झालावाड़ मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान - सफलता की कहानी
एमजेएसए के तहत ओड़ियाखेड़ी में हो रहे 45.74 लाख के कार्य
पंचायत समिति पिडावा में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान अन्तर्गत ग्राम ओडियाखेडी में विभिन्न कार्य करवाये गये है। इस ग्राम में पूर्व में भी कई कार्य आईडब्ल्यूएमपी योजना के माध्यम से करवाये गये है। जिसमें मुख्यतः रन ऑफ मेनेजमेन्ट स्ट्रक्चर, तालाब निर्माण कार्य, पत्थरांे एवं मिट्टी के चैक डेम, एनिकट निर्माण, चारागाह विकास, गली कन्ट्रोल स्ट्रक्चर आदि के कार्य करवाये गये हैं। किये गये कार्यो के परिणामो को देखते हुए धीरे-धीरे लोग इस परियोजना से जुड़ने लगे और इसके महत्व को समझते हुए अन्य कार्य करवाने के लिए इच्छा जागृत की ताकि भविष्य में जल के प्रति स्वावलम्बित हो सके। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा घोषित मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत सर्वे के आधार पर आईडब्ल्यूएमपी योजनान्तर्गत चारागाह विकास कार्य 1 संख्या, 1 एनिकट तथा फिल्ड बंडिंग 100 है0 ली गई है। इसके अतिरिक्त प्रथम स्तर की जल धाराओं में एमजेएसए योजनान्तर्गत 3 एमपीटी, सीसीटी 1000 मी0 लिये गये है। उक्त समस्त कार्यो की लागत 45.74 लाख है तथा इनकी भराव क्षमता 180000 क्यू0मी0 है।
इन कार्यों के सफल सम्पादन के उपरान्त कुआंे के जल स्तर में बढोत्तरी होगी खेतों की उपजाऊ मिट्टी जो बरसात के पानी के साथ बहकर चली जाती है उसका रूकाव होगा साथ ही उत्पादकता में वृद्धि होगी। पानी की उपलब्ध प्रचुर मात्रा के कारण फसल चक्र में परिवर्तन होगा इन सब के उपरान्त निकट भविष्य में गांवों में खुशहाली रहेगी। लोगो से इस संबंध में वार्ता की गई तो लोगो ने अवगत कराया की इन सब कार्यो के होने बाद गांवांे में खुशहाली का माहौल बनेगा। हम सब राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हैं जिन्होने ऐसे शुभ कार्यो की लिए हमारे गांवांे का चयन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें