बुधवार, 9 मार्च 2016

जालोर आबकारी की लाॅटरी प्रक्रिया 11 को,गुरूवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी



 
10 दिवसीय आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन उम्मेदाबाद में

जालोर 9 मार्च - आयुर्वेद विभाग द्वारा राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय उम्मेदाबाद में 10 से 19 मार्च तक 10 दिवसीय आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा।

जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ0 विक्रमादित्य सान्दू ने बताया कि राज्य सरकार की विशिष्ठ संगठक योजनान्तर्गत आयुर्वेद विभाग के तत्वाधान में आहोर पंचायत समिति क्षेत्रा के उम्मेदाबाद ग्राम में 10 से 19 मार्च तक आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें दमा, खांसी, पथरी, अस्थमा, बवासीर, अम्ल-पित्त, जोडों का दर्द, गैस, चर्म रोग, कब्ज एवं सभी प्रकार की बीमारियों का उपचार किया जायेगा। शिविर में विभिन्न रोगों के रोगियों को भर्ती कर आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से निःशुल्क उपचार किया जायेगा। शिविर में भर्ती रोगियों के भोजन तथा दवाईयों की व्यवस्था राज्य सरकार की ओर से निःशुल्क की जायेगी।

---000---

आबकारी की लाॅटरी प्रक्रिया 11 को
जालोर 9 मार्च - जिले में आबकारी विभाग द्वारा देशी मदिरा व विदेशी मदिरा दुकानों के लिए लाॅटरी प्रक्रिया 11 मार्च को रतनपुरा रोड पर स्थित शंकर वाटिका के हाॅल में सम्पन्न की जायेगी।

जिला आबकारी अधिकारी गेमराराम ने बताया कि आबकारी एंव मद्य-संयम-नीति वर्ष 2016-17 देशी मदिरा, भा.नि.वि. मदिरा, बीयर, बन्दोबस्त की प्रक्रिया देशी मदिरा, विदेशी मदिरा दुकानों के लिए आॅनलाईन आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसके लिए लाॅटरी प्रक्रिया 11 मार्च को प्रातः 11 बजे रतनपुरा रोड जालोर स्थित शंकर वाटिका के हाॅल में सम्पन्न की जायेगी।

---000---

गुरूवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
जालोर 9 मार्च - जालोर शहर में 10 मार्च गुरूवार को प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक 33/11 केवी सिटी जीएसएस से जुडे क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

जालोर डिस्काॅम के सहायक अभियन्ता (एचटीएम) प्रवीण परिहार ने बताया कि जालोर शहर में 10 मार्च गुरूवार को 33 केवी की नई लाईन खींचने का कार्य किया जायेगा जिसके लिए प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक 33/11 केवी सिटी जीएसस से जुडे भागली फिडर, रामदेव काॅलोनी, आशापूर्णा काॅलोनी, भीनमाल बाईपास रोड आदि क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें