बुधवार, 9 मार्च 2016

बाड़मेर, पानी के टैंकरांे पर लगेगा जीपीएस, प्राथमिकता से जारी होंगे स्वास्थ्य कार्ड



बाड़मेर, पानी के टैंकरांे पर लगेगा जीपीएस, प्राथमिकता से जारी होंगे स्वास्थ्य कार्ड
बाड़मेर, 09 मार्च। जिले मंे गर्मी के मौसम के दौरान जलापूर्ति करने वाले सरकारी टैंकरांे मंे जीपीएस लगाया जाएगा। ताकि निर्धारित स्थान पर जलापूर्ति हो सके। इसके अलावा जलापूर्ति करने वाले टैंकरांे का विशेष रंग होगा, जिससे उनके सरकारी टैंकर होने संबंधित पहचान की जा सके। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर बिजली, पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान राज्य सरकार के निर्देशानुसार जलदाय विभाग के अधिकारियांे को समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने आगामी गर्मी के मौसम के दौरान जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि क्लोजर के दौरान भी नहरी पानी की आपूर्ति होगी। इसके उपरांत भी वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर समुचित तैयारी रखी जाए,ताकि गर्मी के दौरान किसी तरह की समस्या नहीं हो। उन्हांेने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार को कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान जिला कलक्टर शर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस.के.एस.बिष्ठ को आरोग्य राजस्थान के आवेदन की फीडिंग में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि प्राथमिकता से ई-हेल्थ कार्ड जारी किए जाए। उन्हांेने पीपीपी मोड पर चल रहे गुड़ामालानी चिकित्सालय मंे मरीजांे को मिलने वाली सुविधाआंे, उपचार के लिए निर्धारित दर को प्रदर्शित करवाने के निर्देश दिए। ताकि अस्पताल मंे उपचार के लिए आने वाले मरीजांे को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो। उन्हांेने कहा कि अस्पताल प्रबंधन को अनुबंध की शर्तों की पालना करने के निर्देश दिए जाए। बैठक के दौरान नगरपरिषद के आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने डिस्काम की ओर से करवाए जा रहे कार्यों से संबंधित नेटवर्क प्लान उपलब्ध कराने की बात कही। इस पर जिला कलक्टर शर्मा ने डिस्काम के अधिकारियांे को नेटवर्क प्लान उपलब्ध कराने एवं मार्च माह के दौरान बाड़मेर शहर मंे अंडर ग्राउंड विद्युत केबल बिछाने का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जलदाय योजनाआंे के लिए विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने, शहर के सौन्दर्यकरण समेत विभिन्न मामलांे पर विचार-विमर्श किया गया।

अवैध कनेक्शनांे की मोनेटरिंग करेगा पुलिस विभाग का नोडल अधिकारीः समीक्षा बैठक के दौरान जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से अवैध कनेक्शनांे संबंधित प्रकरणांे मंे प्रभावी पैरवी के लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए गए है।

-0-

जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक आज
बाड़मेर, 09 मार्च। जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं जिला जन अभाव अभियोग तथा सतर्कता समिति की बैठक द्वितीय गुरूवार 10 मार्च को प्रातः 10.00 बजे जिला मुख्यालय पर स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सूचनाआंे के साथ जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें