बुधवार, 9 मार्च 2016

बाड़मेर। एक दिवसीय साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

बाड़मेर। एक दिवसीय साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

 

बाड़मेर। राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय सहायता की अलख जगा रहा है। वित्तीय सहायता केन्द्र के जरिये ग्रामीणों की सहायता की जा रही है। आरएमजीबी की शाखा सिहाणी के कार्यक्षेत्र जायडु में एक दिवसीय साक्षरता शिविर का आयोजन शाखा प्रबंधक जनकसिंह इन्द्रोई की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक ने बैंक की विभिन्न परियोजनाओं के संबंध में जानकारी दी और योजनाओं से जुड़ने का आह्वान किया। वित्तीय साक्षरता केन्द्र के समन्वयक एम.एस.कविया ने शिविरार्थियों को प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना के बारे में जानकारी दी। इस अवसरपर सुरक्षा बीमा योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन भरवाए गए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मेजर जे.एस.राठौड़ ने लोगों को नशा प्रवृत्ति से दूर रहने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच कघाराम जायडू ने बचत का मंत्र बताया। कृपाराम व गनीखान ने भी विचार व्यक्त किए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें