बाड़मेर, भामाशाह सीडिंग का कार्य 15 जनवरी तक करवाने के निर्देश
बाड़मेर, 04 जनवरी। सभी सामाजिक सुरक्षा के तहत लाभार्थी पेंशनधारियों, राशन कार्डधारियों एवं महात्मा गांधी नरेगा योजना के जोब कार्डधारी एक्टिव श्रमिकों का 15 जनवरी 2016 तक भामाशाह प्लेटफार्म पर सीडिंग कार्य करना अनिवार्य है।
जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत जिन लाभार्थी पेंशनधारियों, राशन कार्डधारियों एवं महात्मा गांधी नरेगा योजना के जॉब कार्डधारी एक्टिव श्रमिको ने अभी तक भामाशाह प्लेटफार्म पर सीडिंग नही करवाई है वे तत्काल भामाशाह प्लेटफार्म पर सीडिंग आवश्यक रूप से करवाए। भामाशाह सीडिंग नहीं करवाने पर इन योजनाओ का लाभ प्राप्त नहीं हो सकेगा। उन्होंने बताया कि जिले की समस्त 17 पंचायत समितियों के विकास अधिकारियांे को भामाशाह कार्ड सीडिंग की समुचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए है। उन्होनें निर्देश दिए है कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में आयोजित होने वाले भामाशाह नामांकन शिविरो में सीडिंग का कार्य करने के साथ जिन परिवारों की महिला मुखिया एवं उसके परिवार के सदस्यों के नाम भामाशाह नामांकन से वंचित रह गये है वे शिविरों में आवश्यक रूप से अपना भामाशाह नामांकन करवाने के साथ ही सीडिंग का कार्य भी करवाएं।
जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार अब कृषि, पशुपालन, सहकारिता, मत्स्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, स्वायत शासन, प्रारंभिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा , खाद्य एवं आपूर्ति, महिला एवं बाल विकास, उद्योग, श्रम, अल्पसंख्यक, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, जन जाति क्षेत्रीय विकास विभाग एवं अन्य विभागांे की 154 योजनाआंे के नगद एवं गैर नगद चरणबद्व रूप से भामाशाह प्लेटफार्म के माध्यम से स्थानांतरित किए जाएंगे।
सीडिंग कार्य के लिए यह दस्तावेज लाने होंगेः सहायक निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग हीरालाल मालू ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थी पेंशनधारी व्यक्ति को भामाशाह प्लेटफार्म पर सीडिंग करने के लिए पेंशन का पीपीओ नम्बर, आधार कार्ड एवं भामाशाह कार्ड नंबर तथा बैंक खाता संख्या लानी होगी। महात्मा गांधी नरेगा योजना के जॉब कार्डधारी एक्टिव श्रमिको सीडिंग के लिए नरेगा जाबॅ कार्ड, आधार,भामाशाह कार्ड नंबर एवं बैंक खाता संख्या लानी होगी। राशन कार्डधारी को सीडिंग के लिए नया राशन कार्ड, आधार , भामाशाह कार्ड नंबर एवं बैंक खाता संख्या लानी होगी।