रविवार, 3 जनवरी 2016

जैसलमेर। मारवाड के सपूत जसवंतसिंह के जन्मदिवस पर सरहदी जिले में रहा उत्साह जवाहर चिकित्सालय में रक्तदान के साथ ही हुआ फल वितरण कार्य



जैसलमेर। मारवाड के सपूत जसवंतसिंह के जन्मदिवस पर सरहदी जिले में रहा उत्साह

जवाहर चिकित्सालय में रक्तदान के साथ ही हुआ फल वितरण कार्य


जैसलमेर। मारवाड के सपूत व पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवंतसिंह जसोल के जन्मदिवस पर सरहदी जिले जैसलमेर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। जसोल के समर्थकों ने जसवंतसिंह की दीर्घायु की कामना की और उनकी दीर्घायु के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।

जसवंत सिंह समर्थक व स्वाभिमानी गु्रप के हरिसिंह लौद्रवा ने बताया कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री के जन्मदिवस पर जवाहर चिकित्सालय में रक्तदान षिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान षिविर में रक्तदाताओं ने बढ चढकर भाग लिया। इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि मारवाड के सपूत जसवंतसिंह जसोल को जैसलमेर के विकास में अहम योगदान रहा है। जसोल ने अपने कार्यकाल के दौरान समूचे जिले में विकास की गंगा बहाई है और आज भी ग्रामीणों के दिलों दिमाग में उनकी अमिट छाप बनी हुई है।

जवाहर चिकित्सालय में रक्तदान षिविर में 25 युवाओं ने रक्तदान करके मारवाड के सपूत की लम्बी आयु की कामना की। रक्तदान षिविर में हरिसिंह, जहांगीर मलिक, नवीन भाटिया, नरेन्द्रसिंह हमीरा, एवनसिंह, नरेन्द्रसिंह करडा, किषोर कुमार, पूरकदान, हरिसिंह सुल्ताना, मगसिंह सुल्ताना, गोराम खां, प्रवीणसिंह, लखसिंह मूलाना, हिन्दूसिंह म्याजलार, अकरम, मुष्ताक, एडवोकेट महेन्द्र बोरावट, लीलूसिंह बडडा, जितेन्द्रसिंह सांखला ने रक्तदान किया। इस अवसर पर गोल्डनसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष विमल शर्मा, समाजेसवी दिनेषपालसिंह, भंवरसिंह साधना, तारेन्द्रसिंह झिनझिनयाली, मुकेष गज्जा, प्रेमसिंह परिहार, भीखचंद व्यास, सुरेन्द्रसिंह बडोडा गांव, दलवीरसिंह बडोडा गांव, गोल्डन सिटी प्रेस क्लब के सचिव मनीष व्यास, गोविन्दसिंह सोढा, लालूसिंह, गिरिराज गज्जा, गोपालसिंह, जुगतसिंह रावतडी, प्रषांत आचार्य, योगेष गज्जा सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इस अवसर पर जवाहर चिकित्सालय में मरीजों को फल व बिस्किट का भी वितरण किया गया। पूर्व केन्द्रीय मंत्री के जन्मदिवस पर मरीजों की कुषलक्षेम पूछी गई और उनकी भी दीर्घायु की कामना की गई। गणमान्य नागरिकों ने प्रत्येक बेड पर पहुंचकर मरीजों के हालचाल जाने और बिस्किट व फल का वितरण किया गया।

बाड़मेर प्रताप सिंह तीन माह के लिए तड़ीपार ,

बाड़मेर प्रताप सिंह तीन माह के लिए तड़ीपार ,

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने आदेश जारी कर थानाधिकारी पुलिस थाना रामसर द्वारा शराब तस्कर गैर सायल प्रतापसिह पुत्र कुषलसिह जाति राजपुत निवासी ईन्द्रोई पुलिस थाना रामसर जिला बाड़मेर के विरूध राज. गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1975 की धारा 3 केे अन्तर्गत मार्फत जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के इस्तगासा पेष अदालत अपर जिला मजिस्ट्रेट बाड़मेर को किया जाकर प्रभावी पैरवी की गई जिस पर न्यायालय द्वारा पारित निर्णय दिनांक 30.12.2015 के अनुसार गैरसायल प्रतापसिंह को गुण्डा घोषित किया गया तथा अधिनियम की धारा 3(3) के तहत तीन माह की अवधि के लिए जिला बाड़मेर से निष्कासित कर उसे जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के नियन्त्रण में रखे जाने के आदेष दिये गये हैं। जो गैरसायल पुलिस अधीक्षक जालोर द्वारा निर्धारित थाना में अपनी उपस्थित दर्ज करवायेगा। वह इस अवधि में नेक चलन रहेगा और सदाचार व शान्ति बनाये रखेगा। गैरसायल अपने पास किसी प्रकार का मादक पदार्थ, हथियार/षस्त्र नहीं रखेगा तथा उक्त आदेष की पालना में स्वंय का मुचलका 10000/- रू एवं इसी कदर मौतबीर का जमानत मुचलका पेष कर तस्दीक करवायेगा। गैरसायल उक्त आदेष की पालना 15 दिन के भीतर के करेगा। नहीं करने की स्थिति में पुलिस अभिरक्षा में उसे जिला पुलिस अधीक्षक जालोर को सुपुर्द किया जायेगा।

बाड़मेर युवा राष्ट्रीय धरोहर सेमीनार 2016 गुमनामी की लंबी कतार छोडे़, सफलता के लिए खुद को झौंकेः सोनी







बाड़मेर युवा राष्ट्रीय धरोहर सेमीनार 2016 गुमनामी की लंबी कतार छोडे़, सफलता के लिए खुद को झौंकेः सोनी
बाड़मेर,03 जनवरी। युवा सफलता के लिए गुमनामी की लंबी कतार को छोड़कर खुद को झौंक दें। निसंदेह सफलता मिलेगी। लक्ष्य निर्धारित करने के साथ पूर्ण निष्ठा के साथ इसकी प्राप्ति के लिए प्रयास करें। जालोर के जिला कलक्टर डा.जीतेन्द्र कुमार सोनी ने रविवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल मंे आयोजित युवा राष्ट्रीय धरोहर सेमीनार 2016 पर्सनलिटी डेवलपमेंट एवं केरियर सेमीनार के दौरान यह बात कही।

इस अवसर पर डा.सोनी ने कहा कि 125 लोगांे की गुमनामी की कतार को छोड़कर अगर हम सफलता के लिए प्रयास करेंगे तो बेषक सफलता मिलेगी। उन्हांेने कहा कि परिवारजनांे की उम्मीदांे पर खरा उतरने के साथ युवा निसंकोच हर बात पूछने की परिपाटी तैयार करे। उन्हांेने कहा कि सफलता के लिए सार्थक चीजांे को संजोए, चयनित पुस्तकांे के अध्ययन के साथ रोजाना समाचार पत्रांे का अवष्य अध्ययन करें। इन्हांेने इस दौरान विस्तार से युवाआंे को रोचक तरीकांे से सफलता पाने के विविध आयामांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक महेन्द्रसिंह चैधरी ने कहा कि सुदूर गांवांे मंे नैसर्गिक प्रतिभाआंे की कमी नहीं है। आमतौर पर प्रतिभाआंे को प्रोत्साहन एवं सही मार्गदर्षन नहीं मिल पाता। उन्हांेने बाड़मेर के युवाआंे को प्लेटफार्म देने के लिए वृहद स्तर पर प्रयास करने की जरूरत है। उन्हांेने गु्रप फोर पीपुल्स के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह कारवां लगातार जारी रखा जाए। स्थानीय युवाआंे के केरियर संबंधित मार्गदर्षन के लिए समय-समय पर इस तरह के आयोजन किए जाए।

सेमीनार मंे जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक डा.राजीव पचार ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाआंे की तैयारी के लिए अच्छी एवं उंची सोच जरूरी है। उन्हांेने कहा कि पूर्ण लगन के साथ तैयारी की जाए। उन्हांेने कहा कि प्रत्येक युवा अपना लक्ष्य निर्धारित करे। बाड़मेर पुलिस अधीक्षक परिस देषमुख ने कहा कि स्वयं एवं अपनी योग्यता को पहचाते हुए लक्ष्य निर्धारित करें। उन्हांेने कहा कि हर असफलता मंे सफलता का राज छिपा है। इसलिए नाकामयाब होने वाले लोग भी निरंतर प्रयास करें। निसंदेह सफलता मिलेगी। उन्हांेने सफलता पाने के विविध तरीकांे पर प्रयास डालते हुए काव्यात्मक प्रस्तुति भी दी।

रावत त्रिभुवनसिंह ने इस अवसर कहा कि आईएएस, आईपीएस के अलावा विभिन्न प्रकार के रोजगार के अवसर उपलब्ध है। युवा अपनी रूचि को पहचाते हुए केरियर को निर्धारित करे। बाड़मेर पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाष उज्जवल ने राजस्थानी भाषा मंे युवाआंे का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सफलता के लिए पूर्ण निष्ठा के साथ प्रयास किया जाए। उन्हांेने कहा कि लगातार परिश्रम और समय-समय पर विषेषज्ञांे का परामर्ष लेते हुए युवा अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रयासरत रहे। इस दौरान राजवेस्ट पावर लिमिटेड के विनोद विटठल ने कहा कि बाड़मेर प्राचीन काल से पूरे देष के लिए आइकोन रहा है। बाड़मेर के युवा आज विभिन्न इलाकांे मंे सेवाएं दे रहे है। उन्होंने पर्सनलिटी डवलमेंट के विविध पहलूआंे पर प्रकाष डाला। केयर्न इंडिया के डीजीएस अयोध्या प्रसाद गौड़ ने कहा कि अपने मन, बृद्वि एवं शरीर के लिहाज से प्रतिदिन का कार्यक्रम निर्धारित कर पर्सनलिटी डवलमेट के प्रयास किए जाए। उन्हांेने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति यह निर्धारित करें कि वह अपने मंे कुछ सुधार लाने के प्रयास करेगा। निसंदेह उसको सफलता मिलेगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.के.बिष्ट एवं डा.विकास चैधरी ने चिकित्सा क्षेत्र मंे केरियर संबंधित संभावनाआंे पर विस्तार से प्रकाष डाला। उन्हांेने कहा कि सफलता पाने के लिए निरंतर प्रयास किए जाए। इस अवसर अंतरराष्ट्रीय लोक कलाकार फकीराखान एवं उसके साथी कलाकारांे ने स्वागत गीत एवं अन्य राजस्थानी संगीत की प्रस्तुति दी। सेमीनार के प्रारंभ मंे चंदनसिंह भाटी ने आयोजन के उददेष्यांे पर प्रकाष डालते हुए अतिथियांे का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डा.लक्ष्मीनारायण जोषी एवं करिष्मा भाटी ने किया। राजस्थान कौषल विकास निगम लिमिटेड के जिला समन्वयक गौतम माथुर ने कौषल विकास कार्यक्रमांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से हुई। इस दौरान अतिथियांे को स्मृति चिन्ह भेंट करने के साथ उल्लेखनीय सेवाआंे के लिए बाड़मेर पुलिस अधीक्षक परिस देषमुख, डीएसपी ओमप्रकाष उज्जवल, कांस्टेबल पूनमचंद, कंवराराम, हैड कांस्टेबल नारायणसिंह तथा रक्तदान के लिए रतनभवानी, आईएएस रमेष जांगिड़ तथा आदिल भाई का अभिनंदन किया गया।

पठानकोट।पठानकोट अटैक: पांचवा आंतकी मारा गया, जैश-ए-मोहम्मद पर हमले का शक



पठानकोट।पठानकोट अटैक: पांचवा आंतकी मारा गया, जैश-ए-मोहम्मद पर हमले का शक

पंजाब में पठानकोट वायु सेना अड्डे पर शनिवार तड़के हुए बड़े आतंकवादी हमले में एक और आतंकी मार गिराया गया है। अब तक पांच आतंकी मार गिराए गए हैं। इससे पहले सिक्योरिटी फोर्सेस ने कार्रवाई कर चार आतंकियों को मार गिराया था। आतंकी हमले में तीन जवान शहीद हुए और एक सिविलियन की भी जान गई है। बता दें कि एयरफोर्स बेस के बाद गुरुद्वारे पर ग्रेनेड हमले की भी खबरें आईं थी। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ऐलान किया है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी पठानकोट हमले की जांच करेगी।



आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शनिवार को तड़के तीन बजकर 30 मिनट पर आतंकवादियों ने वायु सेना के अड्डे पर हमला कर दिया। सेना के साथ मुठभेड़ में शुरूआत में दो आतंकवादी मारे गये जबकि दो आतंकवादी रिहायशी इलाके में छिप गए। बाद में सेना की कार्रवाई में बाकी दोनों आतंकवादी भी मारे गए। हमले में छह अन्य घायल भी हुए है।






जैश-ए-मोहम्मद पर हमले का शक

वहीं सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान तेज कर दिया है। एक साल से कम समय में पंजाब में यह दूसरी आतंकवादी घटना है। वहीं गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि आतंवादियों के साथ मुठभेड़ अब भी जारी है। इस आतंकवादी हमले में छह अन्य सुरक्षा कर्मी भी घायल हुए हैं। प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार हमले में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी शामिल थे जो तीन दिन पहले पाकिस्तान के बहावलपुर जिले से यहां आए थे लेकिन इसकी पुष्टि होनी अभी बाकी है।






हमले के मद्देनजर पर्रिकर ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने पंजाब के पठानकोट में वायु सैन्य अड्डे पर हुए आतंकवादी हमले के मद्दनेजर सुरक्षा हालात की समीक्षा के लिए शनिवार शाम उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि पर्रिकर हालात पर लगातार नजर रखे हुए हैं। उन्होंने बैठक में वायुसेना, थल सेना और रक्षा मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों को उपस्थित रहने को कहा है। सूत्रों के अनुसार रक्षा मंत्री वायुसेना के सभी क्षेत्रीय मुख्यालयों से संपर्क में हैं और इसके साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल आतंकवाद रोधी अभियान से जुड़ी सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ तालमेल बनाए हुए हैं और प्रधानमंत्री को लगातार इस घटनाक्रम से अवगत करा रहे हैं।






पठानकोट हमले को पाकिस्तान के समक्ष उठाएं मोदी: कांग्रेस

कांग्रेस ने पंजाब के पठानकोट में हुए आतंकवादी हमले पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस हमले को पाकिस्तान के समक्ष उठाने का अनुरोध किया है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि यह दुखद स्थिति है कि पाकिस्तान के साथ शांति की कोशिश के बीच इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। आतंकवादी सेना की वर्दी में लगातार हमले कर रहे हैं। पहले ऊधमपुर में आतंकवादी हमला हुआ, उसके बाद गुरदासपुर में और अब पठानकोठ को निशाना बनाया है। उन्होंने इन हमलों को सरकार के लिए बड़ी चुनौती बताया और कहा कि अब यह देखना है कि मोदी सरकार आतंकवादी हमलों को कैसे रोकती है।

कराची प्लेन Hijack: भारत की इस बेटी की मौत पर PAK भी रोया, बचाईं थी सैकड़ों जिंदगियां

कराची प्लेन Hijack: भारत की इस बेटी की मौत पर PAK भी रोया, बचाईं थी सैकड़ों जिंदगियां

भारत लगातार आतंकवाद का सामना कर रहा है। हमारे सैनिक आतंकियों को निशाना बना रहे हैं। साथ ही हमारे वीर जवान शहीद भी हो रहे हैं। हम आपको एक ऐसी भारतीय वीरांगना की कहानी बताने जा रहे हैं। जिसने बहादुरी का परिचय देते हुए अपनी जान गंवा कर भी सैकड़ों लोगों को नई जिंदगी दी। भारतीय इतिहास में जब भी वीरांगनाओं की बात हो, इन्हें भूला नहीं जा सकता है। ये कहानी नीरजा भनोट की। नीरजा भनोट ने आतंकियों का सामना करते हुए 359 लोगों की जान बचाई थी।

आज पठानकोट में आतंकी हमला हुआ। हमारे जाबाज सैनिकों ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए 4 आतंकियों को मार गिराया। हम आपको ऐसी ही एक आतंकी घटना की दास्तां बताने जा रहे हैं, जिसमें एक भारतीय महिला ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया।

कौन थी नीरजा भनोट?

नीरजा का जन्‍म 7 सितंबर 1964 को चंडीगढ़ में हुआ था। उनके पिता का नाम हरीश भनोट और मां का नाम रमा भनोट था। नीरजा को बचपन से ही प्‍लेन में बैठने और आकाश में उड़ने की इच्‍छा थी। साल 1985 में नीरजा की शादी हुई, लेकिन दहेज के दबाव के कारण उनके रिश्‍तों में खटास आ गई और वे शादी के दो महीने बाद ही मुबंई लौट आई थी। जिसके बाद 1986 में उन्होंने पैन एम (PAN AM) एयर लाइंस ज्वाइन की। 5 सितंबर 1986 का दिन उनके लिए इस दुनिया में आखिरी दिन था।

आखिर 5 सितंबर को ऐसा क्या हुआ?

5 सितंबर 1986 की सुबह पैन एम विमान कराची में उतरा। प्लेन ने मुंबई से उड़ान भरी थी और उसे फ़्रंकफ़र्ट होते हुए न्यूयॉर्क शहर जाना था। इस विमान में भारतीय ,जर्मन, अमेरिकी और पाकिस्तानी पैसेंजर्स सवार थे। दुर्भाग्यवश जब ये विमान कराची के जिन्ना अन्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर खड़ा अपने पायलट का इंतजार कर रहा था तब इसे हाईजैक कर लिया गया। हथियारों से लैस चार आतंकी विमान में दाखिल हुए। इसी फ्लाइट में नीरजा भनोट एयरहोस्टेस थी।

कैसे बचाई लोगों की जान?

प्लेन हाईजैक करने के बाद आतंकवादियों ने पाकिस्तान सरकार पर दबाव बनाया कि वह जल्द से जल्द पायलट को भेजें। किन्तु पाकिस्तानी सरकार ने मना कर दिया। तब आतंकियों ने नीरजा और उसकी सहयोगियों को बुलाया और सभी पैसेंजर्स के पासपोर्ट एकत्रित करने को कहा। ताकि वो किसी अमेरिकन नागरिक को मारकर पाकिस्तान पर दबाव बना सके। उस वक्त नीरजा ने सभी पैसेंजर्स के पासपोर्ट एकत्र किए और विमान में बैठे 5 अमेरिकी यात्रियों के पासपोर्ट छुपाकर बाकी सभी आतंकियों को सौंप दिए। उसके बाद आतंकियों ने एक ब्रिटिश को विमान के गेट पर लाकर पाकिस्तानी सरकार को धमकी दी कि यदि पायलट नहीं भेजे तो वह उसको मार देगे। किन्तु नीरजा ने उस आतंकी से बात करके उस ब्रिटिश नागरिक को भी बचा लिया।

आतंकियों और पाक सरकार के बीच वार्ता फेल

आतंकी लगातार पाकिस्तान सरकार से डील कर रहे थे, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल रहा था। सरकार उनकी बात मानने को तैयार नहीं थी। इसी के साथ प्लेन का फ्यूल भी खत्म हो रहा था। आतंकियों ने सभी पैसेंजर्स को मारने की बात सोच ली, यह बात नीरजा ने भांप ली। जैसे ही फ्यूल खत्म हुआ चारों तरफ अंधेरा हो गया। नीरजा ने प्लेन के सभी इमरजेंसी डोर खोल दिए और लोग नीचे कूदने लगे। आतंकियों ने अंधेरे में फायरिंग करना शुरू कर दिया। तब तक नीरजा ने लगभग सभी पैसेंजर्स को बचा लिया था। वहीं पाकिस्तान सैनिकों ने प्लेन के अंदर आकर तीन आतंकियों को मौत की नींद सुला दिया था।



कैसे गई नीरजा भनोट की जान?

नीरजा फ्लाइट में मौजूद तीन बच्चों को खोज रही थी। आखिरकार उन्होंने बच्चों को ढूंढ लिया और उन्हें लेकर विमान के आपातकालीन दरवाजे की ओर बढ़ने लगी। उसी वक्त चौथा आतंकी नीरजा के सामने आ गया, लेकिन नीरजा ने खुद की जान की परवाह ना करते हुए बच्चों को बचाया। मगर आतंकी ने कई गोलियां उसके सीने में उतार डाली। इसके बाद नीरजा की मौत हो गई।

नीरजा के बलिदान को भारत-पाक दोनों ने किया सम्मानित

नीरजा के बलिदान के लिए भारत सरकार ने उन्‍हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान अशोक चक्र प्रदान किया। वहीं पाकिस्तान की सरकार ने भी नीरजा भनोट को तमगा-ए-इन्सानियत प्रदान किया। दोनों देश हमेशा नीरजा के बलिदान को याद रखेंगे।

नई दिल्ली। ये है पठानकोट आतंकी हमले का मास्टरमाइंड? 17 साल पहले भारत ने ही किया था रिहा



नई दिल्ली। ये है पठानकोट आतंकी हमले का मास्टरमाइंड? 17 साल पहले भारत ने ही किया था रिहा


पंजाब के पठानकोट में हुए आतंकी हमले के पीछे जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट आईसी-814 के हाईजैक के बाद भारत ने सैकड़ों जिंदगियां बचाने के लिए मसूद अजहर को रिहा कर दिया था।

प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार पठानकोट हमले में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी शामिल थे, जो तीन दिन पहले पाकिस्तान के बहावलपुर जिले से यहां आए थे लेकिन इसकी पुष्टि होनी अभी बाकी है।

कौन है मसूद अजहर?

जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मौलाना मसूद अजहर उन तीन आतंकियों में से एक है, जिन्हें 1999 कंधार विमान हाईजैक के दौरान भारत सरकार को छोड़ना पड़ा था। बता दें कि 24 दिसंबर 1999 को 5 हथियारबंद आतंकवादियों ने 178 यात्रियों के साथ इंडियन एयरलाइंस के हवाई जहाज आईसी-814 को हाइजैक कर लिया था। हरकत-उल-मुजाहिद्दीन के आतंकियों ने भारत सरकार के सामने 178 यात्रियों की जान के बदले में तीन आतंकियों की रिहाई का सौदा किया। भारत सरकार ने यात्रियों की जान बचाने के लिए जिन तीनों आतंकियों को छोड़ने का फैसला किया था उन्हीं मे से एक है मसूद अजहर।

शनिवार, 2 जनवरी 2016

नागौर युवती को भगाने का मामला दर्ज



नागौर युवती को भगाने का मामला दर्ज


जिले के पीलवा थाने में शनिवार को एक व्यक्ति ने दो जनों के खिलाफ उसकी पुत्री को भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया है।

एएसआई हरीराम ने बताया कि ग्राम कालेटड़ा निवासी पीडि़त ने मामला दर्ज कराया कि ग्राम भड़सिया निवासी कैलाश व किशनाराम रैगर 20 दिसंबर को उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर कर भगा ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

,जालोर श्रमदान में भाग लेने वाले संगठन बेनर लेकर अवश्य ही आयें

 

,जालोर श्रमदान में भाग लेने वाले संगठन बेनर लेकर अवश्य ही आयें
जालोर 2 जनवरी - जालोर के प्रसिद्व सुन्देलाव तालाब के लिए रविवार को प्रातः आयोजित होने वाले श्रमदान में भाग लेने वाली सामाजिक संस्थायें एवं स्वयंसेवी संगठन यथा कोशिश कर अपने-अपने बेनर सहित अधिकाधिक संख्या में भाग लेवें।

जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने नगरवासियों से आग्रह किया है कि जालोर का सुन्देलाव तालाब ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक है तथा इसकी स्वच्छता एवं सुन्दरता को बनाये रखने का कार्य सम्पूर्ण नगरवासियों का है इसलिए इस श्रमदान कार्य में न केवल मात्रा प्रशासन ही अग्रणी रहे अपितु प्रत्येक नगरवासी इस सार्वजनिक श्रमदान के कार्य में अपनी अह्म भूमिका निभायें।

उन्होनें नगर की सभी स्वयंसेवी संस्थाओं से आग्रह किया है कि वे रविवार के प्रातः 9.00 बजे से प्रारभ्भ होने वाले श्रमदान कार्य में यथा कोशिश कर अपने संगठन का बेनर अवश्य ही लेकर निर्धारित समय के पूर्व पहुचना सुनिश्चित करें ताकि योजना अनुसार श्रमदान का कार्य श्रैष्ठ ढंग से सम्पन्न हो सकें। उन्होंने नगर के प्रबुद्वलोगों से भी आग्रह किया है वे श्रमदान के इस महापावन कार्य में अपनी-अपनी यथाशक्ति के अनुसार योगदान देने के लिए अवश्य ही पहुचकर श्रमदान करने वालों का उत्साहवर्धन करें।

-----000----

बाड़मेर। कलियुग में सत्संग कना ही सबसे उतम है - संत डाॅ. रामस्वरूप शास्त्री

बाड़मेर। कलियुग में सत्संग कना ही सबसे उतम है - संत डाॅ. रामस्वरूप शास्त्री 



बाड़मेर। रामस्नेही प्रांगण मंे चल रही श्रीमद भागवत कथा के अंतिम दिन शनिवार को रामस्नेही संत डाॅ. रामस्वरूप शास्त्री ने कहा कि वर्तमान के भौतिकवादी कलियुग समय में अपने भव को सुधारने के लिए सतसंग ही सबसे उतम साधन है। क्योंकि सत्संग में भाव की जागृति होती है, सत्संग समस्त साधनों का द्वार है इससे अपना जीवन सफल बना सकते है। 

news के लिए चित्र परिणाम

रामस्नेही भक्त राजाराम सर्राफ ने बताया कि कथा के अंतिम दिन कथा व्यास संत डॅा. रामस्वरूप शास्त्री ने कृष्ण वासुदेव उपदेश का प्रसंग बताया। इस पर भजन गायक ने ‘‘मन लागों मेरे राम फकीरेी में ..........’’का भजन गाकर भक्तों को भक्ति रस से सरोकार कर दिया। संत डाॅ. शास्त्री ने कहा कि अंहकारी व्यक्ति कभी भी भक्ति नहीं कर सते है और भक्ति व अंहकार का कई मेल नहीं है। व्यक्ति को हमेशा निर्मल मन रखना चाहिए। तो भगवान भी आपके साथ रहेगें। इस पर संत श्री ने कहा कि निर्मल मन जन सोई जन पावा निम्रल मन भगवान भक्ति के लिए प्रेरित करता रहता है। कथा में 24 गुरूओं का वृतान्त सुनाया और कहा कि परमात्मा की माया सर्वत्र व्याप्त है। परमात्मा की भक्ति करने से मुक्ति संभव है। अन्यथा भक्ति मोह माया में फंसा रहता है। संत ने कहा कि भक्ति को समय न अन्न का अपना नहंी करना चाहिए। इनका सम्मान करना व्यक्ति के उत्थान का प्रतीत है।

संत श्री ने कहा कि ज्ञान विज्ञान और समस्त वेदों का सार आपके सामने सात दिनों से श्रीमद भागवत कथा के माध्यम से आपके समक्ष श्रज्ञवण करवा दिया है। आप सभी प्रभु का स्मरण करते रहे। सर्राफ ने बताया कि कथा के अंत में संत सुखराम महाराज द्वारा किर्तन व भण्डार के संत रमताराम द्वारा आर्शीवचन कहे गए। मनोहरलाल ओम प्रकाश मुथा परिवार द्वारा व्यास पीठ संत डाॅ. रामस्वरूप शास्त्री मण्डार के संत रमताराम, बालोतरा के संत सुखराम केलवा के संत रामशरण, बाडत्रमेर के संत विजयराम, बीकानेर के संत मनमोहनराम का बहुमान किया गया। रामस्नेही रामद्वारा सत्संग मंडल की ओर से मुख्य यजमान ओमप्रकाश मुािा व उनकी पत्नी व पुत्र निखिल मुथा का साफा पहना माल्यार्पण व साल ओढाकर किया गया। बालोतरा के भक्तों द्वारा यजमानेां के राधे कृष्ण की तस्वीर भेंट की गई। तत्पश्चात भागवत जी को सिर पर उठाकर जयकारों के साथ यथा स्थान पहुंचाया गया।

बाड़मेर।सगुन संस्थान की ओर प्रतिभा खोज प्रतियोगिता 7 को,आयोजन को लेकर आयोजित हुई बैठक

बाड़मेर।सगुन संस्थान की ओर प्रतिभा खोज प्रतियोगिता 7 को,आयोजन को लेकर आयोजित हुई बैठक


बाड़मेर।सगुन संस्थान बाड़मेर की बैठक संस्थान कार्यालय में संस्था अध्यक्ष गोविन्द जाटोलिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। संस्था सचिव अशोक मुण्डोतिया ने बताया कि संस्था की छठी वर्षगांठ पर 7 जनवरी को प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय हनुमान मदिर जटिया समाज बाड़मेर के प्रागंण में किया जायेगा। बैठक में प्रतियोगिता आयोजन समिति का गठन किया गया जिसमें चन्दन जाटोल, सुरेश जाटोल, हीराराम खोरवाल, भंवरलाल खोरवाल, किशनलाल गौंसाई, दिलीप खोरवाल, राकेश कुलदीप, हेमराज खोरवाल को मनोनित किया गया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियांे मंे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरूस्कार देकर तथा शेष विद्यार्थियांे को प्रशंसा पत्र संस्थान कि ओर से दिया जायेगा, फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 5 जनवरी है। इस बैठक में उपाध्यक्ष पार्वती जाटोलिया, सचिव अशोक मुण्डोतिया, कोषाध्यक्ष कमोदर प्रसाद मौर्य, संगठन मंत्री गोपालदास बडारिया, प्रचार मंत्री दुर्गाराम गौंसाई, सदस्य जगदीश जाटोलिया, नानकराम मौर्य, चन्दन जाटोल, राकेश कुलदीप सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।


news के लिए चित्र परिणाम

बाडमेर। पैदल यात्रा संघ का कुशल वाटिका में हुआ भव्य स्वागत

बाडमेर। पैदल यात्रा संघ का कुशल वाटिका में हुआ भव्य स्वागत


रिपोर्ट :- कपिल मालू / बाड़मेर 


बाडमेर । श्री जिन कान्तिसागर सूरि आराधना भवन से कुशल वाटिका पैदल यात्रा संघ का कुश वाटिका पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ।कुशल वाटिका ट्रस्ट के मंत्री सम्पतराज बोथरा व कोषाध्यक्ष बाबूलाल टी. बोथरा ने बताया कि कुश वाटिका ट्रस्ट की विनती स्वीकार कर प.पू. संघरत्ना ,सज्जनमणि साध्वी षषिप्रभा श्री जी म.सा. आदि ठाणा 10 की निश्रा में मंगलाचरण कर जिनषासन विवहार सेवा गु्रप के तत्वाधान में प्रातः 7.30 बजे आराधना भवन से गाजे-बाजे,बैण्ड,ढोल-नगाडों के साथ हजारों श्रद्वालुओं सहित पैदल यात्रा संघ रवाना हुआ।
IMG 01.jpg दिखाया जा रहा है


पैदल यात्रा संघ में सबसे आगे घुडसवार जैन ध्वज लिए चल रहे थे।उसके बाद परमात्मा का रथ,बैण्ड,श्रावक वर्ग,ढोल वादक,साध्वी मण्डल व हजारों महिलाएं व पुरूष क्रमबद चल रहे थे।पैदल यात्रा संघ का जगह-जगह पर चावलों की रंगोली के साथ स्वागत किया गया।पैदल यात्रा संघ में बैएड की धुन पर व ढोल-नगाडों के साथ हजारों भक्त नाचते-गाते हुए जयकारो के साथ चल रहे थे।

कुश वाटिका ट्रस्ट के प्रचारमंत्री केवलचन्द छाजेड ने बताया कि पैदल यात्रा संघ आराधना भवन से रवाना होकर प्रताप जी की पोल,करमु जी की गली, महाबार रोड,रेन बसेरा,चोहटन चैराहा होते हुए कुषल बाटिका पहुंचा। कुषल बाटिका पहुंचने पर मुख्य द्वार पर कुषल वाटिका ट्रस्ट मण्डल व कुषल वाटिका महिला परिषद ,कुषल वाटिका युवा परिषद द्वारा सामैया व चावलों से वधाकर धूम-धाम व गर्मजोषी के साथ भव्य स्वागत किया गया।

प्रथम बार कुषल वाटिका पहुंचने पर गुरूवर्या श्री द्वारा मुनिसुव्रत स्वामी आदि जिन मन्दिरों में दर्षन-वंदन कर मांगलिक श्रवण करवाया गया।कुषल वाटिका में पैदल यात्रा संध के नवकारसी (नाष्ते) की व्यवस्था ट्रस्ट मण्डल द्वारा की गई। पैदल यात्रा संघ में जिनषासन विहार सेवा ग्रुप व कुषल वाटिका मित्र मण्डल के सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा।

पैदल यात्रा संघ कुषल वाटिका पहुंचने के दौरान कुषल वाटिका ट्रस्ट के उपाध्यक्ष द्वारकादास डोसी,मंत्री सम्पतराज बोथरा,कोषाध्यक्ष बाबूलाल टी.बोथरा,प्रचारमंत्री केवलचन्द छाजेड,ट्रस्टी सम्पतराज बोथरा,षान्तिलाल छाजेड,बन्षीधर बोथरा,चम्पालाल छाजेड,रमेष सर्राफ,उदयराज गांधी,खरतरगच्छ संघ के अध्यक्ष रतनलाल संखलेचा,ट्रस्टी बाबूलाल संखलेचा,पवन छाजेड,रमेष धारीवाल,कैलाष हालावाला,जैन श्री संघ के ट्रस्टी राणामल संखलेचा,सम्पतराज लूणिया, एवं रमेष कानासर,पवन संखलेचा,राजू वडेरा,सुनिल छाजेड,कपिल मालू आदि गणमान्य श्रावक उपस्थित थे।

फोटो कैपसन- साध्वी मण्डल को कुषल बाटिका में सामैया कराती हुई कुषल वाटिका महिला परिषद की महिलाए।

बाड़मेर। विप्र धैनु सुर संत हित, प्रभु अवतार धरते है - लक्ष्मणदास महाराज

बाड़मेर। विप्र धैनु सुर संत हित, प्रभु अवतार धरते है -  लक्ष्मणदास महाराज

बाड़मेर। गोलेच्छा ग्राउण्ड में चल रही शिवकथा में सातवें दिन महाराज लक्ष्मणदास जी ने कहा जो शिवदे्राही है । वह राम को नहीं पा सकते है। भगवान शिवभक्तों पर कृपा हेतु ही लिंग रूप में व्याप्त हुऐ इसी प्रसंग में बारह ज्योति लिंगों की विस्तारपूर्वक व्याख्यान दिया और कहा जब भी किसी भक्त ने भगवान की आराधन कर याद किया। तब षिव प्रकट हुए व भक्तों की प्रसन्नता व जन कल्याण हेतु वहीं स्थित हो गए। प्रभू हमेषा व्रिप, धेनु सुर, नंत के हित ही अवतार धारण करते है। ज्योतिलिंग में महाकाल सोमानाथ, रामेष्वर, मल्लिकार्जुन आदि षिवलिंगों की उत्पति का कारण बताया। रामेष्वर जो राम के इष्ट है वही रामेष्वर है। काषी विष्वनाथ में जो प्राणी अपना देह व्यागता है व प्राणी षिव धाम को प्राप्त हो जाता है। शनिवार को कथा पाण्डाल में भजन गायक सवाई माली द्वारा मधूर भजनों की प्रस्तुती दी गई। गुरू महिमा, मीरा बाई भजनों की प्रस्तुती दी। भजनों पर श्रोता झूम कर नाचने लगें। 



कथा संयोजक दुर्गाषंकर व बाबुलाल ने बताया मेवाराम जैन विधायक बाड़मेर व श्याम माली, दिपक परमार द्वारा आरती की गई। प्रसादी का लाभ नरेष माली फल वाला ने लिया व गायत्री चैक महिला मण्डल ने उत्साह पूर्व आरती में भाग लिया पाण्डाल संचालन महेष एडवोकेट ने किया। व मंच संचालन उतम शर्मा ने अपना अपना सहयोग दियां षिव पुराण के बाद चार दिवस भक्त चरित्र नाना बाई का माहेरा का पावन प्रसंग झांकी सहित होगा।

बाडमेर। युवा राष्ट्रीय धरोहर सेमीनार आज

बाडमेर। युवा राष्ट्रीय धरोहर सेमीनार आज

-




विशेषज्ञ देंगे युवाओ को पर्सनलिटी डवलपमेंट के साथ केरियर संबंधित जानकारी।

बाडमेर। बाड़मेर के युवाओ को पर्सनलिटी डवलपमेंट एवं केरियर संबंधित जानकारी देने के लिए ग्रुप  फोर पीपुल्स की ओर से जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल में रविवार को दोपहर 2 बजे युवा राष्ट्रीय धरोहर सेमीनार का आयोजन होगा।

ग्रुप फोर पीपुल्स के संयोजक चंदनसिंह भाटी ने बताया कि बाड़मेर जिले में युवा सशक्तिकरण,लोकल गवर्नेस केरियर काउंसलिंग, जेंडर स्टटडीज लाइफ स्किल एज्यूकेशन विषयक एक दिवसीय सेमीमार में युवाओ के सर्वागीण विकास एवं केरियर से जुड़े विविध पहलूओ पर मंथन होगा। इस दौरान विशेषज्ञो के बतौर पुलिस उप महानिरीक्षक महेन्द्रसिंह चौधरी , जालोर के जिला कलक्टर डा.जीतेन्द्र कुमार सोनी, बाड़मेर पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, जैसलमेर पुलिस अधीक्षक डा.राजीव पचार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश उज्जवल, रावत त्रिभुवनसिंह राठौड़, डा.विकास चैधरी, अयोध्या प्रसाद गौड़, विनोद विटठल, जोगेन्द्रसिंह चौहान , ललित किरी, धनसिंह मौसेरी, आईएएस में  चयनित भगवानाराम, आरएस में चयनित अनिल जैन समेत कई वक्ता शिरकत करेंगे। इधर, शनिवार को अखेदान बारहठ, बाबू भाई शेख, भगवान आकोड़ा, रमेशसिंह इंदा, हितेश मुंदड़ा , ललित छाजेड़, दिग्विजयसिंह , मदनसिंह सिसोदिया, छगनसिंह, धीरज गोटी, दुर्जनसिंह गुडीसर समेत कई युवाओ ने शहर में विभिन्न स्थानो पर सेमीनार के संबंध में जानकारी देते हुए युवाओ को अधिकाधिक तादाद में भागीदारी निभाने की अपील की।
  

छात्राओ ने किया संपर्कः युवा राष्ट्रीय धरोहर सेमीनार को लेकर उत्साहित महिला महाविद्यालय की छात्राओ के दल ने विभिन्न शिक्षण संस्थानो में अध्ययनरत छात्राओ से संपर्क कर सेमीनार में आमंत्रित किया।छात्राओ के दल में शामिल छात्र संघ पदाधिकारी उषा एवं उमा, करिश्मा भाटी, दिप्ति चैधरी के नेतृत्व में घर-घर संपर्क किया।


युथ आयडियल पुरस्कार रतन भवानी कोः गु्रप फोर पीपुल्स की ओर आयोजित हो रहे सेमीनार के दौरान गत वर्ष बाड़मेर जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वालो को सम्मानित किया जाएगा। इसके तहत युथ आयडियल का पुरस्कार रतन भवानी को 99 बार रक्तदान करने पर दिया जाएगा। इसके अलावा पुलिस विभाग के जाबांज अधिकारीद पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, पुलिस उप अधीक्षक ओ.पी.उज्जवल एवं जवान कंवराराम तथा पूनमचंद, जैसलमेर पुलिस के जवान नारायणसिंह पाउ को भी सम्मानित किया जाएगा।


सरकारी योजनाओ संबंधित साहित्य भी वितरित होगाः सेमीनार में शामिल होने वाले युवाओ को राज्य सरकार की योजनाओ संबंधित सामग्री भी वितरित की जाएगी।

जैसलमेर। ख्यातनाम फोटोग्राफर स्व. श्री अमृत लाल व्यास की स्मृती दिवस पर श्रद्धांजली दी






जैसलमेर। ख्यातनाम फोटोग्राफर स्व. श्री अमृत लाल व्यास की स्मृती दिवस पर श्रद्धांजली दी


जैसलमेर के ख्यातनाम फोटोग्राफर स्व. श्री अमृतलाल व्यास की पुण्यतिथी के अवसर पर जैसलमेर के जवाहर चिकीत्साल्य में जैसलमेर फोटोग्राफर सोसायटी एवं स्व श्री अमृतलाल स्मृती संस्थान द्वारा बिस्कीट वितरण किये गये। संस्थान के सदस्यो द्वरा चिकीत्साल्य में भर्ती मरीजो व आउटडोर में आये मरिजो को बिस्कीट वितरण किये।

12 ने किया रक्तदान
स्व अमृत लाल व्यास की स्मृती में फोटोग्राफर सोसायटी के सदस्यो द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान की शुरुवात सोसायटी के अध्यक्ष राजेन्द्र व्यास ने रक्तदान करके की। स्व व्सास के परिवार जनो के साथ ही चिकीत्साल्य के डाॅ दामोदर खत्री, कैलास छंगाणी, सहीत पुरे मेडिकल स्टाफ ने सहयोग किया। जैसलमेर राजस्थान पत्रिका के जिला प्रभारी दिपक व्यास , दिलीप चुरा, दामोदर खत्री, आन्नद व्यास, निरज दलाल, चर्चिल व्यास, नदीम अख्तर, राजेन्द्र सिंह, अषोक माली ने रक्तदान किया। इस दोरान सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष शुरेष जोषी, षिवकुमार व्यास, भंवरलाल जोषी, राजन जोषी, अनिल भाग्र्रव, शेतान सिंह, अषोक विषनोई, भोमसिंह, चंद्रप्रकाष, सहित सभी सदस्य उपस्थीत थें।




दी भावभीनी श्रद्धांजली -
जैसलमेर में फोटोग्राफी के शोकिन व विख्यात फोटोग्राफर स्व. अमृतलाल व्यास की स्मृती में स्मृती संस्थान द्वारा सोनार दुर्ग स्थीत विद्यालय में श्रद्धांजली व पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जैसलमेर पंचायत समिती के प्रधान अमरदीन फकीर क्रार्यक्रम में मुख्य अतिथी, नगर परिष्द सभापती श्रीमती कविता कैलास खत्री ने क्रार्यक्रम की अध्यक्षता की, विषिष्ट अतिथी के रुप में समाज सेवी दिनेष पाल सिंह थे। स्र्वप्रथम सभी दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजली दी जिसके बाद सभी ने स्व. अमृतलाल व्यास के चित्र के पर पुष्प माला चढाई, दीप प्रजवलन किया।



सोसायटी के अध्यक्ष राजेन्द्र व्यास ने अमृत लाल व्यास के साथ बिताये समय के अपने अनुभव सांझा किये। वही नगर परिष्द सभापती ने व्यास को एक प्रेरणा का पुंज बताया उन्होने आज के युवाओ को उनसे सिखने को कहा। समाजसेवी दिनेषपाल सिंह ने कहाॅ की स्वर्गीय अमृत लाल जी एक सच्चे व कुषल फोटोग्राफर थे वै किसी का भी फोटो अपनी इच्छा से खेंचते थे जब भी उन्हे कोई फोटो जीनक चेहरा नजर आता तो उसके फोटो खेंचलेते थे, उनके जैसी कट लाईट व बैक लाईट में फोटोग्राफी करने वाला आज तक कोई नही मिला। पंचायत समिती के प्रधान अमरदीन फकीर ने स्व. अमृतलाल व्यास के साथ बिताये समय को बांटा फकीर ने कहाॅ की व्यास जी उनके गुरु रहै है कई बार जब समय मिलता और बात चलती तौ उन्होने ने उन्हे जीवन में दुसरो के काम आने के साथ ही समाज के हर उस आखरी व्यक्ति की सहायता करना बताया। साथ अमरदीन ने बताया की स्व. व्यास एक मात्र व्यक्ति थे जिन्हे उन्हे राजनिती मंे न आकर मुम्बई जा कर फिल्म लाईन में भाग्य आजमाने को कहाॅ।

श्रद्धांजली क्रार्यक्रम में शांतीलाल शर्मा ने अपने अजिज मित्र के साथ बिताये जिवन के प्रसंग सुनाये साथ ही उनके आखरी वक्त तक उनके साथ रहने बारे में बताया। वही अपने साथ फोटोग्राफी के पलो को बताते हुवे जैसलमेर के वरिष्ठ छायाकार जयनारायण भाटिया अपने आप को रोक नही पाये व रौ पडे। क्रार्यक्रम में मुरलीधर खत्री, कैलास जोषी ने अपने अनुभव बाॅंटे। क्रार्यक्रम में राधेष्याम कल्ला, राजेष गोपा, शुभाष व्यास, अषोक व्यास, चर्चिल व्यास, सागर व्यास, यादव पुरोहित, शोरभ व्यास, श्रीमती पदमा व्यास, ज्योतसना कल्ला, नीलम व्यास, सुमन व्यास, कृष्णमय व्यास, सहीत समाज के कई मोजीज लोग व परिवार जन मोजूद थे।

फोटोग्राफी प्रतीयोगिता -
स्व.अमृतलाल व्यास संस्थान द्वारा शोकिया फोटोग्राफर्स के लिये जैसलमेर पर्यटन व संस्कृती विष्य पर एक फोटो प्रतीयोगिता आयोजित की गई थी जिसमें 13 शोकिया फोटोग्राफर ने भाग लिया। जिनमें प्रथम स्थान पर शोरभ गोस्वामी, द्वितीय स्थान पर हिमांषुु भाटिया राज भाटी रहै वही तृतीय स्थान पर श्रीकान्त व्यास रहै। सभी को अतिथीयो द्वारा प्रषंसा पत्र दिये गये। क्रार्यक्रम का संचालन भरत व्यास ने किया व महेष शर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया।

जैसलमेर। आॅपरेशन स्माईल के तहत 02 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया

जैसलमेर। आॅपरेशन स्माईल के तहत 02 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया


जैसलमेर। श्रीमान् महानिदेशक पुलिस, राजस्थान, जयपुर के आदेशानुसार चलाये जा रहे आॅपरेशन स्माईल पार्ट 02 के तहत शनिवार को पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डाॅ. राजीव पचार के निर्देशन में मानव तस्करी यूनिट प्रभारी रतनलाल उप अधीक्षक पुलिस, मय सउनि केवलदास, कानि. शैलेन्द्रसिंह, पठाणाराम, व धर्मदास मय सरकारी वाहन ड्रा. सुशील कुमार द्वारा मलका प्रोल के पास धोबी घाट में कार्य कर रहे बच्चों को मुक्त करवाकर बाल कल्याण जैसलमेर को सुपूर्द किया जाकर बच्चों से बाल श्रम करवाने वाले मालिकों मुन्ना पुत्र किशन धोबी निवासी सेखुई बाजार पुलिस थाना निम्बुआ नोरंगिया जिला कुशीनगर उत्तरप्रदेश व संतोष कुमार पुत्र श्री किशन धोबी निवासी सेखुई बाजार पुलिस थाना निम्बुआ नौरंगिया जिला कुशीनगर पुुलिस थाना निम्बुआ नोरंगिया जिला कुशीनगर उत्तरप्रदेश को गिरफतार कर पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर में प्रकरण दर्ज करवाये।