बाड़मेर। वर्दी में इन दोनों महिलाओ को देख अपराधियो के छुटते है पसीने
देश का एक ऐसा महकमा जिसके कंधो पर है समाज के सुरक्षा की जिम्मेदारी,हमारा देश जैसे पुरुषो प्रधान है उसी तरह पुरुष प्रधान है पुलिस महकमा। लेकिन आज इस महकमे में कांस्टेबल से लगाकर अधिकारियो के पदों पर कई महिला पुलिस कर्मी काबिज है। और यह अपने मजबूत इरादों और बुलन्द हौसलो के बल बूते पर। फोकस भारत की टीम आज बाड़मेर के सीमावर्ती जिले में ऐसी दो पुलिस महिला अधिकारियो की कहानी से रूबरू करवाएगी जिनका नाम सुनते ही बड़े बड़े अपराधियो में ख़ौफ़ पैदा हो जाता है।
बाड़मेर। सबसे पहले आपको बताते है देश के सबसे बड़े संवेदनशील तेल क्षेत्र नागाणा थाने की कमान संभाल रही केसर कंवर की कहानी। बाड़मेर जिले के तेल क्षेत्र नागाणा पुलिस स्टेशन की थानाधिकारी केसर कंवर,जिसने यंहा पदभार संभालते ही अमोनियम नाइट्रेट के मामले में वसूली करने वाले दो सत्ताधारी नेता कुम्भाराम धतरवाल और सन्दीप कुमार अग्रवाल को सलाखों के पीछे पहुँचाया । इतना ही नही महज कुछ महीनो के कार्यकाल में ही इस दबंग महिला अधिकारी का इलाके में बोलबाला है।
नागाणा थानाधिकारी केसर कंवर
रिपोर्ट- पप्पू कुमार बृजवाल / बाड़मेर
देश का एक ऐसा महकमा जिसके कंधो पर है समाज के सुरक्षा की जिम्मेदारी,हमारा देश जैसे पुरुषो प्रधान है उसी तरह पुरुष प्रधान है पुलिस महकमा। लेकिन आज इस महकमे में कांस्टेबल से लगाकर अधिकारियो के पदों पर कई महिला पुलिस कर्मी काबिज है। और यह अपने मजबूत इरादों और बुलन्द हौसलो के बल बूते पर। फोकस भारत की टीम आज बाड़मेर के सीमावर्ती जिले में ऐसी दो पुलिस महिला अधिकारियो की कहानी से रूबरू करवाएगी जिनका नाम सुनते ही बड़े बड़े अपराधियो में ख़ौफ़ पैदा हो जाता है।
बाड़मेर। सबसे पहले आपको बताते है देश के सबसे बड़े संवेदनशील तेल क्षेत्र नागाणा थाने की कमान संभाल रही केसर कंवर की कहानी। बाड़मेर जिले के तेल क्षेत्र नागाणा पुलिस स्टेशन की थानाधिकारी केसर कंवर,जिसने यंहा पदभार संभालते ही अमोनियम नाइट्रेट के मामले में वसूली करने वाले दो सत्ताधारी नेता कुम्भाराम धतरवाल और सन्दीप कुमार अग्रवाल को सलाखों के पीछे पहुँचाया । इतना ही नही महज कुछ महीनो के कार्यकाल में ही इस दबंग महिला अधिकारी का इलाके में बोलबाला है।
नागाणा थानाधिकारी केसर कंवर
अपने काम में समर्पण को ही सबकुछ मानने वाली केशर की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। नागाणा थानाधिकारी केसर कंवर बताती है की उनके भैया का सपना था की वो एक दिन थानाधिकारी बने और महिलाओ के साथ हो रहे अत्याचारो के खिलाफ कार्रवाही करे। इसी को लेकर केसर कँवर ने अपने भैया का सपना पूरा कर दिया और अब थाने में आने वाली हर महिलाओ की समस्याओ को सुनकर उनका समाधान कर रही है। इतना ही नहीं केसर कंवर बताती है की उसके इलाके में रात आठ बजे के बाद भी शराब की दुकाने खुली रहती थी जब इस बारे में ग्रामीणों ने शिकायत की तो मैने दुकानदारो के खिलाफ सख्त कार्रवाही करने के आदेश जारी किए और कई मर्तबा मौके पर जाकर दुकाने बंद भी करवाई अब जाकर रात आठ बजे के बाद दुकाने खुली नही रहती है।
“महिला सब इस्पेक्टर अनीता रानी”
“महिला सब इस्पेक्टर अनीता रानी”
इनके नाम से कांपते है अपराधी। महिला सब इस्पेक्टर अनीता रानी की कहानी भी ऐसी है। महिला सब इस्पेक्टर अनीता रानी रोबदार कड़क बेबाक यही उनका परिचय है। महिला सब इस्पेक्टर अनीता रानी वर्तमान में बाड़मेर पुलिस लाइन में कार्यरत है। महिला सब इस्पेक्टर अनीता रानी जालौर बाड़मेर सिरोही सहित कई जिलो में थानाधिकारी के पद पर सेवाए दे चुकी है। वर्तमान में बाड़मेर पुलिस लाइन में कार्यरत सब इस्पेक्टर अनीता रानी का एक सन्देश आमजनता को है की महिलाओ के प्रति अपनी सोच बदलनी होगी। इतना ही नहीं महिला सब इस्पेक्टर अनीता रानी ने अपने काम से एक अलग पहचान बनाई है। सब इस्पेक्टर अनीता रानी का रोब ऐसा है की जिस इलाके में उसकी पोस्टिंग होती है वँहा महिलाए महफूज महसूस करती है। और अपराधी भाग खड़े होते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें