गुरुवार, 9 जून 2016

जैसलमेर ,शुुक्रवार को शाहगढ, दांतल व शनिवार को नेहडाई में लगेंगे न्याय आपके द्वार-राजस्व लोक अदालत षिविर



जैसलमेर ,शुुक्रवार को शाहगढ, दांतल व शनिवार को नेहडाई में लगेंगे

न्याय आपके द्वार-राजस्व लोक अदालत षिविर



जैसलमेर , 09 जून। राज्य सरकार के निर्देषानुसर वर्तमान में जिले के विभिन्न ग्रामीणांचलों संचालित किए जा रहे न्याय आपके द्वार 2016 - संषोधित कार्यक्रम के अनुसार ग्रामीणजनों की राजस्व संबंधी समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए लगाये जा रहे राजस्व ष्वििरों की कड़ी में शुक्रवार, 10 जून को जैसलमेर उपखण्ड क्षेत्र के शाहगढ जिसमें बांधा पंचायत शामिल है तथा पोकरण उपखंड क्षेत्र की दांतल ग्राम पंचातय मुख्यालय पर षिविर लगाए जाएंेगे। इसी प्रकार शनिवार 11 जून को नेहडाई जिसमें जवाहर नगर सम्मिलित है।

अतिरिक्त जिल कलक्टर भागीरथ शर्मा ने संबंधित पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणजनों से विषेष आग्रह किया है कि वे नियत तिथि को अधिकाधिक संख्या में राजस्व षिविरों में पहुंच कर अपने-अपने बकाया राजस्व मामलों का मौके पर ही त्वरित निस्तारण करवा कर लाभ उठाएं।



---000---

जिला संदर्भ समूह प्रषिक्षण एवं पंचायत समिति स्तरीय कार्यषालाओ का आयोजन होगा-

जैसलमेर , 09 जून। वच्छ भारत मिषन के लक्ष्य को अर्जित करने हेतु एवं जैसलमेर जिले को खुले मे शौच मुक्त करने के लिए दिनांक 03 सितम्बर 2015 से ’’उजळो जैसाणो ’’ कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है।

इसी संदर्भ मे जिले मे जिला संदर्भ समूह तथा सरपंचो तथा ग्रामसेवको की संयुक्त कार्यषालाएं निम्नानुसार आयोजित की जा रही है।



क्र.सं.

प्रषिक्षण का नाम

तिथि एवं समय

स्थान

1

जिला संदर्भ प्रषिक्षण

11-13,जून,2016

डीआरडीए,कलेक्ट्रट,जैसलमेर

2

सरपंच/ ग्रामसेवक प्रषिक्षण पं.स. जैसलमेर

14 जून 2016

पंचायत समिति जैसलमेर

3

सरपंच/ ग्रामसेवक प्रषिक्षण पं.स. सम

17 जून 2016

पंचायत समिति सम

4

सरपंच/ ग्रामसेवक प्रषिक्षण पं.स. सांकडा

16 जून 2016

पंचायत समिति सांकडा





जिसमे जनप्रतिनिधियो माननीय सांसद, माननीय विधायक, माननीय जिला प्रमुख, प्रधान पंचायत समिति, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य आदि जनप्रतिनिधियो के सहयोग, मार्गदर्षन की आवष्यकता है ताकी माननीय प्रधानमंत्री महोदय एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदया की भावना के अनुसार जिले को 2018 से पूर्व ही खुले मे शौच मुक्त किया जा सके। जिले के जनप्रतिनिधियो को आमंत्रित किया गया है।



जिला संदर्भ के सदस्य गांवो मे खुले मे शौच मुक्त करने हेतु प्रचार प्रसार करेगे।

---000--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें