जैसलमेर, जिला स्तरीय जन सुनवाई में जिला कलक्टर ने सुने परिवादियों के अभाव-अभियोग
संबंधित विभागीय अधिकारियों को निस्तारण के दिए निर्देष
जैसलमेर, 09 जून। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला स्तरीय जन सुनवाई आयोजित हुई जिसमें उन्होंने परिवादियों की समस्याओं से संबंधित प्रार्थना-पत्र प्राप्त किए एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित कर उन्हें निस्तारण करने के निर्देष दिए। जन सुनवाई के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेषन करण सिंह, उपवन संरक्षक इगानप श्रीमती सुदीप कौर, उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार वासू के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
जिला कलक्टर शर्मा ने विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे राज. सम्पर्क पोर्टल में 60 दिवस से जितने भी पुराने प्रकरण हैं उनका निस्तारण तत्काल ही करें। उन्होंने मुख्यमंत्री प्रकौष्ठ से प्रेषित प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देष दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देष दिए कि वे अपने स्तर पर उनके वहां समस्याएं पेष करने वाले प्रार्थना-पत्रों पर राज. संपर्क पोर्टल में अवष्य ही दर्ज करें एवं संबंधित व्यक्ति को पावती रसीद प्रदान करें। उन्होेंने विभाग स्तर पर कार्य दिवस में जन सुनवाई का समय भी निर्धारित कर उसको पेन्ट से कार्यालय के बाहर लिखाने के निर्देष दिये। उन्होंने विभागवार बकाया प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की एवं त्वरित गति से प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देष दिये।
जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर के समक्ष लगभग 22 परिवादियों ने अपनी समस्या पेष की। जनसनुवाई मंे तुलछसिंह नगा के जीएलआर व पषु खेली को पाईप लाईन से जोडने, जैसलमेर शहर में आंगनवाडी संख्या 20 में कार्यरत आषा सहयोगिनी टीना शर्मा ने मार्च से मई तक के मानदेय का भुगतान कराने, गिरधरसिंह डेलासर ने अवैध रुप से खोदे जा रहे नलकूप की जांच कराने, ओम प्रकाष शर्मा र्ने अपा पाडा में स्ट्रीट लाईट स्थापित कराने, सुजानसिंह ने पेयजल नलकूप से विद्युत लाईन को अलग कराने, आम रास्ते पर अतिक्रमण को हटाने, चारागाह के लिए कटान कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किये।
इसी प्रकार हमीरसिंह भाटी गांव लाठी ने आबादी भूमि में लगाए गए टावर को हटाने, श्रीमती अंजूगर्ग ने न्यू कोलोनी में सफाई व्यवस्था कराने, फकीरा राम ने खुईयाला पंचायत में किये गये कार्यो की जांच कराने, महेन्द्रसिंह ने डेलासर में जमीन दिलाने, ओमप्रकाष एवं अन्य ग्रामीणों ने रामगढ में आवासीय भूखंडो से वंचित लोगो को आवासीय भूंखड दिलाने व अनुसूचित जाति/जनजाति के भूमिहीन किसानों को भूमि आरक्षित निति के अनुसार निर्धारित 30 प्रतिषत अनुपात में भूमि का आवंटन कराने, स्वरुप सिंह गफुर भटठा ने बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही कराने के संबंध मंे प्रार्थना पत्र पेष किये।
जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे इन प्रकरणों में समय पर आवष्यक कार्यवाही करें। राज सम्पर्क पोर्टल का कार्य देख रहे प्रवीन कुमार छंगाणी ने राज सम्पर्क पोर्टल में विभागवार बकाया प्रकरणों की जानकारी दी।
---000---
जिला जन अभाव-अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को प्राथमिकता से निपटाएं
-जिला कलक्टर षर्मा
समिति में दर्ज 24 में से 8 प्रकरणों का निस्तारण
जैसलमेर, 09 जून/ जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे जिला जन अभाव-अभियोग एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को प्राथमिकता से लेते हुए समय पर निस्तारण कर परिवादी को राहत पहुंचावें। उन्होंने कहा कि इस उच्च स्तरीय फोर्म की उपादेयता तभी सिद्ध होती हैं जब परिवादी को समय पर राहत मिले। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण,उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार वासू के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। समिति में दर्ज 24 प्रकरणों पर विस्तार से समीक्षा की जाकर विभागीय अधिकारियों द्वारा आवष्यक कार्यवाही किए जाने के बाद 8 प्रकरणों का निस्तारण समिति स्तर से कर दिया गया।
जिला कलक्टर शर्मा ने एक-एक प्रकरण की चर्चा करते हुए परिवादी रामेष्वरी देवी के मामले में नहर परियोजना के अधिकारी को निर्देष दिये कि वे शीध्र ही परिवादी के पेंषन स्वीकृति की कार्यवाही करावें। उन्होंने नगरपालिका के आयुक्त को परिवादी अकलोदेवी , रमणसिंह ,श्रीमती संतौष, श्रीमती मोहनीदेवी के मामले में 15 दिवस के अंदर प्रषासनिक एवं अतिक्रमण समिति की बैठक आयोजित कर आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए। उन्होनंें परिवादी नरपतसिंह के मामले में तहसीलदार जैसलमेर को सिवाय चक भूमि पर खसरा नम्बर 19 पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही के लिए पटवारी एवं अराई की कमेटी बनाकर कराने के निर्देष दिये। उन्होंने ग्राम धायसर में सरकारी भूमि पर भू माफीयों द्वारा किये गये अतिक्रमण के संबंध में तहसीलदार जेसलमेर को बेदखली की कार्यवाही कराने के निर्देष दिये।
उन्होंने परिवादी डाॅ. राजकुमार मेहता के यात्रा भत्ता का भ्ुागतान सात दिवस में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कराने के निर्देष दिये। उन्होंने परिवादी प्रकाष कुमार के के मामले मेें जो जांच रिपोर्ट निदेषक को भेजी है उसके प्रति उपलब्ध कराने के निर्देष दिये। परिवादी मूलाराम के मामले में बीडीओ सांकडा को प्रधानमंत्री आवास योजना की गडबडी की जांच करने के निर्देष दिये।
समिति में परिवादी मांगीलाल का प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन होने, परिवादी रायसिंह राम का सही प्रकरण अति. जिला कलक्टर न्यायालय मे विचाराधीन होने, परिवादी गेमरसिंह के मामले में राघवा में ग्राम सेवक पद स्थापित करने , सेउवा का तला राज. प्राथमिक विधालय में अध्यापक लगाने, रामदेवरा में तीन बीघा भूमि पर अतिक्रमण हटाने, परिवादी दीनाराम के मामले में प्रभूराम की ढाणी को वि़द्युत कनेक्षन से जोडने के कारण यह मामले समिति स्तर से निस्तारित किये गये।
जिला कलक्टर ने कहा कि सतर्कता समिति में जो भी प्रकरण दर्ज होते है उनको एक सप्ताह के अंतर्गत संबंधित विभागों को सूचित कर दें ताकि वे प्रकरण के संबंध में पालना रिपोर्ट भी बैठक से 7 दिवस पूर्व पेष कर दें।
जिला पुलिस अधीक्षक राजीव पचार ने बताया कि जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि राजकीय सम्पति की चोरी होने पर अधिकारी समय पर पुलिस में एफआईआर दर्ज करावे । उन्होंने वर्षा होने के बाद अतिक्रमण के मामले अधिक बढ जाते है इसलिए राजस्व अधिकारी अभी से ही ऐसी सरकारी सम्पति को चिन्हित कर ले एवं वहा पर अतिक्रमण नहीं होने दे। जिला रसद अधिकारी औंकार सिंह कविया ने जिले की सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर प्रकाष डाला।
उपखंड अधिकारी संजय कुमार ने बैठक में एक-एक प्रकरण का पठन किया एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत की गयी पालना रिपोर्ट के संबंध में अवगत कराया।
--000--
एडोप्टर्स राज सम्पर्क पोर्टल में निस्तारित हुई षिकायतों का समय पर सत्यापन करें - जिला कलक्टर
म्ुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के कार्यो का निरीक्षण करनें एवं स्वच्छ भारत मिषन के प्रति ग्रामीणांें की चेतना जगाने के दिये निर्देष
जैसलमेर, 09 जून/ जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने राज सम्पर्क पोर्टल के लिए नियुक्त किये गये नये एडोप्टर्स को निर्देष दिये कि वे पोर्टल के संचालन के संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें एवं उन्हें आवंटित ग्राम पंचायतो का भ्रमण कर राज सम्पर्क पोर्टल में विभिन्न विभागों से संबंधित षिकायतों में विभाग द्वारा दिये गये निस्तारण का ग्राम सभा में सत्यापन करें एवं पोर्टल पर उसको अपलोड करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जन सुनवाई एवं राज सम्पर्क पोर्टल में दर्ज षिकायतों को गंभीरता से ले रही हैं इसलिए एडोप्टर्स इसमें गंभीरता से कार्य करें एंव प्रतिदिन पोर्टल खोलकर देंखे।
जिला कलक्टर शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एडोप्टर्स की बैठक में यह निर्देष दिये। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासू के साथ ही जिला अधिकारी एवं एडोप्टर्स उपस्थित थे। उन्होंने नये नियुक्त एडोप्टर्स को निर्देष दिये कि वे अटल सेवा केन्द्र पर अपना नाम एवं मोबाइल नम्बर ग्राम सेवक के माध्यम से पेन्ट से लिखवाना सुनिष्चित करें। उन्होंने परिवादी का सत्यापन स्वयं मौके पर जाकर करने के निर्देष दिये। उन्होंने अन्य सभी एडोप्टर्स को निर्देष दिये कि वे सत्यापन का कार्य गुणवता के साथ करावें एवं जिन विभागों में बकाया प्रकरण ज्यादा है उनको भी निर्देषित करके प्रकरण निस्तारण करने की कार्यवाही करावे।
जिला कलक्टर ने एडोप्टर्स को निर्देष दिये कि वे उन्हें आवंटित ग्राम पंचायतों में जहां मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के कार्य चल रहे है उसका भी निरीक्षण करे एवं उन कार्यो को 30 जून से पहले कराने के लिए संबंधित कार्यकारी एजेन्सी को प्रेरित करे। उन्होंने इसके साथ ही जिले में चल रहे स्वच्छ भारत अभियान में भी मुख्य भूमिका अदा करने के निर्देष दिये एवं कहा कि वे भ्रमण के दौरान जिन गांव में जाये वहां लोगो के साथ बैठक कर उन्हें घरों में शौचालय बनाने के लिए प्रेरित करावे। उन्हांेने खुले में शौच से होने वाले दुष्परिणामों एवं होने वाली बीमारियों के बारे में भी लोगो को अवगत करावें एवं बतावें कि वे शौचालय का उपयोग शौच के लिए अवष्य करें एवं किसी भी सूरत में बाहर शौच नहीं करे।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण ने बताया कि प्रत्येक माह की 5, 12, 20 व 27 को ग्राम पंचायत की बैठके होती है उसमें एडोप्टर्स जाएं एवं षिकायतकर्ता का सत्यापन करावे। उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देष दिये कि वे अपने ग्राम स्तर पर पद स्थापित कर्मचारियों को भी ग्राम पंचायत की बैठक में उपस्थित होने के लिए पाबंद करावे। उन्हांेने वर्ष 2016 में जिले में खुले में शौच से मुक्त की जाने वाली ओडीएफ पंचायतों की जानकारी दी एवं एडोप्टर्स को कहा कि वे इन पंचायतों का भ्रमण कर सभी घरों में शौचालय निर्माण बनानेे के लिए चेतना जगाये। उपनिदेषक हरिषंकर अग्रवाल ने एडोप्टर्स को राज सम्पर्क पोर्टल के संचालन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
---00---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें