गुरुवार, 9 जून 2016

झालावाड़ जिले में बुधवार को न्याय आपके द्वार अभियान - राजस्व लोक अदालत षिविरों में 1223 प्रकरण निर्णित



झालावाड़  8 पंचायतों में होगा आज राजस्व लोक अदालतों का आयोजन
झालावाड़ 9 जून। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत शुक्रवार 10 जून को झालावाड़ जिले में 8 ग्राम पंचायतों में राजस्व लोक अदालतें आयोजित होंगी।

उपखण्ड झालावाड़ में गोविन्दपुरा, गिरधरपुरा, उपखण्ड पिड़ावा में कड़ोदिया, उपखण्ड मनोहरथाना में सरेड़ी, उपखण्ड गंगधार में कुमठिया, उपखण्ड खानपुर में सारोलाकलां, उपखण्ड भवानीमण्डी में भेसानी तथा उपखण्ड अकलेरा में गुलखेड़ी ग्राम पंचायत में राजस्व लोक अदालतें आयोजित होंगी।

---00---

झालावाड़ जिले में बुधवार को न्याय आपके द्वार अभियान - राजस्व लोक अदालत षिविरों में 1223 प्रकरण निर्णित

झालावाड़ 9 जून। झालावाड़ जिले में न्याय आपके द्वार अभियान - राजस्व लोक अदालत शिविरों में बुधवार 8 जून को 1223 प्रकरण निर्णित किये गये।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी कोर्ट अकलेरा में 149, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट खानपुर में 375, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट गंगधार में 120, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट झालावाड़ में 102, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट पचपहाड में 31, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट मनोहरथाना में 179 तथा उपखण्ड अधिकारी कोर्ट पिड़ावा में 267 प्रकरण निर्णित किये गये। इनमें से 13 प्रकरण बिना राजीनामे के निर्णित किये गये।

---00---

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह 21 जून को,

16 जून से प्रारम्भ होगा योग अभ्यास सत्र


झालावाड़ 9 जून। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह 21 जून 2016 को वृहद रूप में जिला मुख्यालय, सभी उपखण्ड, पंचायत समिति मुख्यालय सहित जिले की सभी 252 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर योग प्रदर्शन निश्चित प्रोटोकॉल के अनुसार आयाजित किया जायेगा।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह अधिक से अधिक संख्या में योग लाभार्थियों के साथ मनाने हेतु कार्ययोजना तैयार की गई है। योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति कर उपखण्ड, ब्लॉक व पंचायत स्तर पर नोडल अधिकारियों की बैठकें आयोजित की गई। निर्देशानुसार स्थानीय टीवी चैनलों के माध्यम से प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जा रहा है।

जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में शामिल होने वाले योग लाभार्थियों को टोकन देने की व्यवस्था की जायेगी। समारोह में जनप्रतिनिधियों को शामिल होने एवं स्थानीय क्षेत्र के लोगों को अधिक से अधिक समारोह में भाग लेने के लिए प्रेरित करने के लिए आव्हान किया गया है।

जिला नोडल अधिकारी एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी महावीर कुमार जैन ने बताया कि विकास अधिकारी, आयुर्वेद विभाग के ब्लॉक अधिकारी, शिक्षा विभाग के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, व्यक्ति विकास केन्द्र, स्वयंसेवी संस्थाएं, नेहरू युवा केन्द्र, राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी स्काउट गाईड को योग दिवस में सक्रिय भूमिका निभाकर कार्य करने के आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये हैं। उन्होंने बताया कि 16 जून से लगातार श्रीमती विजया राजे सिंधिया राजकीय खेल संकुल के क्रिकेट ग्राउण्ड पर योग अभ्यास शिविर लगाये जायेेंगे जिसमें योग प्रशिक्षक सत्यप्रकाश शर्मा होंगे। योग अभ्यास शिविर प्रातः 6.30 बजे से प्रारम्भ होंगे।

जिला कलक्टर द्वारा समस्त अधिकारियों को कार्मिकों को योग प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पाबन्द करने हेतु निर्देशित किया गया। जिला मुख्यालय, उपखण्ड, ब्लॉक एवं पंचायत मुख्यालयों पर जिले भर में 19 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह के प्रचार हेतु साईकिल रैली निकाली जायेगी।

---00---

ई-मित्र केन्द्रों पर हो रहा है सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियांे का भौतिक सत्यापन

झालावाड़ 9 जून। जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियांे का भौतिक सत्यापन ई-मित्र केन्द्रों पर किया जा रहा है।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियांे का भौतिक सत्यापन के साथ नरेगा के लाभार्थी ई-मित्र के केन्द्र से एटीएम, डेबिट कार्ड, रूपे कार्ड के माध्यम से पैसा भी निकलवा सकेंगे। इसके लिए ई-मित्र केन्द्रों को माईक्रो एटीएम दिये गये हैं। किसी भी तरह की अनियमितता नहीं हो इसके लिए सभी बैंकों बी.सी. व ई-मित्र बी.सी. का पुलिस वेरिफिकेशन करवाया जायेगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर खजान सिंह ने बताया कि पेंशन लाभार्थी भौतिक सत्यापन हेतु पीपीओ नम्बर की प्रति, आधार कार्ड की प्रति एवं बैंक खाते की प्रति ई-मित्र केन्द्र धारक को उपलब्ध कराना होगा। ई-मित्र केन्द्र धारक द्वारा बायोमेट्रिक के आधार पर लाभार्थी का सत्यापन किया जावेगा। राज्य सरकार के निर्देशानुसार लाभार्थीयों को भौतिक सत्यापन हेतु 10 रुपये का शुल्क कियोस्क धारक को अदा करना होगा।

---00---

जिला स्तरीय आपदा एवं बाढ़ नियंत्रण कक्ष 15 जून से प्रारम्भ

झालावाड़ 9 जून। जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष 15 जून से तीन पारियों में 24 घण्टे कार्य करेगा।


जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन नियन्त्रण कक्ष मिनी सचिवालय के कमरा नम्बर 206, 207 में संचालित होगा जिसके दूरभाष नम्बर 07432-230645, 230646 होंगे। नियंत्रण कक्ष के मुख्य प्रभारी जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी अली मोहम्मद को नियुक्त किया गया है। इनके दूरभाष नम्बर 07432-232574 व मोबाइल नम्बर 9530262150 है तथा सहायक प्रभारी तहसीलदार भू-अभिलेख श्रीमती मनीषा तिवारी को बनाया गया है। इनके दूरभाष नम्बर 07432-233603 व मोबाइल नम्बर 9460179611 है। इस नियंत्रण कक्ष में लगे अधिकारी, कर्मचारी आपदा प्रबंधन एवं बाढ़ से संबंधित समस्त प्रकार की सूचनाओं का समय-समय पर आदान-प्रदान करेंगे।

आपदा प्रबंधन की बैठक 10 जून को

जिला स्तरीय आपदा एवं सहायता प्रबंधन की समीक्षा बैठक 10 जून को प्रातः 10 बजे जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की जायेगी।

---00---

भेड़ निष्क्रमण समीक्षा बैठक 10 जून को

झालावाड़ 9 जून। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 10 जून को प्रातः 11 बजे मिनी सचिवालय के सभागार में भेड़ निष्क्रमण वर्ष 2016-17 के संबंध में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की जायेगी।

---00---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें