गुरुवार, 17 मार्च 2016

बाड़मेर,राष्ट्रीय स्विच दिवस 25 अप्रैल से होगी पोलियो के टीकाकरण की शुरूआत

बाड़मेर,राष्ट्रीय स्विच दिवस 25 अप्रैल से होगी पोलियो के टीकाकरण की शुरूआत
 
 
17 मार्च। प्रदेश मंे राष्ट्रीय स्विच दिवस 25 अप्रैल से पोलियो के टीकाकरण की शुरूआत होगी। अब तक पोलियो की दो बूंद खुराक के रूप मंे पिलाई जाती रही है। चिकित्सा विभाग आगामी माह से नियमित टीकाकरण तथा पोलियो अभियानों में ट्राइवेलेंट ओरल पोलियो वैक्सीन (टीओपीवी) के स्थान पर अब बाइवेलेंट ओरल पोलिया वैक्सीन (बीओपीवी) का उपयोग करेगा।
  मौजूदा समय मंे ट्राइवेलेंट ओरल पोलियो वैक्सीन का उपयोग (टीओपीवी) का उपयोग नियमित टीकाकरण एवं पोलियो अभियानों में किया जा रहा है। इसमें सभी प्रकार के पोलियो वायरस टाइप 1, 2 और 3 से लडने की क्षमता है। वर्ष 1999 से दुनिया में कहीं भी पोलियो वायरस टाइप 2 नहीं मिला है इसलिए यह माना गया कि टाइप 1, 2 एवं  3 वाले टीओपीवी को अब देना जरुरी नहीं है, लेकिन पड़ौसी देशों में आज भी  पोलियो के मामले सामने आते हंैं जिनसे भारत में संक्रमण का खतरा है। वाइवेलेंट ओरल पोलियो वैक्सीन में में सिर्फ टाइप 1 एवं टाइप 3 होते हैं जिसे अब टीओपीवी की जगह इस्तेमाल किया जाएगा। यह बाकी बचे पोलियो वायरस टाइप 1 एवं 3 से बचाएगी। भविष्य में नियमित टीकाकरण तथा पोलियो अभियानो में बीओपीवी का ही प्रयोग होगा।
टीकाकरण के दौरान रखना होगा विशेष ध्यानः टीओपीवी और बीओपीवी की वॉयल के रंग में कोई फर्क नहीं है। कोल्ड चेन संचालक और एएनएम को स्विच की तारीख के बाद वैक्सीन वितरित करने या देने से पहले वॉयल पर लगे वॉयल पर लगे लेबल को बहुत ध्यान से पढना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि वॉयल में बीओवीपी ही है।
कैसे मिला स्विच दिवस का नामः टीओपीवी से बीओपीवी को बदलने की प्रक्रिया को स्विच नाम दिया गया है। 25 अप्रेल को बीओपीवी टीओपीवी की जगह लेगा और इस दिन को राष्ट्रीय स्विच दिवस के रूप में मनाया जाएगा। टीओपीवी का पूरा स्टॉक वापस ले लिया जाएगा और उच्च स्तर से मिले दिशा-निर्देशों के अनुसार इसे नष्ट कर दिया जाएगा। 

बाड़मेर, टीम वर्क के साथ लक्ष्य प्राप्ति के लिए विशेष प्रयास करेंःशर्मा



बाड़मेर, टीम वर्क के साथ लक्ष्य प्राप्ति के लिए विशेष प्रयास करेंःशर्मा
बाड़मेर, 17 मार्च। बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत टीम वर्क के साथ लक्ष्य प्राप्ति के लिए विशेष प्रयास किए जाए। ताकि बाड़मेर जिले को अच्छी रैकिंग मिल सके। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने गुरूवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित बीस सूत्री कार्यक्रम की मासिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति होने से पहले जिन विभागांे के लक्ष्य प्राप्त किए जाने बाकी है, वे समन्वित प्रयास कर लक्ष्य प्राप्ति करें। जिला कलक्टर ने इस दौरान विभागवार इस वित्तीय वर्ष मंे प्राप्त किए गए लक्ष्यांे की समीक्षा की। उन्हांेने चिकित्सा विभाग के अधिकारियांे को सांस्थानिक प्रसव बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि इसके लिए आमजन को प्रेरित किया जाए। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार दाधीच ने कहा कि रैकिंग वाले बिन्दूआंे पर विशेष ध्यान दिया जाए। विभागांे को आवंटित किए लक्ष्य की अपेक्षा अधिकतम प्रगति हासिल करने का प्रयास किया जाए। सहायक निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग हीरालाल मालू ने बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत अब तक संबंधित विभागांे की ओर से प्राप्त किए गए लक्ष्यांे, गतिविधियांे पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस दौरान सबके लिए आवास के तहत बताया गया कि इंदिरा आवास के 4091 के लक्ष्य के विरूद्व फरवरी माह तक 4176 आवासांे का निर्माण कराया गया है। ग्रामीण जलापूर्ति कार्यक्रम के तहत एनसी एंड पीसी हेबिटेशन के 8 के लक्ष्य के बदले 11 की प्राप्ति की गई है। जल गुणवत्ता समस्या वाले शामिल निवास स्थल के लक्ष्य मंे 83.25 फीसदी प्राप्ति की गई है। जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता सोनाराम चैधरी ने बताया कि मार्च माह मंे लक्ष्य प्राप्ति कर ली जाएगी। समीक्षा बैठक मंे चिकित्सा विभाग के प्रतिनिधि ने बताया कि 4 लाख 62 हजार 561 नौनिहालांे को पोलियो की खुराक पिलाई गई है। सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रतिनिधि ने बताया कि ग्रामीण पीएमजीएसवाई के तहत लक्ष्य 195 के एवज मंे 216.82 किमी सड़क का निर्माण कराया गया है। ग्रामीण उर्जा के तहत पंपसेटों के लिए विद्युत कनेक्शन के 1610 के लक्ष्य के एवज मंे 2659 की प्राप्ति की गई है। बैठक मंे लेखाधिकारी ताराचंद चैहान, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय सांवलानी समेत कई विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

श्रीगंगानगर। प्लास्टिक की बोतल से बनाया सपनों का घर

श्रीगंगानगर। प्लास्टिक की बोतल से बनाया सपनों का घर


आपने मिट्‌टी, पत्थर और ईंटों से बने घर तो देखें होंगे . लेकिन कोई प्लास्टिक की बेकार बोतलों से घर बनाने की बात करे तो शायद आप इससे सहमत ना होलेकिन श्रीगंगानगर में दो छात्रों ने कारीगरों के साथ मिलकर यह संभव कर दिखाया है.जो बोतले मनुष्य के लिए अभिशाप बनी हुई है… वे लोगों के लिए आवास का जरिया बन सकती है।



-12 वीं के छात्रों का कमाल
-प्लास्टिक बोतलों से बनाया एसी रूम
-10 x 12 फीट का बनाया कमरा
-4 हजार बोतलों का किया इस्तेमाल
-गर्मी में कराएंगा ठंडक का अहसास
-आग और भूकंप से महफू है कमरा

श्रीगंगानगर। प्लास्टिक आज मानव जीवन के लिए अभिशाप बन गई है…..ये विषैला या हानिप्रद नहीं होता है लेकिन प्लास्टिक कचरा पर्यावरण के लिए हानिकारक है….साथ ही यह जल्दी से विघटित भी नहीं होती है….ऐसे में पॉलीथिन की थैलियां और प्लास्टिक की बोटलें आज मनुष्य के लिए सबसे बड़ी समस्या हैं…लेकिन श्रीगंगानगर के गांव 41 आरबी के किशोर जयदित्य सिंह ने अपने दोस्त के साथ मिलकर…..प्लोस्टिक की बोतलों से ऐसा कमरा बनाया है…जो एसी रूम से कम नहीं….



ऐसे आया आइडियाकिशोर को ये आइडिया पढ़ाई के दौरान मिला….जब स्कूल प्रोजेक्ट के दौरान उन्हें कम लागत और कम समय में वेस्ट चिजों से आमजन के लिए उपयोगी वस्तु के निर्माण के लिए कहां गया…. इस पर किशोर ने अपने दोस्त के साथ मिलकर प्लास्टिक बोतलों के उपयोग से घर बनाने का निर्णय लिया…..और उन्का यह प्रयोग सफल भी रहा….यहीं से किशोर ने गांव में भी घर बनाने की ठान ली…और जैसे ही घर आए…. बच्चों की मदद से प्लास्टिक की बोतलें जुटाई… उनमें रेतीली मिट्‌टी भरी…और कारीगरों की मदद से कमरे का निर्माण कर दिया….जिसे कारीगर काफी सुविधाजनक बता रहे है।

प्लास्टिक की बोतल से आशियानाअगर आप भी प्लास्टिक की बोतल का इस्तेमाल करके कचरे में फेंक रहे है… तो जरा रुकिए… क्योकिं ये बोतल आपका आशियाना बना सकती है…इससे पर्यावरण को तो नुकशान कम होगा ही…. साथ ही कम खर्चे में आशियाना बनाने की ये जुगाड़ तकनीक…. ऐसे लोगो के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी…. जिनके पास छत बनाने के लिए बजट नहीं होता है।

पेट्रोल 3.07 रूपए और डीजल 1.90 रूपए हुआ महंगा

पेट्रोल 3.07 रूपए और डीजल 1.90 रूपए हुआ महंगा



तेल कंपनियों ने बुधवार आधी रात से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा कर दिया है। इसके साथ ही पेट्रोल 3.07 रूपए प्रति लीटर और डीजल 1.90 रूपए प्रति लीटर महंगा हो गया है । तेल कंपनियों ने तेल की कीमतों की समीक्षा के बाद ये निर्णय लिया है। कीमतें बढ़ने के बाद दिल्ली में अब पेट्रोल कीमत 56.61 रूपए से बढ़कर 59.68 रूपए प्रति लीटर हो जाएगी। वहीं डीजल की कीमत भी बढ़कर 46.43 रूपए प्रति लीटर से बढ़कर 48.33 रूपए प्रति लीटर हो जाएगी। इससे पहले फरवरी महिने में ही तेल कंपनियों ने पेट्रोल 3.रूपए प्रति लीटर और डीजल 1.47 रूपए सस्ता किया था। माना जा रहा है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने से कई जरूरत की चीजों के दाम बढ़ेंगे जिससे महंगाई भी बढे़गी।

उदयपुर सेंट्रल जेल: कैदियों की ऐशगाह

उदयपुर सेंट्रल जेल: कैदियों की ऐशगाह



अपराधियों को सजा देने के लिए बनाई गई जेल अब ऐशगाह बनती जा रही है…उदयपुर का सेंट्रल जेल इसका एक बड़ा उदाहरण बनकर सामने आया है….जहां हार्डकोर अपराधियों के लिए शराब..कबाब ..नशा…. जैसी सारी ऐश करने की सुविधाएं यहां उपलब्ध है …. उदयपुर सेंट्रल जेल में अपराधियों के ऐशगाह की उदयपुर से सतीश शर्मा की खास रिपोर्ट –

रिपोर्ट- सतीश शर्मा



उदयपुर। दारु हो …कबाब हो…तो अपराध करके जेल जाने में किसे डर लगता है….जी हां ये हकीकत है उदयपुर सेंट्रल जेल की… जहां हार्डकोर अपराधियों को ऐशोआराम की सारी सुविधाएं मिलती है…जेल के बैरक में कैदी दारू पार्टी करते है….इतना ही नहीं जेल में कैद ये अपराधी मोबाइल फोन से बाहर के लोगों को आराम से बकायदा धमकियां भी देते है…..ये सारी गतिविधियां कानून से भी छिपी नहीं है…और तो और जेल प्रबंधन भी इस पूरे मामले में शामिल है….हर महीने जेल के बड़े अधिकारी मोटी रकम लेकर इन अपराधियों को ये सारी सुविधाएं उपलब्ध कराते है…इस अवैध वसूली में अगर कोई कैदी रुपए ना दें तो उसका ट्रांसफर तक कर दिया जाता है….सूत्रों के मुताबिक खान विभाग में हुए महाघूंसकांड के आरोपियों को भी जेल में हर सुविधा उपलब्ध है….मामले में निलंबित प्रमुख शासन सचिव अशोक सिंघवी को जेल में सभी सुविधाएं मोटी रकम के बदले उपलब्ध कराई गई थी…. बाद में सिंघवी ने सेटिंग करके जयपुर जेल में ट्रांसफर करवा लिया ….हाल ही जेल का एक ताजा मामला सामने आया है… कि जेल में दो गिरोह सक्रिय है…. एक सज्जाद सराड़ी का और दूसरा दिलीपनाथ का….जिन्होंने दो अपराधियों राजवीर और लोकेश पालीवाल के बीच चल रहे विवाद को खत्म करवा दिया…जिस पर जेल प्रशासन ने दो लाख रुपए की मांग की …वहीं दिलीपनाथ के मना करने पर जेल प्रशासन ने उसका बांसवाड़ा ट्रांसफर कर दिया….ऐसी कई मामले है जो जेल प्रशासन और अपराधियों के बीच चल रहे है…..कहते है कि अपराध की सजा देने के लिए कानून की नजर में जेल सबसे सही जगह और तरीका है….लेकिन यहां कानून के रक्षक ही भक्षक बनकर इन अपराधियों के हौसले और बढ़ा रहे है … तो ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि जेल सजा है या मजा……….देखिए जेल के अंदर की कुछ तस्वीरें….


Photos - jel ke andar party (1)Photos - jel ke andar party (2)Photos - jel ke andar party (4)



दि मांगणियार सिडक्शन…

दि मांगणियार सिडक्शन…



जयपुर के जवाहर कला केन्द्र में 8 दिवसीय नवरस समारोह का हुआ आगाज। 36 झरोखों से निकले धोरां री धरती के राग और ताल। रॉयस्टन एबेल द्वारा निर्दिशित “मांगणियार सिडक्शन” की प्रस्तुति का राजस्थान की पहचान बन चुके मांगणियार कलाकारों ने बुल्लशाहों के कलामों से सूफियत की नई इबारत लिखी।



36 कलाओं के प्रतीक 36 झरोखेइस प्रस्तुति का मुख्य आकर्षण छत्तीस झरोखों वाला चार खंडीय सेट रहा…..ये झरोखे खूबसूरत होने के साथ साथ हमारी संस्कृति की छत्तीस कलाओं का प्रतिनिधित्व करते भी नजर आए ….हर खंड में नौ झरोखे बनाए गए जिनमें बैठकर कलाकारों ने आकर्षक लाइट इफेक्ट के बीच प्रस्तुति दी….खास बात ये रही कि इसमें एक एक कलाकार की कला और वाद्धयों की लय ताल निजी रूप से फोकस हुई अन्यथा सामान्य बैठक वाली प्रस्तुतियों में दबकर रह जाती है…

जवाहर कला केन्द्र में “नवरस”कमायचा, ढोलक, खड़ताल, मुरली, सारंगी, मोरचंग, भपंग,अलगोजा और ढोल की धुनों के साथ राजस्थानी लोकगीतों की खूबसूरती 30 फीट के क्यूबिकल बाँक्सेज से निकलकर आई….मौका था जवाहर कला केंद्र की ओर से आयोजित परफाँर्मिंग आर्ट फेस्टिवल नवरस में राँयस्टेन एबल निर्देशित मांगणियार सिडक्शन की प्रस्तुति का….जैसलमेर और बाड़मेर के कलाकारों ने बाबा बुल्लेशाह के कलाम के साथ लोक गीतों की ऐसी महफिल सजाई कि एक एक दर्शक तालियाँ बजाता दिखा….यह परर्फामेंस थिएटर और म्यूजिकल प्रस्तुतियों का खूबसूरत संयोजन था….कार्यक्रम में सीएम और आर्ट एंड कल्चर डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी शैलेन्द्र अग्रवाल भी मौजूद थे।

मांगणियार परिवारों ने संजोई कलाराजा महराजाओं के समय से ही मांगणियार परिवारों का संगीत से जुड़ाव है और इसलिए आज भी मांगणियार परिवार का हर सदस्य इसमें योगदान दे रहा है….जैसलमेर और बाड़मेर के कलाकारों ने राजस्थान के फोक म्यूजिक को विश्वभर में पहुंचाया है।

बाड़मेर। वर्दी में इन दोनों महिलाओ को देख अपराधियो के छुटते है पसीने

बाड़मेर। वर्दी में इन दोनों महिलाओ को देख अपराधियो के छुटते है पसीने

रिपोर्ट- पप्पू कुमार बृजवाल / बाड़मेर 



देश का एक ऐसा महकमा जिसके कंधो पर है समाज के सुरक्षा की जिम्मेदारी,हमारा देश जैसे पुरुषो प्रधान है उसी तरह पुरुष प्रधान है पुलिस महकमा। लेकिन आज इस महकमे में कांस्टेबल से लगाकर अधिकारियो के पदों पर कई महिला पुलिस कर्मी काबिज है। और यह अपने मजबूत इरादों और बुलन्द हौसलो के बल बूते पर। फोकस भारत की टीम आज बाड़मेर के सीमावर्ती जिले में ऐसी दो पुलिस महिला अधिकारियो की कहानी से रूबरू करवाएगी जिनका नाम सुनते ही बड़े बड़े अपराधियो में ख़ौफ़ पैदा हो जाता है।

बाड़मेर। सबसे पहले आपको बताते है देश के सबसे बड़े संवेदनशील तेल क्षेत्र नागाणा थाने की कमान संभाल रही केसर कंवर की कहानी। बाड़मेर जिले के तेल क्षेत्र नागाणा पुलिस स्टेशन की थानाधिकारी केसर कंवर,जिसने यंहा पदभार संभालते ही अमोनियम नाइट्रेट के मामले में वसूली करने वाले दो सत्ताधारी नेता कुम्भाराम धतरवाल और सन्दीप कुमार अग्रवाल को सलाखों के पीछे पहुँचाया । इतना ही नही महज कुछ महीनो के कार्यकाल में ही इस दबंग महिला अधिकारी का इलाके में बोलबाला है।

नागाणा थानाधिकारी केसर कंवर

अपने काम में समर्पण को ही सबकुछ मानने वाली केशर की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। नागाणा थानाधिकारी केसर कंवर बताती है की उनके भैया का सपना था की वो एक दिन थानाधिकारी बने और महिलाओ के साथ हो रहे अत्याचारो के खिलाफ कार्रवाही करे। इसी को लेकर केसर कँवर ने अपने भैया का सपना पूरा कर दिया और अब थाने में आने वाली हर महिलाओ की समस्याओ को सुनकर उनका समाधान कर रही है। इतना ही नहीं केसर कंवर बताती है की उसके इलाके में रात आठ बजे के बाद भी शराब की दुकाने खुली रहती थी जब इस बारे में ग्रामीणों ने शिकायत की तो मैने दुकानदारो के खिलाफ सख्त कार्रवाही करने के आदेश जारी किए और कई मर्तबा मौके पर जाकर दुकाने बंद भी करवाई अब जाकर रात आठ बजे के बाद दुकाने खुली नही रहती है।

“महिला सब इस्पेक्टर अनीता रानी”

ANITA RANI SI


इनके नाम से कांपते है अपराधी। महिला सब इस्पेक्टर अनीता रानी की कहानी भी ऐसी है। महिला सब इस्पेक्टर अनीता रानी रोबदार कड़क बेबाक यही उनका परिचय है। महिला सब इस्पेक्टर अनीता रानी वर्तमान में बाड़मेर पुलिस लाइन में कार्यरत है। महिला सब इस्पेक्टर अनीता रानी जालौर बाड़मेर सिरोही सहित कई जिलो में थानाधिकारी के पद पर सेवाए दे चुकी है। वर्तमान में बाड़मेर पुलिस लाइन में कार्यरत सब इस्पेक्टर अनीता रानी का एक सन्देश आमजनता को है की महिलाओ के प्रति अपनी सोच बदलनी होगी। इतना ही नहीं महिला सब इस्पेक्टर अनीता रानी ने अपने काम से एक अलग पहचान बनाई है। सब इस्पेक्टर अनीता रानी का रोब ऐसा है की जिस इलाके में उसकी पोस्टिंग होती है वँहा महिलाए महफूज महसूस करती है। और अपराधी भाग खड़े होते है।

पाकिस्तान के विशेष जांच दल के 6 सदस्यों को वीजा!


पाकिस्तान के विशेष जांच दल के 6 सदस्यों को वीजा!


नई दिल्ली भारत ने गत 2 जनवरी के पठानकोट हमले की जांच के सिलसिले में यहां आने वाले पाकिस्तान विशेष जांच दल के छह सदस्यों को वीजा का क्लीयरेन्स दे दिया है।

विशेष जांच दल का यह दौरा मार्च के अन्तिम सप्ताह में हो सकता है। हालांकि अभी तारीख तय नहीं की गई है। माना जा रहा है कि काठमांडू में दक्षेस देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर भारत और पाकिस्तान के प्रतिनिधियों की 'अचानक मुलाकात' के बाद नार्थ ब्लाक ने यह कदम उठाया है।

सूत्रों के अनुसार भारत ने सात दिनों के लिए यह वीजा दिया है। पाक एसआईटी टीम के दौरे के लिए तारीखों का फैसला विदेश मंत्रालय पर छोड़ दिया गया है। अधिकारियों ने कहा है कि हमले की जांच कर रही नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी को पाक एसआईटी के पठानकोट एयरबेस में जाने पर कोई आपत्ति नहीं है। एसआईटी ने अभी तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और वह पंजाब के एसपी सलविन्दर सिंह से भी पूछताछ करना चाहती है।

'कलक्टर सिर्फ भौंकता है, एसपी का काम है काटना'


'कलक्टर सिर्फ भौंकता है, एसपी का काम है काटना'


श्रीगंगानगर। विवादित बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहने वाले जिला कलक्टर पीसी किशन फिर से अपने शब्दों पर संयम नहीं बरत सके। जनसुनवाई के दौरान बोल पड़े, 'कलक्टर का काम सिर्फ भौंकना है जबकि एसपी का काम काटना है।'

बाद में अपने शब्दों को सही ठहराते हुए तर्क दिया कि कलक्टर का काम प्रशासन की देखरेख करना है जबकि एसपी का काम कानून व्यवस्था के लिए सख्ती करना होता है। बवाल बढ़ा, तो देर शाम कलक्टर ने सफाई दी कि ओडिशा के होने की वजह से उनकी हिंदी कमजोर है। उनकी मंशा गलत शब्दों का इस्तेमाल करने की नहीं थी। उन्होंने माफी भी मांगी व भविष्य में अपने बर्ताव में सुधार की बात कही।

हालांकि कलक्टर के दुव्र्यवहार के विरोध में श्रीगंगानगर चैंबर ऑफ कॉमर्स समेत व्यापारिक संगठनों, राजनीतिक दलों, पार्षदों व किसानों ने शहर बंद की घोषणा की है।

बुधवार को उन्होंने अचानक अपने अंदाज में बदलाव करते हुए बंद कमरे की बजाय खुले में जनसुनवाई की।

सड़क से विधानसभा तक हंगामा

शहर में रोष के माहौल के बीच स्थानीय विधायक कामिनी जिंदल और रायसिंहनगर विधायक सोना देवी बावरी ने विधानसभा में कलक्टर की कथित टिप्पणी का मुद्दा उठाया। कामिनी ने कहा, श्रीगंगानगर में कलक्टर पीसी किशन मनमर्जी कर रहे हैं। उन्होंने बदसलूकी की सारी हदें पार कर दी हैं। जनप्रतिनिधि अपना अपमान तो सह सकते हैं लेकिन जनता का नहीं। क्या सरकार अब भी चुप बैठी तमाशा देखती रहेगी। अगर संवेदनशील हो तो दिखाओ भी। ये कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं, जनता के समान का मुद्दा है और इस कलक्टर को तुरंत प्रभाव से वहां से हटाया जाए।

कलक्टर के बिगड़े बोल

10 मार्च - 'मैं भी जोर से चिल्ला सकता हूं, मैंने कईयों के दांत तोड़े हैं।'

—परेशान फरियादी के अर्जी फाडऩे पर बोले

12 मार्च- 'अखबार को कौन पूछता है। ये कचौरी, समोसे खाने के काम आते हैं। किसान हरकतें करेंगे तो मार ही खाएंगे।'

— मीडियाकर्मियों से कहा

14 मार्च - 'ज्यादा बक बक मत करो, ज्यादा बोले तो अंदर करा दूंगा।'

—किसानों को धमकी

शाम को मांगी माफी

मैं ओडिशा का हूं। हिंदी कमजोर है। भविष्य में अपने बर्ताव में सुधार करूंगा।

- पीसी किशन, जिला कलक्टर, श्रीगंगानगर।

लड़की के साथ जेल अधीक्षक कर रहे थे गलत हरकत, वीडियो हो गया वायरल

लड़की के साथ जेल अधीक्षक कर रहे थे गलत हरकत, वीडियो हो गया वायरल
जेल कैम्पस के पास एक घर में लड़की के साथ जेलर।

किशनगंज.बिहार के किशनगंज जिले के जेल अधीक्षक कृपाशंकर पांडेय का एक किशोरी के साथ आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। वीडियो सोमवार को 11 बजे दिन शूट किया गया है। किशोरी सुभाष पल्ली मुहल्ला के एक दुकानदार की बेटी है जो जेल में सामान सप्लाई करता है। जेल अधीक्षक के मौज मस्ती का अड्‌डा था सप्लायर का घर...
लड़की के साथ जेलर कृपाशंकर पांडेय। पांडेय पर लगा है छेड़खानी का अारोप।
- एसपी राजीव रंजन ने एसडीपीओ कामिनी बाला को जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है।

- एसडीपीओ ने बताया कि जेल अधीक्षक ने वीडियो में किशोरी के साथ होने की बात मानी है, लेकिन उसे बेटी समान बताया है।

- एसडीपीओ ने कहा कि वीडियो में जिस प्रकार की हरकत दिख रही है वह घोर आपत्तिजनक है।

- पिछले दो वर्षों से सप्लायर का घर जेल अधीक्षक के मौज मस्ती का अड्‌डा बना हुआ था।

- चूंकि सप्लायर को इस बार टेंडर नहीं मिला तो जेल अधीक्षक ने सप्लाई का ऑर्डर दिलाने का भरोसा दिया था।

कृपाशंकर जेलर थे तब भी कैदी से यौनाचार का लगा था आरोप

- जेल अधीक्षक पांडेय पर 7 माह पहले भी कैदी के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का मामला दर्ज हुआ था। उस समय वे जेलर थे।

- तत्कालीन डीएम अनिमेष पराशर ने पांडेय की हरकतों पर जेल आईजी को रिपोर्ट भेजी थी।

- कार्रवाई तो दूर, दो माह बाद पांडेय को अधीक्षक बना दिया गया। उनकी हरकतें और बढ़ती गईं।

बाप-बेटी जैसा रिश्ता है : जेल अधीक्षक

- कृपाशंकर पांडेय ने कहा कि किशोरी के साथ बेटी जैसा रिश्ता है।

- आपको अश्लील लगता है तो हम क्या करें? आपलोगों को जो अर्थ लगाना है, लगाइए।

- गले लगाकर हमने कोई गुनाह नहीं किया।

ऐसी हरकतें बाप की नहीं हो सकतीं : एसडीपीओ

- जेल अधीक्षक से पूछताछ के बाद एसडीपीओ ने बताया कि ऐसी हरकतें बाप-बेटी की नहीं हो सकती।

- प्रथमदृष्ट्या यह हरकत अनैतिक दिख रही है जो हमारी संस्कृति के प्रतिकूल है।

पान खिलाकर करते हैं प्रेम का इजहार, लड़कियों को लेकर गायब हो जाते हैं युवा

पान खिलाकर करते हैं प्रेम का इजहार, लड़कियों को लेकर गायब हो जाते हैं युवा
भगोरिया मेले में सजी-धजी युवतियां।

झाबुआ/इंदौर.पान खिलाकर युवती से अपने प्रेम का इजहार करने वाला भगोरिया मेला झाबुआ अंचल में शुरू हो गया। इस दिन युवक युवतियां खुलेआम अपने प्रेम का इजहार करते हैं और शराब के नशे में मस्त होकर अपने जीवनसाथी के साथ मेले से गायब हो जाते हैं। कैसा होता है भगोरिया मेला...

-भगाेरिया की शुरुआत बुधवार को ढोल-मांदल की थाप व नाच-गाने के साथ हो गई।

 
भगोरिया में परंपरागत धोती-कमीज व झूलड़ी का स्थान लेंगे पैंट-शर्टभगोरिया 16 मार्च से, झाबुआ-आलीराजपुर में लगेंगे 60 मेले

-युवक पेंट-शर्ट व आंखों पर काला चश्मा लगाकर मेले में आए जबकि युवतियों ने साड़ियां पहनकर जमकर डांस किया।

-युवतियों ने हाथों में टैटू भी गुदवाए।




मेले में ताड़ी की तरंग भी

-मेले में युवा ताड़ी की तरंग में कुर्राटी मारी और लगे हाथ युवतियों को पान खिलाकर युवतियों को रिझाने का प्रयास करते रहे।

-झूला-चकरी पर भी झूलने के लिए युवक-युवतियों की कतार लगी।

जगह-जगह लगा भगोरिया हाट

-झाबुआ से 10 किमी दूर ग्राम ढेकल में भी बुधवार को भगोरिया हाट लगा। पारंपरिक परिधानों में लकदक आदिवासी युवक-युवतियों ने झूले-चकरी का लुत्फ उठाया।

-सुबह से शाम तक गांव उत्साह की किलकारियों से गूंजता रहा।




गुजरात-राजस्थान की संस्कृति नजर आई

-मदरानी के भगोरिया हाट में गुजरात-राजस्थान की संस्कृति नजर आई।

-क्षेत्रीय विधायक कलसिंह भाबर, पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया ने अपने-अपने दलों के साथ भगोरिया मेले में आए और उन्हाेंने भी ढोल बजाए।

भगोरिया की मस्ती , दोपहर बाद जमा मांदल दलों का रंग

-सात दिनी भगोरिया पर्व के पहले दिन बुधवार को चांदपुर और बरझर में भगोरिया हाट भरा गया जिसमें ग्रामीणों ने जमकर मस्ती की।

-संस्कृति का उत्साह और उल्लास ग्रामीणों के चेहरे पर साफ नजर आया। किसी ने झूले-चकरी का आनंद लिया तो कोई गर्मी से सूखे कंठों को तर करने के लिए आईसक्रीम-बर्फ के गोले, शरबत, पान का लुत्फ उठाता रहा। भगोरिया हाट में ग्रामीण टोलियों के रूप में पहुंची।

-सुबह से ही टोलियों का आना शुरू हो गया था। धीरे-धीरे तादाद बढ़ती गई और भगोरिया स्थल पर मेला सा माहौल बन गया। मेले में युवक-युवती शृंगार कर पहुंचे थे।

पारंपरिक परिधान में आई युवतियां

-चांदपुर का भगोरिया बांसुरी दलों के लिए ख्यात है। बाजार में बांसुरी बजाकर झूमती युवकों की मदमस्त टोलियां आकर्षण का केंद्र रही।

-मेले में परंपरागत परिधान के अलावा आए युवक-युवतियां जींस, टी-शर्ट और चश्मा पहने हुए थे। हाथों में मोबाइल उनका हाईटेक रुझान दिखा रहा था।

-हाट में सीमावर्ती गुजरात से बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे।

हंटर वाली लेडी: की हैं 2 शादियां, अय्याशी का अड्डा था बिग बॉस रिसॉर्ट

हंटर वाली लेडी: की हैं 2 शादियां, अय्याशी का अड्डा था बिग बॉस रिसॉर्ट
रिसॉर्ट चलाने वाले सपना साहू।
इंदौर.छत्तीसगढ़ के अधिकारी को जिस बिग बॉस रिसॉर्ट में बंधक बनाकर रखा गया था, वह क्षेत्र में अय्याशी के अड्डे के रूप में कुख्यात है। पुलिस ने वहां कभी कार्रवाई नहीं की। मुख्य आरोपी सपना ने यह पूरा रिसॉर्ट किराए से ले रखा था। क्या होता था इस अड्डे पर...


-एरोड्रम पुलिस ने आरोपी सपना साहू की तलाश में छापे मारे, लेकिन उसके शहर छोड़कर भागने की सूचना मिली है।

-उसके साथी भी पुलिस को नहीं मिले हैं।

-पता चला है कि सपना फ्रॉड लेडी थी। उसने दो शादियां की थीं। उसके बारे में पुलिस पुराना रिकॉर्ड खंगाल रही है।

-बिग बॉस रिसॉर्ट किसी पांडे नामक व्यक्ति का बताया जा रहा है। इसे सपना ने कुछ महीने पहले किराए पर लिया था।

-सुनसान इलाके में होने से यहां पर कॉल गर्ल को बुलाया जाता था। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

-उनकी गिरफ्तारी के बाद ही खुलासा होगा कि उन्होंने अधिकारी श्रीनिवास की तरह कितने लोगों को शिकार बनाया।

क्या था मामला...

-एक महिला पर छत्तीसगढ़ के एक अफसर और उसके दोस्त को टॉर्चर करने का आरोप लगा है।

-महिला ने दोनों को बंधक बनाकर चाकू में मिर्च लगाकर गोदा। यही नहीं, रास्ते से हटाने के लिए कब्र भी खुदवा ली थी।

- एएसपी रूपेश द्विवेदी के मुताबिक, इन्फॉर्मेशन मिली थी कि दिलीप नगर के बिग बॉस रिजॉर्ट में कुछ लोगों को बंधक बनाकर रखा गया था।

- रिजॉर्ट पहुंची पुलिस को एक कमरे में श्रीनिवास राव और मुकेश नाम के दो शख्स मिले थे।

- पूछताछ में पता चला श्रीनिवास कोंडागांव (छत्तीसगढ़) में डिस्ट्रिक्ट इन्फॉर्मेशन अफसर थे। मुकेश, श्रीनिवास का सहायक थे।

- कुछ समय पहले श्रीनिवास की मुलाकात पुणे में सपना साहू नाम की महिला से हुई थी। सपना इंदौर की रहने वाली है।

- श्रीनिवास ने सपना को बताया कि छत्तीसगढ़ में एनजीओ कम हैं। इसलिए वहां पर आया काफी फंड लैप्स हो जाता है।

- श्रीनिवास ने सपना से कहा कि अगर वह छत्तीसगढ़ में एनजीओ चलाए, तो ज्यादा पैसा मिलेगा। श्रीनिवास ने सपना को मदद का भरोसा भी दिलाया था।

छत्तीसगढ़ में फायदा न होने से नाराज थी सपना

- सपना ने वहां काम करते हुए करीब एक लाख रुपए खर्च किए।

- काम के दौरान वहां उसे फायदा नहीं हुआ तो वह श्रीनिवास से मिलने पुणे पहुंच गई।

- सपना ने श्रीनिवास से कहा कि चलो इंदौर घुमाती हूं।

- इस पर श्रीनिवास मुकेश को लेकर इनके साथ लग्जरी कार से इंदौर आ गया।

- यहां सपना ने दिलीप नगर बिग बॉस रिसोर्ट पहले से ही अपने नाम पर बुक करवा रखा था।

- यहां पर पहुंचकर रिजॉर्ट में उन्हें बंधक बना लिया और छोड़ने के लिए दो लाख रुपए की मांग की।

- वसूली के लिए उसने दोनों पर चाकू से वार किए। चाकू पर मिर्ची भी लगी थी। उन्हें हंटर से मारा जाता था।

- बंधक बनाने के दौरान उनके एटीएम से 40 हजार रुपए भी निकाले।

- इतना ही नहीं दोनों को रास्ते से हटाने के लिए रिजॉर्ट में ही जेसीबी से एक गड्ढा खुदवा लिया।

- पुलिस ने सपना साहू समेत चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी फरार हैं।

बाड़मेर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का बाड़मेर दौरा विवादों में, विधायक कैलाश चौधरी ने विधानसभा में उठाया मुद्दा, ड्रोन से फोटोग्राफी और विडिओग्राफी


 
बाड़मेर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का बाड़मेर दौरा विवादों में, बायतु विधायक कैलाश चौधरी ने विधानसभा में उठाया मुद्दा, रोशन खां के घर शादी में शरीक होने आए थे पायलट

बाड़मेर14 मार्च को सीमा के नजदीक प्रतिबंधित क्षेत्र में 3-4 घंटे तक उड़ता रहा ड्रोन

  बाड़मेर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट का बाड़मेर के सीमावर्ती इलाकों का दौरा विवादों में घिर गया है। भाजपा से बायतु विधायक कैलाश चौधरी ने बुधवार पॉइंट ऑफ इनफॉर्मेशन के तहत सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट खलीफे की बावड़ी सरपंच रोशन खां के यहां शादी समारोह में शिरकत की थी, जहां    ड्रोन से फोटोग्राफी और विडिओग्राफी  की गई।

जबकि ड्रोन को सीमावर्ती इलाके में उठाया जाना वर्जित है। करीब तीन घंटे बॉर्डर इलाके में ड्रोन आसमान में उड़ता रहा। गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने भी अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से मुद्दे को महत्वपूर्ण मानते हुए जांच के आदेश दिए है।

नहीं ली प्रशासन से अनुमति
जानकारीके मुताबिक खलीफे की बावड़ी सरपंच रोशन खां ने ड्रोन को उड़ाए जाने की अनुमति नहीं ली। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट सहित कई कांग्रेसी नेताओं और पूर्व मंत्रियों की मौजूदगी में ड्रोन आसमान में उड़ता रहा। इसके बावजूद किसी ने आपत्ति तक नहीं जताई। जबकि हकीकत यह है कि रोशन खां रासुका का आरोपी भी रहा है और इनके खिलाफ देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के भी पूर्व में आरोप लगते रहे है।

अब सुरक्षा एजेंसियों की खुली नींद
विधानसभामें बायतु विधायक कैलाश चौधरी की ओर से कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के बॉर्डर इलाके में दौरे के दौरान ड्रोन से वीडियो और फोटोग्राफी किए जाने का मामला उठाया गया तो सुरक्षा एजेंसियों की भी आंखें खुली। हालांकि तीन दिन तक सुरक्षा एजेंसियों की ओर से आकाश में उड़ाए ड्रोन को लेकर कोई आपत्ति नहीं जताई गई।

पूर्व में बॉर्डर इलाके की सूचनाएं भेजी जा चुकी है पाक
बाड़मेर-जैसलमेरमें सेना और अन्य अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण सूचनाओं को पाकिस्तान भेजे जाने के मामले में पोकरण पटवारी, बीएसएफ जवान, डाककर्मी सहित कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पाकिस्तान की तरफ से बैलून के बाड़मेर आने, पाकिस्तानी ड्रोन के भारतीय सीमा में प्रवेश की घटनाएं भी हो चुकी है।

बॉर्डर इलाके में प्रतिबंधित है ड्रोन
14मार्च को खलीफे की बावड़ी सरपंच हाजी रोशन खां के यहां निकाह समारोह में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट पहुंचे थे। इस दौरान आसमान में ड्रोन को उड़ाकर निकाह समारोह की वीडियो और फोटो ग्राफी की गई थी। जबकि खलीफे की बावड़ी से महज 15 किमी. दूर भारत-पाक बॉर्डर है। इसके अलावा महज आधा किमी. की दूरी पर आर्मी का बड़ा पॉइंट भी है। गडरारोड, मुनाबाव सहित बॉर्डर इलाके में सेना की कई गतिविधियां चलती है। ऐसे में यहां ड्रोन काे नहीं उड़ाया जा सकता है।

बाड़मेर चिकित्सको से हार्ड अल्लौंस के बदले माँगा कमीशन,चिकित्सको ने इस्तीफे की पेशकश की ,मचा बवाल



बाड़मेर चिकित्सको से हार्ड अल्लौंस के बदले माँगा कमीशन,चिकित्सको ने इस्तीफे की पेशकश की ,मचा बवाल



 बाड़मेरराजकीय अस्पताल स्थिति ब्लाक सीएमएचओ ऑफिस में बुधवार दोपहर बारह बजे एक साथ बाड़मेर ब्लाक के सीएचसी पीएचसी में नियुक्त सोलह डाक्टरों की बैठक आयोजित हुई। तीन घंटे तक चली इस मीटिंग में सीएमएचओ डॉ. सुनील कुमार बिष्ट, ब्लाक सीएमएचओ डा. महेश सिंह गौतम, डीटीओ डॉ.पंकज खुराना और एएओ रविन्द्र गुप्ता इस बैठक में उपस्थित रहे। सूत्रों की माने तो ये सभी डॉक्टर सीएमएचओ को त्यागपत्र सौंपने आए थे। मीटिंग के बाद सभी डॉक्टर ऑफिस से बाहर निकले तो भास्कर टीम ने डाक्टरों के इस्तीफे बैठक के बारे में जानना चाहा तो डॉक्टरों ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया वहां से रवाना हो गए।

सूत्रों के अनुसार ये सभी डॉक्टर बीसीएमएचओ कार्यालय में व्याप्त अनियमितताओं से परेशान थे भुगतान को लेकर बीसीएमएचओ सीएमएचओ को शिकायत भी की। मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। फिर इन डॉक्टरों ने जिला कलेक्टर को इस संबंध में तीन बार शिकायत करने के बाद कलेक्टर ने सीएमएचओ को मामले की जांच के आदेश दिए। इसी मद्देनजर डीटीओ डॉ. पंकज खुराना और एएओ रविन्द्र गुप्ता की टीम बनाकर जांच के आदेश दिए थे। इसी को लेकर सभी डाक्टरों को बुधवार को बैठक में बुलाया गया था। सूत्र बताते हैं कि इन सभी सोलह डॉक्टरों ने बैठक में इस्तीफे पेशकश की थी।

बाड़मेर ब्लाॅक में चौदह पीएचसी, तीन सीएचसी एक ग्रामीण परिवार कल्याण केंद्र है। इन सभी में नियुक्त डॉक्टर ने बीसीएमएचओ कार्यालय से भुगतान को लेकर अनियमितता की शिकायत की थी। डाक्टरों का कहना था कि बीसीएमएचओ कार्यालय से उनके साथ उचित व्यवहार नहीं किया जाता एवं भुगतान में अनावश्यक देरी की जाती है।

क्याहै मुद्दा

हार्डड्यूटी एलाउंस के लिए सरकार ने मापदंड निर्धारित कर रखे है। सुविधा केे अनुसार हार्ड ड्यूटी एलाउंस की कैटेगरी तय की गई है। इसमें वी1 के छह हजार, वी2 के साढ़े बारह हजार वी3 के पचीस हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं। सीएचसी पीएचसी में लगे डाक्टरों के लिए यह भत्ता दिया जाना है जिसको बीसीएमएचओ कार्यालय से जारी किया जाता है। इस भत्ते को जारी करवाने के एवज में बीसीएचएमओ कार्यालय से अनुचित मांग की जाती है जिसकी शिकायत डाक्टरों ने कई बार बीसीएमएचओ, सीएमएचओ की। कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में डॉक्टर ज्ञापन लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे।




बंद कमरे में तीन घंटे चली बैठक

तीन घंटे की बैठक में चली समझाइश, सीएमएचओ सहित जांच अधिकारियों ने लिए डॉक्टरों के बयान

राजकीय अस्पताल के बीसीएमएचओ कार्यालय में चली तीन घंटे की बैठक में सीएमएचओ सहित दोनों जांच अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के बाद सीएमएचओ डॉ. सुनील कुमार बिस्ट ने बताया कि भुगतान की देरी को लेकर चर्चा हुई। 7 करोड़ का डिमांड नोट गया है जिसे जल्दी ही जारी कर दिया जाएगा। डाक्टरों की शिकायत बाबत पूछने पर उन्होंने कहा कि शिकायत को लेकर डॉक्टरों से बयान लिए गए हैं और डाक्टरों से समझाइश की गई। बीसीएमएचओ कार्यालय में गुरुवार को बयान किए जाएंगे। मामले की जांच की जा रही है। डॉक्टरों का अब कोई विवाद नहीं है। ये सभी डॉक्टर गुरुवार को अपने-अपने सीएचसी पीएचसी में बैठेंगे।

बुधवार, 16 मार्च 2016

एक्साईज ड्यूटी के विरोध मे निकाला कैंडल मार्च स्वर्ण व्यावसायियों का आन्दोलन जारी, दुकाने रही बंद



एक्साईज ड्यूटी के विरोध मे निकाला कैंडल मार्च स्वर्ण व्यावसायियों का आन्दोलन जारी, दुकाने रही बंद
बाडमेर, स्वर्ण आभूषणे पर लगाई एक्साईज ड्यूटी के विरोध मे स्वर्ण व्यावसायियो के प्रतिष्ठान बुधवार को भी बंद रहे और बंद प्रतिष्ठानो के साथ श्री स्वर्णकार संघ के बैनर तले तगातार आन्दोलन बुधवार केा भी जारी रहा,वही आन्दोलन के बीच चल रहे धरना प्रदर्शन व महाविरोध रैलियो के बाद बुधवार शाम स्वर्ण व्यावसायियो ने गांधी चौक से कैंडल मार्च निकाला,श्री स्वर्णकार संघ अध्यक्ष शिव प्रकाश सोनी की अगुवाई मे निकले कैंडल मार्च मे सैकडो स्वर्ण व्यावसायियो ने भाग लिया और हाथो मे जलती हुई कैंडल थाम अहिंसात्मक रूप से केन्द्र सरकार की नीति के विरोध मे अपना रोष जाहिर किया । गांधी चौक से सैकडो स्वर्ण व्यावसायियो के हुजुम के साथ रवाना हुआ यह कैंडल मार्च कोतवाली थाना,मुख्य बाजार,स्टेशन रोड होता हुए अहिंसा सर्किंल पहुचा जहां स्वर्ण व्यावसायियो की और से अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्म गांधी की प्रतिमा के समक्ष श्रंृखलाबद्ध रूप से कैंडल लगा अहिंसात्मक प्रदर्शन कर केन्द्र सरकार के लिए सद्बुद्धि की प्रार्थना की गई ।