गुरुवार, 17 मार्च 2016

बाड़मेर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का बाड़मेर दौरा विवादों में, विधायक कैलाश चौधरी ने विधानसभा में उठाया मुद्दा, ड्रोन से फोटोग्राफी और विडिओग्राफी


 
बाड़मेर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का बाड़मेर दौरा विवादों में, बायतु विधायक कैलाश चौधरी ने विधानसभा में उठाया मुद्दा, रोशन खां के घर शादी में शरीक होने आए थे पायलट

बाड़मेर14 मार्च को सीमा के नजदीक प्रतिबंधित क्षेत्र में 3-4 घंटे तक उड़ता रहा ड्रोन

  बाड़मेर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट का बाड़मेर के सीमावर्ती इलाकों का दौरा विवादों में घिर गया है। भाजपा से बायतु विधायक कैलाश चौधरी ने बुधवार पॉइंट ऑफ इनफॉर्मेशन के तहत सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट खलीफे की बावड़ी सरपंच रोशन खां के यहां शादी समारोह में शिरकत की थी, जहां    ड्रोन से फोटोग्राफी और विडिओग्राफी  की गई।

जबकि ड्रोन को सीमावर्ती इलाके में उठाया जाना वर्जित है। करीब तीन घंटे बॉर्डर इलाके में ड्रोन आसमान में उड़ता रहा। गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने भी अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से मुद्दे को महत्वपूर्ण मानते हुए जांच के आदेश दिए है।

नहीं ली प्रशासन से अनुमति
जानकारीके मुताबिक खलीफे की बावड़ी सरपंच रोशन खां ने ड्रोन को उड़ाए जाने की अनुमति नहीं ली। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट सहित कई कांग्रेसी नेताओं और पूर्व मंत्रियों की मौजूदगी में ड्रोन आसमान में उड़ता रहा। इसके बावजूद किसी ने आपत्ति तक नहीं जताई। जबकि हकीकत यह है कि रोशन खां रासुका का आरोपी भी रहा है और इनके खिलाफ देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के भी पूर्व में आरोप लगते रहे है।

अब सुरक्षा एजेंसियों की खुली नींद
विधानसभामें बायतु विधायक कैलाश चौधरी की ओर से कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के बॉर्डर इलाके में दौरे के दौरान ड्रोन से वीडियो और फोटोग्राफी किए जाने का मामला उठाया गया तो सुरक्षा एजेंसियों की भी आंखें खुली। हालांकि तीन दिन तक सुरक्षा एजेंसियों की ओर से आकाश में उड़ाए ड्रोन को लेकर कोई आपत्ति नहीं जताई गई।

पूर्व में बॉर्डर इलाके की सूचनाएं भेजी जा चुकी है पाक
बाड़मेर-जैसलमेरमें सेना और अन्य अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण सूचनाओं को पाकिस्तान भेजे जाने के मामले में पोकरण पटवारी, बीएसएफ जवान, डाककर्मी सहित कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पाकिस्तान की तरफ से बैलून के बाड़मेर आने, पाकिस्तानी ड्रोन के भारतीय सीमा में प्रवेश की घटनाएं भी हो चुकी है।

बॉर्डर इलाके में प्रतिबंधित है ड्रोन
14मार्च को खलीफे की बावड़ी सरपंच हाजी रोशन खां के यहां निकाह समारोह में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट पहुंचे थे। इस दौरान आसमान में ड्रोन को उड़ाकर निकाह समारोह की वीडियो और फोटो ग्राफी की गई थी। जबकि खलीफे की बावड़ी से महज 15 किमी. दूर भारत-पाक बॉर्डर है। इसके अलावा महज आधा किमी. की दूरी पर आर्मी का बड़ा पॉइंट भी है। गडरारोड, मुनाबाव सहित बॉर्डर इलाके में सेना की कई गतिविधियां चलती है। ऐसे में यहां ड्रोन काे नहीं उड़ाया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें