बुधवार, 9 मार्च 2016

बाड़मेर 10 मार्चमानवेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का आभार जताया



बाड़मेर 10 मार्चमानवेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का आभार जताया

शिव से भाजपा विधायक मानवेन्द्र ंिसंह ने बजट में शिव विधानसभा क्षेत्र में दो आवासीय विद्यालयों एंव विधानसभा क्षैत्र शिव के तहसील चैहटन के अधीन आने वाले 62 गांवों के लिए नर्मदा परियोजना के लिऐ राशि की घोषणा करने पर आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया है।

मानवेन्द्र सिंह ने बजट को राजस्थान की आम जनता के प्रति अपनी संवेदनशीलता और जवाबदेही की तस्वीर पेश करने वाला बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बजट के जरिए आम जनता को एक संदेश दिया है कि सरकार आम आदमी की हर समस्या के प्रति गंभीर है। उन्होनें कहा कि प्राथमिकता के आधार पर हर समस्या के समाधान के सभी विकल्पों को तलाशने और समस्यायों के समाधान के साथ ही सरकार प्रदेश को विकास के दिशा में आगे बढ़ाने के लिए कृत संकल्पित है।
विधायक मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि राज्य बजट में मुख्यमंत्री द्वारा सीमान्त क्षैत्र के जैसिन्धर स्टेशन पर अनुसूचित जाति के 280 बालकों के लिए एवं समस्त वर्ग की 280 बालिकाओं के लिए एक आवासीय विधालय के संचालन के हेतु शैक्षणिक सत्र 2016-17 में 4 करोड़ 44 लाख की राशि का प्रावधान किया गया है। उन्होनें बताया कि सीमावर्ती इलाके में ऐसे आवासीय विधालयों की महत्ती आवश्यकता थी और इनके संचालन से शैक्षिक रूप से पिछड़े इलाके को संबल मिलेगा।

उन्होनें बताया कि इसी तरह शिव विधानसभा क्षैत्र के तहसील चैहटन के अधीन आने वाले 62 गांवों, जो मीठे पानी की योजना से वंचित थे। विधायक ने बताया कि उक्त वंचित गांवों के संबध में पूर्व में मुख्यमंत्री को अवगत करवाकर उक्त गांवो को शीध्र ही नर्मदा परियोजना से जुड़वाने की मांग की गयी थी। मानवेन्द्र ने बताया कि बजट में मुख्यमंत्री ने बजट में शिव और चैहटन विधानसभा क्षेत्र के वंचित गांवों को नर्मदा परियोजना से जोड़ने के लिए 459 करोड़ 64 लाख की राशि की घोषणा की है।


बजट जारी होने बाद निर्धारित समय में योजनाओं के क्रियान्विति की आशा जताते हुए शिव विधायक ने कहा कि अब जल्द ही शिव विधानसभा के धारासर, रतासर, भोजारिया, बीजराड़, मते का तला, देदूसर, ढोक, केलनोर, नवातला, जैतमाल, रमजान की गफन, शोभाला जैतमाल, उपरला ग्राम पंचायतों के अधीन आने वाले 62 गांवो को जनगणना 2001 के अनुसार जल्द ही गांवों को मीठा पानी उपलब्ध होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें