शनिवार, 2 जनवरी 2016

बाड़मेर।सगुन संस्थान की ओर प्रतिभा खोज प्रतियोगिता 7 को,आयोजन को लेकर आयोजित हुई बैठक

बाड़मेर।सगुन संस्थान की ओर प्रतिभा खोज प्रतियोगिता 7 को,आयोजन को लेकर आयोजित हुई बैठक


बाड़मेर।सगुन संस्थान बाड़मेर की बैठक संस्थान कार्यालय में संस्था अध्यक्ष गोविन्द जाटोलिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। संस्था सचिव अशोक मुण्डोतिया ने बताया कि संस्था की छठी वर्षगांठ पर 7 जनवरी को प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय हनुमान मदिर जटिया समाज बाड़मेर के प्रागंण में किया जायेगा। बैठक में प्रतियोगिता आयोजन समिति का गठन किया गया जिसमें चन्दन जाटोल, सुरेश जाटोल, हीराराम खोरवाल, भंवरलाल खोरवाल, किशनलाल गौंसाई, दिलीप खोरवाल, राकेश कुलदीप, हेमराज खोरवाल को मनोनित किया गया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियांे मंे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरूस्कार देकर तथा शेष विद्यार्थियांे को प्रशंसा पत्र संस्थान कि ओर से दिया जायेगा, फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 5 जनवरी है। इस बैठक में उपाध्यक्ष पार्वती जाटोलिया, सचिव अशोक मुण्डोतिया, कोषाध्यक्ष कमोदर प्रसाद मौर्य, संगठन मंत्री गोपालदास बडारिया, प्रचार मंत्री दुर्गाराम गौंसाई, सदस्य जगदीश जाटोलिया, नानकराम मौर्य, चन्दन जाटोल, राकेश कुलदीप सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।


news के लिए चित्र परिणाम

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें