच्चों को मिड डे मील उपलब्ध करा रहा है। यह व्यवस्था अजमेर में भी शुरू होगी। अजमेर में 40 हजार चपाती प्रति घण्टे बनाने वाली मशीन स्थापित की जाएगी। इसमें करीब 2 करोड़ रूपए का खर्च आएगा जो ड्यूश बैंक द्वारा काॅरपोरेट सोशल रिस्पोंसिबिलिटी योजना के तहत उपलब्ध करायी जाएगी। इस राशि से किचन को आईएसओ मानक को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाएगा। अक्षयपात्रा द्वारा बनारस में में भी 3 लाख विद्यार्थियों को एक ही किचन से मिड डे मील तैयार करवाकर उपलब्ध कराया जाएगा।

महापौर श्री धर्र्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा राज्य के सरकारी स्कूलों में सुविधाएं और संसाधन मुहैया कराए जाने की कड़ी में अजमेर में फिर से सैन्ट्रलाइज्ड किचन की शुरूआत एक अहम कदम है। अजमेर, पुष्कर सहित आसपास के गांवों में विद्यार्थियों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध होगा। इससे स्कूलों में नामांकन के साथ ही उपस्थिति भी बढ़ेगी।

जिला कलक्टर श्री गोयल एवं महापौर श्री गहलोत ने तोपदड़ा स्थित सैन्ट्रलाइज्ड किचन में उपलब्ध संसाधनों का अवलोकन किया। उन्होंने अक्षयपात्रा के प्रतिनिधियों एवं जिला परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां उपलब्ध संसाधनांे का अधिक से अधिक उपयोग सुनिश्चित करें।

अक्षयपात्रा फाउंडेशन के श्री रघुपतिदास ने बताया कि संस्था द्वारा विभिन्न शहरों में गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्धकराया जा रहा है। गुणवत्ता हमेशा बरकरार रहेगी। फाउंडेशन विद्यार्थियों को समय पर मिड डे मील उपलब्ध कराएगा। उन्होंने भोजन निर्माण प्रक्रिया की एक फिल्म भी दिखायी।

बाड़मेर,स्वच्छ भारत मिशन संबंधित कार्यशाला आज बाड़मेर मंे



बाड़मेर,स्वच्छ भारत मिशन संबंधित कार्यशाला आज बाड़मेर मंे
बाड़मेर, 09 जून। स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति के संबंध मंे पंचायत समिति बाड़मेर सभागार मंे एक दिवसीय कार्यशाला 10 जून शुक्रवार को जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे रखी गई है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि बाड़मेर पंचायत समिति सभागार मंे सुबह 11 बजे से एक दिवसीय कार्यशाला रखी गई है। इसमंे संबंधित पंचायत समिति के प्रधान, विकास अधिकारी, सरपंचांे एवं ग्रामसेवक शामिल होंगे।

लेडी कांस्टेबल को जिंदा जलाने की कोशिश, सोते समय डाल दिया केरोसिन

लेडी कांस्टेबल को जिंदा जलाने की कोशिश, सोते समय डाल दि केरोसिन


दौसा।शहर में आधी रात को एक महिला कांस्टेबल को जलाने की कोशिश की गई। इस महिला कांस्टेबल के कमरे में बदमाशों ने पहले केरोसिन डाला। उसके बाद उस पर माचिस की तीली जलाकर डाल दी। अचानक उसकी नींद खुली और जैसे-तैसे उसने अपना बचाव कर लिया। आखिर कौन थे वे लोग, किन पर है शक...




- मामला पुलिस स्टेशन से ही कुछ दूर श्याम नगर इलाके का है।

- महिला कांस्टेबल सरोज सैन अपने घर में सो रही थी।

- इसी दौरान आधी रात को तीन लोग घर में घुसे और उन्होंने सो रही कांस्टेबल के कमरे के गेट और कपड़ों आदि पर केरोसिन डाल दिया।

- इसके बाद उन्होंने माचिस की जलती तीली उस पर डाल दी।

- केरोसिन से गेट जल गए और उसके अंदर से जलाकर डाले गए कपड़ों से कमरे के अंदर की ओर भी आग लग गई।

इस बीच लेडी कांस्टेबल की नींद खुल गई और उसने अपने बचाव के प्रयास शुरू कर दिए।

- शोर मचाया तो तीनों बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।

- उसने पानी डालकर आग को बुझा दिया।

- कांस्टेबल का कहना है कि उसका तो कोई दुश्मन भी नहीं है। न ही उसे किसी पर शक है।

- जिसने भी किया किस मंशा से किया, इसके बारे में उसे कुछ नहीं पता।

पाकिस्तान: लव मैरिज करने पर मां ने बेटी को जिंदा जला डाला

पाकिस्तान: लव मैरिज करने पर मां ने बेटी को जिंदा जला डाला


लाहौर।बेटी का अपनी पसंद के लड़के से शादी करना मां को इतना नागवार गुजरा कि उसे जिंदा जला डाला। लड़की की मौके पर ही मौत हो गई। घटना पाकिस्तान के लाहौर शहर की है। झूठ बोलकर लड़की को बुलाया था घर...

- लाहौर के पुलिस प्रवक्ता नायाब हैदर ने बताया, जीनत (18) ने पहले शादी के लिए परिवार से इजाजत मांगी थी।

- परिवार ने शादी के लिए मना कर दिया था और उसे प्रताड़ित भी किया।

- इसके बाद जीनत ने भागकर कोर्ट मैरिज कर ली।

- कुछ दिन बाद उसने अपनी मां परवीन को फोन कर माफी मांगी और उनका आशीर्वाद मांगा।

- परवीन ने कहा कि सबने उसे माफ कर दिया है और वह घर आ जाए।

- बुधवार सुबह जब जीनत घर पहुंची तो परवीन ने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

पुलिस की गिरफ्त में परवीन

परवीन फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है। उसने गुनाह कबूल लिया है। लेकिन परवीन ने यह भी कहा कि जीनत ने जो किया, वह माफी के लायक नहीं था। पाकिस्तान मानवाधिकार आयोग के अनुसार, देश में पिछले साल करीब 800 लड़कियां इसी तरह की ऑनर किलिंग की शिकार हुईं थीं।

पीलीबंगा खेत में ले जाकर किया नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म


पीलीबंगा खेत में ले जाकर किया नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म


चक झूरियांवाला की एक नाबालिग लड़की के साथ खेत में दो युवकों के दुष्कर्म करने व तीन युवकों के इसमें सहयोग देने का मामला पुलिस थाने में मंगलवार देर शाम को दर्ज हुआ। बुधवार को पुलिस ने नाबालिग लड़की का मेडिकल मुआयना करवाया। पुलिस उपाधीक्षक नारायणदान ने घटनास्थल पर जाकर मुआयना किया व रिपोर्ट तैयार की।

नाबालिग लड़की ने मंगलवार देर शाम अपने पिता के साथ थाने में पेश होकर रिपोर्ट दी। उसने बताया कि सोमवार रात्रि करीब 12.30 बजे आरोपी पीलीबंगा गांव निवासी बलविन्द्रसिंह जटसिख ने उसे फोन कर बाहर बुलाया। बाहर उसका दोस्त गैरी जटसिख व उसका एक दोस्त मोटरसाइकिल लेकर खड़े थे।

वे उसे मोटरसाइकिल पर पीलीबंगा गांव के पास स्थित गैरी जटसिख के खेत में ले गए वहां गैरी व उसके दोस्त ने उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने बताया कि दौलतांवाली निवासी पवन भाट, सुनील सुथार तथा चक झूरियांवाला निवासी चेतराम ने आरोपियों का सहयोग किया। नाबालिग लड़की के घर से गायब होने की जानकारी मिलने पर उसके परिजन उसे ढूंढते हुए पीलीबंगा गांव पहुंचे व उसे अपने साथ चक झूरियांवाला लाए।

बांसवाड़ा.भाभी से थे नाजायज संबंध तो भाई ने काट दी भाई की नाक



बांसवाड़ा.भाभी से थे नाजायज संबंध तो भाई ने काट दी भाई की नाक


महज अपनी पत्नी से भाई के अवैध संबंध के शक में एक युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर 6 माह पहले अपने भाई की नाक काट दी और उसका सिर फोड़ दिया था। तब से उसके परिजन घायल युवक को अस्पतालों में लिए घूम रहे थे। लेकिन उसका कोई उचित उपचार न हो सका। और मंगलवार को युवक का देहांत हो गया।



जिले के सीमावर्ती मध्यप्रदेश के थांदला थाना क्षेत्र के एक गांव में करीब छह माह पूर्व नाक काटने और सिर फाडऩे से घायल हुए युवक का मंगलवार शाम दम टूट गया। इसके बाद आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जब परिजन शव को लेकर थांदला थाना पहुंचे तो पुलिस ने ग्रामीणों की रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की। इसके बाद वापस आए परिजनों की पाटन थाना पुलिस ने ही जीरो एफआई दर्ज की। साथ ही मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंपा गया।




पुलिस के अनुसार करीब छह माह पूर्व पाटन थाना क्षेत्र के मोरझरी गांव का कालू (35) पुत्र वालजी अपने चाचा के लड़के रालू पुत्र नाथू के साथ उसके रिश्तेदार के यहां मध्य प्रदेश के थांदला थाना क्षेत्र के सेमलिया गांव में गया था। वहां रालू ने दो साथियों के साथ मिलकर अपनी पत्नी से अवैध संबंधों के शक के चलते कालू के साथ जबरदस्त मारपीट की। इसमें आरोपितों ने पहले तो कालू की नाक काटी और फिर लट्ठ से सिर फाड़ दिया।




इसमें लगी गंभीर चोट के बाद कालू अचेत हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची थांदला थाना पुलिस ने कालू को स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहां से परिजन घायल को दाहोद लेकर चले गए। इसके बाद बांसवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया। यहां तबीयत जब ज्यादा खराब हुई तो परिजन उसे वापस उदयपुर लेकर गए।




वहां जब तबीयत थोड़ी ठीक हुई तो परिजन करीब पन्द्रह दिन पहले ही कालू को वापस अपने घर लेकर आ गए। इसके बाद मंगलवार की शाम अचानक कालू की तबीयत खराब हुई और उसने दम तोड़ दिया।




शव लेकर भटकते रहे परिजन




पुलिस सूत्रों के अनुसार कालू की मौत के बाद परिजन सबसे पहले शव को लेकर थांदला थाना लेकर पहुंचे, जहां पुलिस ने पीडि़तों की एफआईआर दर्ज किए बगैर ही भगा दिया। इसके बाद जब परिजन पाटन थाना पहुंचे और पुलिस को पूरी बात बताई तो पाटन थाना पुलिस ने जीरो नंबर की एफआईआर दर्ज की और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। पुलिस के अनुसार कालू की मौत के बाद से रालू घर से फरार है।




इलाज में हो गए बर्बाद




ग्रामीणों के अनुसार कालू का उपचार कराते कराते परिजन आर्थिक रूप से पूरी तरह बर्बाद हो गए। हालत ये हो गई घर का खर्च भी उधारी के रुपयों से चलाना पड़ रहा है।

बुधवार, 8 जून 2016

बाड़मेर सरहद की सीमा चौकिया बनी परिंदो के आसियाने ,चौकियों में बने बर्ड हाउस

बाड़मेर सरहद की सीमा चौकिया बनी परिंदो के आसियाने ,चौकियों में बने बर्ड हाउस

​​चंदन सिंह भाटी
बाड़मेर भारत पाकिस्तान की पश्चिमी सीमा पर देश की सुरक्षा के लिए तैनात सीमस सुरक्षा बल की सीमा चौकिया मूक परिंदो के आसियाने बन गए ,हज़ारो की तादाद में बल की चौकियों में लगे पेड़ों पर इनके बसेरे हैं ,परिंदो के रुख को देख कर जवानों ने भी पक्षियो के लिए दाना पानी और छाँव की व्यवस्था करते हैं ,इन पक्षियों में सरहद पार कर पाकिस्तान से आने वाले पक्षी भी शामिल हैं ,सरहद की सबसे दुर्गम अग्रिम चौकी रोहिडी में इन पक्षियों के लिए बकायदा पक्षी घर बनाए गए हैं ताकि इन्हे धुप से बचाया जा सके , प्रजनन भी सुरक्षित हो सके ,


बाड़मेर जिले के दुर्गम सरहदी गांव रोहिडी से दस किलोमीटर दूर रोहिडी फॉरवर्ड चौकी हैं ,पक्षियों की चह चहाहट इस चौकी के आबाद होने का संकेत करती हैं ,हज़ारो चिड़िया इस केम्पस में हैं ,इनकी देखभाल जवां करते हैं ,पक्षियों की सेवा को अपनी दिन चर्या में शामिल कर दिया ,इस चौकी में परिंदो के छोटे छोटे आवास बांस की खप्पचियो से बनाए गए हैं ताकि परिंदे इसमें सुरक्षित रह सके ,


रोहिडी सीमा चौकी के अतिरिक्त कमांडेंट गुलशन कुमार के अनुसार मेरे आने से पूर्व मेरे वरिष्ठ अधिकारी ने मुझे बताया था की इस चौकी पर हज़ारो पक्षी आते हैं उनकी देखभाल जरूर करना ,उनके वाक्य थे की इंसान अपनी जरूरतों के लिए खुद कर सकता हैं मगर इन मूक परिंदो के लिए कोई नहीं करता ,तब से सभी जवां अपनी ड्यूटी टाइम के बाद केम्पस में परिंदो की देखभाल करते हैं ,इन पक्षियों के रहने के लिए आवास बनाए गए हैं ,जिसमे पक्षी अपना समय गुजरते हैं तो बड़ा शकुन मिलता हैं ,

जिले की अंतर्राष्ट्रीय सीमा 218 किमी पर आने वाली सभी पोस्ट पर इस बार ग्रुप फॉर पीपुल्स नामक संसथान ने पक्षियों के लिए परिण्डे लगाकर पक्षियों को सौगात दी हैं ,इससे पहले सीमा सुरक्षा बल के जवां हेलमेट ,बोतलों को काट कर परिण्डे के रूप में काम ले रहे थे ,कई सीमा चौकियों पर स्टील की कटोरियाँ में पानी भर के रखा जाता था ,मगर इस बार सभी पोस्टों पर परिंडे बांधे जा चुके हैं ,




उन्होंने बताया की परिंदे पर्यावरण के सच्चे प्रहरी कहे जाते है। उन्हें पर्यावरण दूत का भी दर्जा दिया गया है। लेकिन अंधाधुंध शहरीकरण के बीच हमने उनका बसेरा छीन लिया है। अब आसमान में परिंदों के पर फड़फड़ाते है। फिजाओं में उनकी कूक,चींची सुनाई देती है। लेकिन उनके आशियाने को हमने उजाड़ दिया है। या यूं कहे कि हमें फिक्र ही नहीं रही कि हमारी तरह इन परिंदों का भी कोई बसेरा हो। सबसे ज्यादा उन नुकसान घर के आंगन में बरबस फुदकने वाली उस चिड़िया के साथ हुआ जिसे आज भी हाउस स्पैरो यानी घर की चिड़िया कहा जाता है। परिंदों के लिए बसेरा उनके लिए सवेरा होने जैसा ही है।इसी से प्रेरित होकर परिंदो के लिए बसेरे बनाए गए हैं ,'जो घोसला हम बनाकर एक प्रतीक के रूप में इन गौरैयों को देते है। उसे घर के रूप में बदलने की कवायद की सबसे पहली पहल नर गौरैया करता है। वह घोसले में तिनका-घास-फूस सात से आठ दिनों तक लगातार लाता है। इसके बाद उन लाए हुए तिनके-घास-फूस को करीने से संवारने के लिए मादा गौरैया का घोसले में प्रवेश होता है। मादा गौरैया इन बिखरे हुए तिनके को करीने से सजाती-संवारती है और उसे दोनों (नर और मादा गौरैया) के रहने के लिए घर का रूप देती है। अब इस घोसले में दोनों रहने लगते है। जब अंडे देने के बाद मादा गौरेये उसे सेती है और जबतक उसमें से चूजे नहीं निकल जाते , इस दौरान पूरा ख्याल नर गौरैया रखता है। मादा गौरैया घोसले से बाहर नहीं निकलती और उसके खाने-पीने का पूरा बंदोबस्त नर गौरैया ही करता है।' हर घोसला दो गौरैया से गुलजार होता है जिसमें नर और मादा रहते है। अंडे देने उसके सेने का चक्र चलता रहता है इस तरह से गौरैया के परिवार में नए सदस्यों के आगमन का यह सिलसिला चलता रहता है। लेकिन यह सबकुछ आशियाने पर निर्भर करता है। क्योंकि घोसला इनके जीवन में ठीक वही भूमिका निभाता है जो इंसान के जीवन में एक घर का महत्व होता है।परिंदों से जुड़े कुछ अलफाजों को अगर आप ध्यान से सुने तो बड़ा सुकून मिलता है। इन शब्दों में गजब की ताजगी है जो आपको ऊर्जा से भर देती है। जरा गौर कीजिए। फुर्र-फुर्र, फुदकना, चुगना,चीं-चीं,चहचहाहट,चूं-चूं,चुग्गा,कलरव,फड़फडाना,चोंच आदि। एक नन्ही गौरैया आपके घर के दरवाजे के बाहर बैठी है। वो इस आस में बैठी है कि घर का दरवाजा कभी तो खुलेगा। क्या आप घर का दरवाजा खोलेंगे?




तामलोर सीमा चौकी के अतिरिक्त कमांडेंट भूपेंद्र सिंह भाटी कहते हैं 'काम कोई भी मुश्किल नहीं बस आपकी नीयत साफ और हौसले में ताकत होनी चाहिए। आपके हौसले की उड़ान ही इन परिंदों के उड़ान यानी उनके जीवन को जीवंत बनाने और संवारने के काम आएगी।'