पाकिस्तान के विशेष जांच दल के 6 सदस्यों को वीजा!
नई दिल्ली भारत ने गत 2 जनवरी के पठानकोट हमले की जांच के सिलसिले में यहां आने वाले पाकिस्तान विशेष जांच दल के छह सदस्यों को वीजा का क्लीयरेन्स दे दिया है।
विशेष जांच दल का यह दौरा मार्च के अन्तिम सप्ताह में हो सकता है। हालांकि अभी तारीख तय नहीं की गई है। माना जा रहा है कि काठमांडू में दक्षेस देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर भारत और पाकिस्तान के प्रतिनिधियों की 'अचानक मुलाकात' के बाद नार्थ ब्लाक ने यह कदम उठाया है।
सूत्रों के अनुसार भारत ने सात दिनों के लिए यह वीजा दिया है। पाक एसआईटी टीम के दौरे के लिए तारीखों का फैसला विदेश मंत्रालय पर छोड़ दिया गया है। अधिकारियों ने कहा है कि हमले की जांच कर रही नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी को पाक एसआईटी के पठानकोट एयरबेस में जाने पर कोई आपत्ति नहीं है। एसआईटी ने अभी तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और वह पंजाब के एसपी सलविन्दर सिंह से भी पूछताछ करना चाहती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें