रविवार, 3 जनवरी 2016

नई दिल्ली। ये है पठानकोट आतंकी हमले का मास्टरमाइंड? 17 साल पहले भारत ने ही किया था रिहा



नई दिल्ली। ये है पठानकोट आतंकी हमले का मास्टरमाइंड? 17 साल पहले भारत ने ही किया था रिहा


पंजाब के पठानकोट में हुए आतंकी हमले के पीछे जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट आईसी-814 के हाईजैक के बाद भारत ने सैकड़ों जिंदगियां बचाने के लिए मसूद अजहर को रिहा कर दिया था।

प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार पठानकोट हमले में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी शामिल थे, जो तीन दिन पहले पाकिस्तान के बहावलपुर जिले से यहां आए थे लेकिन इसकी पुष्टि होनी अभी बाकी है।

कौन है मसूद अजहर?

जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मौलाना मसूद अजहर उन तीन आतंकियों में से एक है, जिन्हें 1999 कंधार विमान हाईजैक के दौरान भारत सरकार को छोड़ना पड़ा था। बता दें कि 24 दिसंबर 1999 को 5 हथियारबंद आतंकवादियों ने 178 यात्रियों के साथ इंडियन एयरलाइंस के हवाई जहाज आईसी-814 को हाइजैक कर लिया था। हरकत-उल-मुजाहिद्दीन के आतंकियों ने भारत सरकार के सामने 178 यात्रियों की जान के बदले में तीन आतंकियों की रिहाई का सौदा किया। भारत सरकार ने यात्रियों की जान बचाने के लिए जिन तीनों आतंकियों को छोड़ने का फैसला किया था उन्हीं मे से एक है मसूद अजहर।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें