बाडमेर। स्वर्ण व्यवसायी बुधवार को मानव श्रृंखला बना कर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे
बाडमेर।केन्द्र सरकार द्वारा स्वर्ण आभूषणो पर लगाई गई एक्साईस ड्यूटी के विरोध में बाडमेर जिले के स्वर्ण व्यवसायी पिछले पांच दिन से व्यवसाय बंद रख अपना रोष प्रकट कर रहे है, विरोध की इसी कडी मे श्री स्वर्णकार संघ के बेनर तले सभी स्वर्ण व्यवसायी बुधवार को सुबह दस बजे अहिंसा सर्किल पर एकत्रित हो मानव श्रंखला बना अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे,यह जानकारी संघ सचिव मनोहर लाल सोनी ने दी
बैठक आजबाडमेर एक्साईज ड्यूटी के विरोध मे बाडमेर सहित जिले भर के व्यवसायी व्यवसाय बंद कर केन्द्र सरकार के निर्णय का विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन कर रैलीया निकाल विरोध कर रहे है बाडमेर मे भी पिछले पांच दिनो से सभी व्यवसाई आन्दोलन पर उतर व्यवसाय बंद किये हुए है, बंद के अंतिम दिन बुधवार को राय कालोनी स्थित स्वर्णकार समाज के भवन मे सुबह ग्यारह बजे बैठक का आयोजन रखा गया है बैठक मे स्वर्ण व्यवसायी आन्दोलन पर चर्चा कर आगे की रणनीति तय करेंगे यह जानकारी मेढ स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष धनराज सोनी ने दी ।
बैठक आजबाडमेर एक्साईज ड्यूटी के विरोध मे बाडमेर सहित जिले भर के व्यवसायी व्यवसाय बंद कर केन्द्र सरकार के निर्णय का विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन कर रैलीया निकाल विरोध कर रहे है बाडमेर मे भी पिछले पांच दिनो से सभी व्यवसाई आन्दोलन पर उतर व्यवसाय बंद किये हुए है, बंद के अंतिम दिन बुधवार को राय कालोनी स्थित स्वर्णकार समाज के भवन मे सुबह ग्यारह बजे बैठक का आयोजन रखा गया है बैठक मे स्वर्ण व्यवसायी आन्दोलन पर चर्चा कर आगे की रणनीति तय करेंगे यह जानकारी मेढ स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष धनराज सोनी ने दी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें