गुरुवार, 17 मार्च 2016

हंटर वाली लेडी: की हैं 2 शादियां, अय्याशी का अड्डा था बिग बॉस रिसॉर्ट

हंटर वाली लेडी: की हैं 2 शादियां, अय्याशी का अड्डा था बिग बॉस रिसॉर्ट
रिसॉर्ट चलाने वाले सपना साहू।
इंदौर.छत्तीसगढ़ के अधिकारी को जिस बिग बॉस रिसॉर्ट में बंधक बनाकर रखा गया था, वह क्षेत्र में अय्याशी के अड्डे के रूप में कुख्यात है। पुलिस ने वहां कभी कार्रवाई नहीं की। मुख्य आरोपी सपना ने यह पूरा रिसॉर्ट किराए से ले रखा था। क्या होता था इस अड्डे पर...


-एरोड्रम पुलिस ने आरोपी सपना साहू की तलाश में छापे मारे, लेकिन उसके शहर छोड़कर भागने की सूचना मिली है।

-उसके साथी भी पुलिस को नहीं मिले हैं।

-पता चला है कि सपना फ्रॉड लेडी थी। उसने दो शादियां की थीं। उसके बारे में पुलिस पुराना रिकॉर्ड खंगाल रही है।

-बिग बॉस रिसॉर्ट किसी पांडे नामक व्यक्ति का बताया जा रहा है। इसे सपना ने कुछ महीने पहले किराए पर लिया था।

-सुनसान इलाके में होने से यहां पर कॉल गर्ल को बुलाया जाता था। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

-उनकी गिरफ्तारी के बाद ही खुलासा होगा कि उन्होंने अधिकारी श्रीनिवास की तरह कितने लोगों को शिकार बनाया।

क्या था मामला...

-एक महिला पर छत्तीसगढ़ के एक अफसर और उसके दोस्त को टॉर्चर करने का आरोप लगा है।

-महिला ने दोनों को बंधक बनाकर चाकू में मिर्च लगाकर गोदा। यही नहीं, रास्ते से हटाने के लिए कब्र भी खुदवा ली थी।

- एएसपी रूपेश द्विवेदी के मुताबिक, इन्फॉर्मेशन मिली थी कि दिलीप नगर के बिग बॉस रिजॉर्ट में कुछ लोगों को बंधक बनाकर रखा गया था।

- रिजॉर्ट पहुंची पुलिस को एक कमरे में श्रीनिवास राव और मुकेश नाम के दो शख्स मिले थे।

- पूछताछ में पता चला श्रीनिवास कोंडागांव (छत्तीसगढ़) में डिस्ट्रिक्ट इन्फॉर्मेशन अफसर थे। मुकेश, श्रीनिवास का सहायक थे।

- कुछ समय पहले श्रीनिवास की मुलाकात पुणे में सपना साहू नाम की महिला से हुई थी। सपना इंदौर की रहने वाली है।

- श्रीनिवास ने सपना को बताया कि छत्तीसगढ़ में एनजीओ कम हैं। इसलिए वहां पर आया काफी फंड लैप्स हो जाता है।

- श्रीनिवास ने सपना से कहा कि अगर वह छत्तीसगढ़ में एनजीओ चलाए, तो ज्यादा पैसा मिलेगा। श्रीनिवास ने सपना को मदद का भरोसा भी दिलाया था।

छत्तीसगढ़ में फायदा न होने से नाराज थी सपना

- सपना ने वहां काम करते हुए करीब एक लाख रुपए खर्च किए।

- काम के दौरान वहां उसे फायदा नहीं हुआ तो वह श्रीनिवास से मिलने पुणे पहुंच गई।

- सपना ने श्रीनिवास से कहा कि चलो इंदौर घुमाती हूं।

- इस पर श्रीनिवास मुकेश को लेकर इनके साथ लग्जरी कार से इंदौर आ गया।

- यहां सपना ने दिलीप नगर बिग बॉस रिसोर्ट पहले से ही अपने नाम पर बुक करवा रखा था।

- यहां पर पहुंचकर रिजॉर्ट में उन्हें बंधक बना लिया और छोड़ने के लिए दो लाख रुपए की मांग की।

- वसूली के लिए उसने दोनों पर चाकू से वार किए। चाकू पर मिर्ची भी लगी थी। उन्हें हंटर से मारा जाता था।

- बंधक बनाने के दौरान उनके एटीएम से 40 हजार रुपए भी निकाले।

- इतना ही नहीं दोनों को रास्ते से हटाने के लिए रिजॉर्ट में ही जेसीबी से एक गड्ढा खुदवा लिया।

- पुलिस ने सपना साहू समेत चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी फरार हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें