बुधवार, 9 मार्च 2016

झालावाड़ घटिया निर्माण करने वालों के विरुद्ध दर्ज होगी एफआईआर



झालावाड़ घटिया निर्माण करने वालों के विरुद्ध दर्ज होगी एफआईआर
झालावाड़ 9 मार्च। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत चल रहे कामों की गुणवत्ता मंे किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा तथा घटिया निर्माण करने वाली ऐजेन्सियों के विरुद्ध पुलिस मंे एफआईआर दर्ज की जायेगीं।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने आज जिला कलेक्ट्रेट सभागार मंे एमजेएसए की आईईसी गतिविधियों की समीक्षा बैठक मंे यह निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि घटिया काम पाये जाने पर सुपरवाईजरी अधिकारियों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी निर्धारित लक्ष्य के अनुसार फील्ड मंे नहीं जा रहे हैं उनके विरुद्ध भी अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल मंे लायी जायेगी। जिला कलक्टर ने कहा कि मिट्टी के बंध निर्माण कार्यों मंे मिट्टी की कुटाई होनी आवश्यक है यदि इसमंे ढील बरती गई तो कार्य की क्वालिटी अच्छी नहीं रहेगी। 13 मार्च तक तकनीकी सीमाओं वाले कार्यों को छोड़कर शेष सभी कार्य आरंभ हो जाने चाहिए। समस्त 1926 कार्यों पर 1926 रजिस्टर लगेंगे तथा 1926 ही सूचना पट्ट लगेंगे। कार्य आंरभ होने से पहले, कार्य के दौरान तथा कार्य के पूर्ण होने पर तीन अवस्थाओं मंे प्रत्येक कार्य के फोटो लिये जायेंगे। उसके बाद ही कार्य का भुगतान किया जायेगा।

बढ़ायी जायेंगी आईईसी गतिविधियां
जिला कलक्टर ने जिले मंे एमजेएसए के प्रचार प्रसार की गतिविधियों मंे तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने नेहरू युवा केन्द्र समन्वयक को निर्देश दिये कि वे गांवों मंे स्थित युवा मण्डलों के माध्यम से एमजेएसए के सम्बन्ध मंे प्रचार-प्रसार की गतिविधियां आयोजित करें। जिला कलक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक एवं माध्यमिक को निर्देश दिये कि अप्रेल माह मंे एमजेएसए के समस्त 180 गांवों मंे, मई माह मंे एमजेएसए की समस्त 52 ग्राम पंचायतों मंे तथा जून माह मंे पंचायती समिति मुख्यालयों पर रूरल र्स्पोट्स मीट आयोजित किये जायें जिनके अन्तर्गत परम्परागत ग्रामीण खेलों की प्रतियोगिताएं करवाई जायें। जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे वाहनों पर एमजेएसए के स्टीकर्स लगवायें ताकि इस अभियान के बारे मंे अधिक से अधिक लोगों को जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि शहर मंे किसी प्रमुख स्थान पर एक विशाल मटका जल पात्रा के प्रतीक के रूप मंे स्थापित किया जायेगा। जिस पर एमजेएसए का संदेश लिखा होगा। बैठक मंे मोटर साईकिल रैली तथा जागरूकता रैलियों का आयोजन करवाने, बिजली पानी के बिलों पर एमजेएसए का संदेश अंकित करवाने तथा बीएसएनएल के लैण्डलाईन एवं मोबाईल टेलिफोन पर एमजेएसए का संदेश रिकार्ड करवाने के भी निर्देश दिये गये।

आज की बैठक मंे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर खजान सिंह, जिला आबकारी अधिकारी भवानी सिंह पालावत, नगर परिषद आयुक्त रामनारायण बड़गुर्जर, जिला रसद अधिकार नरेन्द्र सिंह पुरोहित, जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता कैलाश दान सांदू सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें