बाड़मेर। कमठा मजदूर यूनियन कल मजदूरों को खाद्य सुरक्षा का लाभ दिलवाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे
बाड़मेर। कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर जिला कलेक्टर कार्यालय के आगे आज प्रदर्षन करेंगें। मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने बताया कि यूनियन पिछले एक साल से पंजीकृत कमठा मजदूरों को खाद्य सुरक्षा का लाभ दिलवाने के लिये धरना प्रदर्षन, उच्च अधिकारियों को ज्ञापन देकर गरीबों को खाद्य सुरक्षा की गारन्टी के तहत राषन सामग्री मंाग कर रहे है मगर सरकारी आदेषों के बावजूद पंजीकृत कमठा मजदूर इसके लाभ से वंचित है। काफी वर्षो बाद श्रम विभाग का दफ्तर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर षिफ्ट करने का आदेष दिया मगर सरकारी आदेष की पालना नहीं हो रही है। विवाह सहायता की स्वीकृति के दो महिने के बाद तक सहायता राषि का लाभ नहीं मिल रहा है। इससे श्रमिक वर्ग का भारी अहित हो रहा है। इसलिए यूनियन ने प्रदर्षन की तैयारी के लिये प्रभारी नियुक्त किये है। महाबार से भूराराम भील, मीठड़ा से वीरसिंह, उण्डखा से कलाराम, दरूड़ा से एडवोकेट सुरताराम, कवास से मेघाराम सियाग, भूरटिया से खेताराम व कमू देवी, आटी से शंकराराम जसाई से रमेषी देवी, आसाड़ा की बेरी से रेमन्ती देवी, रहमत बानो, लूणू से हुसैन खां, बिषाला से नारायणसिंह बालेरा से गोरधनराम, जूना पतरासर से भीखाराम मनजी, गेहू से केकूं देवी, जालीपा से खेताराम, ढूंढा से गौतमराम, कुड़ला से सतीष कुमार, बायतु से छगनलाल, छीतर का पार से तगाराम, राणीगांव से रेखाराम, सेगड़ी से प्रहलादराम राईका, चैहटन से हेमाराम फुलवारिया, मुरटाला गाला से ईषाराम मंगल, कोनरा से गोरखाराम, धोरीमन्ना से रतनलाल, बालोतरा से भंवर राणावत, बाड़मेर शहर से उपाध्यक्ष बनाराम , महामंत्री नारायणसिंह, रहमान खां, दीपक कुमार जीनगर, वगैरा को प्रदर्षन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने कहा कि हजारों पात्र परिवार मजदूर गरीब राषन सामग्री से जानबूझकर वंचित कर दिये गये हैं तथा एक वर्ष से मांग, धरना, प्रदर्षन, के बावजूद भी मजदूरों व स्टीट वैण्डरों, एकल महिलाऐं, विकलांगों तक को खाद्य सुरक्षा से वंचित कर दिया गया। बडेरा ने कहा कि बाड़मेर जैसलमेर के सांसद की सिफारिष के बावजूद गरीबों को गेहूं नसीब नहीं हुआ। पिछले महिने खाद्य मंत्री को बाड़मेर प्रवास पर दिया ज्ञापन भी गरीबों को गेहूं नहीं दिला सका। इसलिए यूनियन गरीबों को खाद्य सुरक्षा का अधिकार दिलाने हेतू सत्याग्रह करेगी। महामंत्री नारायणसिंह दईया ने कहा कि सभी श्रमिक व मजदूर कारीगर मिस्त्री, मैकेनिक, जिला कलेक्टर कचहरी सवेरे 11 बजे पहुंचकर कार्यक्रम में शामिल हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें