गुरुवार, 17 मार्च 2016

बाड़मेर, टीम वर्क के साथ लक्ष्य प्राप्ति के लिए विशेष प्रयास करेंःशर्मा



बाड़मेर, टीम वर्क के साथ लक्ष्य प्राप्ति के लिए विशेष प्रयास करेंःशर्मा
बाड़मेर, 17 मार्च। बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत टीम वर्क के साथ लक्ष्य प्राप्ति के लिए विशेष प्रयास किए जाए। ताकि बाड़मेर जिले को अच्छी रैकिंग मिल सके। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने गुरूवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित बीस सूत्री कार्यक्रम की मासिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति होने से पहले जिन विभागांे के लक्ष्य प्राप्त किए जाने बाकी है, वे समन्वित प्रयास कर लक्ष्य प्राप्ति करें। जिला कलक्टर ने इस दौरान विभागवार इस वित्तीय वर्ष मंे प्राप्त किए गए लक्ष्यांे की समीक्षा की। उन्हांेने चिकित्सा विभाग के अधिकारियांे को सांस्थानिक प्रसव बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि इसके लिए आमजन को प्रेरित किया जाए। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार दाधीच ने कहा कि रैकिंग वाले बिन्दूआंे पर विशेष ध्यान दिया जाए। विभागांे को आवंटित किए लक्ष्य की अपेक्षा अधिकतम प्रगति हासिल करने का प्रयास किया जाए। सहायक निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग हीरालाल मालू ने बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत अब तक संबंधित विभागांे की ओर से प्राप्त किए गए लक्ष्यांे, गतिविधियांे पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस दौरान सबके लिए आवास के तहत बताया गया कि इंदिरा आवास के 4091 के लक्ष्य के विरूद्व फरवरी माह तक 4176 आवासांे का निर्माण कराया गया है। ग्रामीण जलापूर्ति कार्यक्रम के तहत एनसी एंड पीसी हेबिटेशन के 8 के लक्ष्य के बदले 11 की प्राप्ति की गई है। जल गुणवत्ता समस्या वाले शामिल निवास स्थल के लक्ष्य मंे 83.25 फीसदी प्राप्ति की गई है। जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता सोनाराम चैधरी ने बताया कि मार्च माह मंे लक्ष्य प्राप्ति कर ली जाएगी। समीक्षा बैठक मंे चिकित्सा विभाग के प्रतिनिधि ने बताया कि 4 लाख 62 हजार 561 नौनिहालांे को पोलियो की खुराक पिलाई गई है। सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रतिनिधि ने बताया कि ग्रामीण पीएमजीएसवाई के तहत लक्ष्य 195 के एवज मंे 216.82 किमी सड़क का निर्माण कराया गया है। ग्रामीण उर्जा के तहत पंपसेटों के लिए विद्युत कनेक्शन के 1610 के लक्ष्य के एवज मंे 2659 की प्राप्ति की गई है। बैठक मंे लेखाधिकारी ताराचंद चैहान, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय सांवलानी समेत कई विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें