बुधवार, 9 मार्च 2016

बाड़मेर, विकास कार्य निर्धारित अवधि मंे पूर्ण कराएंः शर्मा बकाया उपयोगिता एवं कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र भिजवाने के निर्देश



बाड़मेर, विकास कार्य निर्धारित अवधि मंे पूर्ण कराएंः शर्मा

बकाया उपयोगिता एवं कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र भिजवाने के निर्देश

बाड़मेर, 09 मार्च। अधूरे कार्याें को निर्धारित अवधि मंे पूर्ण कराने के साथ समय पर उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र भिजवाएं। विकास कार्याें की नियमित रूप से मोनेटरिंग करने के साथ गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे ग्रामीण विकास योजनाआंे संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमांे को प्रभावी ढ़ग से क्रियान्वित किया जाए। उन्हांेने कहा कि विकास अधिकारी मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, स्वच्छ भारत मिशन, भामाशाह योजना, मनरेगा की नियमित रूप समीक्षा करें। जिला कलक्टर ने इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन मंे पंचायत समितियांे की ओर से अपेक्षानुरूप कम प्रगति को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियांे को इसमंे तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि विकास योजनाआंे के क्रियान्वयन मंे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिला कलक्टर शर्मा ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत सहयोग करने वाले भामाशाहांे की सूचना नाम वार प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत चल रहे कार्याें का नियमित रूप से संबंधित अधिकारी निरीक्षण करने के साथ गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखे। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार दाधीच ने कहा कि पंचायत समितियांे के परिसीमन के समय जो कार्य पूर्ण हो गए थे, उनके कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र संबंधित पंचायत समिति भिजवाएं। इस दौरान अधूरे रहे कार्याें के उपयोगिता अथवा कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र नई पंचायत समिति की ओर से भिजवाए जाए। उन्हांेने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर श्रम सामग्री का अनुपात क्रमशः 60 एवं 40 फीसदी तक रखा जाए। उन्हांेने नरेगा श्रमिकांे को मजदूरी का भुगतान समय पर करवाने के लिए संबंधित कार्मिकांे को निर्धारित अवधि मंे मस्टररोल पारित करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान पंचायत समिति गडरारोड़, कल्याणपुर, रामसर, धनाउ मंे निर्धारित अवधि मंे श्रमिकांे को भुगतान नहीं होने को गंभीरता से लेते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाधीच ने संबंधित कार्मिकांे का उत्तरदायित्व निर्धारण करते हुए समय पर भुगतान करवाने के निर्देश दिए। इस समीक्षा बैठक मंे अधिशाषी अभियंता एस.पी.माथुर, समस्त विकास अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

शौचालय निर्माण के आंकड़े आनलाइन करने के निर्देशः समीक्षा बैठक के दौरान विकास अधिकारियांे को ग्राम पंचायतांे मंे कराए गए शौचालय निर्माण संबंधित आंकड़े आनलाइन दर्ज करवाने के निर्देश दिए गए ताकि स्वच्छ भारत मिशन मंे बाड़मेर की प्रगति आनलाइन प्रदर्शित हो सके।

15 मार्च तक कार्य स्वीकृत कराएंः समीक्षा बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता हीरालाल अहीर ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत समस्त कार्याें की 15 मार्च तक करवाने के लिए तकनीकी स्वीकृतियां भिजवाने को कहा। उन्हांेने कहा कि प्रत्येक माह उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता मंे बैठक आयोजित कर मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत चल रहे कार्याें की समीक्षा की जाए। उन्हांेने स्वीकृत किए गए कार्याें को प्रारंभ करवाने को कहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें