बुधवार, 9 मार्च 2016

बाड़मेर 10 मार्चमानवेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का आभार जताया



बाड़मेर 10 मार्चमानवेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का आभार जताया

शिव से भाजपा विधायक मानवेन्द्र ंिसंह ने बजट में शिव विधानसभा क्षेत्र में दो आवासीय विद्यालयों एंव विधानसभा क्षैत्र शिव के तहसील चैहटन के अधीन आने वाले 62 गांवों के लिए नर्मदा परियोजना के लिऐ राशि की घोषणा करने पर आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया है।

मानवेन्द्र सिंह ने बजट को राजस्थान की आम जनता के प्रति अपनी संवेदनशीलता और जवाबदेही की तस्वीर पेश करने वाला बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बजट के जरिए आम जनता को एक संदेश दिया है कि सरकार आम आदमी की हर समस्या के प्रति गंभीर है। उन्होनें कहा कि प्राथमिकता के आधार पर हर समस्या के समाधान के सभी विकल्पों को तलाशने और समस्यायों के समाधान के साथ ही सरकार प्रदेश को विकास के दिशा में आगे बढ़ाने के लिए कृत संकल्पित है।
विधायक मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि राज्य बजट में मुख्यमंत्री द्वारा सीमान्त क्षैत्र के जैसिन्धर स्टेशन पर अनुसूचित जाति के 280 बालकों के लिए एवं समस्त वर्ग की 280 बालिकाओं के लिए एक आवासीय विधालय के संचालन के हेतु शैक्षणिक सत्र 2016-17 में 4 करोड़ 44 लाख की राशि का प्रावधान किया गया है। उन्होनें बताया कि सीमावर्ती इलाके में ऐसे आवासीय विधालयों की महत्ती आवश्यकता थी और इनके संचालन से शैक्षिक रूप से पिछड़े इलाके को संबल मिलेगा।

उन्होनें बताया कि इसी तरह शिव विधानसभा क्षैत्र के तहसील चैहटन के अधीन आने वाले 62 गांवों, जो मीठे पानी की योजना से वंचित थे। विधायक ने बताया कि उक्त वंचित गांवों के संबध में पूर्व में मुख्यमंत्री को अवगत करवाकर उक्त गांवो को शीध्र ही नर्मदा परियोजना से जुड़वाने की मांग की गयी थी। मानवेन्द्र ने बताया कि बजट में मुख्यमंत्री ने बजट में शिव और चैहटन विधानसभा क्षेत्र के वंचित गांवों को नर्मदा परियोजना से जोड़ने के लिए 459 करोड़ 64 लाख की राशि की घोषणा की है।


बजट जारी होने बाद निर्धारित समय में योजनाओं के क्रियान्विति की आशा जताते हुए शिव विधायक ने कहा कि अब जल्द ही शिव विधानसभा के धारासर, रतासर, भोजारिया, बीजराड़, मते का तला, देदूसर, ढोक, केलनोर, नवातला, जैतमाल, रमजान की गफन, शोभाला जैतमाल, उपरला ग्राम पंचायतों के अधीन आने वाले 62 गांवो को जनगणना 2001 के अनुसार जल्द ही गांवों को मीठा पानी उपलब्ध होगा।

जैसलमेर, सम पंचायत समिति के ग्रामसेवकों,सरपंचों ,पंचायत समिति सदस्यों की एक दिवसीय समीक्षा बैठक 11 मार्च शुक्रवार को

 

जैसलमेर, सम पंचायत समिति के ग्रामसेवकों,सरपंचों ,पंचायत

समिति सदस्यों की एक दिवसीय समीक्षा बैठक 11 मार्च शुक्रवार को




जैसलमेर, 09 मार्च/ जिले की सम पंचायत समिति क्षेत्र के अधीन आने वाली समस्त ग्राम पंचायतों में पदास्थापित ग्रामसवकों पदेन सचिव , कनिष्ठ लिपिक , ग्राम रोजगार सहायकों और सरपंचगणों के साथ ही पंचायत समिति सदस्यगणों की एक दिवसीय समीक्षा बैठक का आयोजन 11 मार्च, शुक्रवार को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति सम के सभागार में रखी गई हैं।

पंचायत समिति सम विकास अधिकारी लादूराम विष्नाई ने बताया कि इस बैठक के दौरान मरुस्थलीय जैसलमेर जिले में संचालित की जा रही भामाषाह योजना ,पंचायतराज सषक्तिकरण तथा वित्तीय वर्ष की प्रगति पर विस्तार से विचार-विमर्ष किया जाएगा।

उन्होंने संबंधित ग्रामसेवक ,कनिष्ठ लिपिक तथा ग्राम रोजगार सहायक को वित्तीय वर्ष की पूर्ण प्रगति के साथ बैठक में आवष्यक रुप से भाग लेने के साथ ही कनिष्ठ तकनीकी सहायक एवं पंचायत प्रसार अधिकारी को भी यथासमय उपस्थित रहने के लिए निर्देषित किया गया हैं।

बाड़मेर, पानी के टैंकरांे पर लगेगा जीपीएस, प्राथमिकता से जारी होंगे स्वास्थ्य कार्ड



बाड़मेर, पानी के टैंकरांे पर लगेगा जीपीएस, प्राथमिकता से जारी होंगे स्वास्थ्य कार्ड
बाड़मेर, 09 मार्च। जिले मंे गर्मी के मौसम के दौरान जलापूर्ति करने वाले सरकारी टैंकरांे मंे जीपीएस लगाया जाएगा। ताकि निर्धारित स्थान पर जलापूर्ति हो सके। इसके अलावा जलापूर्ति करने वाले टैंकरांे का विशेष रंग होगा, जिससे उनके सरकारी टैंकर होने संबंधित पहचान की जा सके। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर बिजली, पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान राज्य सरकार के निर्देशानुसार जलदाय विभाग के अधिकारियांे को समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने आगामी गर्मी के मौसम के दौरान जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि क्लोजर के दौरान भी नहरी पानी की आपूर्ति होगी। इसके उपरांत भी वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर समुचित तैयारी रखी जाए,ताकि गर्मी के दौरान किसी तरह की समस्या नहीं हो। उन्हांेने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार को कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान जिला कलक्टर शर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस.के.एस.बिष्ठ को आरोग्य राजस्थान के आवेदन की फीडिंग में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि प्राथमिकता से ई-हेल्थ कार्ड जारी किए जाए। उन्हांेने पीपीपी मोड पर चल रहे गुड़ामालानी चिकित्सालय मंे मरीजांे को मिलने वाली सुविधाआंे, उपचार के लिए निर्धारित दर को प्रदर्शित करवाने के निर्देश दिए। ताकि अस्पताल मंे उपचार के लिए आने वाले मरीजांे को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो। उन्हांेने कहा कि अस्पताल प्रबंधन को अनुबंध की शर्तों की पालना करने के निर्देश दिए जाए। बैठक के दौरान नगरपरिषद के आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने डिस्काम की ओर से करवाए जा रहे कार्यों से संबंधित नेटवर्क प्लान उपलब्ध कराने की बात कही। इस पर जिला कलक्टर शर्मा ने डिस्काम के अधिकारियांे को नेटवर्क प्लान उपलब्ध कराने एवं मार्च माह के दौरान बाड़मेर शहर मंे अंडर ग्राउंड विद्युत केबल बिछाने का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जलदाय योजनाआंे के लिए विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने, शहर के सौन्दर्यकरण समेत विभिन्न मामलांे पर विचार-विमर्श किया गया।

अवैध कनेक्शनांे की मोनेटरिंग करेगा पुलिस विभाग का नोडल अधिकारीः समीक्षा बैठक के दौरान जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से अवैध कनेक्शनांे संबंधित प्रकरणांे मंे प्रभावी पैरवी के लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए गए है।

-0-

जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक आज
बाड़मेर, 09 मार्च। जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं जिला जन अभाव अभियोग तथा सतर्कता समिति की बैठक द्वितीय गुरूवार 10 मार्च को प्रातः 10.00 बजे जिला मुख्यालय पर स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सूचनाआंे के साथ जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

-0-

झालावाड़ घटिया निर्माण करने वालों के विरुद्ध दर्ज होगी एफआईआर



झालावाड़ घटिया निर्माण करने वालों के विरुद्ध दर्ज होगी एफआईआर
झालावाड़ 9 मार्च। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत चल रहे कामों की गुणवत्ता मंे किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा तथा घटिया निर्माण करने वाली ऐजेन्सियों के विरुद्ध पुलिस मंे एफआईआर दर्ज की जायेगीं।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने आज जिला कलेक्ट्रेट सभागार मंे एमजेएसए की आईईसी गतिविधियों की समीक्षा बैठक मंे यह निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि घटिया काम पाये जाने पर सुपरवाईजरी अधिकारियों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी निर्धारित लक्ष्य के अनुसार फील्ड मंे नहीं जा रहे हैं उनके विरुद्ध भी अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल मंे लायी जायेगी। जिला कलक्टर ने कहा कि मिट्टी के बंध निर्माण कार्यों मंे मिट्टी की कुटाई होनी आवश्यक है यदि इसमंे ढील बरती गई तो कार्य की क्वालिटी अच्छी नहीं रहेगी। 13 मार्च तक तकनीकी सीमाओं वाले कार्यों को छोड़कर शेष सभी कार्य आरंभ हो जाने चाहिए। समस्त 1926 कार्यों पर 1926 रजिस्टर लगेंगे तथा 1926 ही सूचना पट्ट लगेंगे। कार्य आंरभ होने से पहले, कार्य के दौरान तथा कार्य के पूर्ण होने पर तीन अवस्थाओं मंे प्रत्येक कार्य के फोटो लिये जायेंगे। उसके बाद ही कार्य का भुगतान किया जायेगा।

बढ़ायी जायेंगी आईईसी गतिविधियां
जिला कलक्टर ने जिले मंे एमजेएसए के प्रचार प्रसार की गतिविधियों मंे तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने नेहरू युवा केन्द्र समन्वयक को निर्देश दिये कि वे गांवों मंे स्थित युवा मण्डलों के माध्यम से एमजेएसए के सम्बन्ध मंे प्रचार-प्रसार की गतिविधियां आयोजित करें। जिला कलक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक एवं माध्यमिक को निर्देश दिये कि अप्रेल माह मंे एमजेएसए के समस्त 180 गांवों मंे, मई माह मंे एमजेएसए की समस्त 52 ग्राम पंचायतों मंे तथा जून माह मंे पंचायती समिति मुख्यालयों पर रूरल र्स्पोट्स मीट आयोजित किये जायें जिनके अन्तर्गत परम्परागत ग्रामीण खेलों की प्रतियोगिताएं करवाई जायें। जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे वाहनों पर एमजेएसए के स्टीकर्स लगवायें ताकि इस अभियान के बारे मंे अधिक से अधिक लोगों को जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि शहर मंे किसी प्रमुख स्थान पर एक विशाल मटका जल पात्रा के प्रतीक के रूप मंे स्थापित किया जायेगा। जिस पर एमजेएसए का संदेश लिखा होगा। बैठक मंे मोटर साईकिल रैली तथा जागरूकता रैलियों का आयोजन करवाने, बिजली पानी के बिलों पर एमजेएसए का संदेश अंकित करवाने तथा बीएसएनएल के लैण्डलाईन एवं मोबाईल टेलिफोन पर एमजेएसए का संदेश रिकार्ड करवाने के भी निर्देश दिये गये।

आज की बैठक मंे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर खजान सिंह, जिला आबकारी अधिकारी भवानी सिंह पालावत, नगर परिषद आयुक्त रामनारायण बड़गुर्जर, जिला रसद अधिकार नरेन्द्र सिंह पुरोहित, जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता कैलाश दान सांदू सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

जालोर आबकारी की लाॅटरी प्रक्रिया 11 को,गुरूवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी



 
10 दिवसीय आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन उम्मेदाबाद में

जालोर 9 मार्च - आयुर्वेद विभाग द्वारा राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय उम्मेदाबाद में 10 से 19 मार्च तक 10 दिवसीय आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा।

जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ0 विक्रमादित्य सान्दू ने बताया कि राज्य सरकार की विशिष्ठ संगठक योजनान्तर्गत आयुर्वेद विभाग के तत्वाधान में आहोर पंचायत समिति क्षेत्रा के उम्मेदाबाद ग्राम में 10 से 19 मार्च तक आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें दमा, खांसी, पथरी, अस्थमा, बवासीर, अम्ल-पित्त, जोडों का दर्द, गैस, चर्म रोग, कब्ज एवं सभी प्रकार की बीमारियों का उपचार किया जायेगा। शिविर में विभिन्न रोगों के रोगियों को भर्ती कर आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से निःशुल्क उपचार किया जायेगा। शिविर में भर्ती रोगियों के भोजन तथा दवाईयों की व्यवस्था राज्य सरकार की ओर से निःशुल्क की जायेगी।

---000---

आबकारी की लाॅटरी प्रक्रिया 11 को
जालोर 9 मार्च - जिले में आबकारी विभाग द्वारा देशी मदिरा व विदेशी मदिरा दुकानों के लिए लाॅटरी प्रक्रिया 11 मार्च को रतनपुरा रोड पर स्थित शंकर वाटिका के हाॅल में सम्पन्न की जायेगी।

जिला आबकारी अधिकारी गेमराराम ने बताया कि आबकारी एंव मद्य-संयम-नीति वर्ष 2016-17 देशी मदिरा, भा.नि.वि. मदिरा, बीयर, बन्दोबस्त की प्रक्रिया देशी मदिरा, विदेशी मदिरा दुकानों के लिए आॅनलाईन आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसके लिए लाॅटरी प्रक्रिया 11 मार्च को प्रातः 11 बजे रतनपुरा रोड जालोर स्थित शंकर वाटिका के हाॅल में सम्पन्न की जायेगी।

---000---

गुरूवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
जालोर 9 मार्च - जालोर शहर में 10 मार्च गुरूवार को प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक 33/11 केवी सिटी जीएसएस से जुडे क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

जालोर डिस्काॅम के सहायक अभियन्ता (एचटीएम) प्रवीण परिहार ने बताया कि जालोर शहर में 10 मार्च गुरूवार को 33 केवी की नई लाईन खींचने का कार्य किया जायेगा जिसके लिए प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक 33/11 केवी सिटी जीएसस से जुडे भागली फिडर, रामदेव काॅलोनी, आशापूर्णा काॅलोनी, भीनमाल बाईपास रोड आदि क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी।

---000---

बाड़मेर, विकास कार्य निर्धारित अवधि मंे पूर्ण कराएंः शर्मा बकाया उपयोगिता एवं कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र भिजवाने के निर्देश



बाड़मेर, विकास कार्य निर्धारित अवधि मंे पूर्ण कराएंः शर्मा

बकाया उपयोगिता एवं कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र भिजवाने के निर्देश

बाड़मेर, 09 मार्च। अधूरे कार्याें को निर्धारित अवधि मंे पूर्ण कराने के साथ समय पर उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र भिजवाएं। विकास कार्याें की नियमित रूप से मोनेटरिंग करने के साथ गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे ग्रामीण विकास योजनाआंे संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमांे को प्रभावी ढ़ग से क्रियान्वित किया जाए। उन्हांेने कहा कि विकास अधिकारी मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, स्वच्छ भारत मिशन, भामाशाह योजना, मनरेगा की नियमित रूप समीक्षा करें। जिला कलक्टर ने इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन मंे पंचायत समितियांे की ओर से अपेक्षानुरूप कम प्रगति को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियांे को इसमंे तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि विकास योजनाआंे के क्रियान्वयन मंे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिला कलक्टर शर्मा ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत सहयोग करने वाले भामाशाहांे की सूचना नाम वार प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत चल रहे कार्याें का नियमित रूप से संबंधित अधिकारी निरीक्षण करने के साथ गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखे। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार दाधीच ने कहा कि पंचायत समितियांे के परिसीमन के समय जो कार्य पूर्ण हो गए थे, उनके कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र संबंधित पंचायत समिति भिजवाएं। इस दौरान अधूरे रहे कार्याें के उपयोगिता अथवा कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र नई पंचायत समिति की ओर से भिजवाए जाए। उन्हांेने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर श्रम सामग्री का अनुपात क्रमशः 60 एवं 40 फीसदी तक रखा जाए। उन्हांेने नरेगा श्रमिकांे को मजदूरी का भुगतान समय पर करवाने के लिए संबंधित कार्मिकांे को निर्धारित अवधि मंे मस्टररोल पारित करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान पंचायत समिति गडरारोड़, कल्याणपुर, रामसर, धनाउ मंे निर्धारित अवधि मंे श्रमिकांे को भुगतान नहीं होने को गंभीरता से लेते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाधीच ने संबंधित कार्मिकांे का उत्तरदायित्व निर्धारण करते हुए समय पर भुगतान करवाने के निर्देश दिए। इस समीक्षा बैठक मंे अधिशाषी अभियंता एस.पी.माथुर, समस्त विकास अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

शौचालय निर्माण के आंकड़े आनलाइन करने के निर्देशः समीक्षा बैठक के दौरान विकास अधिकारियांे को ग्राम पंचायतांे मंे कराए गए शौचालय निर्माण संबंधित आंकड़े आनलाइन दर्ज करवाने के निर्देश दिए गए ताकि स्वच्छ भारत मिशन मंे बाड़मेर की प्रगति आनलाइन प्रदर्शित हो सके।

15 मार्च तक कार्य स्वीकृत कराएंः समीक्षा बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता हीरालाल अहीर ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत समस्त कार्याें की 15 मार्च तक करवाने के लिए तकनीकी स्वीकृतियां भिजवाने को कहा। उन्हांेने कहा कि प्रत्येक माह उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता मंे बैठक आयोजित कर मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत चल रहे कार्याें की समीक्षा की जाए। उन्हांेने स्वीकृत किए गए कार्याें को प्रारंभ करवाने को कहा।

जैसलमेर समाचार डायरी जैसलमेर जिले के आज समाचार

जैसलमेर    समाचार डायरी जैसलमेर जिले के आज समाचार 

जिला कलक्टर शर्मा ने लाणेला रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की सुनी परिवेदनाएं

लाण्ेाला में जलापूर्ति सुचारु करने के दिये निर्देष

जैसलमेर, 09 मार्च/जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने मंगलवार को ग्राम पंचायत मोकला के गांव लाणेला मंे राजकीय माध्यमिक विधालय में आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों की परिवेदनाऐं सुनी एवं उनसे प्रार्थना पत्र प्राप्त कर संबंधित विभाग के अधिकारियों से मौके पर ही क्या कार्यवाही हो सकती है उसकी पूरी जानकारी हाथो हाथ दिलवाई। रात्रि चैपाल में विषेष रुप से लाणेला के ग्राम वासियों ने पानी की समस्या से जिला कलक्टर को अवगत कराया। उन्होंने अधिषाषी अभियंता जलदाय को निर्देष दिये कि वे लाणेला में पेयजल आपूर्ति को सुचारु करावे। रात्रि चैपाल के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण, उपखंड अधिकारी जयसिंह, विकास अधिकारी लादूराम विष्नोई के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

बीपीएल चयन के लिए करें अपील

रात्रि चैपाल के दौरान जिला कलक्टर के समक्ष दीनसिंह, रेहलाराम, तेजाराम भील, भीमाराम भील, प्रेमडी प्रगाराम, श्रीमती धाई, सांवल सिंह, श्रीमती आम्बू, श्रीमती खरवी ने प्रार्थना पत्र पेष किया कि वे वास्तव मेे गरीब है लेकिन है उनका नाम बीपीएल सूची में नही जोडा है इसलिए बीपीएल सूची मंे नाम जुडवाने की कार्यवाही कराने का आग्रह किया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने ग्राम सेवक एवं पटवारी को निर्देषित किया कि वे वर्ष 2002 की सर्वे सूची में इनका सर्वे हुआ है तो इसकी पूरी जांच करके उपखंड अधिकारी के समक्ष बीपीएल चयन के लिए अपील करावें ताकि वास्तव में पात्रता रखने पर उनको बीपीएल मंे लेने का निर्णय किया जायेगा।

इन्होेंने रखी परिवेदनाएं

जिला कलक्टर के समक्ष रात्रि चैपाल में गुणाराम जो गंठिया रोग से पीडित है ने बीमारी का उपचार निःषुल्क कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया। उन्हांेने गुणा राम को भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निःषुल्क उपचार करवाने की बात कही। इसी प्रकार पूंजाराम ने ढाणी मंे टंेकर से जलापूर्ति कराने, अमरसिंह की ढाणी को विद्युत कनेक्षन कराने, के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया। इस संबंध मंे जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अभिंयता को पूंजाराम की ढाणी में पानी के लिए टंेकर से जलापूर्ति कराने, अमरसिंह की ढाणी के दीनदयाल उपाध्याय जीवन ज्योति विद्युत योजना में प्रस्ताव देने के निर्देष दिये। श्रीमती मोहनी देवी ने अपना खेत - अपना काम की योजना में कार्य स्वीकृत करने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया।

जिला कलक्टर ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत जिन घरों मंे शौचालय नहीं बनाये हैं उसके लिए सरपंच एवं ऐसे परिवारों से कहा गया कि वे अपने घरों में शौचालय की आवष्यकता महसूस करते हुए शीध्र ही शौचालय बनाकर मोकला पंचायत को खुले में शौच से मुक्ति दिलावें।

जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ पचार ने ग्रामीणों को कहा कि वे अनजान मोबाइल नम्बर के माध्यम से एटीएम या अन्य कोई सूचना मांगे तो वे किसी भी सूरत में नहीं दें एवं ऐसे मोबाइल नम्बर आने पर पुलिस को अवष्य ही अवगत करायें। उन्होंने बिना हेलमेट, शराब पीकर एवं मोबाइल से बात करते हुए वाहन किसी भी सूरत में नहीं चलाने की सीख दी। उन्होंने ग्रामीणो से कहा कि वे किसी भी फोन पर सुरक्षा संबंधी कोई भी सूचना नहीं दे एवं इस प्रकार की कोई मोबाइल से जानकारी मांगे तो तत्काल फोन काटकर पुलिस को सुचित करावें।

रात्रि चैपाल के दौरान पूर्व पंचायत समिति सदस्य न्यालाराम, पूर्व सरपंच आम्बा राम, समाजसेवी रावताराम पंवार, भरतसिंह, षिवदान सिंह, के साथ ही अच्छी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित हुए एवं अपनी समस्याओं से संबधित प्रार्थना पत्र पेष किये। रात्रि चैपाल में सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया, डाॅ बी.एल.मीणा, अधीक्षण अभिंयता विद्युत एस.एल.सुखाडिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एन.आर.नायक, अधीषाषी अभिंयता जलदाय कुमुद माथुर, श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण, उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास स्नेहलता चैहान, उपनिदेषक कृषि विस्तार राधेष्याम नारवाल, जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरिप्रकाष डिण्डोर, संयुक्त निदेषक पषुपालन डाॅ मलखान मीणा ने अपने विभाग की जन कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी दी एवं इसका लाभ ग्रामीणों को उठाने का आग्रह किया।

---000---

आयरन फिस्ट - 2016

पोकरण फिल्ड फायरिंग रेंज (चांधन) के आस- पास 15 से 18 मार्च तक

व्यक्तियों एंव पषुओं के प्रवेष पर प्रतिबन्ध रहेगा



जैसलमेर, 09 मार्च/जिले के पोकरण फिल्ड फायरिंग रेंज (चांधन) मंे 18 मार्च को आयोजित ‘‘आयरन फिस्ट 2016 ’’ का आयोजन किया जा रहा है । जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए चांधन रंेज के आस - पास एवं रेंज में किसी प्रकार के व्यक्तियों एवं पषुओं के प्रवेष के लिए 15 मार्च से 18 मार्च तक पूर्ण रुप से प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने रेंज के आस - पास के ग्रामीणों से यह भी आहवान किया है कि वे अपने पषुओं को इस अवधि के दौरान अपने घरो मे ही बांधे रखें एवं बाहर विचरण के लिए नहीं जाने दें । उन्होंने यह भी अपील की है कि वे मृत पषुओं को भी गडढा खोदकर उसमें डाले एवं उस पर मिटटी डाले किसी भी सूरत में खुले में मृत पषुओं को नही डाले क्यांेकि मृत पषुओं पर पक्षियों के आने से वायु सेना के जहाजो का खतरा बना रहता है। इसलिए ग्रामीण इस बात का विषेष ध्यान रखें। उन्होेंने भारतीय वायु सेना के इस आयोजन के लिए ग्रामीणों को पूरा सहयोग देने का आहवान किया।

---000---

आयरन फिस्ट 2016

रेंज के आस - पास के गांवों में कोई बाहरी व्यक्ति हो तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस एवं जिला प्रषासन को देवे

सुरक्षा संबंधी गोपनीय सूचना नहीं देने की अपील

जैसलमेर, 09 मार्च/जिले के पोकरण फिल्ड फायरिंग रेंज (चांधन) मंे 18 मार्च को आयोजित ‘‘आयरन फिस्ट 2016 ’’ का आयोजन किया जा रहा है । जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा एवं जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार ने एक आम सूचना जारी कर बताया कि वायु सेना के इस आयरन फिस्ट आयोजन के दौरान कोई भी व्यक्ति मोबाइल से फें्रेक काॅल कर सुरक्षा संबंधी कोई सूचना मांगे तो उस फोन को तत्काल ही काटकर वे फोन नम्बर पुलिस एवं जिला प्रषासन को सूचित करें ताकि समय रहते आवष्यक कार्यवाही की जा सकें।

उन्होंने आम सूचना मंे यह भी बताया कि चांधन फिल्ड फायरिंग रेंज के आस- पास के गांव के ग्रामीणों से आहवान किया िकइस अवधि के दौरान वे पूरी सतर्कता बरतें एवं कोई भी बाहरी व्यक्ति अवांछनीय गतिविधि करते नजर आए तो तत्काल ही संबंधित नजदीकी थाने को सूचित करें। उन्होंने इस दौरान रेंज के आस - पास के ग्रामीणों क्षेत्रो मंे कार्यरत पटवारियों, ग्राम सेवकों के साथ ही अन्य सरकारी कर्मचारियों से भी आहवान किया कि वे भी इस दौरान चैकस रहते हुए पूरी सतर्कता रखें एवं कोई गुप्त सूचना मांगे तो ऐसे व्यक्ति के बारे में संबंधित थाने का सूचित कर दें। उन्होंने बाहरी व्यक्ति के विचरण पर भी पूरी नजर रखने के निर्देष दिये।

---000---

नगर परिषद कार्यालय में आधार/भामाषाह कार्ड शीध्र बनावा लें
जैसलमेर, 09 मार्च/नगरपरिषद कार्यालय में आधार कार्ड, भामाषाह कार्ड बनाने का कार्य चल रहा है, तथा उक्त कार्य 01 सप्ताह तक चलेगा। उक्त समयावधि के पष्चात अगर किसी व्यक्ति द्वारा अपना आधार कार्ड, भामाषाह कार्ड नहीं बनयावा जाता है तो उसकी स्वयं की व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगे।

आयुक्त नगर परिषद इन्द्र सिंह राठौड ने आधार कार्ड व भामाषाह कार्ड शीध्र बनवा लें। यदि जिस परिवार द्वारा अगर भामाषाह कार्ड व आधार कार्ड नहीं बनवाया तो राषन सें संबंधित सुविधाएं, पेंषन, गैस कनेेक्षन व सब्सिडी आदि की सुविधाए बंद हो जायेगी, जिसकी जिम्मेदारी आप स्वंय की होगी।

---000---

जिला पर्यावरण समिति की द्वितीय त्रैमास बैठक मंगलवार को
जैसलमेर, 09 मार्च/जिले में जिला पर्यावरण समिति की द्वितीय त्रैमास बैठक आगामी 15 मार्च , मंगलवार को अपरान्ह 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में रखी गई है। यह जानकारी सदस्य सचिव जिला पर्यावरण समिति एवं उप वन सरंक्षक जैसलमेर ने दी।

---000---

अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याणार्थ प्रधानमंत्री जी के 15 सुत्री

कार्यक्रम की प्र्रगति समीक्षा को लेकर बैठक मंगलवार को


जैसलमेर, 09 मार्च/जिले में अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याणार्थ प्रधानमंत्री जी के पन्द्रह सूत्री कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा के लिए जिला स्तरीय समिति की त्रैमासिक बैठक 15 मार्च मंगलवार को सांय 5 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में रखी गई है। यह जानकारी जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी हिम्मतसिंह कविया ने दी।

-होली के पर्व को ध्यान में रखते हुए जिले में शांति एवं सदभाव का वातावरण बना रहें - जिला कलक्टर

शांति समिति की सदस्य साम्प्रदायिक सदभाव को बनाए रखने में अपनी अहम भूमिका अदा करें




जैसलमेर, 09 मार्च/जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने कहा कि होली के पर्व को ध्यान में रखते हुए जिले में शांति एवं सदभाव का वातावरण बना रहें इसके लिए शांति समिति की सदस्य सजग रहंे एवं हर संभव पुलिस एवं जिला प्रषासन को सहयोग दें। उन्होंने कहा कि साम्प्रदायिक सदभाव का माहौल कोई भी व्यक्ति खराब करता है तो उसकी सूचना भी पुलिस प्रषासन को तत्काल देवें एवं समिति के सदस्य भी ऐसे माहौल को खराब होने से रोकने में मुख्य भूमिका निभाते हुए सकारात्मक कार्यवाही करावे।

जिला कलक्टर शर्मा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला शांति समिति की बैठक में यह उदगार व्यक्त किये। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा के साथ ही समिति सदस्य जुगलकिषोर व्यास, दीनदयाल जसोड, अरुण पुरोहित, जगदीष प्रसाद गांधी, भीखसिंह, चुतरसिंह जाम, मुकुन्द वासु, सुमारखां, खुबचंद खत्री, झबरसिंह, महबूब सावंरा, मुकेष शर्मा उपस्थित थे। जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि होली के त्यौहार पर सभी धर्मो में प्रेम एवं भाईचारा का वातावरण बनाए रखना है एवं इस वातावरण को कोई खराब करने का कोई बिन्दु समिति सदस्यों के ध्यान में आवे तो उसकी सूचना प्रषासन को दें।

उन्होंने कहा कि भारतीय वायु सेना का आयरन फिस्ट - 2016 का आयोजन 18 मार्च को होने जा रहा है इस संबंध में आन्तरिक सुरक्षा संबंधित कोई बिन्दू ध्यान में आवे तो उसको भी बतावें इसके साथ ही कोई भी फे्रंक मोबाइल फोन करके सुरक्षा संबंधी कोई जानकारी लेना चाहे तो उस फोन को तत्काल ही बन्द करके पुलिस को सूचित करंे एवं यह भी ध्यान रखे कि किसी प्रकार की जानकारी अंजान फोन पर नहीं दे। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रो मंे किसी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि की जानकारी मिले तो उसकी भी सूचना पुलिस एवं प्रषासन को समय पर देंवे।

जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार ने पोकरण क्षेत्र में बछडे की घटना को लेकर साम्प्रदायिक तनाव हुआ है उसमें जनप्रतिनिधियांे ने जो सहयोग दिया उसके लिए वे बधाई के पात्र है । उन्होेंने यह भी विष्वास दिलाया कि इस प्रकरण की जांच गंभीरता से की जा रही है एवं दोषी व्यक्ति को शीध्र ही धरपकड करने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने होली के पर्व पर भी शांति का वातावरण बनाए रखने का आहवान किया। उन्होंने चोरियों के मामलों में भी गंभीरता से कार्यवाही कराने का विष्वास दिलाया।

समिति सदस्य जुगलकिषोर व्यास ने बछडें की घटना के मामले मंे दोषी की जांच पडताल गंभीरता से कराने की बात कही वहीं उन्होंने कहा कि बसिया क्षेत्र आर्मी में भूमि अवाप्ति की सूचना से क्षेत्र में असंतोष है। इस संबंध में जिला कलक्टर ने कहा कि बसिया क्षेत्र मे भूमि अवाप्ति के संबंध में किसी प्रकार का प्रस्ताव नहीं भेजा गया है। व्यास ने डीएनपी क्षेत्र में जिन गांव की भूमि अव्यापत हो रही हैं उससे भी असंतोष का भाव लोगो में जागृत है। इस संबंध में जिला कलक्टर ने बताया कि 1600 वर्ग मीटर क्षेत्र डीएनपी क्षेत्र से बाहर आ रहा हैं केवल 200 वर्ग मीटर क्षेत्र गोडावण सरंक्षण के लिए अवाप्त किया जा रहा है। जिसमें भी यह कोषिष की जा रही हैं कि जिन खातेदारी की भूमि इसमंे आ रही है उसके बदले अन्यत्र भूमि आंवटन का प्रावधान किया जा रहा है। व्यास ने फलसूंड क्षेत्र मंे पेयजल आपूर्ति सुचारु कराने की भी आवष्यकता जताई ।

बैठक में समिति सदस्य सुमार खां ने शांति पूर्ण व्यवस्था बनाए रखने मेे पूरा सहयोग दिलाने का विष्वास दिलाया । वहीं कहा कि जो लोग जानबूझकर अषांति फैलातें हैं ऐसे लोगो को इस कृत्य के लिए पाबंद करना चाहिए। उन्होंने जैसलमेर शहर में सफाई व्यवस्था में सुधार लाने की सलाह दी। समिति सदस्य दीनदयाल जसोड ने रुपसी से देवा तक जो मिटटी के लेकर ट्रक चलते हैं वे तीव्र गति से चलते है जिससे दुर्घटना की संभावना रहती है इसलिए ऐसे ट्रको के गति पर पाबंद लगाई जाए। समिति सदस्य मुकुन्द वासु ने मोहनगढ में यातायात व्यवस्था सुधार करने के लिए प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक यातायाताकर्मी तैनात कराने, मोहनगढ स्वास्थ्य केन्द्र में नर्सिग स्टाफ लगाने की बात कही। समिति सदस्य अरुण पुरोहित ने बाहरी क्षेत्र से जो लोग सामग्री बेचने आते हैं उन पर पुलिस की नजर बनाये रखने की बात कही।

---000---

बाड़मेर। पालीतणा सम्मलेन के लिए आज रवाना होगी 30 बसे

बाड़मेर। पालीतणा सम्मलेन के लिए आज रवाना होगी 30 बसे

रिपोर्ट :- कपिल मालू / बाड़मेर 


बाड़मेर। 10 मार्च से पालीतणा में प्रारम्भ होने वाले श्रावक-श्राविका सम्मेलन में भाग लेने के लिए बाड़मेर से करीब 30 बसो में 1500 से अधिक श्रावक-श्राविकाएं 09 मार्च को दोपहर 12 बजे पालीतणा की ओर प्रस्थान करेंगे। पष्चिमि राजस्थान के प्रान्तीय संयोजक रतनलाल संखलेचना ने बताया कि पालीताणा में चल रहे 12 दिवसीय खरतरगच्छ महासम्मेलन में गणाधीश गुरूदेव मणिप्रभसागर म.सा.ने विनती स्वीकार करते हुए आचार्य पद ग्रहण करने की स्वीकृति प्रदान की। गणाधीश 12 मार्च को पालीतणा की धन्यधरा पर आचार्य पद ग्रहण करेंगे। खरतरगच्छ महासम्मेलन आयोजन समिति के संयोजक विजयराज डोसी एवं भंवरलाल छाजेड़ ने बताया 01 मार्च 09 मार्च तक साधु-साध्वी सम्मेलन व 10 मार्च से 12 मार्च तक श्रावक-श्राविका सम्मेलन आयोजित होगा। छाजेड़ ने बताया कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य समाचारी की भिन्नताओं को समाप्त करना,पदो और उसकी व्यवस्थाओं का निर्धारण करना,साधु-साध्वी शिक्षा हेतु डिग्री पाठयक्रम तैयार करना,वृद्ध साधु साध्वीयों की वैयावच्च की सेवा,गच्छ के युवा समाज का जागरण,पाठशालाओं हेतु पाठयक्रम का निमार्ण करना,खरतरगच्छ सहस़्त्राब्दी के आयोजन की रूप रेखा तैयार करना,स्थानीय संघो का गच्छ के योगदान हेतु विचार,आमत्रंण पत्रिका की एकरूपता होना,सधार्मक उत्कृष हेतु विचार सहित कई बिन्दुओं पर निर्णय लिये जायेगे। समिति के पश्चिमी राजस्थान के प्रान्तीय संयोजक रतनलाल संखलेचा ने बताया कि महा सम्मेलन को लेकर बाड़मेर में उत्साह का माहौल है,लोग सम्मेलन से जुडने के लिए आगे आ रहे है। संखलेचा ने बताया कि केवल बाड़मेर से करीब 30 बसे 09 मार्च को दोपहर 12 बजे प्रस्थान करेगी। बसो को अतिथियों द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जायेगा।

news के लिए चित्र परिणाम

12 मार्च तक चलेगा सम्मेलन- पश्चिमी राजस्थान के प्रान्तीय संयोजक रतनलाल संखलेचा ने बताया कि ने बताया कि गणाधीश मणिप्रभसागर म.सा. की निश्रा में चल रहे सम्मेलन में विभिन्न मुद्दो पर विचार विमर्श किया जा रहा है। दैनिक कार्यक्रमो का श्रृखलाबन्द सफल संचालन किया जा रहा है। 12 मार्च तक चलने वाले सम्मेलन में समाज के उत्थान के साथ साथ खरतरगच्छ के विकास को गति देने के लिए कई बडे मुद्दो पर विचार विर्मश किया जा रहा है। गणाधीश प्रवर की निश्रा में इस सम्मेलन में देशभर से हजारो श्रावक-श्राविकाओं के साथ साथ जैन समुदाय के सैकड़ो साधु-साध्वी भाग ले रहे है।

ऐतिहासिक होगा महासम्मेलन- करीब 60 वर्ष बाद हो रहा ये महासम्मेलन कई मायनो पर में ऐतिहासिक होगा। खरतरगच्छ समुदाय को लेकर इस महासम्मेलन में कई बडे निर्णय लेने के साथ साथ इस समुुदाय के कई नियमों में समय की मांग के साथ परिर्वतन भी किये जा सकते है। ऐसे में ये कहना उचित रहेगा की कई मायनो में ये महासम्मेलन खरतरगच्छ समुदाय के इतिहास में दर्ज होगा।

आचार्य पदारोहण में अन्य गच्छ के 51 आचार्य निश्रा प्रदान करेंगे- महासम्मेलन आयोजन समिति के महामन्त्री पदमचन्द टाटिया ने बताया कि आचार्य पदारोहण में विभिन्न गच्छो के 51 आचार्य एवं सैकड़ो साध्वीयां में उपस्थित रहेगे।संखलेचा ने बताया कि इस कार्यक्रम में भारत वर्ष सहित विदेषो से लगभग 20 हजार से ज्यादा श्रदालुओं के यहां पहुंचने की अग्रिम समाचार है,जिसको लेकर सिद्वाचल तीर्थ में आवास व भोजन की सुन्दर व्यवस्था की गई है।इस कार्यक्रम में आयोजन समिति व अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद के सदस्य अपनी-अपनी व्यवस्थाओं में लगे हुए है।आचार्य पदारोहण कार्यक्रम में देष के कई राजनेता,जैन समाज के विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी ,उच्चस्तरीय सरकारी अधिकारी भी भाग लेंगें।

इन पदो की हुई घोषणा-पालीताणा में चल रहे 12 दिवसीय महासम्मेलन के प्रथम चरण में साधु-साध्वी सम्मेलन चल रहा है। महासम्मेलन के पश्मिची राजस्थान के प्रान्तीय संयोजक रतनलाल संखलेचा ने बताया कि सभी साधु-साध्वीयों ने निणर्य लिया की उपाध्याय पद के लिए मुनि मनोज्ञ सागर म.सा.,गणी पद के लिए मणिरत्न सागर म.सा.,महतरा पद के लिए साध्वी दिव्यप्रभाश्री म.सा.,प्रवतनि पद शशीप्रभाश्री मसा.,गणिनी पद साध्वी सुलोचनाश्री म.सा. एवं साध्वी सूर्यप्रभाश्री म.सा. को पद प्रदान किये जाये। संखलेचा ने बताया कि आचार्य पदारोहण 12 मार्च को होगा। वही 11 मार्च को बाकी पदो को विधि विधान से प्रदान किया जायेगा। संखलेचा ने बताया कि आचार्य पदारोहण से पूर्व 10 मार्च को ऐतिहासिक वरघोडा प्रातः 7.30 बजे निकाला जायेगा। इस वरघोडे के तैयारीयां युद्ध स्तर पर की जा रही है। इसी दिन दोपहर को श्रावक -श्राविका सम्मेलन का आयोजन भी होगा। 11 को पदारोहण एवं 12 मार्च को आचार्य पदारोहण कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।






बाड़मेर। एक दिवसीय साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

बाड़मेर। एक दिवसीय साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

 

बाड़मेर। राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय सहायता की अलख जगा रहा है। वित्तीय सहायता केन्द्र के जरिये ग्रामीणों की सहायता की जा रही है। आरएमजीबी की शाखा सिहाणी के कार्यक्षेत्र जायडु में एक दिवसीय साक्षरता शिविर का आयोजन शाखा प्रबंधक जनकसिंह इन्द्रोई की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक ने बैंक की विभिन्न परियोजनाओं के संबंध में जानकारी दी और योजनाओं से जुड़ने का आह्वान किया। वित्तीय साक्षरता केन्द्र के समन्वयक एम.एस.कविया ने शिविरार्थियों को प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना के बारे में जानकारी दी। इस अवसरपर सुरक्षा बीमा योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन भरवाए गए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मेजर जे.एस.राठौड़ ने लोगों को नशा प्रवृत्ति से दूर रहने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच कघाराम जायडू ने बचत का मंत्र बताया। कृपाराम व गनीखान ने भी विचार व्यक्त किए।

झालावाड़ आपणी बेटी योजना मंे सोनोग्राफी सेन्टर 5-5 बेटियां गोद लेंगे



झालावाड़ आपणी बेटी योजना मंे सोनोग्राफी सेन्टर 5-5 बेटियां गोद लेंगे
झालावाड़ 8 मार्च। जिले के सोनोग्राफी सेन्टरों के मालिक, संचालक, सोनोग्राफी चिकित्सक 5-5 बेटियां गोद लेंगे जिनके स्वास्थ्य एवं शिक्षा हेतु 6-6 हजार रुपये की सहयोग राशि ली जायेगी।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि आपणी बेटी स्वास्थ्य विभाग झालावाड़ के नाम से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा जिला आरसीएच अधिकारी के संयुक्त बैंक खाते खुलवाये गये हैं। जिनमंे यह राशि जमा की जायेगी। गरीब बेटियों का चिन्हीकरण जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस योजना की माॅनिटरिंग की पुख्ता व्यवस्था की गई है। सोनोग्राफी सेन्टरों से प्राप्त राशि बालिका के स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर व्यय की जायेगी जिसमंे वर्ष मंे एक बार स्कूल बैग, दो स्कूल ड्रेस, एक सादा ड्रेस, टिफिन बाॅक्स, वाटर बोटल, जूते-मोजे, स्कूल एवं ट्यूशन फीस तथा बालिका के जन्मदिवस के अवसर पर उपहार पर खर्च की जायेगी। जिला शिक्षा अधिकारी सप्ताह मंे एक बार जिला कलक्टर को इस योजना की प्रगति की जानकारी देंगे। सोनोग्राफी सेन्टर संचालक, मालिक तथा चिकित्सक गोद ली हुई बालिका के स्कूलों से बालिका के स्वास्थ्य, शिक्षा एवं परिवार के बारे मंे नियमित रूप से जानकारी प्राप्त करेंगे। --------

भामाशाह योजना में कम प्रगति के लिये तीन वरिष्ठ अधिकारियों को 17 सीसी के नोटिस



भामाशाह योजना में कम प्रगति के लिये तीन वरिष्ठ अधिकारियों को 17 सीसी के नोटिस
झालावाड़ 8 मार्च। भामाशाह योजना में वित्तीय वर्ष के दौरान निर्धारित लक्ष्य से कम प्रगति के लिये जिला भामाशाह अधिकारी एवं जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिले के तीन वरिष्ठ अधिकारियांे को 17 सीसीए के अंतर्गत नोटिस जारी किये हैं।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने खजानसिंह ने बताया कि विकास अधिकारी पिड़ावा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका झालरापाटन तथा अधिशासी अधिकारी नगरपालिका भवानीमण्डी को ये नोटिस जारी किये गये है।

--00--

दो माह की चीनी आवंटित, होली से पहले मिलेगी
झालावाड़ 8 मार्च। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र सोनी के निर्देश पर झालावाड़ जिले में दो माह की चीनी आवंटित की गई है जो होली के पर्व से पूर्व उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराई जायेगी।

जिला रसद अधिकारी नरेन्द्रसिंह पुरोहित ने बताया कि फरवरी और मार्च माह की चीनी प्राप्त होते ही जिला कलक्टर द्वारा कोटा जारी कर दिया गया है। सभी उपभोक्ताओं को चीनी वितरण के प्रबंध किये जा रहे हैं ताकि होली से पहले सभी उपभोक्ताओं तक पहुंच जाये।

--00--

मंगलवार, 8 मार्च 2016

बाड़मेर सी एस आर बजट को सार्वजनिक करने की मांग को जन समर्थन के लिए हस्ताक्षर अभियान का आगाज़ किया ग्रुप फॉर पीपुल्स ने।।

बाड़मेर सी एस आर बजट को सार्वजनिक करने की मांग को जन समर्थन के लिए हस्ताक्षर अभियान का आगाज़ किया ग्रुप फॉर पीपुल्स ने।। 


बाड़मेर केयर्न इंडिया राजवेस्ट सहित बाड़मेर जिले में काम कर रही निजी कम्पनियो स के सी एस आर बजट को सार्वजनिक करने की मांग पर ग्रुप फॉर पीपुल्स ने जन समर्थन हासिल करने के लिए मंगलवार को जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर के बाहर हस्ताक्षर अभियान का आगाज़ किया।ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की गत दिनों ग्रुप द्वारा निजी कम्पनियो के द्वारा सी एस आर बजट के खर्च को सार्वजनिक करने,ग्राम पंचायतो और नगर परिषद के विकास कार्य सम्माहित करने ,सी एस आर कमिटी में स्थानीय प्रतिनिधित्व शामिल करने,साल भर की कार्य योजना बना कर बजट करने ,अब तक जारी बजट के खर्च को सार्वजनिक करने,उनसे लाभान्वित गाँवो की सूचि और लाभार्थियों की सूचि सार्वजनिक करने की मांग को लेकर धरना दिया था जिला कलेक्टर द्वारा सी एस आर कमिटी बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा भी की।अब ग्रुप ने इन मुद्दों पर जन समर्थन हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम हस्ताक्षर अभियान का आगाज़ किया।आज जिला कलेक्टर परिसर के बाहर एक विकलांग युवक ने अभियान का समर्थन करते हुए हस्ताक्षर कर जनसमर्थन का आगाज़ किया।देखते देखते सेकड़ो लोग हस्ताक्षर कर अभियान के समर्थन में आगे आये।सबकी मांग रही की सी एस आर के बजट राशि से बाड़मेर जिले का विकास हो आम आदमी को इसका फायदा मिले।मजदुर नेता लक्ष्मण वढेरा,एडवोकेट तरुण दवे, भलदान चरण सूरा,सहित कई जनप्रतिनिधियो और आम जन और युवाओ ने हस्ताक्षर किये।ग्रुप सदस्यों अक्षयदां बारहट,इंद्र प्रकाश पुरोहित,रमेश कड़वासरा,रमेश सिंह इंदा,स्वरुप सिंह भाटी,दुर्जन सिंह गुड्डीसर, ललित छाजेड़,जय माली,दिलीप सिंह गोगादेव ,नरेश देव सारण,विपुल दवे, अशोक सुथार,सुरेन्द्र सिंह,रत्न भवानी सहित कार्यकर्ताओ ने आम जन को सी एस आर के दुरूपयोग की जानकारी आम जन को देकर उन्हें जन समर्थन के लिए प्रेरित किया।सरपंच संघ बायतु के अध्यक्ष हनुमान राम चौधरी,जिला सरपंच संघ के जिला प्रवक्ता हिन्दू सिंह तामलोर ने ग्रुप के अभियान को समर्थन की घोषणा कर सहयोग का भरोसा दिया।।हस्ताक्षर अभियान में तीन लाख लोगो के हस्ताक्षर का लक्ष्य रखा हैं पहले दिन लोगो ने उत्साहपूर्वक अभियान को समर्थन दिया।

बाडमेर। स्वर्ण व्यवसायी बुधवार को मानव श्रृंखला बना कर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे

बाडमेर। स्वर्ण व्यवसायी बुधवार को मानव श्रृंखला बना कर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे



बाडमेर।केन्द्र सरकार द्वारा स्वर्ण आभूषणो पर लगाई गई एक्साईस ड्यूटी के विरोध में बाडमेर जिले के स्वर्ण व्यवसायी पिछले पांच दिन से व्यवसाय बंद रख अपना रोष प्रकट कर रहे है, विरोध की इसी कडी मे श्री स्वर्णकार संघ के बेनर तले सभी स्वर्ण व्यवसायी बुधवार को सुबह दस बजे अहिंसा सर्किल पर एकत्रित हो मानव श्रंखला बना अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे,यह जानकारी संघ सचिव मनोहर लाल सोनी ने दी

news के लिए चित्र परिणाम
बैठक आजबाडमेर एक्साईज ड्यूटी के विरोध मे बाडमेर सहित जिले भर के व्यवसायी व्यवसाय बंद कर केन्द्र सरकार के निर्णय का विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन कर रैलीया निकाल विरोध कर रहे है बाडमेर मे भी पिछले पांच दिनो से सभी व्यवसाई आन्दोलन पर उतर व्यवसाय बंद किये हुए है, बंद के अंतिम दिन बुधवार को राय कालोनी स्थित स्वर्णकार समाज के भवन मे सुबह ग्यारह बजे बैठक का आयोजन रखा गया है बैठक मे स्वर्ण व्यवसायी आन्दोलन पर चर्चा कर आगे की रणनीति तय करेंगे यह जानकारी मेढ स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष धनराज सोनी ने दी ।

बाड़मेर। कमठा मजदूर यूनियन कल मजदूरों को खाद्य सुरक्षा का लाभ दिलवाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे

बाड़मेर। कमठा मजदूर यूनियन कल मजदूरों को खाद्य सुरक्षा का लाभ दिलवाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे 



बाड़मेर। कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर जिला कलेक्टर कार्यालय के आगे आज प्रदर्षन करेंगें। मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने बताया कि यूनियन पिछले एक साल से पंजीकृत कमठा मजदूरों को खाद्य सुरक्षा का लाभ दिलवाने के लिये धरना प्रदर्षन, उच्च अधिकारियों को ज्ञापन देकर गरीबों को खाद्य सुरक्षा की गारन्टी के तहत राषन सामग्री मंाग कर रहे है मगर सरकारी आदेषों के बावजूद पंजीकृत कमठा मजदूर इसके लाभ से वंचित है। काफी वर्षो बाद श्रम विभाग का दफ्तर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर षिफ्ट करने का आदेष दिया मगर सरकारी आदेष की पालना नहीं हो रही है। विवाह सहायता की स्वीकृति के दो महिने के बाद तक सहायता राषि का लाभ नहीं मिल रहा है। इससे श्रमिक वर्ग का भारी अहित हो रहा है। इसलिए यूनियन ने प्रदर्षन की तैयारी के लिये प्रभारी नियुक्त किये है। महाबार से भूराराम भील, मीठड़ा से वीरसिंह, उण्डखा से कलाराम, दरूड़ा से एडवोकेट सुरताराम, कवास से मेघाराम सियाग, भूरटिया से खेताराम व कमू देवी, आटी से शंकराराम जसाई से रमेषी देवी, आसाड़ा की बेरी से रेमन्ती देवी, रहमत बानो, लूणू से हुसैन खां, बिषाला से नारायणसिंह बालेरा से गोरधनराम, जूना पतरासर से भीखाराम मनजी, गेहू से केकूं देवी, जालीपा से खेताराम, ढूंढा से गौतमराम, कुड़ला से सतीष कुमार, बायतु से छगनलाल, छीतर का पार से तगाराम, राणीगांव से रेखाराम, सेगड़ी से प्रहलादराम राईका, चैहटन से हेमाराम फुलवारिया, मुरटाला गाला से ईषाराम मंगल, कोनरा से गोरखाराम, धोरीमन्ना से रतनलाल, बालोतरा से भंवर राणावत, बाड़मेर शहर से उपाध्यक्ष बनाराम , महामंत्री नारायणसिंह, रहमान खां, दीपक कुमार जीनगर, वगैरा को प्रदर्षन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने कहा कि हजारों पात्र परिवार मजदूर गरीब राषन सामग्री से जानबूझकर वंचित कर दिये गये हैं तथा एक वर्ष से मांग, धरना, प्रदर्षन, के बावजूद भी मजदूरों व स्टीट वैण्डरों, एकल महिलाऐं, विकलांगों तक को खाद्य सुरक्षा से वंचित कर दिया गया। बडेरा ने कहा कि बाड़मेर जैसलमेर के सांसद की सिफारिष के बावजूद गरीबों को गेहूं नसीब नहीं हुआ। पिछले महिने खाद्य मंत्री को बाड़मेर प्रवास पर दिया ज्ञापन भी गरीबों को गेहूं नहीं दिला सका। इसलिए यूनियन गरीबों को खाद्य सुरक्षा का अधिकार दिलाने हेतू सत्याग्रह करेगी।
महामंत्री नारायणसिंह दईया ने कहा कि सभी श्रमिक व मजदूर कारीगर मिस्त्री, मैकेनिक, जिला कलेक्टर कचहरी सवेरे 11 बजे पहुंचकर कार्यक्रम में शामिल हो।

news के लिए चित्र परिणाम

बाड़मेर।मनरेगा के संविदा कार्मिक एक दिन का मानदेय ,मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान में देंगे

बाड़मेर।मनरेगा के संविदा कार्मिक एक दिन का मानदेय ,मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान में देंगे 


बाड़मेर। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कार्यरत संविदा कार्मिक सहयोग के रूप में  एक दिन का मानदेय देंगे। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत नियोजित संविदा एवं निविदा कार्मिकांे के फरवरी माह के मानदेय मंे से एक दिन का मानदेय मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे सहयोग राशि के रूप मंे लिया जाएगा। प्रदेश भर मंे इसके जरिए करीब 21 लाख का सहायता अनुदान दिया जाएगा। इस संबंध मंे आयुक्त ईजीएस ने संविदा कार्मिकांे के मानदेय मंे से एक दिन की राशि अनुदान के रूप मंे लेने के निर्देश दिए है।

news के लिए चित्र परिणाम